आज इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि e rupi  क्या होता है इसका इस्तेमाल हम लोग कैसे कर सकते हैं यह कैसे काम करता है तथा इससे जुड़े सारी जानकारी इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेगा उम्मीद है कि e rupi क्या है इसके बारे मे जानने के लिए उत्सुक है, ई रूपी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाया गया अभियान है जिसमें करप्शन को कम करने का सरल उपाय है,

इसके द्वारा भ्रष्टाचार को खत्म करने का निर्णय लिया गया है, e rupay 2 अगस्त 2021 को लॉन्च किया गया है यह एक यूपीआई सिस्टम है जिसमें क्यूआर कोड के द्वारा एक जगह से दूसरे जगह बड़ी आसानी से पैसे भेज सकते हैं,जिस में मुख्यतः सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाएं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पाती है इस कार्यक्रम के द्वारा आम लोगों तक किसी योजना का लाभ सीधे पहुंच सकता है,
 
 E rupi  cryptocurrency  digital payment का एक तरीका है। यहां यूपीआई (unified payments interface) की तरह काम करने वाला एक पेमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा करप्शन ठगी साइबर क्राइम जैसे अन्य क्राइम पर प्रतिबंध लगाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा । तो चलिए शुरू करते हैं एक-एक करके e rupi  के सभी टॉपिक के बारे में जाने जिसका जानकारी आपको होना अति आवश्यक है। 

E-Rupi क्या है । what is e-rupi in hindi



e rupi kya hai

E rupi  प्रकार का क्यू आर कोड होता है जिसमें लोगों को सरकार के द्वारा पैसे नहीं देकर बल्कि  क्यू आर कोड भेजेगी, यह एक प्रकार का कैशलेस कॉन्टैक्ट लेंस यूपीआई का एडवांस तरीका है जिसमें लोगों को सीधे तौर पर कांटेक्ट किया जा सकता है इसमें आम लोगों को सरकार की सभी सुविधा का लाभ उचित ढंग से मिलेगा।

E rupi का मतलब QR code से होता है इस सुविधा में आपके मोबाइल पर क्यूआर कोड या s.m.s. दिया जाता है जिसका इस्तेमाल जिस काम के लिए आपको क्यूआर कोड या s.m.s. दिया जाता है उसी काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा पहले पैसे देता था जिससे लोग विभिन्न प्रकार के काम को भी निपटा देते थे लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा जिस काम के लिए आपको qr-code दिया जाएगा सिर्फ वही काम आपका होगा यदि आप नहीं करते हैं इसका इस्तेमाल तो इसका पैसा बैंक में रिटर्न हो जाएगा  इसे ही e रूपी कहा जाता है।

आइए अब इसे उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए की सरकार आपको अस्पताल में इलाज कराने के लिए मदद करना चाहती है तो सरकार आपको पैसे बिल्कुल भी पे नहीं करेगा बल्कि वह बैंक में जाकर एनसीपीआई के द्वारा दो क्यूआर कोड निर्माण किया जाएगा फिर वही क्यूआर कोड आपके मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा भेज दिया जाएगा और दूसरा क्यूआर कोड उस अस्पताल में भेज दिया जाएगा जहां आपको इलाज करवाना है ,

जैसे ही आपके सामने पैसे की बात आएगी तो तो आप अपना क्यूआर कोड उसे दिखाएंगे और वह अस्पताल वाला व्यक्ति आपके qr-code से अपने क्यूआर कोड को मिलाएगा जैसे ही मैच करेगा अस्पताल के बैंक के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा , इससे आपको किसी को कोई रिश्वत देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी आपके मोबाइल से ही आपका बिल का पूरा भुगतान हो जाएगा जितने पैसे सरकार आपको मदद करने के लिए देगी वह सबसे पहले बैंकों के द्वारा उतने पैसे का दो क्यूआर कोड बनाएग,

