क्या आप जानते हैं कि GDPR क्या है इसके लाभ क्या है यह हमारे बढ़ते इंटरनेट की दुनिया में हम लोगों को किस प्रकार लाभ पहुंचाता है GDPR से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर इस लेख में आपको आसान शब्दों में मिलेंगे इस पोस्ट के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाना इस ब्लॉग का सबसे महत्वपूर्ण काम है , ताकि लोग अलग-अलग topic के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सके।


आज हमारा जीवन internet पर निर्भर हो गया है कोई भी काम होगा चाहे बड़ा हो या छोटा चंद मिनटों में इंटरनेट के माध्यम से आसानी से हो रहा है इसलिए इंटरनेट हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन चुका है इसी internet में हम लोग GDPR के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।


जब आप कोई वेबसाइट पर या कोई Social media प्लेटफार्म पर या बैंकिंग से संबंधित इत्यादि किसी भी प्रकार की जानकारी को share करते हैं तो क्या आप जानते हैं कि मेरे द्वारा दिए गए जानकारी को वेबसाइट के मालिक इसका क्या करता होगा दरअसल इसका इस्तेमाल कस्टमर के experience को प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , 


इससे लोगों के आचरण के बारे में प्रदान करता है , लेकिन इसका प्रयोग लोगों के एक्सपीरियंस तक ही सीमित नहीं रहा जाता है बल्कि आपके data को कंपनी द्वारा स्टोर किया जाता है उसके डाटा को बेहतर security प्रदान किया जाता है ,


ताकि बाद में वह कोई गलत कार्य इंटरनेट के माध्यम से नहीं कर सके हाल ही में Facebook से कुछ data लिंक हो गया था जिसके कारण बहुत सारे यूजर्स के पर्सनल इंफॉर्मेशन को कोई चुरा ले गया था इसी चीजों को और ज्यादा बेहतर तरीका से protection प्रदान करने के लिए जीडीपीआर का निर्माण यूरोपीय संघ द्वारा किया गया है,


 सभी देश मिलकर GDPR का निर्माण किया क्योंकि किसी भी देश का सबसे हम महत्वपूर्ण अंग उसके इंफॉर्मेशन फाइल्स डाटा सिक्योरिटी file आदि होता है ऐसे में सभी के लिए एक खतरा बन गया था इसीलिए सब ने मिलकर GDPR का निर्माण किया। 



GDPR ( general Data Protection Regulation ) क्या है , What is GDPR in hindi 


GDPR क्या है , इसके लाभ क्या है हिंदी में जाने


 GDPR का Full form general Data Protection Regulation है , GDPR को हिंदी मे सामान्य डेटा संरक्षण विनिमय कहा जाता है , जीडीपीआर यूरोपियन देशों के लिए बनाया गया एक कानून है जो यूरोपियन नागरिकों के डाटा प्रोटक्शन के लिए बनाया गया है,


 इस कानून के अनुसार सभी कंपनी को अपने यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया यह सिचुएशन तब आया जब फेसबुक यूट्यूब व्हाट्सएप इत्यादि पॉपुलर वेबसाइट यूजर्स के डाटा को बेचने का काम करने लगा इसीलिए यूरोपीय संघ आयोग के द्वारा यूरोपियन सिटीजन डाटा protection कानून बनाया गया इस law के अनुसार यूरोप के जनता का कोई भी personal data का उपयोग उसके मर्जी के बिना कोई भी व्यक्ति नहीं कर सकता है ,


इसका शुरुआत 24 अप्रैल 2016 को किया गया था इसके बाद the general  Data Protection  Regulation को 25 may 2018 को अस्तित्व में लाया गया यह पहले से अधिक डाटा प्रोटक्शन है यह टेबल केबल यूरोपियन कंपनी तक सीमित नहीं है बल्कि GDPR कई महादेशों पर भी लागू होता है । 



 GDPR का full form क्या होता है ?  What is full form of GDPR in (hindi & English)


GDPR क्या है , इसके लाभ क्या है हिंदी में जाने

GDPR का full form : - General Data Protection Regulation 


GDPR का हिंदी फुल फॉर्म : - सामान्य डेटा संरक्षण विनिमय 

 


 GDPR के अंतर्गत कौन सी कंपनी आती है?


