चलिए आज इस लेख में हम लोग एस आई पी क्या है एसआईपी में इन्वेस्ट कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं आज इस लेख में एसआईपी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिलेंगे यदि इससे संबंधित किसी भी जानकारी नहीं दिया गया है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं दरअसल शेयर मार्केट के बारे में सभी सुना होंगे इसमें जितना कम समय में पैसा कमाया जा सकता है उतना ही कम समय में पैसा गवाया भी जा जा सकता है,

इसलिए इसमें ज्यादा रिक्स के साथ-साथ से ज्यादा नुकसान भी है लेकिन यदि आप हर महीना एक छोटी सी छोटी रकम को शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो आपको एक दिन बड़ा अमाउंट अवश्य मिलेगा इसमें जोखिम भी बहुत कम रहता है इसमें पैसा डूबने का चांस भी बहुत कम रहता है इसलिए एसआईपी के द्वारा हर महीने कुछ ना कुछ अपनी शेविंग में से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट जरूर करें,

इसके बाद आपको लंबे समय तक इंतजार करना होगा और एक मोटी रकम प्राप्त होगा चलिए आज इस लेख में एस आई पी क्या है एस आई पी का फुल फॉर्म क्या है एसआईपी में निवेश कैसे करें एसआईपी के लाभ और हानि इत्यादि सभी जानकारी इसलिए मिलेंगे उम्मीद है कि को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पड़ेंगे और किसी भी प्रकार की डाउट के लिए हमें कमेंट अवश्य करेंगे।

SIP क्या है इसमें कैसे invest करे?

SIP क्या है what is SIP in Hindi

एसआईपी का मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है आप लोगों ने अक्सर सुना होगा कि बूंद बूद से घड़ा भरता है ठीक उसी प्रकार का एसआईपी सिम से मतलब समझ में आता है शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए अर्थात 10 साल 15 साल तक प्रत्येक महीना अपनी शेविंग में से कुछ न कुछ शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना एसआईपी के अंतर्गत आता है क्योंकि इसमें रिस्क भी बहुत कम है अर्थात पैसे डूबने का चांस नहीं है,

लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन इसमें रिस्क नहीं है एक कहावत है ना इश्क है तो इश्क है इसलिए यदि आप ज्यादा रिक्स लेते हैं तो उसमें पैसे डूबने का चांस ज्यादा रहता है जरूरी नहीं है कि आप बड़े से बड़ा अमाउंट शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके अधिक पैसा कमा सकते हैं यदि आप एसआईपी का इस्तेमाल करके शेयर मार्केट मैं इन्वेस्ट करते हैं तो एक समय अंतराल के उपरांत आपको अच्छा खासा प्रॉफिट मिलेगा क्योंकि आज जिस भी कंपनी का शेयर चाहे जितना भी हो 10 साल के बाद उसका शहर आवश्यक रूप से महागाई के अनुरूप विरदी होगा हो सकता है, 

इन्हे भी पढ़े:- mutual क्या है इसमें इंवेस्ट कैसे करे? 

कोई कंपनी नीचे जा सकता है लेकिन ऐसा 1% चांस रहता है इसलिए छोटे से छोटे राशि को म्यूच्यूअल फंड के सहायता से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें और एक समय के उपरांत आप को मोटी रकम मिलेगी आप कभी भी अपने निवेश किए हुए राशि ट्रांसफर कर सकते हैं और निवेश किए हुए राशि को इनके लिए जिया डिक्रीज कर सकते हैं आपको इतने समय के लिए ब्याज जोड़कर मिलेगा इसलिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान का इस्तेमाल अवश्य करें जिससे आपके पैसे बच सकता है।  

SIP का full form क्या है? 

SIP का full form:- Systematic Investment plan 

SIP का full form हिंदी में क्या होता है? 

SIP का हिंदी में full form:- व्यवस्थित निवेश योजना  

SIP का परिभाषा what is defination of SIP in Hindi

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का एक ऐसा तरीका जिसकी सहायता से प्रत्येक माह सेविंग किए हुए फंड में से कुछ ना कुछ लंबे समय तक इन्वेस्ट करके एक अच्छा खासा रकम जनरेट करना एसआईपी कहलाता है।  

SIP के लाभ advantage of SIP in Hindi 

चलिए अब SIP एडवांटेज के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है। 

Minimum invest 

एमपी का सबसे बड़ा लाभ या है कि इसमें आप प्रत्येक माह कम से कम ₹500 से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं फिर इसका फायदा यह होगा कि 10 साल 15 साल के बाद आपको अच्छा खासा रकम रिटर्न मिलेगा क्योंकि आजकल प्रत्येक माह 500 से ₹1000 बचाना कोई मुश्किल काम नहीं है इसे आप आसानी से बचा सकते हैं और एक लंबे अबधी के उपरांत अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 

Easy invest

इसमें इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान होता है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का झंझट का सामना नहीं करना पड़ता है वह आपके सामने प्लान दिखाया जाएगा और उस प्लान के अनुसार आसानी से आप अपने हिसाब से यूज करके set up कर सकते हैं इसके साथ ही इसे म्यूच्यूअल फंड के द्वारा आसानी से अपने खाते से प्रत्येक माह इन्वेस्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको प्रत्येक माह अपने अकाउंट से अपने आप आपके अनुसार यूज किए गए प्लान में से किसी एक प्लान से अकाउंट से पैसा ऑटोमेटिक जमा हो जाएगा। 

