चलिए आज इस लेख में हम लोग जानेंगे याहू क्या है याहू सर्च इंजन कैसे काम करता है या उस सर्च इंजन का आविष्कार किसने किया याहू से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेंगे उम्मीद है कि इसलिए को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पड़ेंगे और किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए आप हमें कमेंट अवश्य करेंगे,

दरअसल आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत अधिक होता जा रहा है यह लोगों का अभिन्न अंग बनते जा रहा है और इंटरनेट पर जितने भी कार्य होते हैं सभी कार्य गूगल सर्च इंजन के द्वारा किए जा रहे हैं ठीक उसी प्रकार का एक सर्च इंजन Yahoo है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट के कार्यों के लिए किया जाता है लेकिन याहू का उपयोग बहुत ही कम लोगों के द्वारा किया जाता है,

इसका कारण यह है कि याहू के कुछ ऐसी फीचर्स है जो गूगल से बहुत ही कम मौजूद है हेलो गूगल पर जितना ज्यादा भरोसा करते हैं उतना ज्यादा याहू पर नहीं करते इसके मार्केटिंग को लेकर थोड़ी बहुत ढीली पकड़ है लोग अपने अपने सभी समस्याओं का निवारण के लिए गूगल से सभी प्रकार के क्वेश्चन पूछ रहे हैं हालांकि याहू का विस्तार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है,

लेकिन यह किसी कार्य का नहीं है क्योंकि आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो याहू के नाम के बारे में भी नहीं जानते हैं 99 परट लोग गूगल के बारे में ही जानकारी रखते हैं लेकिन क्या आप याहू के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते हैं तो आज इस लेख में हम लोग याहू के बारे में बात करेंगे तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं याहू सर्च इंजन क्या है याहू सर्च इंजन कैसे कार्य करता है। 

Yahoo क्या है, इसका मतलब क्या होता है?

Yahoo क्या है what is Yahoo in Hindi 

याहू एक प्रकार का गूगल सर्च इंजन के तरह ही एक सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल आप अपने क्वेरी ढूंढने के लिए कर सकते हैं याहू के द्वारा यदि आप किसी भी प्रकार का सवाल पूछते हैं तो आपको 40 से अधिक जवाब याहू के द्वारा आपको प्राप्त होते हैं आज भी याहू का इस्तेमाल बड़े-बड़े शहरों और व्यापारियों के द्वारा किया जाता है, 

इन्हे भी पढ़े:- twitter क्या है इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है? 

क्योंकि इसमें कैलेंडर न्यूज़ इमेज फाइनेंस गैजेट मेल म्यूजिक स्पोर्ट्स मूवीज इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी आपको एक साथ मिलेंगे इसलिए जब भी कोई भी व्यक्ति या हो पर अपना सवाल जवाब ढूंढता है तो उसे अनेक प्रकार के जवाब और सवाल मिलते हैं जिससे उन्हें अधिक समझदारी होता है गूगल के तरह याहू का भी इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है,

लेकिन इसका इस्तेमाल धीरे-धीरे कम होता जा रहा है लोग गूगल की तरह ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए यदि आपको गूगल सर्च इंजन में yahoo.com लिखकर सर्च करें जब आप डायरेक्ट yahoo पर पहुंच सकते हैं और इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। 

Yahoo का full form क्या होता है? 

Yahoo का full form:- yet Another heirarchical officious oracle 

Yahoo का इतिहास history of yahoo in Hindi

Yahoo को Stanford University के 2 स्टूडेंट वेरी यंग और डेविड फिलो नामक व्यक्ति के सहायता से 1984 में निर्माण किया गया था याहू पर सबसे पहला कमर्शियल वेबसाइट जिसके द्वारा न्यूज़ और विज्ञापन का चलन होता है लॉन्च किया गया थ आपकी जानकारी के लिए बता दोगे बहुत साल पहले गूगल की तरह ही याहू पर सभी लोग अपना कार्य करते थे,

लेकिन धीरे-धीरे गूगल का विस्तार बढ़ता चला गया और याहू के जगह पर गूगल ने अपना जगह बना लिया इसका हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया में स्थित है इसका पहले नाम jerry's Guide to the world wide web था जो बदलकर yet Another heirarchical officious oracle कर दीया गया 1995 में याहू का नाम याहू रखा गया। 

Yahoo किसके द्वारा बनाया गया? 

Yahoo को jerry Yang और david filo के द्वारा बनाया गया है। 

आज Yahoo Google से पीछे क्यों है? 