जीडीपीआर के अंतर्गत यूरोपियन यूनियन में बिजनेस करने वाले हर एक बिजनेसमैन पर लागू होता है चाहे वह छोटा बिजनेसमन हो या बड़ा बिजनेसमैन चाहे वह यूरोपियन कंट्री के अंदर व्यवसाय करता हो या नहीं करता उन सभी पर लागू होता है जो यूरोपियन country में rejistered कंपनी है,


 और अपना कारोबार कहीं अदर करता है उन सभी कंट्री पर GDPR अच्छी तरह से लागू होता है राज्य के भीतर पर्सनल information को स्टोर करने वाले कोई भी चाहे कोई भी कंपनी हो जीडीपीआर का रूल रेगुलेशन follow करना पड़ता है तथा जिस कंपनी को इसका रूल और रेगुलेशन फॉलो नहीं करता है ,


उस कंपनी पर पेनल्टी या जुर्माना या block list कर दिया जाता है जीडीपीआर के अंतर्गत सभी कंपनी के लिए इससे स्पेस शिप स्पेसिफिक क्राइटेरिया मौजूद है जिसके कारण छोटे से लेकर बड़े कंपनी इसके नियम का पालन करना पड़ता है , 



जीडीपीआर का लाभ क्या है? (Advantage of GDPR in Hindi)


जीडीपीआर के बहुत फायदे हैं सबसे पहले आपके कंपनी का एक्सपीरियंस दूसरे कंपनी के अपेक्षा अधिक बढ़ेगा क्योंकि आपके कंपनी में customer के विश्वास पर वह अपना डाटा आपसे शेयर करता है कि आप उसके data को बहुत अधिक secure करके रखते हैं,


 डाटा शेयर करने वाले कस्टमर को यह विश्वास होता है कि आप उसके साथ कभी भी धोखाधड़ी नहीं करेंगे customer के मन में आपके कंपनी का महत्व अधिक बढ़ जाता है चलिए अब जानते हैं कि इनके प्रमुख लाभ क्या है?


जीडीपीआर आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन को बहुत सुरक्षा प्रदान करता है।


जीडीपीआर आपको cyber-attacks से सुरक्षा प्रदान करता है ।


GDPR से उपभोक्ता और कंपनी के बीच विश्वास को बढ़ावा मिलता है।


GDPR आपके न्यू कंपनी को चलाने मे बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है ।


 GDPR में rejistered कंपनी से आपके डाटा को sell नहीं करती है ।


GDPR से आपकी location को सुरक्षा प्रदान करता है।


GDPR में आपकी email id के एक्सेप्ट करने से पहले उन्हें उसका कारण भी बताना होगा।




जीडीपीआर की नियम क्या है ? Rule of GDPR in hindi 


जीडीपीआर किसी भी कंपनी के करप्शन और उसकी रिस्पांसिबिलिटी को का जिम्मेदारी उठाती है इसके साथ ही कंपनी में पर्सनल डाटा को भी सुरक्षा प्रदान करता है ताकि आपके पर्सनल इंफॉर्मेशन का कोई लाभ नहीं उठा सके GDPR के नियम इंफॉर्मेशन से जुड़ी कोई भी धोखाधड़ी से संबंधित है,


 यदि कोई धोखाधड़ी का मामला आता है तो उसे 72 घंटा के अंदर रिपोर्ट कर दिया जाता है इसके साथ ही security की सुरक्षा के लिए कस्टमर से पूर्ण सहमति की कॉपी मांगी जाती है इसके बाद GDPR यह निर्णय करता है कि कोई भी कस्टमर के information को कितने दिन तक रखा जा सकता है,


 दरअसल उसके डेटा की सुरक्षा उसके डिजाइन के तहत किया जाता है जीडीपीआर कोई भी कंपनी को डाटा प्रोटेक्शन officer रखने की जरूरत होती है जो की कंपनी में डाटा मैनेजमेंट के लिए उसके ऊपर पूरी जिम्मेदारी होती है , इसके साथ ही जीडीपीआर यह भी देखती है कि कंपनी और कस्टमर के बीच किस प्रकार का कन्वर्सेशन बनाता है।



GDPR के नियम का उल्लंघन करने पर क्या होता है?


इसके नए नियम के मुताबिक सभी कंपनी को जीडीपीआर का नियम का पालन करना पड़ता है अन्यथा उन्हें जुर्माना भी देना पड़ सकता है जीडीपीआर में यदि कोई कंपनी पहली बार गलती करता है तो उसे warning देकर छोड़ दिया जाता है इसके बाद यदि कोई गलती करता है,


 तो उसे अधिकतम 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर या उसके पूरे विश्व की आमदनी का 4 % दोनों में से जो ज्यादा होता है उसे देना पड़ता है दरअसल इसमें जुर्माना अपराध के अनुसार तय किया जाता है। Facebook दुनिया की वह पहली कंपनी है जिसने GDPR का नियम का उल्लंघन किया है,


