आज इस पोस्ट में जानेंगे कि आइएमपीएस क्या है तथा इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है बैंक से ट्रांसफर पैसा इसके द्वारा कैसे किया जाता है imps से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में आपको आसान शब्दों में मिलेंगे जो आप को समझने में बिल्कुल आसान होगा इसलिए इस लेख को पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है। 


आज अधिक से अधिक लोग बैंकिंग का सारा कार्य घर से ही कर रहे हैं तथा बैंक वाले सभी बैंकिंग सिस्टम का कार्य धीरे-धीरे करके online तरीके से घर बैठे ही यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है जिससे बैंक से अधिक से अधिक कस्टमर जुड़ सकें बहुत सारे ऐसे बैंक हैं जिसका इस्तेमाल आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं इसी का एक भाग  IMPS है ,


जिसके माध्यम से हम घर बैठे अपना पैसा कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं चाहे मोबाइल के माध्यम से या नेट बैंकिंग के माध्यम से COMPUTER के माध्यम से किसी भी माध्यम से IMPS के द्वारा पैसे आसानी से भेज सकते हैं यह सुविधा 24 घंटा खुला रहता है आप किसी भी समय अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इसके द्वारा आसानी से पैसा भेज सकते हैं 


आज DIGITAL इंडिया होने के साथ-साथ बहुत सारी ऐसी सुविधाएं हैं जिसे हम आसानी से घर बैठे एक्सेस कर सकते हैं इसीलिए आजकल बैंक भी अपना सारा कार्य ऑनलाइन तरीके से कर रहा है इसके साथ ही आप अपने बैंक के अकाउंट को भी घर से ही मैनेज कर सकते हैं 


IMPS को 2010 में लागू किया गया था इसके बाद बहुत सारे SYSTEMआया जिसके द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, इसलिए आज इस पोस्ट में आइएमपीएस क्या है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको सीखने को मिलेगा उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़कर कुछ नया सीखेंगे  तो चलिए शुरू करते हैं । 



आइएमपीएस क्या होता है , what is IMPS in Hindi 


IMPS क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ।


IMPS एक बैंकिंग पेमेंट system है जिसके द्वारा आप सीमित समय में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट पैसे भेज सकते हैं इसके द्वारा पैसे भेजने से आपके अकाउंट में तुरंत क्रेडिट कर दिया जाता है वही एनईएफटी और आरटीजीएस से पैसे भेजने में कुछ समय का इंतजार करना पड़ता है यानी कि आपने इसका प्रयोग करके पैसे भेजा है ,


तो आपके अकाउंट में पैसा क्रेडिट होने में थोड़ा सा समय लग सकता है लेकिन imps के द्वारा पैसे भेजने पर तुरंत ही उसके अकाउंट में पैसा credit हो जाता है ncpi नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा सबसे पहले imps का शुरुआत किया गया थ जिससे 24 घंटा में किसी भी समय अपने मोबाइल फोन लैपटॉप कंप्यूटर इंटरनेट या एटीएम के जरिए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे आसानी से transfer कर सकते हैं


 इससे पैसा भेजने पर किसी भी प्रकार का है कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है लेकिन वही कुछ बैंक का इसमें limit दिया जाता है की 1 month में इतना से आप ज्यादा पैसा भेजने पर आप से चार्ज लिया जाएगा imps service को सबसे पहले 2010 में इस्तेमाल किया गया था फिर 2010 के अंत तक आते आते हैं


 इसे पूरी तरह से सेवा में ले लिया गया सबसे पहले आइएमपीएस की शुरुआत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आईसीआईसीआई बैंक बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया था फिर धीरे-धीरे प्राइवेट सेक्टर के सभी बैंकों में एनसीपीआई की मदद से यह सेवा अपने ग्राहकों के लिए मुहैया कराने लगा।



IMPS का फूल फॉर्म क्या होता है ? 

IMPS का full form : - Immediate Payment Service 



IMPS का हिन्दी नाम क्या है ?

