आज इस पोस्ट में जानेंगे कि Reddit क्या है और इससे ब्लॉग या वेबसाइट का ट्राफिक कैसे बढ़ाया जाता है रेडिट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको इस लेख में मिलेंगे जो बिल्कुल आसान शब्दों में होगा रेडिफ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ना होगा इसके बाद इससे संबंधित कोई भी सवाल का जवाब आप आसानी से दे पाएंगे यह समझ पाएंगे कि आप अपने blog या वेबसाइट के ट्रैफिक को कैसे बढ़ा सकते हैं, 


दरअसल reddit एक american सोशल networking वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल खबर content राइटिंग इत्यादि में किया जाता है इसके साथ ही इसका इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट के ट्रैफिक को इनक्रीस करने में भी किया जाता है इसमें हो रहे डिस्कशन में users हिस्सा लेते हैं और अपना पोस्ट comment भी करते हैं यहां अधिक से अधिक लोग अपना न्यूज़ इंफॉर्मेशन कंटेंट writing skill इत्यादि शेयर करते रहते हैं जो सभी लोगों के pahuch में आसानी से आ जाता है यह तो था reddit का छोटी जानकारी चलिए अब इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं तो बिना देरी किए शुरू करते हैं reddit क्या है



रेडिट क्या है what is reddit in hindi 


Reddit क्या है


reddit लिंक shring डिस्कशन news informtion content राइटिंग कम्युनिटी building plteform है इसका सबसे महत्वपूर्ण कार्य किसी भी टॉपिक पर कंटेंट क्रिएट करना या इसमें users द्वारा पोस्ट सबमिट करना होता है जिसमें लोग अपना रेडिट अकाउंट बनाकर अपना पोस्ट शेयर करते रहते हैं,


 इसके द्वारा किसी भी topic पर निष्कर्षण करने के लिए कमेंट सेक्शन का भी इस्तेमाल किया जाता है जिससे लोग आसानी से अपने विचारों को प्रकट करते हैं और उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है लोगों को उनके पोस्ट के content राइटिंग के हिसाब से उन्हें वोट दिया जाता है और जिस पोस्ट पर सबसे ज्यादा वोट से मिलते हैं,


 उन्हें ऊपर दिखाया जाता है जो यूजर को अधिक से अधिक visible हो , वही इसके ट्रेडिशनल फॉर्म्स भी होते हैं जिसमें लोग अपने विचारों को प्रकट करते हैं इसके साथ वह अपना other सोशल मीडिया plteform का लिंक भी shre कर सकता है इसमें प्रत्येक post के लिए अलग-अलग कमेंट section भी मौजूद रहता है। 



Reddit का इतिहास history of reddit in hindi 


Reddit का स्थापना steve Huffman, Alexis ohanian, Aaron Swartz इस इस तीन व्यक्ति के द्वारा किया गया था इसका स्थापना 23 जून 2005 को हुआ था इसका head quarter सैन फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया USA में है,


 क्रेडिट को स्थापित करने वाले यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनया में पढ़ाई करते थे सबसे पहले इन्हीं लोगों के दिमाग में reddit का सवाल आया था फिर इन्होंने मिलकर इसका स्थापना 2005 को किया यह इतना ज्यादा populr बन गया की यह एकमात्र ऐसा वेबसाइट है जो पूरी दुनिया में चलता है ,


वर्तमान में इसका CEO स्टीव हाफ मैन और जैन वांग है , रेडिट को बनाने के लिए जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है उस टेक्नोलॉजी का नाम सो डिजाइन है इन्हीं टेक्नोलॉज के मदद से इन लोगों के द्वारा रैबिट का आविष्कार किया गया था। 



Reddit मे frontpage क्या है , what is frontpage in reddit 


रेडिट में फ्रंट पेज उसे कहते हैं जिसमें रैबिट के यूजेस रेडिट के यूजर्स  अपना समय बिताता है किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा दिए गए कॉन्टेंट को कोई भी यूजेस रेडिट के फ्रंट पेज में ही पढ़ता है, इसे रेडिफमेल पहले ही सब्र एडिट समुदाय के लोग इस content को like कर चुका होता है,


 कहने का मतलब यह है कि रेडिट के फ्रंट पेज पर वही कॉन्टेंट दिखाई देते हैं जो subreddit के द्वारा अच्छे कांटेक्ट घोषित कर दिया जाता है तथा इसके द्वारा इस पेज को subscribe कर लिया जाता है एक अनरजिस्टर्ड रेडिट यूजर्स के लिए रेडिट का फ्रंट पेज एक लिस्ट के तरह प्रभावित किया जाता है जब वह अपना अकाउंट क्रिएट करता है,


