यदि आप अपना एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं या पहले से आपके पास वेबसाइट है तो आपके लिए SSL क्या है अपने वेबसाइट के लिए SSL Certificate कहां से खरीदें यह हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है इससे जुड़ी सभी प्रकार की प्रश्नों का उत्तर इस लेख में आपको आसान शब्दों में मिलेंगे इस प्रकार की जानकारी आपको किसी भी वेबसाइट में नहीं मिलेगा क्योंकि इसमें अपने शब्दों में समझने योग्य सभी आर्टिकल को पब्लिक क्या गया है इसलिए आप लोग यदि इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें ।



यदि आप ब्लॉग बनाना चाह रहे हैं या आपके पास पहले से कोई ब्लॉग है तो आपको एसएसएल सर्टिफिकेट के बारे में जानना बहुत जरूरी है आज इंटरनेट के माध्यम से बहुत सारे लोग लाखों करोड़ों रुपया कमा रहे हैं तो हम लोग क्यों नहीं कमा सकते हैं सब लोग ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं 


लेकिन इसके लिए पेशेंस का होना बहुत जरूरी होता है या नहीं है कि आज ही स्टार्ट कीजिए गा तो कल आपके अकाउंट में पैसे आने लगेंगे इसलिए इसमें धैर्य के साथ-साथ बहुत ज्यादा समय भी लगता है इसी blog का एक महत्वपूर्ण भाग एसएसएल सर्टिफिकेट होता है,


 जो हमारे वेबसाइट या ब्लॉग को सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी प्रोवाइड करती है हम लोगों को इसका इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए जिससे कोई भी इनलीगल तरीका से मेरे ब्लॉग पर कुछ उल्टा सीधा ना कर दे चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं SSL सर्टिफिकेट क्या होता है यह हमारे ब्लॉक के लिए क्यों उपयोगी होता है।



SSL क्या है , what is SSL in hindi 


blog या website के लिए SSL certificates क्यों जरूरी होता है?


SSL का फूल फॉर्म  Secure Sockets Layers होता है , या हमारे वेबसाइट का सिक्योरिटी प्रोटोकोल प्रोफाइल करता है जिसे हम लोग एसएसएल कहते हैं, यह एक इंक्रिप्टेड प्रोटोकोल होता है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट के लिए किया जाता है यह इंटरनेट प्रोटोकोल वेबसाइट और ब्राउज़र के बीच सिक्योरिटी के लिए सुरक्षा का प्रदान करता है,


 अपने प्राइवेट डाटा को किसी भी वेबसाइट के साथ ट्रांसफर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है आजकल लगभग सभी तरह के वेबसाइट के लिए SSL certificate का इस्तेमाल किया जाता है , SSL को TLS transport layer security के नाम से भी जाना जाता है , 


इसका इस्तेमाल केवल ब्लॉग के लिए ही नहीं बल्कि इंटरनेट पर इस्तेमाल किए जाने वाले हर प्रकार के सिक्योरिटी के लिए किया जाता है यदि आपने अपने ब्लॉग पर एसएसएल सर्टिफिकेट का चयन कर लिया है तो आपका वेबसाइट एचटीटीपीएस से शुरुआत होता है जिसको crack करना मुश्किल होता है लेकिन यदि आपने अपने ब्लॉग पर इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो आपका वेबसाइट http से शुरुआत होगा , 


जिसे कोई भी आसानी से एक्सेस कर सकता है , आजकल बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए लगभग सभी वेबसाइट के लिए इसका इस्तेमाल किया जाए ताकि कस्टमर के साथ विश्वास बना रहे और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आपके पर्सनल इंफॉर्मेशन से कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सके।


 यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट मैं एसएसएल सर्टिफिकेट को चेक करना चाहते हैं तो आप अपने वेबसाइट के होम पेज में जाकर सबसे ऊपर आपको ताला लगा हुआ चिन्ह दिखाई देगा, जैसे ही आप उस पर अपना कर सर रखेंगे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपका वेबसाइट सिक्योर है और कहां से या सिक्योर किया गया है इत्यादि सभी प्रकार के डिटेल इसमें दिया गया रहता है।



SSL का फूल फॉर्म क्या है ?

