आज इस पोस्ट में Internet banking क्या होता है इसे कैसे इस्तेमाल करें घर बैठे कैसे चालू करें इन सभी प्रश्नों का हाल आपको लेख मिलेगा

 net bnking से संबंधित आपके मन में जितने भी प्रश्न है उन सभी प्रश्नों का उत्तर इस लेख में आपको मिल जाएंगे।


आज internet के समय में  bnking का kary बहुत आसान हो गया है कुछ मिनटों में paise का लेन देन आसानी से घर बैठे हो रहा है ,

 आप भी यदि internet banking  चला रहे हैं या चलाना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख बहुत फायदेमंद होगा 

इसमें किन किन बातों का ध्यान रखा जाए इसका लाभ क्या है नुकसान क्या है कितने प्रकार के होते हैं,

 किसी भी बैंक का Internet banking अपने घर बैठे कैसे करें इन सभी प्रश्नों का  हल इसमें आपको मिलेगा , 

Internet हर क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाते जा रहा है इसके द्वारा पैसे का लेन देन हो जाता है, 

जिससे लोगों का आधा से अधिक कार्य इंटरनेट के माध्यम से ही समाप्त हो जाता है बैंकिंग क्षेत्र में भी इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है

 इंटरनेट के जरिए ही नेट बैंकिंग का इस्तेमाल प्रत्येक व्यक्ति आसानी से सावधानीपूर्वक कर सकता है 

तो चलिए शुरू करते हैं Internet banking क्या है और इससे जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी जो हर एक व्यक्ति को जानना आवश्यक है।


what i share market in hindi


Internet banking क्या है  internet banking  इस्तेमाल कैसे करे .


 नेट बैंकिंग क्या है - What is net banking in hindi 


Internet banking ऑनलाइन सेवा है जिसमें प्राइवेट तथा सरकारी बैंक अपने ग्राहक को वित्तीय लेनदेन करने के लिए इंटरनेट की सहायता से सुविधा प्रदान करता है

 जिसमें  जमा वित्तीय निकासी बिल भुगतान करना रिचार्ज करना पैसे ट्रांसफर करना आदि प्रकार के सेवा का उपलब्ध कराता है , 

आसान शब्दों में कहें तो प्राइवेट तथा सरकारी बैंक अपने ग्राहक को इंटरनेट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक username  और pssword प्रदान करता है

 यह username और password आपका जिस बैंक में भी खाता है उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर इस यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके आप अपने पैसे को कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं 

दुनिया के किसी भी कोने में रहकर यह कार्य आप बड़े ही आसानी से internet के माध्यम से कर सकते हैं।


Internet banking का इस्तेमाल वे लोग ज्यादातर करते हुए जो लोग अक्सर व्यस्त रहते हैं या वे लोग जो बैंक नहीं समय पर पहुंच पाते हैं 

बैंक पहुंच से काफी दूर होता है या जो बैंकों में लंबी कतार का इंतजार नहीं कर सकता आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं 

इसका कोई क्राइटेरिया नहीं है या कोई विशेष व्यक्ति के लिए भी नहीं है यह सभी व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है जिसका बैंक में खाता है।




e-banking क्या हैं ? What is e- banking in hindi 


ई बैंकिंग के द्वारा ग्राहक अपने bank account घर बैठे एक्सेस कर सकता है इसमें आपको इंटरनेट की मदद लेनी होगी, 

internet  की सहायता से ही अपने बैंक के Account को Access कर सकते हैं कोई भी सेटिंग भी कर सकते हैं

 कोई अन्य सेवा से आप संतुष्ट नहीं है तो उसे बंद भी कर सकते हैं यदि संतुष्ट हैं तो उसे चालू भी कर रख सकते हैं 

ई बैंकिंग और नेट बैंकिंग का कार्य same ही है ई बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल फोन लैपटॉप कंप्यूटर डेक्सटॉप टेबलेट मोबाइल ऐप के द्वारा भी इंटरनेट के माध्यम से आसानी से  कर सकते हैं।



Net banking  कैसे करे ?