 तो ऑटोमेटिक ही सब्सक्राइब हो जाता है हालांकि इसके बाद वह इसमें कुछ बदलाव भी कर सकते हो इसके साथ ही जितने भी कॉन्टेंट लिखे जाते हैं वह सब फ्रंट पेज पर ही होता है इस तरह बहुत सारे कांटेक्ट हम फ्रॉड पेज पर देख सकते हैं , 


आसान शब्दों में कहें तो फ्रंट पेज वैसी जगह होता है जहां रेडिट यूज करने वाले उपभोक्ता अपना समय व्यतीत करते हैं कांटेक्ट पढ़ते हैं उसी को ही रेडिट का फ्रंट पेज का आ जाता है इस फ्रंट पेज में केवल बेस्ट कंटेंट ही दिखाई पड़ता है इसके साथ ही इसके फ्रंट पेज पर कांटेक्ट की लिस्ट इस बात पर निर्भर करती है,


 कि उसने कितने यूजर्स के कंटेंट को सब्सक्राइब करके रखा है, अक्सर यह देखा जाता है कि जिस भी पोस्ट को ज्यादा वोट मिलता है उसे फ्रंट पेज पर दिखाया जाता है और फ्रंट पेज पर दिखने के बाद वह अपने आप इंप्रूव हो जाता है इसलिए इससे यह अंदाजा लगा सकते हैं ,


कि कोई भी कांटेक्ट फ्रंट पेज पर लिखने से पहले उसे काफी वोट मिल चुके होते हैं और उसका content क्वालिटी बहुत अच्छी होती है तभी जाकर रीडर्स में फ्रंट पेज पर कोई भी कंटेंट दिखाई देता है।


also red :-

imps se pise transfer kaise kare 

CDN kya hota hai



Reddit मे subreddit क्या होता है ?


Reddit मे subreddit उसे कहां जाता है जिसमें reddit पर अलग-अलग टॉपिक पर कांटेक्ट प्रोवाइड करता है इन सभी टॉपिक को subreddit कहा जाता है,  सब रेडिफमेल अलग-अलग विषय के टॉपिक आते हैं इसमें लगभग सभी विषय के अलग-अलग टॉपिक मौजूद रहते हैं,


 इसके साथ ही content को reddit में वही वोट दिए जाते हैं जिसका क्वालिटी कंटेंट बहुत बेहतरीन होता है इसमें उत्पीड़न को रोकने के लिए सख्त नियम के बाबजूद reddit का इस्तेमाल किया जाता है , आप जितने भी कॉन्टेंट को सब्सक्राइब करते हैं या जितने भी पोस्ट को वोट दिया जाता है,


 वह सभी पोस्ट सबसे पहले सब reddit में स्टोर हो जाता है, जिससे आप जब मन चाहे आप उसको पोस्ट को आसानी से देख सकते हैं इसके साथ ही हैं reddit के फ्रंट पेज में वही पोस्ट दिखाया जाता है जो पहले ही सब रेडिट के द्वारा अच्छी खासी वोट प्राप्त कर चुका होता है यानी की क्वालिटी कॉन्टेंट को ही subreddit मे add किया जाता है ,


 इसमें अलग-अलग कैटेगरी की टॉपिक मौजूद होता है आप अपने मनचाहे टॉपिक को चेंज कर सकते हैं और उसे subreddit देकर इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, subreddit को \r\ के द्वारा दिखाया जाता है , यदि आप किसी भी टॉपिक में इंटरेस्टेड हैं तो उस टॉपिक को देखने के लिए reddit के साथ \r\ लगाना होता है , 



Reddit मे karma क्या होता है ?


रेडिफमेल  को इस्तेमाल करने वाला प्रत्येक व्यक्ति के पास लिंग करना और कमेंट करना reddit के द्वारा दिया जाता है , इसे ही metric कहा जाता है यह visitors को प्रदान किया जाता हैै , upvote और downvote के बीच जो link होता है उसे link karma कहा जाता है ,


 जिसको रेडिट इस्तेमाल करने वाले यूजेस के द्वारा प्रदान किया जाता है, जिस यूजर्स का कर्मा अधिक होता है उसके पोस्ट को जज किया जाता है कि उसका पोस्ट दिल्ली बंद है या नहीं है।  इसी प्रकार कॉमेंट करना होता है जो कॉमेंट के लिए किया जाता है इसी को ही रेडिट को कर्मा का आ जाता है।



Reddit का inbox क्या है ?


