चलिए दोस्तों आज इस लेख में hashtag क्या है स्टेप का सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं इससे संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर आपको इस लेख में देखने को मिलेंगे तथा किसी भी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए हमें कमेंट अवश्य करें दरअसल है हैशटैग का इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी जोर-शोर से किया जा रहा है क्योंकि इसके इस्तेमाल से ही कैटेगरी वाइज video का चयन करते है,

 आपने देखा हुआ कि कोई वर्ड लिखा गया है और उसके आगे हैश # लगा हुआ है इसका मतलब क्या होता है कि इस वर्ल्ड में बहुत सारे कॉन्टेंट छुपे हुए हैं जिन्हें आप लोगों को देखना चाहिए जैसे कहा जाता है कि किसी व्यक्ति को टैग करके उसके बारे में कुछ ट्विटर पर लिखा गया है तो उस व्यक्ति के आगे # लगाया जाता है इस से रिलेटेड सभी कीवर्ड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक के रूप में बदल देता है,

फिर कोई भी व्यक्ति वहां पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करके उसकी वर्ड से रिलेटेड जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अब आप लोग को समझ में आ गया होगा कि #क्या होता है यह थोड़ी सी जानकारी मैंने आप लोगों को दी इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इस लेख में इस से रिलेटेड लगभग सभी क्वेश्चन का आंसर देने वाले हैं तो चलिए देर किस बात की शुरू करते हैं हैशटैग क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। 

हैशटैग क्या है

Hashtag क्या है:- what is hashtag in Hindi  

अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर ट्विटर पर शेयर किया गया इमेज वीडियो या किसी भी प्रकार का संदेश को जारी करने से पहले #के साथ कुछ शब्द को जोड़कर शेयर किया जाता है जो लिखे गए शब्द को एक लिंक में बदल देता है और जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप उस शब्द से रिलेटेड सभी प्रकार के कॉन्टेंट आपके सामने आ जाता है,

 जिससे किसी भी यूजर को उस व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करना आसान होता है और इससे यह साफ जाहिर होता है कि हेक्स्टेक प्रयोग करने वाले इंसान आपको कुछ कहने की कोशिश कर रहा है आपको संदेश दे रहा है इसलिए #जोड़ना बहुत जरूरी होता है आजकल पूरे वर्ल्ड में लगभग सभी प्रकार के लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और एक दूसरे को पहचानने के लिए अपना अपना एक अलग आईडी होता है,

कोई एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ अधिक पहचान बनाने के लिए आपस में फ्रेंड बनते हैं लेकिन आपके फ्रेंड को किसी दूसरे फ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर दिखाने के लिए हेस्टैक के साथ उसे लिंक कर दिया जाता है जिससे कोई भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके उस व्यक्ति के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेता है। 

Hashtag का मतलब क्या होता है? 

Hashtag का मतलब एक symbol # होता है जिसका इस्तेमाल किसी की वर्ड में किया जाता है किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका इस्तेमाल कीबोर्ड के आगे लगाकर किया जाता है जैसे #computer इस प्रकार लिखा जाता हैं एक लिंक में परिवर्तित हो जाता है किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इसे लगाना बहुत जरूरी होता है,

इस प्रकार अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंच सके आज के समय में इतनी ज्यादा भीड़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होता जा रहा है की हर एक सेकंड में कई सारे कार्य किए जा रहे हैं जिसमें # का इस्तेमाल भी किया जा रहा है लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। 

Hashtag का इतिहास History of hashtag in Hindi

इसका इस्तेमाल सबसे पहले 23 अगस्त 2007 को chris Messina नामक व्यक्ति ने ट्विटर में किया था फिर इसे धीरे-धीरे सभी प्रकार के सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किया जाने लगा और आज इसकी इतनी ज्यादा डिमांड बढ़ गई है कि प्रत्येक व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर रहा है hashtag को pound sign के नाम से भी जाना जाता है। 

Hashtag का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? 

Hashtag (#) का इस्तेमाल करना आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ही आसान हो गया है चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जो नीचे लिखे कथनों में उल्लिखित है। 

#का इस्तेमाल किसी भी कीवर्ड के आगे किया जाता है जैसे #blog, #internet, #odi , #affiliate marketing 

Hashtag का उपयोग करते समय यह ध्यान रखें कि बीच में किसी भी प्रकार का स्पेस नहीं होना चाहिए। 

इसका इस्तेमाल करते समय आप जो पोस्ट पब्लिश कर रहे हैं वह हमेशा पब्लिक के लिए पब्लिश हो प्राइवेट पब्लिश नहीं होना चाहिए।

हमेशा short कीबोर्ड का ही इस्तेमाल करें ज्यादातर long कीवर्ड है जिसमे आसानी से कार्य नहीं करता है। 

हमेशा जो पॉपुलर #हो गया है उसका इस्तेमाल करें। 

एक पोस्ट के लिए बहुत ज्यादा #  प्रयोग नहीं करें,

अपने पोस्ट से संबंधित ही hashtag का प्रयोग करे 

Hashtag में किसी भी प्रकार के symbol use नहीं कर सकते हैं बल्कि letter और नंबर का ही इस्तेमाल करे 

Hashtag को कैसे बनाए  

Hashtag को बनाने के लिए किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जो पोस्ट पॉपुलर हो चुका है उसी से मिलते जुलते कीवर्ड को # के आगे लगाकर लिख देते है और इसे प्रकार से कई hashtag का निर्माण कर सकते है। 

Twitter में hashtag का इस्तेमाल कैसे करे? 