Free tax 

यदि आप एसआईपी से इन्वेस्ट करते हैं तो आपको पैसे निकालने और जमा करने पर किसी भी प्रकार का सरकार को टैक्स नहीं देना पड़ेगा। 

Easy fund transfer

एसआईपी में इन्वेस्ट करने के बाद ईजी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं मेरे कहने का मतलब यह है कि एसआईपी में रहने वाले कंपनी लॉक इन पीरियड में नहीं होता है इसका सबसे बड़ा लाभ यह होता है आप अपने पैसे को अपने जरूरत के हिसाब से कभी भी जमा और निकासी कर सकते हैं आपको उसके हिसाब से रिटर्न प्राप्त होंगे एसआईपी में इन्वेस्ट करने पर आपको नुकसान नहीं के बराबर होगा इसमें ज्यादातर लाभ ही होता है इसलिए इस में इन्वेस्ट करने के लिए प्रत्येक माह कम से कम ₹500 निवेश करने की जरूरत होती है आप इससे ज्यादा भी निवेश कर सकते हैं। 

इन्हे भी पढ़े:- शेयर बाजार क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे 

Interest

जब आप एसआईपी में निवेश करते हैं तो उसमें आपको ब्याज पर भी ब्याज मिलता है और उस निवेश किए हुए राशि के अनुसार रिटर्न में मिलता है और फिर उसे दोबारा भी निवेश किया जा सकता है जिससे आपके लाभ होने के बृद्धि ज्यादा रहता है।  

SIP के नुकसान disadvantages of SIP in Hindi

चलिए अब एसआईपी के डिसएडवांटेज के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है। 

Regular investment

यदि आप इसके द्वारा इन्वेस्ट करते हैं तो आपको प्रत्येक महीना एक निश्चित राशि निवेश करना होता है जिसके पास उपयुक्त राशि का स्रोत नहीं है वह इसे यूज नहीं करें। 

Lump sum 

यदि आप किसके द्वारा इन्वेस्ट करते हैं और एक बड़ी राशि इन्वेस्ट करते हैं तो शेयर का दाम यदि 2 गुना हो जाता है तो आपको एसआईपी के तुलना में इसमें ज्यादा रिटर्न मिलता है। 

No guarantee

शेयर मार्केट में शेयर के उतार-चढ़ाव होने के कारण आपके मिलने वाले लाभ या हानि के बारे में कोई भी कंपनी गारंटी नहीं दे सकता है क्योंकि उन्हें यह खुद मालूम नहीं होता है कि मेरी कंपनी अगले वर्ष कितना मुनाफा कर पाएगी। 

No Long time invest no proffit

यदि आप एसआईपी के द्वारा इन्वेस्ट करते हैं तो आपको लंबी अवधि के दौरान ही अच्छा रिटर्न मिल सकता है यदि आप कम समय का इस्तेमाल करके अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो एसआईपी के द्वारा संभव नहीं है। 

SIP में रिस्क कितना है? 

हमेशा एसआईपी में इन्वेस्ट करने पर आपको लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना होगा इसके उपरांत ही अच्छा रिटर्न पा सकते हैं इसमें बहुत ज्यादा रिस्क नहीं होता है क्योंकि यह लंबे समय के लिए चलता है यदि आप एसआईपी में कम समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न नहीं प्राप्त होता है,

इसमें मिलने वाले रिटर्न हमेशा मार्केट की डिमांड पर निर्भर करता है एसआईपी में मिलने वाले रिटर्न फिक्स डिपाजिट या recurring deposit के जैसा मिलने वाले रिटर्न की कोई गारंटी नहीं देता है यदि कंपनी के प्रोडक्शन में गिरावट आती है तो सभी प्रकार के रिटर्न में भी गिरावट होती हैं। 

SIP में invest कैसे करें? 

एसआईपी में इन्वेस्ट करने के लिए म्यूच्यूअल फंड के सहायता से आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं जो नीचे लिखें कथनों में उल्लेखित है या फिर आप म्युचुअल फंड के एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इन्वेस्ट कर सकते हैं सबसे पहले आपको केवाईसी कंप्लीट करना होता है किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले आप के दस्तावेजों की जांच की जाती है जैसे पहचान पत्र फोटोग्राफ निवास प्रमाण पत्र फोटो पहचान पत्र इत्यादि सबमिट करना होता है,

इसके बाद आप अपने हिसाब से एसआईपी वाले कंपनी को रिसर्च कर सकते हैं और एक निश्चित रकम निर्धारित करके एसआईपी कैलकुलेटर के सहायता से मिलने वाले रिटर्न को कैलकुलेटर करके आप अपने हिसाब से प्लांट सेटअप कर सकते हैं इसके बाद एक निश्चित समय अंतराल के अंतर्गत आप निवेश शुरू कर सकते हैं। 

SIP account create कैसे करें? 

एसआईपी अकाउंट क्रिएट करने के लिए आप म्युचुअल फंड के ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर जाकर बताए गए step को फ़ॉलो करके अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं अन्यथा इसके लिए आप grow ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो grow ऐप के ऑफिशियल वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर म्यूच्यूअल फंड के ऑफिशियल एप्स को भी टारगेट कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा लिखा गया यह जानकारी SIP क्या है इसमें इंवेस्ट कैसे करें आपको बहुत पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के बीच अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें और हमें यह अवश्य बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा इससे संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न के लिए आप हमें कमेंट अवश्य करें। 

Post a Comment