रेडमी रेडिट में सभी यूजर्स के पास एक अपना अलग इनबॉक्स मौजूद होता है इस इनबॉक्स में उस व्यक्ति के द्वारा किए गए सभी कमेंट प्राइवेट मैसेज प्राइवेट मेल  call recording इत्यादि का रिकॉर्ड यहां जमा रहता है इसमें इनबॉक्स को एक आइकन के द्वारा दिखाया जाता है जब भी कोई uses इसमें कमेंट करता है 


तो उसका icon red हो जाता है जब तक की आप उसके notifiction को पढ़ना लेते हैं तब तक वह red ही रहता है । आपको अपने reddit का इनबॉक्स समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए इसमें किस प्रकार का मैसेज आना जाना हो रहा है उसका जवाब भी तो आप ही को देना होता है। 



Reddit का विकास कैसे हुआ 


चलिए अब जानते हैं रेडिट को बनाने के लिए किस प्रकार इस्तेमाल किया गया है रैबट को पूरी दुनिया में लॉन्च करने के लिए इसे 10 November 2009 को डेट ने पायलान को अपना फ्रेम वर्क के रूप मे प्रयोग किया , इसके साथ ही इसे पायथन भाषा में लिखा गया , 


इसके बाद 10 November 2009 तक रेडिट को एक अपना खुद का सर्वर हो गया था इसका मोबाइल एप्लिकशन 2010 में लॉन्च किया गया और इसे किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर के देने लिए सक्षम बनाया इसमें बहुत सारे न्यू फीचर्स का बदलाव किया गया इसे काफी बेहतर बनाने के लिए आज इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है ।



Mobile में reddit कैसे इस्तेमाल करे ?


आआप अपने स्मार्टफोन में भी एडिट का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से या ऑफिशियल रेडिट के वेबसाइट से क्रेडिट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना एक अकाउंट बनाएं यदि आपका अकाउंट है तो आप उसमें लॉगिन करें यदि नहीं है,


 तो आप उसमें अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं अकाउंट क्रिएट करने के लिए क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करे दिए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार पूरी से तरह फिल करना है फिर ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर उसमें इंटर करें इसके बाद क्रिएट एंड पोस्ट पर क्लिक करें पोस्ट का टाइटल सेलेक्ट करें हमने अपने कम्युनिटी सेलेक्ट करें और रेडी तुम्हें अपना कंटेंट डालें इस प्रकार आप अपने मोबाइल में reddit का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।



Reddit मे Lingo क्या होता है ?


रेडिट पर ज्यादातर शॉर्टहैंड और acronyms का इस्तेमाल किया जाता है , यदि आप इसका इस्तेमाल बार-बार करते हैं तो आपको पूरी तरह समझ में आ जाएगा की लिंगो क्या होता है 

इसे पहचानने की क्षमता भी अपने आप हो जाएगा , इसीलिए जो लोग अधिक से अधिक समय इसी में बिताते हैं उसे रेडिट के लोगों को समझ में कोई दिक्कत नहीं चलिए यहां कुछ इंपॉर्टेंट lingo के विषय में आपको बताते हैं ,


OP :  original poster

TIL : Today I learned...

DAE : Does Anyone Else 

IAMA : I am a .....

Ama : ask me anything

TL; DR : Too Long , didn't Read 

FTfY : fixed that for you 



Reddit के द्वारा अपने ब्लॉग या वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं ?


चलिए अब जानते हैं की रेडिट के द्वारा अपने ब्लॉग का ट्राफिक कैसे बढ़ाया जाता है इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें  reddit से ट्राफिक बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना है कि आपका किस चीज के ऊपर ब्लॉग है तो उसी चीज के ऊपर reddit में subreddit का चुनाव आसानी से कर सकते हैं 


जैसे मान लीजिए आपने एजुकेशन से संबंधित ब्लॉग आपके पास है, इसकी जानकारी शेयर करने के लिए आपको एजुकेशन से संबंधित सब्र reddit का चयन करना होगा इसके लिए आप रेडिट के ऑप्शन में जाकर एजुकेशन से संबंधित चयन आसानी से कर सकते हैं और इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक मैं बहुत ज्यादा फर्क दिखाई देने लगेगा, 


इसके साथ ही आपको रैबिट में हाई क्वालिटी कंटेंट रेडिट के कई यूजर्स सर्च करते रहते हैं ना कि कोई विज्ञापन इसीलिए रैबिट के रूल के हिसाब से आपको सिर्फ इसमें हाई क्वालिटी कॉन्टेंट ही डालना है वह भी उसके नियम को मद्देनजर रखते हुए , इसके बाद जो भी विजिटर रेडिट पर आते हैं उसके इंटरेस्ट को समझना होगा आपको यह देखना होगा 


