चलिए आज किस पोस्ट के माध्यम से सीएसएस क्या है सीएसएस कैसे सीख सकते हैं इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे तो आपको सी एस एस के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इसलिए को पूरी तरह से पढ़ना होगा इसके बाद ही आप पूरी तरह इसकी जानकारी प्राप्त कर लेंगे उम्मीद करते हैं कि इस लेख को अवश्य पड़ेंगे


आजकल आजकल पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीका मौजूद है चाहे आप ऑनलाइन तरीका से या ऑफलाइन तरीका से अच्छा कैसा पैसा कमा सकते हैं लेकिन आप जानते होंगे कि कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास थोड़ी बहुत पैसा और उसके बारे में नॉलेज होना बहुत जरूरी है तभी आप इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार सीएसएस का नॉलेज होना बहुत जरूरी है,


 क्योंकि इसके नॉलेज के बिना आप कोई भी वेबसाइट को नहीं बना सकते हैं यदि आप चाहते हैं कि हम घर बैठे बैठे आसानी से ऑनलाइन ब्लागिंग करके बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको सीएसएस और एचटीएमएल का ज्ञान होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसी के द्वारा किसी भी वेबसाइट को अच्छी तरह से वेब पेजेस में डिजाइन कर सकते हैं तो चलिए इसके बारे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त करते हैं जो आपको कोई भी वेबसाइट बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करना आसान होगा तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं सीएसएस क्या है?



सीएसएस क्या है? What is CSS in hindi 


Css क्या होता है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?


 सीएसएस का फूल फॉर्म cascading style sheet होता है , इसका इस्तेमाल है एक वेब डिजाइनिंग और वेब pages को मोनीटाइज करने के लिए किया जाता है , तथा इसके साथ सथ एचटीएमएल का भी प्रयोग किया जाता है आपको बता दें कि एचटीएमएल सीएसएस हमेशा एक ही साथ काम करता है,


 मेरे कहने का मतलब यह है कि सीएसएस के बिना एचटीएमएल का प्रयोग नहीं कर सकते और एचटीएमएल के बिना सीएसएस का प्रयोग नहीं कर सकते हैं दोनों एक कंप्यूटर लैंग्वेज होता है जो बहुत ही सरल होता है और इसे आसानी से सीखा जा सकता है सीएसएस और एचटीएमएल को लिखने के लिए code का इस्तेमाल किया जाता है , 


और हम लोगों को टेक्स्ट एडिटर की जरूरत पड़ती है जैसे हम लोग कोई भी चीज को नोटपैड में सेव करके लिखते हैं और फिर इसे वेब ब्राउज़र की मदद से इंटरनेट की सहायता से इस कोड को देखते हैं कि क्या कैसा प्रदर्शन कर रहा है एचटीएमएल और सीएसएस दोनों का इस्तेमाल वेब पेजेस को रंग रूप आकार डिजाइनिंग इत्यादि करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है वही एचटीएमएल वेब पेजेस को आकर्षक बनाता है,


 यह एक कंप्यूटर की वेबसाइट को स्टाइल करने के लिए अलग भाषा का चयन करता है जिसे हम लोग सी एस एस और एचडीएमआई के नाम से जानते हैं आजकल इसके प्रयोग के बिना हम कोई भी वेबसाइट का डिजाइनिंग तय नहीं कर सकते हैं इसलिए हम लोग को इसका ज्ञान होना अति आवश्यक है , इसके साथ ही एचटीएमएल में इस्तेमाल किया गया tag को web browser मे इस्तेमाल करने के लिए सीएसएस का मदद लेना होता है अब आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा किसी एसएस क्या है और उनके क्या-क्या फाग इस्तेमाल होता है।



CSS का फूल फॉर्म क्या है?

CSS का full form Cascading style sheet होता हैं ।


Css का फूल फॉर्म



CSS का इतिहास क्या है ? History of CSS in Hindi


सीएसएस का आविष्कार 1994 में hakon wikum lie के द्वारा किया गया था , इसके बाद world wide web consortium द्वारा css level 1 का अविष्कार 1996 किया गया था जो सीएसएस का सबसे पहला भर्जन का लाया अब तक सीएसएस का 3 भजन और प्रकाशित हो चुका है जो सीएस सिलेबस 1 लेवल 2 लेवल 3 है सबसे लेटेस्ट भजन css3 आया है।,


 यदि इसके पहला संस्करण की बात करें तो तो यह 1996 प्रकाशित किया गया था इससे पहले एचटीएमएल का अविष्कार हो चुका था फिर बाद में सीएसएस का आविष्कार किया गया जोकि वेबसाइट के डिजाइनिंग से संबंधित है HTML तो वेबसाइट के रूपरेखा को तैयार करता है लेकिन उसमें कलर बैकग्राउंड उसे स्टैंडर्ड बनाना CSS का कार्य होता है,



CSS से हम लोगों को क्या-क्या फायदा होता है?