IMPS का हिन्दी नाम तत्काल भुगतान सेवा  होता है ।



IMPS के द्वारा पैसे कैसे ट्रांसफर करे ?


imps के द्वारा पैसा अनेक तरीका से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं चलिए जानते हैं कि IMPS के द्वारा किन-किन तरीकों से पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है। 



1  Bank account और IFSC के द्वारा 

आइएमपीएस के द्वारा बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड के डिटेल को भरकर आप अपने अकाउंट से किसी भी अकाउंट में पैसा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं आप चाहे तो किसी भी बैंक के अकाउंट में अपना पैसा 24 घंटा भेजने के लिए सेवा प्रदान करता है इसके साथ ही आपके द्वारा पैसा भेजा गया तुरंत उसके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। 



2 Internet banking के द्वारा 

आआप चाहे तो आइएमपीएस की मदद से हैं इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा आसानी से भेज सकते हैं इसे के द्वारा पैसा भेजने के लिए आपको बैंक के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग का सेवा प्राप्त करना होगा इसके बाद आपको एक इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा जिसमें एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन मौजूद हो चलिए अब समझते हैं इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा किस प्रकार पैसा भेजा जाता है।


a सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना है आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करें


b लॉग इन करने के बाद आप बेनेफिशरी ऐड करें जिसमें सारी डिटेल भरकर नए बेनिफिसरी को ऐड करें , बेनेफिशरी ऐड करने के दौरान आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगी उस और टीपी को उस में डाल कर इसे अच्छी तरह जांच लें फिर बेनिफिसरी ऐड करें।


c यदि आप अपने इंटरनेट बैंक अकाउंट मैं बेनेफिशरी ऐड कर लिया है तो आप  फंड ट्रांसफर पर क्लिक करें याद रहे कि आपको आइएमपीएस फंड ट्रांसफर पर क्लिक करें, 


d इसके बाद डिटेल्स को सेलेक्ट करें आप जितना अमाउंट भेजना चाहते हैं उस अमाउंट को इंटर करें इसके अलावा यदि आप कोई उसमें कमेंट जोड़ना चाहते हैं तो आप उसमें कमेंट भी लिख सकते हैं


e इसके बाद आपको डिटेल भरी फिकेशन करने की जरूरत पड़ सकती है आप इस डिटेल को एक बार फिर से अच्छी तरह जांच लें फिर कंफर्म पर क्लिक करें


f कंफर्म पर क्लिक करते हैं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा फिर उस ओटीपी को वहां एंटर करें फिर सबमिट करें


g इसके बाद आप देखेंगे कि आपके द्वारा भेजा गया पैसा आपको मैसेज के द्वारा इन्फॉर्म कर दिया जाएगा आप जिस अकाउंट में पैसा भेजना चाहते हैं उसे अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा


H याद रहे की सभी बैंकों का पैसे भेजने की विधि अलग-अलग होती है लेकिन आइएमपीएस का ऑप्शन सभी बैंकों में मौजूद होता है इसी के द्वारा आप इस मेथड को फॉलो करके आसानी से पैसा भेज सकते हैं।



3 MMID के द्वारा paise transfer 

आप चाहे तो एमएम आईडी से आइएमपीएस के द्वारा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मैं फंड ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं इसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन पर लॉगइन करना होगा इसके बाद IMPS फंड ट्रांसफर सेलेक्ट करें सेलेक्ट करने के बाद अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर MMID कोड ऐड करें या अपने बेनिफिसरी पर क्लिक करें , 


फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी कोड डालकर वेरीफाई करें इसके बाद आपको mPIN डालने की जरूरत है , इसके बाद आपका फंड ट्रांसफर सक्सेसफुल हो जाएगा और आपके बैंक अकाउंट से आप जिस भी बैंक अकाउंट में पैसा भेजे हैं उसमें तुरंत क्रेडिट कर दिया जाएगा


 इसके बाद आपको एक मैसेज रिसीव होगा जिसमें ट्रांजैक्शन की सारी डिटेल दिया गया होगा हो सकता है आप अपने ट्रांजैक्शन आईडी को सुरक्षित रखें ताकि बाद में किसी भी प्रकार के के लिए उपयोग किया जा सके।



4 ATM के द्वारा IMPS से 

इस तरह से पैसे भेजने के लिए आपको बेनेफिशरी का डेबिट कार्ड नंबर की आवश्यकता होगी तभी जाकर आप किसी के भी अकाउंट में एटीएम के द्वारा आई एम टी एस के मदद से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इसमें लिमिट दिया जाता है ,


पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप जिस भी अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं उस अकाउंट होल्डर के एटीएम नंबर आपको जानकारी होनी चाहिए चलिए समझते हैं स्टेप बाय स्टेप एटीएम के द्वारा किस प्रकार से पैसा भेजा जा सकता है । 