Twitter में इसका इस्तेमाल करने के लिए पोस्ट के किसी भी भाग में आसानी से #का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको # से संबंधित किसी भी प्रकार के पॉपुलर #को ढूंढने के लिए ट्विटर के सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करें आपके सामने पॉपुलर हेस्टैक आ जाएगा फिर आप इसे जहां मर्जी वहां आसानी से लगा सकते हैं याद रहेगी मिनिमम 1 से 2 हैशटैग का ही प्रयोग twitter पोस्ट में करे , सबसे main वर्ड में ही #का यूज़ करें 

Facebook हैशटैग का प्रयोग कैसे करे? 

फेसबुक में #का इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन काम है क्योंकि आपको यह पता लगाना बहुत मुश्किल होता है कि कौन सा #काम कर रहा है लेकिन बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो फेसबुक में भी हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं facebook में hashtag का प्रयोग सर्च करके खोज सकते है और प्रयोग कर सकते है। 

Instagram hashtag का प्रयोग कैसे करे? 

इंस्टाग्राम में #का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसमें कहीं भी और किसी भी प्रकार से #का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको यदि किसी पोस्ट को पॉपुलर करना है तो करीब 10 से 20 हेस्टैक का इस्तेमाल करके उस पोस्ट को पब्लिश करें ध्यान रहे कि सभी #आसानी से काम कर रहा हो इसके डिस्क्रिप्शन में भी # का उपयोग कर सकते हैं। 

YouTube hashtag का प्रयोग कैसे करे? 

आजकल सबसे ज्यादा # का इस्तेमाल यूट्यूब में किया जाता है क्योंकि यह एक चैनल से दूसरी चैनल को आसानी से जोड़ कर रखता है जिस भी टॉपिक से रिलेटेड हैशटैग बनाया गया है उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उससे संबंधित सभी प्रकार के वीडियो आ जाता है मान लीजिए कि आपने #blog का प्रयोग किया है तो blog से रिलेटेड सभी वीडियो आ जायेंगी इसके इस्तेमाल से सर्च परफॉर्म काफी इंक्रीज हो जाएगा इसके सभी प्रकार के विडियो मे हैशटैग का प्रयोग करना चाहिए आप maximum 3 हैशटैग का ही प्रयोग कर सकते है। 

Pinterest hashtag का प्रयोग कैसे करे? 

पिंटरेस्ट में भी hashtag का प्रयोग करना बहुत ही आसान कार्य है, इसके इस्तेमाल करने से आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत सारे ट्राफिक आ सकते हैं सिर्फ आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के प्रत्येक पोस्ट के इमेज को अपलोड करना होता है और उसके साथ hashtag का प्रयोग करना होता है, और वहां अपनी वेबसाइट का लिंक डाल कर हेस्टैक का निर्माण कर सकते हैं। 

Linkedln हैशटैग का इस्तेमाल कैसे करे 

यदि आप लिंकडन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं आप अपने पोस्ट के लिए यहां से भी हेस्टैक आसानी से लगा सकते हैं पॉपुलर हैशटैग को सर्च करने के बाद अपने पोस्ट में लगाएं और अपनी पोस्ट पर अधिक से अधिक ट्राफिक लाएं 

Popular हैशटैग को कैसे खोजें? 

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में हैश टैग को लगाने के लिए सबसे पॉपुलर # को कहां से खोजते हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें बहुत सारे ऐसे इंटरनेट पर वेबसाइट हैं जिसका इस्तेमाल #सर्च करना होता है आप इनमें से किसी भी वेबसाइट को ओपन करके पॉपुलर #  को आसानी से क्रिएट कर सकते हैं।  

Hashtag expert

Instagram hashtag generator 

Sked social 

Hashtagif

Hashme hashtag generator 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

हैशटैग का मतलब क्या होता है? 

इसका मतलब टैगिंग होता है  

Hashtag का प्रयोग कैसे करे? 

# इसका इस्तेमाल किसी भी keyword के आगे लगाकर किया जाता है। 

Hashtag नाम कहा से आया? 

प्रोग्रामर कल्चर 

सबसे पहला # टैग क्या था 

#barcamp 

Hashtag का खोज किसने किया है? 

 2007 जुनियर क्रिस messina 

निष्कर्ष 

हमे उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा लिखा गया यह लेख hashtag क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें आपको बहुत पसंद आया होगा इससे संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें इसके साथ ही हमे अवश्य बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें 

Post a Comment