फिर मोबाइल पर एसएमएस द्वारा भेज दिया जाएगा और एक क्यूआर कोड जिस काम के लिए आपको सरकार पैसे दे रही है उसी के पास भेज दिया जाएगा जैसे ही दोनों क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा तो बैंक के अकाउंट से पैसा ट्रांजैक्शन हो जाएगा और आपका काम भी पूरा हो जाएगा बिना किसी को कुछ बताएं किसी को रिश्वत दिए बिना कार्य बड़ी आसानी से संपन्न होगा।

E rupi कैसे काम करता है ।

इसका देखरेख एनसीपीआई के द्वारा किया जा रहा है हो सकता है जल्द ही इसे लांच कर दिया जाएगा यह क्यूआर कोड या s.m.s. के द्वारा पैसे भेजने का सबसे सरल साधन है आइए आप जानते हैं कि यह काम कैसे करता है।E rupi भ्रष्टाचार ठगी और करप्ट कर्मचारियों को रोकने का सबसे आसान तरीका है, यह बैंकों के द्वारा एनसीपीआई के अंतर्गत कार्य करता है जिसमें दो क्यूआर कोड का निर्माण किया जाता है,

एक क्यूआर कोड को ग्राहक के पास भेज दिया जाता है एक क्यूआर कोड एनसीपीआई अपने पास रखता है और एक क्यूआर कोड दुकानदार के पास भेज दिया जाता है जिस काम के लिए आपको क्यूआर कोड भेजा जाता है सिर्फ वही काम उससे हो सकता है/ जैसे मान लीजिए बहुत सारे सरकारी कर्मचारी को क्षेत्र दौरा करने के लिए पेट्रोल भरवाने का पैसा सरकार देती है ताकि वह अपने क्षेत्र को दौरा कर सके अब सरकार को यह पता कहां से चलेगा कि उसने उस क्षेत्र को दौरा किया है या नहीं मैंने उसे जितना पैसा पेट्रोल भरवाने के लिए दिया क्या उसने उतना का पेट्रोल भरवाया या नहीं।

लेकिन e rupi को लांच हो जाने के बाद , सरकारी कर्मचारी को क्षेत्र दौरा करने के लिए पैसे के बदले क्यू आर कोड उसके मोबाइल पर भेजेगा और एक अन्य क्यूआर कोड पेट्रोल पंप के मालिक को भेज दिया जाएगा / तथा एक क्यूआर कोड एनसीपीआई अपने पास रखिएगा जैसे ही वह कर्मचारी पेट्रोल भरवाने के लिए QR code को पेट्रोल के मालिक को दिखाएगा,

वह इसे स्कैन कर उसमें जितना लीटर पेट्रोल आएगा उतना पेट्रोल उसके गाड़ी में भर दिया जाएगा जिसस एनसीपीआई को भी पता चल जाएगा की इस कर्मचारी ने मेरे क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया और उसने पेट्रोल भरवाया।  इसी प्रकार सभी सरकारी कर्मचारी को सुविधा प्रदान किया जाएगा और सरकार के द्वारा चलाई गई सभी योजना का लाभ भी आम लोग आसानी से ले पाएंगे, 

 E rupi का इस्तेमाल कैसे करे ।

E rupi का इस्तेमाल करने के लिए आपको डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग किसी प्रकार की आवश्यकता नहीं होता है इसमें आप कीपैड वाला मोबाइल से भी इस्तेमाल कर सकते हैं s.m.s. दिया जाएगा और उस s.m.s. को वेरीफाई करवा कर आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं,

जिस काम के लिए आपको दिया जाएगा उसी काम का इस्तेमाल इससे हो पाएगा आने वाले समय में हमें लगता है,कि इसका इस्तेमाल काफी बढ़ चढ़कर किया जाएगा क्योंकि इसमें आपको अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड यूपीआई मोबाइल नंबर आदि किसी भी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी,

बस आप बैंक में जाइए जितने रुपए का आप qr-code बनना चाहते है बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इससे प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को भी बहुत अधिक लाभ मिलेगा और इससे अपने पुत्र व पुत्री के पढ़ाई के खर्चे को भी आसान बना देगा कोई भी छात्र एवं छात्रा झूठ बोलकर अपने पिता से पैसा नहीं ले पाएगा। 

