आज इस लेख में जानेंगे कि firewall क्या होता है या हमारे कंप्यूटर के लिए किस प्रकार जरूरी है कंप्यूटर फायर बॉल से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर आपके मन में उत्पन्न हो रहे हैं तो आप इस लेख को अवश्य पढ़ें आपके सभी प्रकार के प्रश्नों पर यहां पर अवश्य मिलेंगे हमें उम्मीद है कि firewall से संबंधित सभी तरह के प्रश्नों का उत्तर इस लेख में आपको मिलेगा फायर वॉल का मतलब यह होता है,

 कि आपके कंप्यूटर को बाहरी किसी भी समस्या से छुटकारा दिलाना मेरे कहने का मतलब यह है कि आपके कंप्यूटर में जितने भी प्रकार की बाहरी अटैक आएंगे उन सभी का अच्छे से ध्यान रखता है, यानी कि किसी भी व्यक्ति का सुरक्षा सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है सभी प्रकार के व्यक्तियों का कोई ना कोई सुरक्षा कवच अवश्य होता है जिससे उसे किसी दूसरे व्यक्ति से किसी भी प्रकार का हानि ना हो ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर में होता है सभी प्रकार के बाहर से आने वाले कंप्यूटर वायरस हो अपने अंदर आने से रोकता है ,

और चारों तरफ कंप्यूटर की सिक्योरिटी का ख्याल रखता है। यही फायर वालों का छोटी सी जानकारी जो आप लोगों के सामने मैंने समझाने का प्रयत्न किया यदि आप चाहते हैं कि इसको ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो तो आपको इस सभी लेखकों पढ़ना होगा तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं कंप्यूटर फायरवॉल क्या होता है।

Firewall क्या है what is firewall in hindi  

firewall kya hai
what is firewall in hindi 

कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए एक सिस्टम का तैयार किया गया है जिसे फायरवॉल के नाम से जाना जाता है। यह हमारे कंप्यूटर के सभी प्रकार के नेटवर्क के घुसपैठियों हैकर्स, malware से बचाता है जिससे हमारे कंप्यूटर को हानिकारक सॉफ्टवेयर से हानि न हो सके इसके साथ ही जो वायरस हमारे अनुमति के बिना हमारे कंप्यूटर के अंदर घुस कर हमारे सभी डाटा को छतिग्रस्त करना चाहते हैं उन सभी सॉफ्टवेयर और वायरस को फायरवाल हमारे कंप्यूटर में अंदर आने से रोकता है। 

जिससे हमारे सभी प्रकार के डाटा सॉफ्टवेयर आसानी से बचा रह सके, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जब भी हम लोग अपने कंप्यूटर से कुछ ना कुछ फाइल document, data इत्यादि डाउनलोड करते हैं, तो डाउनलोड किए हुए डाटा के साथ साथ कुछ ना कुछ अन यूज डाटा भी डाउनलोड हो जाता है, जिसस हमारा कंप्यूटर बहुत स्लो कार्य करने लगता है उन सभी डाटा को डाउनलोड होने से फायर वाल रोकता है ,

और अनवांटेड सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर में अपने आप इंस्टॉल ना हो सके इन सभी का ख्याल फायर बॉल रखता है जिससे हमारे कंप्यूटर पर वायरस का अटैक्ड और सारा डाटा डिलीट होने से बस जाता है। हालांकि फायरवॉल हमारे कम्प्यूटर चारों तरफ एक दीवार खड़ी करके सिक्योरिटी का कार्य करता है जिसस कंप्यूटर के लिए होने वाले सभी प्रकार के खतरनाक फाइल सॉफ्टवेयर इत्यादि को रोक कर रखता है।

Firewall कितने प्रकार का होता है ?

चलिए अब कंप्यूटर फायरवॉल कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जो एक-एक करके इस लेख में लिखा गया है दरअसल कंप्यूटर फायर बॉल दो प्रकार के होते हैं चलिए इसके बारे में एक-एक करके जानकारियां हासिल करते हैं।

Hardware firewall 

आजकल इंटरनेट का प्रयोग बहुत अधिक किया जा रहा है और उसके साथ-साथ कंप्यूटर में कुछ इंटरनेट के माध्यम से कंप्यूटर वायरस का जन्म हो रहा है एक नए नए तरकीब निकालकर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं लेकिन इन सभी समस्या को निष्पादन करने के लिए कंप्यूटर फायर वालों का भी निर्माण किया गया है जिससे आपके इंटरनेट के द्वारा आने वाले वायरस से सुरक्षा मिल सके बड़े-बड़े नेटवर्क मैं बहुत सारे कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ा हुआ रहता है इस तरह अगर किसी एक कंप्यूटर में वायरस किसी कारण बस आ भी जाता है,

 तो यह फायरवॉल सभी कंप्यूटर में वायरस को जाने से रोक कर रखता है जिसससभी कंप्यूटर सुरक्षित रखा जा सकता है। अब मान लीजिए एक रूम में 10 से 20 कंप्यूटर एक नेटवर्क के साथ जुड़ा हुआ है जिसमें रूटर का इस्तेमाल किया जाता है या फिर वो दम का इस्तेमाल किया जाता है एक रूटर से करीब 10 से 20 कंप्यूटर को जुड़ा रहता है जिसमें सभी में अपने आप फायर वालों को enable करके उसे आसानी से कंप्यूटर वायरस और मालवेयर से बचाया जा सकता है किसी एक कंप्यूटर में यदि वायरस आ भी जाता है तो वह दूसरे के इंतजार में ट्रांसफर नहीं हो सकता है ।