की कितने विजिटर किस टॉपिक पर ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं या अधिक से अधिक विजिटर किस प्रकार के टॉपिक पर आते हैं तब आपको उसी प्रकार के सब्र एडिट को चयन करना है और उसके डिस्कशन को नोट करके अपने ब्लॉग में कंटेंट इसके बारे में लिखकर और subreddit में डालकर ट्राफिक को इनक्रीस कर सकते हैं, बस आपको विजिटर्स के डिस्कशन के अनुसार वैल्युएबल कंटेंट को लोगों तक पहुंचाना है


 आप चाहे तो इसमें अपने ब्लॉग का लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं । आप देख पाएंगे कि आपके ब्लॉक का ट्राफिक धीरे-धीरे इनक्रीस होना शुरू हो जाएगा बस आपको यह ध्यान रखना है कि किसी भी विजिटर्स को गलत इंफॉर्मेशन प्रोवाइड नहीं करना है उसके सभी रूल और रेगुलेशन को फॉलो करते हुए रेडिट के नियम को समझते हुए हैं,


 अपने ब्लॉक का ट्राफिक इसके माध्यम से इनक्रीस आसानी से कर सकते हैं और बहुत से तरीके हैं रेडिट के द्वारा अपने ब्लॉक का ट्राफिक बढ़ाने के लिए जब आप रेडिट का इस्तेमाल करेंगे तो आपको खुद ब खुद पता चल जाएगा कि किस प्रकार इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए



Reddit पर faker और spammers का प्रभाव पढ़ता है ?


रेडिट पर फेंका और spammer का कोई वैल्यू नहीं रहता है इसे रेडिट से तुरंत ही हटा दिया जाता है इसके साथ ही इसके पोस्ट को भी और इसके यूजर अकाउंट को भी बंद कर दिया जाता है , लेडीस की सबसे खास बात यह है कि यह इस तरह के चीजों को लेकर अक्सर सीरियस रहते हैं इसे तुरंत ही हटा दिया जाता है,


 यह केवल अच्छे और हाई क्वालिटी कंट को ही  अपने पास रखता है क्योंकि इसमें केबल सही सही जानकारी ही प्रोवाइड करना इसका सबसे महत्वपूर्ण कार्य है यहां किसी भी प्रकार के विज्ञापन नहीं दिखाया जाता है यह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बिल्कुल अलग तरह का वेबसाइट है,


 यह उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओं के बिलकुल खिलाफ रहता है यह उन्हें कस्टमर को लाइक करता है जो बेहतर कॉन्टेंट और बेहतर आइडिया तथा डिस्कशन को बढ़ावा दे सकें , इसीलिए यहां पर अरबों का ट्राफिक आता है लोग यहां से अच्छी अच्छी जानकारी एकत्रित करें कुछ नया सीखता है। 



 Reddit का दूसरा नाम क्या है?

The face of internet  या इन्टरनेट का चेहरा 


रेडिट को किसने और कब शुरू किया था 

Alexa ohanian और Steve Huffman के द्वारा 2005 मे शुरू किया गया था 


रैबिट से अपनी वेबसाइट पर क्या ट्राफिक लाया जा सकता है ?

जी हां रेडिट से अपने वेबसाइट पर आसानी से ट्रैफिक लाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको रेडिट पर सभी यूजर्स के ट्रस्ट को जीतना होगा और उसके डिस्कशन में भी हिस्सा लेना होगा।


Reddit मे frontpage कहा होता है ?

जहा redditor के द्वारा समय बिताया जाता है ।


Reddit को बनाने में किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है?

Show technology 



निष्कर्ष 


हमें उम्मीद है कि reddit क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है इससे जुड़ी सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आसान शब्दों में मिल गया होगा यदि किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमसे contect कर सकते हैं 


इस पोस्ट के लिए नहीं बल्कि कोई दूसरा पोस्ट के लिए भी आप हमसे आसानी से connect कर सकते हैं हम आपके जवाब का उत्तर अवश्य देंगे मेरे blog का यही कोशिश है कि अधिक से अधिक जानकारी users को दिया जाए,


 हमें आशा है कि मेरे टीम द्वारा लिखा गया यह लेख reddit क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा आप हमें comment करके अवश्य बताएं post आपको कैसा लगा यदि कोई भी शब्द को समझने में दिक्कत आई हो तो 


आप हमसे comment करके पूछ सकते हैं हम उसे सरल भाषा में आपके सामने फिर से प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे तथा अधिक से अधिक दोस्तों के बीच सोशल मीडिया plateform इसे शेयर करें।


 

Post a Comment