Internet banking का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको प्राइवेट या सरकारी बैंकों में account open  करवाना होगा

 इसके बाद एटीएम कार्ड की सुविधा लेनी होगी फिर कुछ दिन के बाद बैंक में जाकर नेट बैंकिंग का फॉर्म भरकर open करा सकते है

 फिर बैंक वाले नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक Username और Password की सुविधा प्रदान करेगी ,

जिस बैंक में आपने अपना Account open करवाया है, उस bank के main website पर जाकर internet banking के option पर click करके

 उसमें अपना बैंक के द्वारा दिया गया यूजरनेम और पासवर्ड को लिखेंगे इसके बाद submit करेंगे 

आपको पहली बार में ही सही-सही यूजर नेम और पासवर्ड को लिखना है कोई भी गलती नहीं करना है।

Submit करते ही आपको password change करके को बोला जायेगा फिर password change करके इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है ,


What is desh ki new dukan in hindi


Net banking से पैसे कैसे ट्रांसफर करे ?


Net banking से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको जिस बैंक में आपने खाता खुलवाया है उस बैंक के Main Website  में लॉगिन करें कुछ वेबसाइट में जाकर Usernem और Password को inter करे ,

डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करें इसके बाद आपका Account Open हो जाएगा इसमें आपको कितना बैलेंस है 

और आपने किन-किन को ट्रांसफर किया है वह सारी Stateman आपको दिखाई देगा बहुत सारे ऑप्शन के साथ दिखाई देगा 

उसमें आपको ट्रांसफर पर वाले ऑप्शन पर जाना है फिर उसमें आप जिस भी बैंक में पैसा भेजना चाहते हैं 

उस बैंक अकाउंट का अकाउंट नंबर IFSC CODE नाम मोबाइल नंबर यह सारी डिटेल सही-सही डाले इसे Full Fill करने के बाद सबमिट करें 

फिर आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जो मोबाइल नंबर आपने बैंक अकाउंट में Rejistered करवाया है 

उस मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डालेंगे और सबमिट करेंगे सबमिट करने के बाद आपको मैसेज प्राप्त होगी कि 

आपका पैसा आप जहां भेजना चाहते थे वहां पहुंच चुका है। 


नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के लिए यह सारे तरीके अपनाने होंगे लेकिन कुछ ऐसे बैंक हैं 

जिसमें कुछ अलग तरीका अपना ना होता है पैसे ट्रांसफर करने के लिए।

प्रत्येक बैंक का पैसे ट्रांसफर करने का नियम अलग अलग होता है कुछ ही ऐसे बैंक होते हैं जिसके पैसे ट्रांसफर करने का नियम same होता है

 प्रत्येक बैंक अपने नियमानुसार ग्राहकों को आसानी से आसानी तरीका और Secure 🔐  सुविधा प्रदान करता है ,

 सभी बैंक का पासवर्ड और यूजरनेम अलग अलग होता है इसलिए आप लोग अलग-अलग बैंक के द्वारा उसके मैन वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं, 

बहुत सारे बैंक नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के लिए banificery add करने को कहता है उसके बाद ही पैसे ट्रांसफर कर सकते है ?


Net banking के प्रकार 


E-banking :- इसका इस्तेमाल इंटरनेट के माध्यम से अपने घर बैठे मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर या अन्य डिवाइस से आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।


E-chek :- इसका इस्तेमाल इंटरनेट बैंकिंग की मदद से paypal और e - seva का आनंद ले सकते है ।


ATM Macine :-  अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो आप एटीएम मशीन मैं जाकर बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं और इसमें जमा भी कर सकते हैं।


Mobile banking :- इस प्रकार की सुविधा में आपके पास मोबाइल फोन है तो आप बैंक के द्वारा जारी किया गया एप्लीकेशन को इंस्टॉल करक अपने बैंक अकाउंट को access कर सकते है ।


Phone banking :- इस सुविधा के द्वारा आपके पास phone है तो आप बैंक के द्वारा जारी किया गया नंबर उस पर कॉल करके आप अपने बैंक account का statement देख सकते है ।


What is topology computer in hindi full details


Net banking का विशेषताऐ


आइए आप जानते हैं कि नेट बैंकिंग कौन-कौन से विशेषताएं है जिसके बारे में आपको जानकारी होना अति आवश्यक है।

1 net banking के द्वारा अब आप अपने बैंक के अकाउंट को घर से ही उसके सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं 

यदि कोई सेवा का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं तो उसे cancel भी कर सकते हैं और add भी कर सकते हैं,


2 नेट बैंकिंग के द्वारा जो आप बैंक में जाकर सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं बिना बैंक गए 