Software firewall 

सॉफ्टवेयर फायरवॉल का मतलब क्या होता है कि जब भी हम किसी विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम को जैसे विंडो सेवन विंडोज 8 विंडोज 1011 इत्यादि को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करते हुए तो इसमें पहले से ही फायर बॉल लेबल रहता है जिससे आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सके यदि आप इसके कुछ सेटिंग करके इसे बदलना चाहते हैं तो आप आसानी से इसे बदल सकते हो,

 जितनी भी हम लोग एंटीवायरस कंप्यूटर में डालते हैं वह सब फायर बॉल का ही कार्य करता है जिससे हमारे कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के वायरस का अटैक ना हो पाए जब भी हम अपने कंप्यूटर में कोई नए सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं फायर बॉल ज से परमिशन अवश्य मांगता है जिससे आपके कंप्यूटर में कोई गलत कार्य इंस्टॉल नहीं हो रहा है फायर बॉल परमिशन देने के बाद किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

Proxy firewall 

Proxy firewall एक dusre fireball ke mukabala बहुत मजबूत होता है, तथा यह सुरक्षित भी माना जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल करने से आपके कंप्यूटर को थोड़ा बहुत धीरे कार कर देता है इस इस प्रकार यह नए नेटवर्क के साथ कंफर्टेबल भी नहीं होता है प्रॉक्सी फायर बॉल दुनिया के बाहरी आईपी एड्रेस को कंप्यूटर से सीधा कम्युनिकेट नहीं कर पाता है,

जिससे हमारा कंप्यूटर एक्सटर्नल नेटवर्क से आने वाले सभी प्रकार के डाटा को प्रवाहित नहीं होने देता है और बहुत ज्यादा सुरक्षित रखता है इसमें प्रोटोकॉल को फायर बॉल के पास से यह प्रोटोकॉल और नेटवर्क के लिए एक नया प्रॉक्सी एजेंट बनाना पड़ता है जिससे इंटरनल प्रोडक्ट नेटवर्क पायल की मदद से छिपा लिया जाता है।

फायरवॉल के लाभ advantage of wirewall in hindi 

चलिए अब फायर बाल के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं कि इसे किस प्रकार हम लोगों को लाभ हो सकता है इसका इस्तेमाल करने से हमारे कंप्यूटर को क्या-क्या लाभ पहुंचता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

सबसे पहली बात तो यह है कि कंप्यूटर फायर बालको इनेबल रखने से आपके घर में किसी भी प्रकार का वायरस और मालवीय को आने से रोकता है।

यदि आपका कंप्यूटर एक ही नेटवर्क से मिला हुआ है तो आपके एक कंप्यूटर में वायरस है तो यह दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसफर नहीं हो सकता है क्योंकि firewall इन्हें रोक कर रखता है।

इसका इस्तेमाल करने से आपके कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से बचाता है तथा इस में उत्पन्न होने वाले टेंपरेरी file को खत्म भी करता है। 

यदि आप अपने कंप्यूटर में किसी भी विंडो का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें पहले से ही फायर बॉल मौजूद रहता है जिससे आपके कंप्यूटर को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके।

आप चाहे तो पहले से मौजूद फायर वालों को अच्छी तरह से सेटिंग कर सकते हैं इसके साथ-साथ जब भी आप किसी एंटीवायरस का प्रयोग करते हैं तो उसका कार्य भी  फायर बॉल की तरह ही होता है।

Firewall का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

फायर बॉल एक कड़ी सुरक्षा किस तरह कार्य करता है जिस प्रकार हम अपने बहारों को सुरक्षित रखने के लिए चारों तरफ से दीवार खड़ा करते हुए और उसे अंदर जाने के लिए एक मेन गेट का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी प्रकार फायर वालों का इस्तेमाल किया जाता है कंप्यूटर को पूरी तरह से सुरक्षा देने के लिए जिससे किसी भी प्रकार का खतरा यदि महसूस हो तो वह सबसे पहले फायर बाल ही उसे खत्म कर देता है,

 जिस प्रकार हमारे नेता या फिर पॉपुलर पर्सन के बीच सिक्योरिटी का कड़े इंतजाम किया जाता है ताकि उसे किसी भी प्रकार की नुकसान ना हो ठीक उसी प्रकार फायर वालों का भी इस्तेमाल किया जाता है जिससे कंप्यूटर को किसी भी प्रकार का छाती ग्रस्त का सामना करना ना पड़े और आपके सभी डाटा को सुरक्षित रखा जा सके अब आपको समझ में आ गया होगा कि फायर वालों का इस्तेमाल क्यों किया जाता है किसी भी प्रकार के बाहरी अटैक जैसे वायरस मालवीय टेंपरेरी फाइल का निर्माण किसी भी माध्यम के द्वारा आपके कंप्यूटर में घुसने का कोशिश करता है लेकिन फायर बॉल इन सभी कोशिशों को नाकाम कर देता है और आपके कंप्यूटर को फास्ट मैं सहायक करता है।

निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा दिया गया यह जानकारी Firewall क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, बहुत पसंद आया होगा इसमें किसी भी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप हमें कमेंट अवश्य करें हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने के लिए तैयार हैं इसके साथ ही हमें अवश्य बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा इसी तरह की जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमें फॉलो अवश्य करें,

 इसके साथ ही इसे अधिक से अधिक लोगों तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें , मेरे इस वेबसाइट का सिर्फ एक ही मकसद है कि आप लोगों को आसान शब्दों में जानकारी प्राप्त होना मैंने बहुत सारे व्यक्तियों को कमेंट करके पूछा लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया आप हमें कमेंट करके देख सकते हैं हम आपके कॉमेंट का उत्तर अवश्य देंगे आप चाहे तो हमें व्हाट्सएप के माध्यम से भी पूछ सकते हैं और ईमेल के द्वारा भी आप हम से कनेक्ट कर सकते हैं।

Post a Comment