SSL का full form : - Secure Sockets Layers 



SSL कैसे काम करता है ? How to Work SSL in hindi 


चलिए अब समझते हैं की SSL कैसे कार्य करता है इसे आसान शब्दों में समझने का प्रयास करते हैं सबसे पहले यह जान लेना आवश्यक है कि एसएसएल सर्टिफिकेट 2 तरह के public key और private key का इस्तेमाल करता है, और दोनों साथ मिलकर डाटा को ट्रांसफर करने के लिए कड़ी सुरक्षा प्रदान करता है,


 जब हम कोई इंफॉर्मेशन को समझने के लिए सर्च इंजन में जाकर जब कोई प्रश्न का उत्तर गूगल से पूछते हैं तो वेब ब्राउजर आपके द्वारा दिया गया प्रश्न का उत्तर ढूंढने के लिए उसके सरवर के साथ कनेक्ट हो जाता है जहां पर इस प्रश्न से संबंधित डाटास्टोर रहता है जोकि https के द्वारा सुरक्षित रहता है,


 तब सरवर आपके भेजे गए रिक्वेस्ट को आपके वेब ब्राउज़र में दिखाता है , इसके बाद server रिक्वेस्ट भेजने के बाद वेब सर्वर एसएसएल सर्टिफिकेट को पब्लिक ब्राउज़र में भेज देता है इसके बाद कोई भी विजिटर उस पेज को अच्छी तरह से चेक कर लेता है इसके बाद उसे उस वेबसाइट पर भरोसा हो जाता है,


 कि मेरा डाटा यहां सिक्योर रहेगा या नहीं रहेगा भरोसा हो जाने के बाद ही कोई भी यूजर अपने डाटा को किसी भी वेबसाइट पर शेयर करता है। इसके बाद कोई भी विजिटर अपने प्राइवेट डाटा और वेबसाइट के बीच सुरक्षित तरीका से अपना डाटा को भेज सकता है ,


जो पूरी तरह से सिक्योर रहता है ,  सरवर आपके द्वारा भेजे गए या सर्च किए गए डाटा को इंक्रिप्टेड मैसेज मैं बदल देता है और इसके बाद SSL encryption स्टार्ट होता है ,  browser http और https के द्वारा html file को encript करता है इस प्रकार आपकी information show होता है । 



 SSL certificate कितने प्रकार के होते है । Types of SSL certificate in hindi 


SSL बहुत प्रकार का होता है लेकिन लेकिन यहां मैंने जो महत्वपूर्ण इसके प्रकार हैं उसके बारे में बताया गया है जिसका इस्तेमाल जून वाल किसी भी वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए किया जाता है वैसे तो एस एस एल का सभी प्रकार बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन कुछ ऐसे हैं,


 जिसका इस्तेमाल करने से आपको कोई लाभ नहीं होगा हमारे वेबसाइट को उस प्रकार से सिक्योर नहीं पहुंचाएगा जिस प्रकार से हम चाहते हैं आजकल दुनिया में जितने भी व्यवसायिक हैं सब पर ऐसा साल सर्टिफिकेट का होना अत्यंत जरूरी है तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं एसएसएल सर्टिफिकेट कितने प्रकार के होते हैं।



  Multi Domain SSL certificate 


Multi domain certificate से लगभग 250 से अधिक domain को secure करता है इसके साथ साथ domain validity , organization vailidity , तथा Extended validity भी मिलता है । इस प्रकार के सर्टिफिकेट को main domain और san domain को सिक्योर करने के लिए इसका निर्माण किया गया है इसका ज्यादातर इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज सर्वर को सुरक्षित पहुंच जाना होता है । यह TLDS के साथ पुरी तरह से unique domain और subdomain को सिक्योर करता है ।