Step 1 सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड का एटीएम मशीन में स्वाइप करना है फिर आप उसमें अपना एटीएम पिन इंटर करें 


Step 2 इसके बाद आइएमपीएस फंड ट्रांसफर ऑप्शन को सिलेक्ट करें फिर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखाई देगा उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा फिर उसे वेरीफाई करें


Step 3 इसके बाद आपने बेनेफिशरी मोबाइल और MMID number को इंटर करें फिर जितना अमाउंट आफ ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे उसमें भरें और उनके साथ उनसे जुड़े सभी डिटेल को फिर से चेक कर लें फिर कंफर्म करें और सेंड पर क्लिक करें


Step 4 फिर आप देखेंगे कि आपकी AMOUNTS से अकाउंट से वैसे डेबिट होकर उसके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है फिर आपको ट्रांजैक्शन की सारी डिटेल मैसेज के द्वारा प्रदर्शित कर दिए जाएंगे इस प्रकार आप पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। 


Step 5 आप लोगों से यही कहना चाहूंगा कि सभी बैंक के एटीएम के पैसे ट्रांसफर करने की तरीका अलग-अलग है लेकिन सभी में IMPS फंड ट्रांसफर का ऑप्शन अवश्य होता है उस ऑप्शन में जाकर दिए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार उसमें अपना पूरी DETAILS भर लें फिर पैसे ट्रांसफर कर दो कोई भी परेशानी आपको नहीं होगा।



5 SMS के द्वारा IMPS से 

इसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की कोई जरूरत नहीं होती है इसमें आप सिर्फ अपने मोबाइल के एस एम एस के द्वारा आसानी से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसके साथ ही एसएमएस के द्वारा ही बेनेफिशरी को ऐड कर सकते हैं 


और इसे रिमूव भी कर सकते हैं , इसके लिए सबसे पहले आप अलग-अलग बैंक के द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजना होता है उसके अनुसार आइएमपीएस की मदद से उसके इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके एसएमएस के द्वारा भी पैसा आसानी से भेज सकते हैं 


याद रहे अलग-अलग बैंक द्वारा अलग-अलग s.m.s. का नंबर दिया गया रहता है जिससे आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक ब्रांच या इसके ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर ही इस नंबर को चेक करना है कि कौन से नंबर से हमें पैसे भेजना है।



आइएमपीएस का लाभ क्या होता है ( advantage of IMPS in Hindi )


IMPS क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ।


चलिए आप जानते हैं कि आइएमपीएस के द्वारा पैसे भेजने से हमें लाभ क्या क्या मिलता है हम किस प्रकार इससे आसानी से पैसे भेज सकते हैं कौन-कौन से फीचर्स हमारे लिए मौजूद होता है। 


1 आइएमपीएस के द्वारा पैसा भेजने हम लोगों को बहुत ही SURAKSHIT और सिक्योर सेवा प्रदान करता है


2 इसका इस्तेमाल हम अपने स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस लैपटॉप डेस्कटॉप इत्यादि से घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। 


3 आइएमपीएस के द्वारा पैसे भेजने पर बहुत ही फास्ट ट्रांसफर होता है जिसमें एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा तुरंत पहुंच जाता है।


4 आइएमपीएस के द्वारा मोबाइल नंबर से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसके साथ ही यहां पर रिसिप्ट आपको बहुत जल्द आपका अमाउंट क्रेडिट कर दिया जाता है बिना किसी देरी के आपका पैसा अकाउंट में जमा हो जाता है।


5 आइएमपीएस सर्विस 24 घंटा सेवा उपलब्ध कराता है जिसमें आप कहीं भी किसी से भी और किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।


6 इसमें किसी भी प्रकार के चार्ज देने नहीं पड़ते हैं।


7 इसके साथ ही आपको आई एम पी र से पैसे भेजने से पैसे भेजने वाले को और पैसे रिसीव करने वालों को भी मैसेज के द्वारा इन्फॉर्म कर दिया जाता है।


8 आइएमपीएस से पैसे भेजने के लिए आपके पास बैंक के द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड नंबर होना अति आवश्यक होता है।


9 बहुत से ऐसे बैंक हैं जो अपना एक खुद का एप्लीकेशन सर्विस लॉन्च किया हुआ है जिसकी मदद से आप आसानी से IMPS के द्वारा लाभ उठा सकते हैं 