 और इसके लिए उन्हें जुर्माना भी लग चुका है इसके बाद फेसबुक और इसके जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रीसेलेक्ट के तरीके को अपना रही है इसके लिए जीडीपीआर में पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर करने से पहले कस्टमर के पास option ink मौजूद है , फेसबुक के अनुसार इसका कहना यह है,


 कि प्रत्येक उपयोगकर्ता को उन को अच्छी तरह से मालूम करा दिया जाता है कि आपके इंफॉर्मेशन का किस प्रकार उपयोग किया जाएगा और इसके लिए उन्हें अपने इंफॉर्मेशन को control करने का option भी दिया जाता है इसलिए जीडीपीआर  law का पालन करता है । फेसबुक की तरह गूगल कभी यह कहना है ,


कि प्रत्येक उपयोगकर्ता के सहमति से फ्री सेलेक्ट चेक बुक का उपयोग करता है जिसमें उसके लिए सभी यूजर्स को पहले से यह इंफॉर्मेशन दे दी जाती है कि उसके data के साथ किस प्रकार का उपयोग किया जा सकता है तथा इसके लिए उन्हें कंट्रोल करने का भी option दिया जाता है इस प्रकार गूगल अपने उपयोगकर्ता के साथ हो रहा पारदर्शिता के साथ GDPR के नियम का पालन करता है।



 Data handlers कितने प्रकार के होते है ?


डाटा हैंडलर्स सामान्य दो प्रकार के होते हैं इन्हीं दो प्रकार पर जीडीपीआर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है जो नीचे लिखें शब्दों में उल्लेखित है।


Controller 


Controller का काम यह होता है कि वाह पर्सन पब्लिक अथॉरिटी एजेंसी या किसी दूसरे के साथ पर्सनल डाटा को प्रोसेसिंग कैसे किया जा सके इसके साथ ही इन सभी के डाटा को किस प्रकार डिटरमाइंड करना है इस प्रकार  कंट्रोलर द्वारा कार्य किया जाता है।


Processor 


जीडीपीआर प्रोसेसर के तहत प्रत्येक कंपनी के यूजर्स का पर्सनल डाटा को रिकॉर्ड्स को मेंटेन करता है तथा उसे किस प्रकार प्रोसीड करता है इसके साथ ही हाई लेवल और लीगल liability का सेवा भी प्रदान करता है , इसके साथ ही सभी कंट्रोलर कोई इंफॉर्मेशन दिया जाता है कि कोई भी कंपनी कॉन्ट्रैक्ट प्रोसेसर के साथ जीडीपीआर का पालन कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं।



जीडीपीआर किस कंपनी पर लागू होता है?


जीडीपीआर उन सभी कंपनी पर लागू होता है जो यूरोपियन कंट्री के अंतर्गत अपने कंपनी को ऑपरेट करते हैं इसके साथ साथ वह सभी कंपनी पर लागू होता है जो यूरोपियन कंट्री के बाहर हैं और वह गुड्स और सर्विसेस अवसर प्रदान करता है इसका मतलब यह है कि विश्व के सभी प्रमुख कंपनी पर जो coroption को बढ़ावा देता है उन सभी कंपनी पर जीजीपीआर लागू होता है।



GDPR के rights क्या है ? Rights of GDPR in Hindi 


चलिए आप जानते हैं कि जीडीपीआर के कितने राइट्स महत्वपूर्ण है जिन्हें हम लोगों को जानना बहुत आवश्यक है।


a The right of access 


इस प्रकार के राइट्स में आपके पर्सनल डाटा को एक्सेस करने के लिए आपसे request किया जाता है कि आप आपके द्वारा दिए गए डाटा को कोई भी कंपनी किस प्रकार इस्तेमाल कर रहा है,


 इन सभी जानकारी को कंपनी को बताना होगा की आप उनके डाटा का किस प्रकार इस्तेमाल कर रहे हैं । इसके साथ ही आपको यह अधिकार दिया जाता है कि आप उस कंपनी से अपने डेटा को मांग सकते हैं कि आपका डाटा किस Server पर store किया गया है।


b The right to forgotten 


इइसमें आपको यह अधिकार दिया जाता है कि कि कोई भी कंपनी से आप अपने डाटा को कभी भी डिलीट करवा सकते हैं चाहे वह किसी भी कंपनी के सर्वर पर upload क्यों ना हो कंपनी को आप के डाटा को delete करना होगा इस rule के अनुसार  kisi bhi company ko aap request hai bhej sakte hain ki vah aapka data delete kar de 