चलिए अब जानते हैं सीएसके क्या-क्या फायदे हैं जो हमारे वेबसाइट के लिए किस प्रकार उपयोगी साबित होता है यदि आपने इसका इस्तेमाल अपने वेबसाइट के ऊपर नहीं किया है तो आपको क्या क्या नुकसान हो सकता है और यदि इसका प्रयोग किया है तो इसके लाभ के बारे में अवश्य ही जान लीजिए।



1 Save time  


हहम एक बार सीएसएस कोड का इस्तेमाल करके अनेक प्रकार के वेबपेजेस को डिजाइन कर सकते हैं जिससे हमारा काफी वक्त की बचत होती है यदि एचटीएमएल के वेबपेजेस में इस्तेमाल किए गए स्टाइल हो हम किसी दूसरे कोई चीज में इस्तेमाल करना चाहती हूं तो उसके लिए सिर्फ आपको सीएसएस का कोड एक ही बार लिखना पड़ता है इससे समय की बचत होगी मेरे कहने का मतलब यह है कि जब हम सीएसएस के लिए styleseat को बनाते है तो एक ही स्टाइलसीट को मल्टीपल वेब पेजेस पर अप्लाई आसानी से कर सकती है इसमें आपको नया एचटीएमएल डॉक्यूमेंट बनाने की जरूरत नहीं होगी। 



2 page speed 


आप जानते होंगे कि एक ही एचटीएमएलडॉक्युमेंट मैं कई सारे वेबसाइट को स्टाइलसीट करने पड़ते हैं इनकी संख्या कभी-कभी हजारों सैकड़ों में भी मौजूद रहती है जिसके चलते वेब पेजेस का साइज भी बढ़ जाता है और हमारे वेब पेजेस का लोड स्पीड हो जाता है आपको बता दें कि गूगल फास्ट लोड होने वाली सभी वेबसाइट को ही लिस्ट करती है अन्यथा उसे unlist कर देता है।


3 Maintenance easy 


वेब पेज को css के द्वारा काफी अच्छी तरह से मेंटेन कर सकते हैं और इसके कोर्ट को भी एक दूसरे से बदल सकते हैं इसके लिए आपके सभी एलिमेंट्स को बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है यदि आप कुछ एलिमेंट्स में ही बदलाव करना चाहते हैं तो आप आसानी से बदलाव कर सकते हैं और इसे अपडेट करना भी बहुत है सुविधाजनक होता है।


4 plateform की आजादी 


इसका मतलब यह है कि हम हंसी एसएस का इस्तेमाल किसी भी व्यवसायिक और प्लेटफार्म को डिजाइन करने में आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे विंडो लिनक्स इत्यादि सभी लेटेस्ट ब्राउज़र को भी सपोर्ट करता है इसीलिए हम लोगों को किसी भी प्रकार की वेबसाइट डिजाइन करने के लिए स्वतंत्र हैं किसी भी प्रकार का पैसे देने की भी आवश्यकता नहीं होती है।


5 Design 


आप एचटीएमएल और सीएसएस के मदद से आसानी से किसी भी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं जो सीएसएस के rule or regulation के अन्दर आसानी से आता है , तथा यहां आप एक कोड के इस्तेमाल करके किसी भी डिवाइस के लिए वेब पेजेस डिजाइन कर सकते हैं ।



एचटीएमएल और सीएसएस में क्या अंतर है?


एचटीएमएल और सीएसएस में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है फिर भी इसके बारे में आसान तरीका से समझते हैं आपके मन में कई बार जा सवाल आता होगा एचटीएमएल सीएसएस कहीं एक तो नहीं है, इसलिए इस टॉपिक को भी खबर करना बहुत जरूरी है चलिए इसमें क्या क्या डिफरेंस है इसके बारे में समझते हैं इसे समझने के लिए एक उदाहरण इस प्रकार है


मान लीजिए आपका शरीर है आपके शरीर के अंदर काफी मांस भरा हुआ है मांस के अंदर हड्डी है जिसे हम लोग कंकाल बोलते हैं यदि आप अपने शरीर के सभी मास को हटा दिया जाए तो आपका सिर्फ कंकाल बचेगा और इसी कंकाल को हम लोग एच टी एम एल कहते हैं जैसे मुरली जी आपने कोई वेबसाइट को क्रिएट कर लिया है सिर्फ आप इसे क्रिएट की है,


 तो वह HTML हो गया , लेकिन यदि आपने अपने कंकाल पर मांस चढ़ा दिया फिर उसके बाद आपने कपड़ा पहन लिया फिर आपने दो तीन प्रकार के कपड़ा चढ़ा लिए चश्मा चला लिए यानी कि आप अपने शरीर को किस प्रकार डिजाइन करना चाहते हैं वह आपके ऊपर नहीं हो पा रहे हैं आप किस प्रकार हेयर स्टाइल रखना चाहते हैं आप किस प्रकार का प्राप्त आना चाहते हैं आप किस प्रकार जूते पाना चाहते हैं ,


यह सभी चीजें आपके अंदर आता है तो यही CSS के अंतर्गत आता है , और यदि आपने कोई वेबसाइट को बना लिया है उसमें कलर डालिए बैकग्राउंड दीजिए इसे आप अपने हिसाब से जितना चाहे उतना सजा सकते हैं इसी को हम लोग सीएसएस बोलते हैं अब आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा किसी एसएस और एचटीएमएल में क्या डिफरेंस है।