10 आइएमपीएस के द्वारा instant fund transfer कर सकते हैं ।


11 IMPS से eassy process मे पैसे ट्रांसफर कर सकते है ।


12 आइएमपीएस के द्वारा बेनेफिशरी ऐड करने पर तुरंत एक्टिव कर दिया जाता है वहीं कुछ बैंकों ने इसे एक्टिव करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट का समय लगाते हैं 


13 इसका इस्तेमाल बैंक बंद रहने या फिर कोई त्यौहार के मौके पर भी आसानी से इस से ट्रांसफर कर सकते हैं।


14 आइएमपीएस के द्वारा इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी सिर्फ s.m.s. के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।


15 यदि आपने गलती से किसी दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिया है तो आप शाखा में जाकर फंड ट्रांसफर के बारे में बातचीत कर सकते हैं और उसे वापस करने का मौका भी दिया जाता है। यदि आपने जिस अकाउंट में ट्रांसफर किया है उसकी मर्जी हो तो 


16 IMPS से 50000 तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 




भारत में कितने बैंकों ने आइएमपीएस मनी ट्रांसफर का सेवा प्रदान कर रहा है।


यदि आइएमपीएस की बात की जाए तो भारत में लगभग सभी बैंकों में आइएमपीएस के द्वारा पैसे ट्रांसफर किया जाता है ऐसा कोई भी बैंक नहीं है जिसके द्वारा यह सुविधा उपलब्ध नहीं करवाता है आज डिजिटल इंडिया के समय में ऑनलाइन घर बैठे काम करने की सुविधा बैंक बहुत ही आसानी से सभी ग्राहक को दे रही है इसीलिए लगभग सभी बैंक यह सेवा अपने ग्राहक को दे रहा है ,


यहां तक की बहुत सारे बैंक ऐसे हैं जो आपको घर बैठे खाता खोलना भी चाहता है इसके साथ ही आपकी वीडियो कॉल पर ईकेवाईसी अपडेट कर दी जाएगी और डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से आपसे सिग्नेचर करवा लिया जाएगा तो आप सोचिए इतनी तरक्की हो जाने के बाद ऐसा कोई भी बैंक नहीं होगा जो आइएमपीएस मनी ट्रांसफर का सेवा अपने ग्राहक को नहीं दे रहा हो इसीलिए मेरे हिसाब से तो लगभग सभी बैंक यह सेवा अपने ग्राहक को दे रहा है। 



MMID क्या है, What is MMID in hindi 

दरअसल MMID नंबर बैंक के द्वारा आपके अकाउंट नंबर से दूसरे अकाउंट नंबर में पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक दिया गया यूनिक सेवन विजिट का नंबर होता है जोकि फोन बैंकिंग से संबंधित होता है यदि आप फोन बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं ,


तो आपको एमएमआईडी कोड के बारे में अवश्य पता होगा क्योंकि इसी एमएम आईडी खोल के कारण फोन बैंकिंग सक्सेसफुल है इसी के द्वारा बिना इंटरनेट के सहायता से फोन बैंकिंग की मदद से सिर्फ s.m.s. द्वारा किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यदि आपका एक से अधिक बैंक अकाउंट है दो अलग-अलग बैंक आपको अलग अलग है 


एमएम आईडी नंबर प्रोवाइड करेगा जो बहुत ही यूनिक होगा , यदि आप घर बैठे mmid नंबर को प्राप्त करना चाहते हैं तो आसानी से बैंक ऑटोजेनरेट कर सकते हैं तथा इंटरनेट बैंकिंग के सहायता से या बैंक द्वारा दिए गए applications से मोबाइल बैंकिंग generate कर सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजना है फिर थोड़े ही दिन के बाद आपको कोड जनरेट हो कर दिया जाएगा।



MMID का फूल फॉर्म क्या होता है ? 

MMID full form ; - mobile money identification number होता है । 



IMPS fund transfer क्या होता है । 


जब हम लोग अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट को जोड़कर उसमें फंड ट्रांसफर आइएमपीएस द्वारा करते हैं तो उसे आइएमपीएस फंड ट्रांसफर करते हैं ठीक उसी प्रकार जैसे हम लोग NEFT और RTGS से पैसे transfer करते हैं लेकिन सभी का लिमिट अलग अलग होता है सभी का रूल और रेगुलेशन भिन्न होता है, 


आमतौर पर ऑनलाइन जल्दी पैसा ट्रांसफर होने के लिए आइएमपीएस फंड ट्रांसफर का प्रयोग किया जाता है इसमें 30 मिनट के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसा क्रेडिट कर दिया जाता है आप जिस अकाउंट में पैसा भेज रहे हैं उस अकाउंट में ।