 Wildcard SSL certificate 


इस प्रकार के एसएसएल सर्टिफिकेट की मदद से आप कोई भी डोमेन और subdomian मुख्य रूप से सिक्योर कर सकते हैं , आजकल इसका इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा हो रहा है क्योंकि या कम कीमत पर अनलिमिटेड शब्दों में लिखो सिक्योर कर सकता है इसके अलावा इसे आसानी से मैनेज भी किया जा सकता है यह कई सारेेsubdomin में list किए गए website को मैनेज करता है ,  



  Singal Domain SSL certificate 


सिंगल डोमेन केबल एक ही डोमेन को सिक्योर करता है मेरे कहने का मतलब यह है कि यदि आप इस सिंगल डोमेन को परचेज करते हैं तो इसके द्वारा आपको सिर्फ एक ही वेबसाइट को सिक्योर करने का ऑप्शन आपके पास अवेलेबल होता है इसके द्वारा आप other subdomain को सिक्योर नही कर सकते हैं । 



  Extended validate SSL certificate 


इस प्रकार के एसएसएल सर्टिफिकेट को ऑनलाइन बिजनेस के लिए उपयोग किए जाने वाले वेबसाइट को सबसे ज्यादा सिक्योर और विजिटर्स को विश्वास दिलाता है, इस SSL certificate को apply करने वाले company इसके गाइडलाइन को पूरी तरह से फॉलो करना चाहिए,


 इसके बाद ही आपको इसका उपयोग के लिए अप्रूव दिया जाएगा , इसके साथ ही जो कंपनी इस एसएसएल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करता है उसके एड्रेस बार को ग्रीन के साथ उसका बिज़नेस वेबसाइट दिखाता है यह high सिक्योरिटी इंक्रिप्टेड होता है।



   Domain validation SSL certificate 


इसका इस्तेमाल ज्यादातर छोटे-मोटे ब्लॉगर और छोटे कंपनी वाले वेबसाइट किया करता है यह मीडियम लेवल का सिक्योरिटी प्रदान करता है यह सर्टिफिकेट 10 मिनट के अंदर ही आपको प्रोवाइड कर दिया जाता है आपके वेबसाइट को अच्छी तरह से चेक करके,


 तुरंत आपको इस सर्टिफिकेट को अपनी वेबसाइट में सिक्योर करने के लिए लगाया जा सकता है, यह छोटी कंपनी के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर एसएसएल सर्टिफिकेट है क्योंकि इसे कम समय में ही और बहुत कम खर्च में ही आप अपने वेबसाइट को सिक्योर कर सकते हैं। 



  Organization validated SSL certificate 


इस प्रकार के सर्टिफिकेट बिजनेस को वेरीफाई और इसे कड़ी सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रयोग किया जाता है जिससे कोई भी यूजर्स को आपके वेबसाइट पर ट्रस्ट हो जाता है कि आपका वेबसाइट बहुत ही सिक्योर है और मेरा डाटा यहां से लिंक नहीं हो सकता है 


इसका इस्तेमाल ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा किया जाता है यह बहुत ही भरोसा मंद सर्टिफिकेट होता है जो यूजर्स को यह विश्वास दिलाने में सक्षम होता है तथा इसके द्वारा आपके व्यवसायिक को तत्काल पहचान कर और उसकी पुष्टि करके कड़ी सुरक्षा के साथ एसएसएल सर्टिफिकेट प्रोफाइल करता है।



  Code singning Certificate 


इस प्रकार के सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किसी भी सॉफ्टवेयर के एचटीएमएल कोड को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है इसके साथ साथ आपके सॉफ्टवेयर के फाइल आपके डाटा और आपके एप्लीकेशन को भी अधिक से अधिक सुरक्षा प्रदान करता है जिससे किसी भी प्रकार के साइबर अटैक का खतरा कम होता है। 



SSL certificate कहा से खरीदे ?


