चलिए आज इस लेख में साइटमैप क्या है किसी भी वेबसाइट के लिए साइट मैप कैसे बनाएं जानकारी मिलेंगे साइटमैप से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस लेख में मिलेंगे उम्मीद है कि इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पड़ेंगे और किसी भी प्रकार के डॉट को क्लियर करने के लिए हमें कमेंट अवश्य करेंगे दरअसल आजकल इंटरनेट से पैसा कमाना बहुत आम हो गया है,

लोग कड़ी मेहनत करके इंटरनेट से पैसा कमा रहे हैं चाहे वह यूट्यूब हो या चाहे वह ब्लॉगर हो सभी प्रकार से अच्छा खासा पैसा इंटरनेट के द्वारा कमा रहा है दरअसल यदि आपका एक ब्लॉग है जिसका साइटमैप अभी तक आप लोगों ने नहीं बनाया है तो आज इस लेख में साइटमप बनाने से लेकर सबमिट कैसे किया जाता है जानकारी मिलेंगे जब तक की आप अपनी वेबसाइट का साइटमैप तैयार नहीं करेंगे तब तक आपका वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगा,

 इसलिए या गूगल सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना बहुत जरूरी होता है अन्यथा कोई फायदा नहीं होगा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए साइडमैप तैयार करना अति आवश्यक होता है। दरअसल साइटमैप का आविष्कार जब सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का आविष्कार हुआ था शुरू में ही हो गया था लेकिन इसे बहुत से ब्लॉगर ठीक से बनाना नहीं आता है,

आजकल किसी भी वेबसाइट के लिए साइटमप तैयार करना एक ब्लूप्रिंट की तरह होता है जिससे गूगल के crowler को जानकारी मिल पता है की आपके ब्लॉग का अपडेट क्या हुआ है site map के प्रकार के बारे में भी जानकारी मिलेंगे तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं साइटमैप क्या है इसे कैसे तैयार किया जाता है?  

Sitemap क्या है इसे कैसे बनाते हैं?

Sitemap क्या है what is sitemap in Hindi 

दरअसल साइटमैप site और map शब्दों से मिलकर बना है, इस प्रकार साइटमैप का शाब्दिक अर्थ किसी भी वेबसाइट का नक्शा से होता है किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का स्ट्रक्चर तैयार करना साइट मैप के द्वारा होता है जिससे कि सर्च इंजन रोबोट के द्वारा crowler से सभी प्रकार के इंफॉर्मेशन को इकट्ठा कर लेता है और यूज़र को उस वेबसाइट से संबंधित सभी प्रकार के इंफॉर्मेशन फाइंड करने में आसान होता है,

चलिए इसे आसानी से समझते हैं दरअसल जब भी आप किसी वेबसाइट को विजिट करते हैं तो उसमें अलग-अलग प्रकार के पेज कैटेगरी कैटेगरी इमेज वीडियो इत्यादि बना हुआ रहता है जिससे किसी भी यूजर को इंफॉर्मेशन इकट्ठा करने में आसानी होती है साइट मैप के द्वारा इन सभी कैटेगरी को और कितने पेज हैं सभी को फाइंड करने में आसानी होती है सभी चीजें साइटमैप में मौजूद होता है जो कि सभी पेज का एक लिस्ट बना हुआ होता है,

जिससे सर्च इंजन हमारे वेबसाइट को अच्छी तरह से index कर पाता है और सर्च इंजन को हमारे पेज को ढूंढने में कोई परेशानी नहीं होती है अपने वेबसाइट को साइटमप में सबमिट करने से सर्च इंजन और crawling करने में मदद होता हैं जिससे यूजर लाभ मिलता है कि किसी भी प्रकार की जानकारी उसे ढूंढना नहीं पड़ता हैं। 

Sitemap कितने प्रकार के होते हैं? Types of sitemap in Hindi

साइटमैप मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं जो नीचे लिखे कदमों में उल्लेखित है। 

XML sitemap

दरअसल एक्सएमएल साइटमैप एक फाइल की तरह होता है जिसमें वेबसाइट के सभी प्रकार के केटेगरी और पेज का लिस्ट बना हुआ होता है जिससे सर्च इंजन वेबसाइट को indexing और crawl आसानी से कर पाता है इसका इस्तेमाल search engine को मदद पहुंचाने के लिए किया जाता है इसे एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं मान लीजिए आपको अपने शहर से कहीं दूर अनजान जगह पर जाना है तो आप किस प्रकार जाएंगे पहले तो आप लोगों से बातचीत करेंगे,

उनसे पूछेंगे फिर आप वहां पर पहुंच सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बहुत अधिक समय व्यर्थ होगा लेकिन यदि आप नक्शा के द्वारा उस जगह पर जाना चाहते हैं तो किसी को पूछने की कोई जरूरत नहीं है आप आसानी से उस नक्शा को फॉलो करके उस जगह पर लिमिट समय में पहुंच सकते हैं जिससे आपका समय भी बचेगा और आपको किसी को पूछने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी दरअसल एक्सएमएल साइटमैप भी वेबसाइट का एक नक्शा होता है जिसमें आपके सभी प्रकार के इंफॉर्मेशन मैप के द्वारा तैयार करके जैसे कि आपके वेबसाइट के अंदर पेज कहां है,

कैटेगरी कहां है इमेज कहां है इत्यादि आपके वेबसाइट में कितने आर्टिकल है आप कितने आर्टिकल प्रत्येक दिन सबमिट करते हैं इन सभी चीजों का एक मैप तैयार करते है और Google search consol में सबमिट करते है इसके बाद गूगल के क्राउलर और इंडेक्सिंग बड़े ही तेजी से होता है। और आपके वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक करने मैं मदद मिलता है, साइटमैप चेक करने के लिए अपना डोमेन नेम के साथ sitemap.xml को लिखकर गूगल में सर्च करें इसके बाद आपका साइटमैप दिखने लगेगा। अब आपको समझ में आ गया होगा की साइटमैप क्या है। 