CSS कैसे सीखे ? How to learn CSS in hindi 


CSS सीखने के लिए बहुत सारे तरीका मौजूद है आजकल डिजिटल इंडिया के बढ़ते कदम को देखते हुए हमें नहीं लगता है कि कोई भी कोर्स सीखना कठिन है इसीलिए इसे भी सीखना कठिन कारी नहीं है आपको यह याद रहेगी सीएसएस सीखने के साथ-साथ एचटीएमएल भी सिखाया जाता है , HTML के सीखने के साथ साथ सीएसएस  सिखाया जाता है, 


वेब डिजाइनिंग का कोर्स करके इसका ज्ञान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि वेब डिजाइनिंग के कोर्स में सीएसएस और एचटीएमएल के बारे में सिखाया जाता है इसे सीखने के बाद हो सकता है कि आप अधिक बेहतर जॉब पाने के लिए सीएसएस का एडवांस ट्रेनिंग भी ले सकते हैं चलिए अब जानते हैं सीएसएस सीखने के लिए किन-किन तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है , 



1 online 


IInternet के द्वारा आजकल बहुत सारा कार्य कठिन से कठिन कार्य कम समय में हो रहा है इसीलिए इसका इस्तेमाल ऑनलाइन तरीका से भी सीखने मैं किया जा सकता है, यदि आप ऑनलाइन तरीका से सीखना चाहते हैं तो बहुत सारे ऐसे वेबसाइट से हैं जिस पर जाकर आप ऑनलाइन कोर्स फ्री में भी सीख सकते हैं या फिर आप कोई यूट्यूब चैनल के मदद से इसे आसानी से सीख सकते हैं।



2 online Course 


आजकल बहुत सारे ऐसे वेबसाइट हैं जो वेब डिजाइनिंग का कोर्स सिखा रहे हैं बहुत सारे ऐसे भी वेबसाइट से जो बिल्कुल फ्री में सिखा रहे हैं और बहुत सारा ऐसा व्यवसायिक भी है जिसे से सीखने के लिए थोड़ी बहुत पैसे देने की जरूरत पड़ सकती हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप फ्री में सीखना चाहते हैं या फिर पैसे देकर सीखना चाहते हैं बहुत सारे ऐसे हैं वेबसाइट के बारे में जाने के लिए आप गूगल में सर्च कीजिए ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन सीएसएस आपको बहुत सारा रिजल्ट मिलेगा ।


3 book 


यदि आप चाहते हैं कि किताबे से सीखना तो आप सी एस एस के भूख को भी खरीद कर इससे आसानी से सीख सकते हैं इसमें बहुत ही आसान तरीका और आसाम से इस सेक्शन दिया जाता है आपको स्टेप बाय स्टेप समझने में मेरे हिसाब से कोई भी परेशानी नहीं होगी बाकी आपके ऊपर निर्भर हैं यदि आप सीखना चाहते हैं तो एक बार बुक को अवश्य पढ़ें।



4 Youtube 


यूट्यूब तो आजकल है बहुत ही ज्यादा फेमस वेबसाइट में से एक है क्योंकि इसका इस्तेमाल तो प्रत्येक व्यक्ति ही करता है इसलिए आजकल इसका विस्तार अधिक से अधिक लोगों के द्वारा किया जा रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं सीएसएस यूट्यूब के किसी भी चैनल के द्वारा भी आसानी से सीख सकते हैं यदि आप से किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आप कमेंट करके उससे पूछ भी सकते हैं इसके लिए आपको फ्री में भी और पैसे देने की भी आवश्यकता पड़ सकती है।



5 Website 


आपको बता दें कि किसी भी वेबसाइट के द्वारा यह कोर्स करना बहुत ही आसान तरीका है क्योंकि इसमें आपको कोई भी डाउट हो मैसेज के द्वारा क्लियर कर दिया जाता है और सबसे खास बात यह है कि इसे सीखने के लिए आपको पैसे देने की भी जरूरत नहीं पड़ती है और इसके साथ साथ सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड किया जाता है आप उसके वेबसाइट के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करके उसमें ज्वाइन कर सकते हैं जो आपको एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ सकती है।



निष्कर्ष 


हमें उम्मीद है कि मेरी टीम द्वारा लिखा गया  लेख सीएसएस क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है आपको बहुत पसंद आया होगा तथा यह लेख पूरी तरह से आपको समझ में आया होगा यदि किसी भी प्रकार की शब्द को समझने में कोई दिक्कत आई हो तो आप हमें कमेंट करके इसके बारे में पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब देने के लिए तत्पर हैं,


 साथ ही इसे अपने अधिक से अधिक दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट्स में शेयर करें ताकि इस प्रकार की जानकारी अधिक से अधिक लोग प्राप्त हुई कर ले यदि फिर भी किसी भी प्रकार की डाउट है तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं और हमें कमेंट करके यह भी अवश्य बताएं कि यह आलेख आपको कैसा लगा किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना तो करना नहीं पड़ा।

Post a Comment