तीन सवाल

 1 दिन अकबर ने दरबारी खोजा से बातें कर रहे थे बादशाह बार-बार बीरबल की तारीफ कर रहे थे और यह बात खोजा को कतई रास नहीं आ रही थी वह स्वयं को सबसे समझदार मानता था उसके मन में एक इच्छाधारी थी कि किसी प्रकार मंत्रियों का प्रमुख बन जाए लेकिन बीरबल के रहते ऐसा होना संभव नहीं था इसलिए जब भी खोजा को मौका मिलता वह बीरबल की बुराई करते थकता नहीं था यही कारण है कि जब बादशाह बार-बार बीरबल की तारीफ करते हैं तो उसे बुरा लगता था तब बीरबल को नीचा दिखाने की नियत ने खोजा बोला हुजूर आप बेकार ही बीरबल को इतनी अहमियत देते हैं वह किसी काम का नहीं है।

लेकिन बादशाह अपनी बात पर चढ़कर बोले लेकिन बीरबल सभी दरबारियों में सबसे चतुर है सवालों के जैसे तर्कसंगत वक्त तुरंत जवाब बीरबल देता है वैसे कोई और नहीं दे सकता।

तब खोजा बोला, "हुजूर हो सकता है आप ठीक कह रहे हैं लेकिन मैं बीरबल को तभी सबसे चतुर मानूंगा जब वह मेरे तीन सवाल का सही सही जवाब दे देगा तभी आपके द्वारा बीरबल की तारीफ करना तर्कसंगत सिद्ध होगा"।

बादशाह ने मुस्कुराते हुए ,पूछा ठीक है अब तू अपने तीन सवाल बताओ क्या है।

तब खोजा ने यह सवाल रखें 

1 आकाश में कितने तारे हैं?

2 पृथ्वी का केंद्र कहां है?

3 इस धरती पर कितने आदमी हैं और कितनी औरतें रहती है?

 बादशाह भी इन सवालों को सुनकर मन ही मन खोजा की तरह करने लगी उन्होंने तुरंत बीरबल को बुलावा भेजा और कुछ ही देर बाद बीरबल दरबार में हाजिर हो गया। 

बादशाह अकबर ने बीरबल के सामने खोज के तीन सवाल रखते हुए कहा देखो बीरबल यदि तुम इन सवालों का सही जवाब ना दे पाए तो तुम्हें अपना पद छोड़ना होगा।

जैसी हुजूर की इच्छा मुझे इन सवालों का जवाब देने के लिए 6 घंटे की मोहलत चाहिए तब तक आप को सब्र रखना होगा ।

यह कहकर बीरबल दरबार से चला गया। फिर उसने अपने नौकर से कहा कि एक ऐसी भेड़ लेकर आए जिसके शरीर पर बाल ही बाल हो।

भेड़ आ गई तो बीरबल उसे लेकर दरबार में जा पहुंचा और बोला बादशाह सलामत हो खोजा के पहले सवाल की आसमान में कुल कितने तारे हैं कि जब आपने मुझे कहना है कि तारों की संख्या ठीक उतनी है जितने इस भेड़ के शरीर पर बाल है अगर आपको शक है तो आप खोजा से कहें कि गिन कर देख ले कि आसमान में कितने तारे हैं।

खोजा के दूसरे सवाल का जवाब देते हुए बीरबल ने जमीन पर कुछ रेखाएं खींची और लोहे की एक छड़ उनके बीच गढ़ते हुए बोला की यह पृथ्वी का केंद्र यदि खोजा को शक है तो वह माप तोल करवा कर देख सकता है।


तीसरे सवाल का जवाब देते हुए बीरबल बोला जहांपनाह धरती पर आदमी और औरतों की अलग-अलग तादाद बताना काफी मुश्किल है क्योंकि धरती पर इसके अलावा तीसरे किस्म के प्राणी भी रहते हैं हमारे खोजा जैसे जो ना तो ना रहे और ना ही नारी अतः मेरी या विनती है कि हुजूर ऐसे लोग को किसी भी श्रेणी भी नहीं आते यदि मरवा दिया जाए तो मेरे लिए गिनती करना आसान हो जाएगा ।

सुनकर सभी दरबारी ठहाका लगा कर हस उठे और खोजा मुंह छुपा कर चुपचाप दरबार से चला गया


Post a Comment