HTML sitemap

एचटीएमएल साइटमैप खास तौर पर किसी भी यूजर के लिए बनाया जाता है जिससे यूजर आपके वेबसाइट पर सभी प्रकार के पोस्ट या टॉपिक को आसानी से खोज सकें आपकी वेबसाइट में बहुत सारे कैटेगरी होते हैं और उसके अंदर सब कैटेगरी होती हैं और उसके बाद आपकी वेबसाइट के अंदर पेज बना हुआ होता है जिसका इस्तेमाल एंकर टेक्स्ट के सहायता से किया जाता है,

एचटीएमएल साइटमैप का इस्तेमाल करके एक क्लिक में उन सभी पोस्ट को आसानी से कोई भी व्यक्ति देख सकता है आप लोगों ने अक्सर देखा होगा कि किसी भी वेबसाइट के फूटर में कई सारे पेज की लिंक बने होते हैं दरअसल वह एचटीएमएल साइटमैप होता है जोकि आपकी वेबसाइट के सारे इंपॉर्टेंट पेज को आसानी से प्राप्त कर सके और आपके वेबसाइट के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का काम कर सके।  

Sitemap क्यों जरूरी है? 

यदि आप अपनी वेबसाइट के लिए प्रॉपर तरीका से साइड में कर इस्तेमाल करते हैं तो इसके द्वारा आपके वेबसाइट के इंडेक्सिंग और क्राउलिंग में मदद मिलेगी इससे आपके वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रेफिक इनक्रीस होगा और आपके वेबसाइट से संबंधित सभी प्रकार के पोस्ट को रैंकिंग में मदद मिलेगा अन्यथा आपके वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में रैंक होने के लिए बहुत ज्यादा समय लग सकता है यदि आप अपनी वेबसाइट के लिए साइटमैप जनरेट करना चाहते हैं,

 तो साइटमैप जेनरेटर टूल का इस्तेमाल करके इसे क्रिएट कर सकते हैं और अपने वेबसाइट के रूट फाइल में सबमिट कर सकते हैं या हमारे वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी कार्य है अन्यथा आपके वेबसाइट को रैंकिंग में बहुत अधिक समय लग सकता है जिससे आपके इनकम भी बहुत कम हो सकता है तो हमें अपनी वेबसाइट के लिए साईट मैप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए यदि कोई यूजर आपके वेबसाइट पर information ढूढने के लिए आता है लेकिन उसे ढूंढ नहीं पाता है तो वह sitemap HTML पर जाकर आसानी से उस information को खोज सकते है। 

Sitemap कैसे बनाएं? 

साइटमैप कैसे बनाया जाता है चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं दरअसल यदि आपका वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो aapko bahut sare plugins मिल जाएंगे जो कि आपके वेबसाइट के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने में मदद होगी वर्डप्रेस पर लगीन के सहायता से आप अपना साइटमैप तैयार कर सकते हैं,

और इसे गूगल सर्च कंसोल में आसानी से सबमिट कर सकते हैं वहां आपको साइटमैप का ऑप्शन दिया जाएगा यदि आपका वेबसाइट ब्लॉगर पर है इसे बनाने के लिय sitemap generator tool का इस्तेमाल करके sitemap generator कर सकते हैं और इसे अपने वेबसाइट के root file में submit आसानी से कर सकते है? 

Website का sitemap create करने वाले टूल कौन- कौन है? 

यदि आप अपने वेबसाइट के लिए sitemap create करना चाहते है मैं आपको site मैप generate tool के बारे में बताएंगे जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है। 

Slicplan.com

Writemaps.com

Powermapper.com

Mindnode.com

Phpsitemapng

Google sitemap generator 

Wonderwebware sitemap generator 

JMD site map 

Mindmup.com 

Dynomapper.com

Etc 

Sitemap चेक कैसे करे?  

साइटमैप चेक करने के लिए आप अपनी वेबसाइट का लिंक के साथ sitemap.xml लिखकर गूगल में सर्च करें आपके वेबसाइट में जितने भी पेज और कैटेगरी होंगे सभी आपको दिखाई देना और आपके वेबसाइट पर बनाया गया साइटमैप काम कर रहा है कि नहीं यह भी आसानी से पता कर सकते हैं। 

Google search consol में sitemap कैसे upload करें? 

गूगल सर्च कंसोल साइटमैप को अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपना साइटमैप क्रिएट कर लें इसके लिए यदि आपका वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तब आपको बहुत सारे plugin सहायता से क्रिएट कर सकते हैं और गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर सकते हैं वहीं यदि आपका वेबसाइट ब्लॉगर पर है तब आपको साइटमैप जेनरेटर टूल का इस्तेमाल करना होगा आप इसके सहायता से आप अपनी वेबसाइट के लिए साइटमैप क्रिएट कर सकते हैं और अपने सर्च कंसोल में आसानी से सबमिट कर सकते हैं जिससे आपका वेबसाइट बेहतर तरीका से परफॉर्मेंस करेगा। 

निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा लिखा गया यह जानकारी साइट मैप क्या है इसका निर्माण कैसे किया जाता है आपको बहुत पसंद आया होगा इससे संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें इसके साथ ही इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के बीच शेयर करें और हमें अवश्य बताएं कि यह आलेख आपको कैसा लगा क्योंकि इस प्रकार के लेख को लिखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ता है। 

Post a Comment