c The right to data protability 


इस नियम के तहत आपको यह अधिकार दिया जाता है कि सरवर पर अपलोड आपका डाटा किसी दूसरे सर्विस प्रोवाइडर तक आप transfer कर सकते हैं या फिर कंपनी के द्वारा ट्रांसफर करवा सकते हैं, machine readable format में होना चाहिए ।



d The right to information 


यदि आपका डाटा इंडिविजुअल तरीका से कोई भी कंपनी इसका प्रयोग कर रहा है तो सबसे पहले आपको इनफॉर्म करेगा कि आपको ऐसी करने की अनुमति नहीं दी जाए या नहीं दी जाए आपके अनुमति के अनुसार है कोई भी कंपनी आपके डाटा का individual प्रयोग कर सकता है।


e The right to Update 


इस right के अनुसार आपके डाटा को समय-समय पर अपडेट किया जाएगा यदि आपके दशा में किसी भी तरह का इनकरेक्ट या error मिलता है, तो आपके permition के अनुसार इसे सुनिश्चित करेगा 



f The right to object 


इस साइट के अनुसार आप डाटा को मार्केटिंग में प्रोसेस होने से बचाएगा यदि आपका कोई डेटा मार्केट में प्रोसेसिंग हो रहा है तो उसे भी आपके रिक्वेस्ट के अनुसार pause\ play करेगा 



g The right to notified


यदि आपका डाटा किसी भी प्रकार से कंपनी से  data breach  होता है तो यह आपको 72 घंटा के अंदर नोटिफाई करेगा हरेक users को इसे जानने का अधिकार प्राप्त है ,



i The right to rectification 


इस राइट के अनुसार आपको यह अधिकार दिया जाता है कि यदि आपका डाटा कंपनी के पास जो स्टोर है यदि आप उस में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो इस नियम के तहत आप उसे correct करवा सकते हैं।



जीडीपीआर का नया अपडेट क्या है?


जीडीपीआर का नया अपडेट क्या है?
जीडीपीआर का सबसे बड़ा अपडेट क्षेत्रीय विस्तार है जिसमे सभी कंपनी को यह अधिकार प्रदान करता है की सभी यूरोपियन कंट्री personal data को अपने अनुसार डील कर सकते हैं चाहे वह कंपनी यूरोपियन कंट्री हो या नहीं हो वह सभी कंपनी इसके अंदर आती है,


 जो goods and services offer करती है वही पहले वाले जीडीपीआर में tetorial error बहुत होता था इसके तहत जिस बिजनेसमैन को यूरोपियन सिटीजन की डाटा की जरूरत होती है वह आसानी से लीगल तरीका से उनके डाटा को प्राप्त कर सकते हैं वही पहले जीडीपीआर में इसे प्राप्त करना आसान नहीं होता था


 पहले की तुलना में यदि कोई कंपनी इसके रूल को फॉलो नहीं करता है तो उसे बहुत अधिक जुर्माना लगता है लेकिन पहले बहुत ज्यादा जुर्माना नहीं लगने के कारण बहुत कम लोग इसे follow नहीं करते थे , लेकिन अब बहुत ज्यादा फाइन होता है इसलिए सभी कंपनी किसके पॉलिसी को पालन करती है।



FAQ


जीडीपीआर किसके द्वारा बनाया गया है। 

GDPR यूरोपियन संघ द्वारा बनाया गया है।


जीडीपीआर कब बनाया गया है।

GDPR 14 अप्रैल 2016 को बनाया गया है।


GDPR कब लागू किया गया 

25 may 2018 


जीडीपीआर का फुल फॉर्म क्या है।

GDPR - general Data Protection Regulation होता है 


जीडीपीआर का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है।

सामान्य डाटा सुरक्षा विनिमय होता है ।


GDPR कानून का उल्लंघन सबसे पहले किस कंपनी ने किया है ।

Facebook 


जीडीपीआर के तहत सबसे पहले जुर्माना किस कंपनी ने दिया है ।

Google 




निष्कर्ष


हमें उम्मीद है कि GDPR क्या है या हम लोगों का सुरक्षा किस प्रकार करता है इससे जुड़ी सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आसान शब्दों में मिल गया होगा यदि किसी भी प्रकार का कोई कठिनाई का सामना करना पड़ा है,तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं इसके साथ-साथ आप हमें अवश्य बताएं कि आपको कहां पर कठिनाई हुई है,


 हम आपके जवाब का इंतजार कर रहे हैं मुझे आशा है कि मेरे तीन द्वारा लिखा गया पोस्ट GDPR क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा अधिक से अधिक सोशल मीडिया plateform जैसे Facebook, twitter, WhatsApp, pinterest इत्यादि पर अपने दोस्तों के साथ share करें।


also read:







Post a Comment