घर से ही passbook ,credit card , debit card , chaeck book आदि कई चीजों को online apply कर सकते है ,


3  Internet banking के मदद से ऑनलाइन शॉपिंग card पेमेंट कर सकते हैं या 

कोई भी सरकारी फॉर्म भर कर उसका ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।


4  Net banking के द्वारा mobile recharge, bill, DTH recharge, online transfer , भी घर बैठे कर सकते है ।


5 नेट बैंकिंग के मदद से आप अपने रिश्तेदारों को पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं

 UPI से पैसे Transfer कभी-कभी नहीं हो पाता हैं , इसकी मदद से 24 hour पैसे का लेन देन कर सकते है ।


6 net banking के द्धारा घर बैठे बहुत प्रकार का खाता भी खोल सकते हैं जैसे FD (fixed deposit ) , RD (recuring deposit) , अन्य प्रकार के सुविधा भी अपने घर बैठे कर सकते है ।


7 नेट बैंकिंग के द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं 

और पिछले 1 साल तक के स्टेटमेंट को भी डाउनलोड कर सकते हैं अगर कोई धोखाधड़ी हुआ है तो आप भी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री सेवा है ।


8 नेट बैंकिंग के द्वारा यदि आप कोई लोन या रिचार्ज को रिनुअल करवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे बैठे हैं 

रीपेमेंट का ऑप्शन भी दिया जाता है जिसके इस्तेमाल से प्रत्येक महीना आपका bill paid हो जायेगा ।


9 नेट बैंकिंग के द्वारा आप अपनी क्रेडिट कार्ड  का score  चेक कर सकते हैं  ,


10  बहुत सारे सेवाओं का सुविधा प्रदान करता है आप जैसे ही अपने बैंक अकाउंट में जाएंगे तो आपको सारे option दिखाई देंगे जिसे आप रखना चाहते है उसे रख सकते है ।



Net banking करते वक्त किस चीजों का ध्यान रखे ।



नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कभी भी Public place में नहीं करें इससे आपके details लीक होने खतरा रहता है ।


नेट बैंकिंग का पासवर्ड किसी दूसरों के साथ कभी share ना करें 


Net banking का इस्तेमाल हमेशा अकेले में ही रहकर करें, 


Net banking का पासवर्ड हमेशा unique रखे , mobile number, name, father name, mother name, date of birth इस सभी तरह के password का प्रयोग नहीं करे 


नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय किसी भी तरह का कोई परेशानी दिखाई दे तो तुरंत बैंक से संपर्क करें।


Net banking का इस्तेमाल एक सुरक्षित ब्राउज़र में करें जिससे कि आपका डिटेल्स hack ना हो सके 



नेट बैंकिंग का Username और Password किसी भी Browser में सेव करके नहीं रखे , साथ ही ध्यान रखें कि कहीं आपका password save तो नहीं हो गया है ।



Net banking का सुविधा कौन कौन बैंक प्रदान करती है ?


Digital india के युग मे लगभग सभी बैंक नेट बैंकिंग का सेवा प्रदान करता है इतना ही नहीं यह अपने ग्राहकों को ,

अपनी और आकर्षित करने के लिए अधिक से अधिक सेवा का अवसर प्रदान करता है तथा 

उन्हें मोबाइल एप के द्वारा ही अपने अकाउंट को access करने का मौका भी प्रदान करता है ।

सभी बैंकों के द्वारा यह सुविधा आज के युग में प्रारंभ कर दिया गया है कुछ ही ऐसी बैंक होगी जो नया नया होगी वह भी कुछ दिन में यह सुविधा को प्रदान कर देगी।



निष्कर्ष 


हमें उम्मीद है कि आज का या लेख Internet banking क्या है Internet banking का इस्तेमाल कैसे करें इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको मिल गया होगा मैंने आसान भाषा में नेट बैंकिंग क्या है 

समझाने का कोशिश किए हैं, आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दिए गए जानकारियां आपको पसंद आया होगा अधिक से अधिक है 

लोगों तक यह जानकारी शेयर करें साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट्स में भी इस जानकारी को शेयर करें मेरा उद्देश्य यही है 

कि आपको आसान शब्दों में इस लेख के बारे में बताया है फिर भी यदि समझने में कोई कठिनाई आई है तो 

उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं मैं उससे फिर से आसान शब्दों में समझाने का प्रयत्न करूंगा।


what is irctc in hindi full details







Post a Comment