SSL certificate खरीदने के लिए बहुत सारे वेबसाइट मौजूद है जिसकी मदद से आप आसानी से इसे खरीद सकते हैं जैसे GoDaddy , BigRock, HostGator , Hostinger, इत्यादि internet पर मौजूद है आप इन सभी कंपनी के सहायता से आसानी से खरीद सकते हैं ,


यदि आप इन सभी वेबसाइट की मदद से वेब होस्टिंग खरीदते हैं या अपना डोमेन नेम खरीदते हैं तो आपको free SSL certificate मिल जाएगा जिससे आपका वेबसाइट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा, आप लोगों को बता दें की इन वेबसाइट के अलावा दुनिया में बहुत सारे ऐसे वेबसाइट हैं,


 जिसकी मदद से आप एक सुरक्षित एसएसएल सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं वैसे तो यदि आप एक डोमेन नेम खरीदते हैं तो उसमें फ्री में एसएसएल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। 



SSL certificate को कौन जारी करता है ?


SSL certificate certificate Authority के द्वारा जारी किया जाता है , यहां यह डिजिटल सर्टिफिकेट भी जारी करता है जिससे उसके कंपनी के पहचान सर्टिफिकेट प्रदान के लिए हो सके , जब भी आप किसी ब्राउज़र में कोई वेबसाइट के ऊपर पहुंचते हैं ,


तब ब्राउज़र वेबसाइट के बारे में आपको वार्न करता है किया वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं है आपको यह समय समय पर वर्ण करते रहेगा कि यह कनेक्शन सुरक्षित नहीं है आप इसमें कोई भी इंफॉर्मेशन शेयर नहीं करें सिर्फ TRUSTED सर्टिफिकेट अथॉरिटी से ही अपना एसएसएल सर्टिफिकेट खरीदना चाहिए जिससे आपके वेबसाइट को अधिक से अधिक सुरक्षा  मिल सके , 



Blog या website के लिए SSL certificate क्यों जरूरी है ?


यदि आपने ऊपर दिए गए सभी वाक्य को अच्छी तरह से पढ़ लिया है तो यह आपको समझ में आ गया होगा कि ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एसएसएल सर्टिफिकेट क्यों जरूरी है यदि आप ऊपर दिए गए सभी शब्दों को नहीं पढ़े हैं तो हो सकता है कि आप को समझने में थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है,


 सबसे पहले आप इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी ऊपर दिए गए वाक्य से ले ले इसके बाद ही यह जानकारी आपको पूर्णता समझ में आएगी आपको बता दें कि कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए इस प्रकार के सर्टिफिकेट का होना अति महत्वपूर्ण है क्योंकि एसएसएल सर्टिफिकेट हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है,


 मेरे यूजर्स को ट्रस्ट दिलवा ता है कि आपके डाटा को कोई क्षति नहीं पहुंचेगा । आजकल देखते होंगे की साइबर क्राइम जगह इंटरनेट के क्षेत्र में बना लिया है हालांकि इस पर काबू भी किया जा रहा है लेकिन इस पर पूर्णतया प्रतिबंध नहीं लग पाया है इसलिए इन सभी को देखते हुए हमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर एसएसएल सर्टिफिकेट लगाना अत्यंत जरूरी है,


 जो हमारे ब्लॉक की सुरक्षा करता है और हमारे कस्टमर को हमारे ऊपर ट्रस्ट दिलवा ता है । आपको बता दें कि कस्टमर ट्रस्ट इंप्रूव एसएसएल सर्टिफिकेट के द्वारा होता है और product information against attacks से भी बचाता है इसके बाद गूगल सर्च रैंकिंग में हमारे वेबसाइट को इंप्रूव करता है जिससे हमारे वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा आएगा और इससे हम लोगों को अरुण भी बहुत ज्यादा होगा 



निष्कर्ष 


हमें उम्मीद है कि SSL certificate क्या है या हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है आपको पूरी तरह समझ में आ गया होगा, मैने इस लेख में आसान शब्दों में सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर दिया है यदि फिर भी किसी प्रकार के कोई कंफ्यूजन है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके उत्तर देने के लिए तत्पर हैं ,


हमें आशा है कि SSL क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के बीच अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर अवश्य करें इसके साथ ही हमें अवश्य बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा ।



also read :-





Post a Comment