क्या e rupi बिल्कुल सुरक्षित होगा । 

हां बिल्कुल सुरक्षित है और यह किसी क्राइम के दृष्टि से  भी सुरक्षित है क्योंकि इसमें सरकार और आम जनता के बीच डायरेक्ट कनेक्शन जुड़ता दिख रहा है इसमें भरोसा रखिए यह बिल्कुल सुरक्षित होगा जैसे पहले आप यूपीआई पर भरोसा नहीं करते थे जब यूपीआई का आविष्कार 2016 में किया गया था

तो आप लोगों के मन में यह सवाल था,कि मेरा पैसा अकाउंट में जाएगा या नहीं जाएगा कहीं पेंडिंग तो नहीं हो जाएगा इस तरह के बहुत सवाल थे लेकिन धीरे-धीरे सभी सवालों का सही जवाब मिलना प्रारंभ हुआ और आज यूपीआई को सर्वाधिक बढ़ावा दिया जा रहा है पैसे ट्रांसफर करने के लिए उसी प्रकार e rupi को भी बहुत बढ़ावा दिया जाएगा और यह सरकार के द्वारा चलाया गया विशेष अभियान है।

E rupi के अंतर्गत फायदा 

1 सरकार के द्वारा चलाया गया योजना का लाभ आम नागरिक तक आसानी से पहुंचाया जाएगा।

2 सरकार के द्वारा दिया गया पैसा का भ्रष्टाचारी कर्मचारी के द्वारा नहीं हो पाएगा।

3 भ्रष्टाचार को रोकने के लिए यह सबसे अहम भूमिका निभाएगी।

4 इसे आम नागरिक भी इस्तेमाल कर सकता है ।

5 प्राइवेट कंपनियों को लाभ होगा 

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने मोबाइल के एसएमएस के द्वारा किसी मोबाइल पर पैसे  पैसे भेज सकते हैं।

e rupi लाभार्थी को गोपनीय रखे जा सकते है।
 
8 e rupi के माध्यम से किसी को सरकारी योजना का लाभ प्राप्त हुआ या नहीं इसे ट्रैक किया जाएगा

9 इसका इस्तेमाल करने के लिए bank account , credit card, debit card ,mobile banking , आदि किसी का भी जरूरत नही होगा 

10 इसका इस्तेमाल छोटे मोबाइल में भी कर सकते हैं जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है या कोई जरूरी नहीं कि आपके पास स्मार्टफोन होना ही चाहिए किसी भी मोबाइल फोन के द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा सकता है ।

कौन-सा बैंक जो e-rupi ज़ारी कर सकता है ।

NCPI ने 11 बैंको के साथ e rupi को जारी किया है वे इस प्रकार है , 

 1 ICICI BANK

2 HDFC BANK 

3 SBI BANK 

4 BANK OF BARODA 

5 AXIS BANK 

6 INDIAN BANK
 
7 CANERA BANK 

8 UNION BANK 

9 PANJAB NATIONAL BANK
 
10 KOTAK MAHINDRA BANK
 
11 IndusInd Bank  

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

 e rupi क्या है ।

यह एक कैशलेस कांटेक्ट less  क्यूआर कोड या  एसएमएस के द्वारा भेजे गए पैसे भेजे जाएंगे।

e rupi का देख रेख का जिम्मा किसके पास है ।

NCPI 

E RUPI का आविष्कार किसने और कब किया ।

2 AUGUST 2021 , प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 

E RUPI किसके अंतर्गत आता है ।

UPI aur NCPI

कौन सा मोबाइल इस्तेमाल किया जा सकेगा ।

KEYPAID MOBILE और एंड्रॉयड मोबाइल या एप्पल मोबाइल 

ALSO READ 

निष्कर्ष 

हम उम्मीद करते हैं कि ई रूपी क्या है यह कैसे काम करता है तथा इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल गया होगा अगर किसी भी तरह का कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं,

आशा करता हूं कि यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा मैंने e rupi से जुड़ी सारी जानकारी सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है फिर भी यदि कोई डाउट आपके मन में है तो आप हमें  कमेंट कर सकते हैं। 

Post a Comment