NEFT और IMPS मे क्या अंतर होता है ।


एनईएफटी और आइएमपीएस कुछ खास अंतर नहीं है इन दोनों का प्रयोग ऑनलाइन पैसे लेनदेन करने के लिए किया जाता है लेकिन इन दोनों का सेवा अलग-अलग है जो लोगों को प्रोवाइड करता है एनईएफटी से आप बड़ी रकम ट्रांसफर कर सकते हैं इससे ट्रांसफर करने पर आपका अकाउंट में पैसा 24 घंटे के अंदर क्रेडिट कार्ड दिया जाता है,


 लेकिन आइएमपीएस में 30 मिनट के अंदर आपका पैसा कट कर दिया जाता है वही imps में ₹50000 तक भेज सकते हैं लेकिन एनईएफटी में 1000000 ₹  भी  एक बार मे भेज सकते हैं । लेकिन imps से केवल ₹200000 तक है एक अकाउंट से भेज सकते हैं यदि आप इससे ज्यादा भेजना चाहते हैं तो NEFT का प्रयोग करना होगा । 



अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


  आइएमपीएस से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कोई चार्ज देना पड़ता है क्या?

नहीं 


 अलग-अलग बैंक का आइएमपीएस चार्जेस क्या अलग अलग होता है?

हां 


 यदि IMPS से पैसे भेजने पर डेविड तो हो जाता है लेकिन क्रेडिट नहीं होता है तो क्या करें।

ऐसा स्थिति बहुत कम ही देखने को मिलता है लेकिन यदि इस प्रकार की कोई घटना आपके साथ हो जाती है तो आपको 24 घंटे तक इंतजार करना है इसके बाद बैंक के शाखा से संपर्क करें या फिर डायरेक्ट आपका जिस बैंक में खाता है उस बैंक के ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर फोन करके कस्टमर केयर से बात करके अपना पैसा वापस ले सकते हैं।


  आइएमपीएस की क्या कोई टाइम है? 

बिल्कुल भी नहीं आइएमपीएस 24 घंटे में किसी भी समय इससे पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।


  क्या आइएमपीएस बैंक हॉलीडे में काम करता है।

जी हां बिल्कुल 365 दिन imps आसानी से काम करता है।


 आइएमपीएस के लिए रजिस्टर्ड कैसे करें।

यदि आप आईएमसीएस सेवा बैंक से लेना चाहते हैं तो इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवा बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।


  क्या आइएमपीएस की कोई ट्रांजैक्शन लिमिट होता है।

बिल्कुल सही बात है अलग-अलग बैंक के द्वारा अलग-अलग imps चार्जेस लिए जाते हैं?


  क्या आइएमपीएस के द्वारा किसी दूसरे देश में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

बिल्कुल नहीं आइएमपीएस का इस्तेमाल किसी दूसरे देश में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई दूसरा तरीका अपनाना होगा। 


  आइएमपीएस से कितने रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं?

1 ₹ से 500000 तक 


  आइएमपीएस से पैसे ट्रांसफर करने पर कितना ट्रांजैक्शन शुल्क लगता है? 

1₹  -   10000₹ :-    2₹ + GST 

10000₹  -   100000₹ : -   5 ₹ + GST 

100000₹  -   500000 ₹ : -     15 ₹ + GST 



निष्कर्ष


हमें उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा दिया गया यह जानकारी आइएमपीएस क्या है इसके लाभ क्या है इससे जुड़ी सभी प्रश्नों की जानकारी आपको आसान शब्दों में मिल गई होगी यदि फिर भी किसी भी प्रकार का प्रश्न आपके मन में आए तो आप हमसे आसानी से संपर्क कर सकते हैं 


और इसे दूसरे लोगों तक सोशल मीडिया के द्वारा पहुंचाने का काम करें मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दिया गया यह जानकारी आइएमपीएस क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा यदि किसी भी प्रकार का कठिन शब्द आपके सामने आया है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम उनमें चेंजेज भी कर सकते हैं,


 मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि पाठक को अधिक से अधिक जानकारी इसके माध्यम से मिल सके इसके साथ ही अधिक से अधिक उसे लाभ भी मिल सके और यदि कोई इस लेख से संबंधित डाउट है तो आप हमें अवश्य कमेंट करें हम आपके सवाल का जवाब देने के लिए तत्पर हैं ।





Post a Comment