आज याहू गूगल से पीछे क्यों काम कर रहा है इसके वजह के बारे में जानते हैं दरअसल कुछ समय पहले yahoo सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला इंजन हुआ करता था लोग गूगल के बारे में नहीं जानते थे तब गूगल को लगाकर मैं अपनी कंपनी को बेच दूं और उन्होंने अपने कंपनी को बेचने का निर्णय ले लिया,

उस समय याहू के द्वारा सभी लोग अपनी क्वेरी सर्च किया करते थे तो गूगल ने अपना कंपनी बेचने का फाइनल डिसीजन ले लिया और याहू से अपना कंपनी बेचने का निर्णय ले लिया लेकिन याहू ने अपना दिमाग लगाया और ज्यादा ही कुछ दिमाग लगा लिया और गूगल को खरीद नहीं सका क्योंकि गूगल में जो ऑफर याहू के सामने रखा था $5000000 की रकम में गूगल अपनी कंपनी बेचने के लिए याहू को तैयार हो गया

 लेकिन इन्होंने उसके कंपनी को नहीं खरीदा फिर एक मौका याहू को और मिला और उस समय भी याहू ने गूगल को खरीदने का मौका गवा दिया नतीजा आप लोग देख रहे हैं कि आज बहुत सारे लोग याहू का नाम तक नहीं जानते हैं। और आज गूगल की कंपनी लगभग 600 अरब डालर की कंपनी से भी ज्यादा हो चुकी है इसलिए याहू के पतन का कारण खुद इसके ceo बने इन्होंने अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया नतीजा आज आपके सामने है।

Facebook को नही खरीदा? 

2006 मे याहू सर्च इंजन को फेसबुक खरीदने का एक मौका मिला जिसे याहू ने गवा दिया उस समय याहू ने फेसबुक को खरीदने के लिए $1000000000 की डिमांड लगाई लेकिन उसके शेयर में कुछ गिरावट आ गई जिससे याहू के मन में केवल $8500000000 ही रहे और फेसबुक खरीदने का ऑफर ठुकरा दिया आज फेसबुक के मार्केटिंग की नेट वैल्यू ढाई सौ अरब डालर से कहीं ज्यादा है याहू ने अपने पतन का कारण स्वयं बना और लोगों को अपने आप से हटने के लिए मजबूर कर दिया। 

Microsoft के offer पर ध्यान नहीं दिया? 

याहू यदि चाहता तो अपना बुरी स्थिति टाल सकता था उन्होंने 2008 में माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा ऑफर दिया गया कि मैं आपके कंपनी को 44 अरब डॉलर में खरीदना चाहता हूं लेकिन याहू ने इसे मना कर दिया और आज याहू की कीमत 5 billion dollar है, याहू के पास आने वाले समय के बारे में निर्णय लेने का अधिकार और क्षमता नहीं है उसके पास ऐसे कर्मचारियों की कमी होगी जो भविष्य के बारे में अपनी राय रखने में सक्षम नहीं होंगे और इसी कारण उनके पतन का कारण बना। 

याहू के पास क्या है? 

याहू के पास अभी लगभग सब कुछ खत्म ही हो गया है क्योंकि इसके पास जापान में केवल 33.5% का शेयर बचा हुआ है और चीन के ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा में 15% का शेयर बचा हुआ है कुल मिलाकर बात किया जाए याहू के पास केवल 5 बिलीयन डॉलर संपत्ति बची हुई है।

इन्हे भी पढ़े:- software क्या है इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है?

Verify कैसे करें yahoo account को? 

चलिए अब जानकारी प्राप्त करते हैं कि याहू के अकाउंट को किस प्रकार verify किया जा सकता है।  

सबसे पहले आपको याहू के ऑफिशियल वेबसाइट पर sign up पर क्लिक करें 

क्लिक करने के बाद वहां पर आप अपना डिटेल जैसे नाम ईमेल आईडी पासवर्ड मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ इत्यादि दर्ज करें और इसके बाद continue पर क्लिक करें। 

Continue पर क्लिक करने के बाद वहां आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा वहां आप अपना मोबाइल नंबर डालें और सेंड मैसेज पर क्लिक करें

फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा उसमें एक ओटीपी आया होगा उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई करें 

इसके बाद आप देखेंगे कि आपका यह अकाउंट वेरीफाई हो गया है फिर आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। 

याहू का स्थापना कब किया गया? 

इसका स्थापना 1994 मे स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट jerry Yang और david filo के द्वारा किया गया था। 

याहू का headquarter कहा है? 

सनिवेल केलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका 

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि हमारे टीम द्वारा लिखा गया यह लेख याहू क्या है याहू सर्च इंजन का निर्माण कब किया गया था आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा इससे संबंधित किसी प्रकार के प्रश्न के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं यदि इसलिए किसी भी प्रकार का डाउट है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं,

हम उन्हें सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे इसके साथ ही इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें हमें अवश्य बताएं कि यह आपको कैसा लगा ताकि हम इसी प्रकार के और अन्य लेख आपके साथ साझा कर सकते हैं। 


Post a Comment