वाईफाई के बारे में तो आप लोग बहुत जानते होंगे लेकिन क्या आप लोग lifi के बारे में जानते हैं, यदि आप नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में lifi क्या होता है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है तथा यह वाईफाई से किस प्रकार भिन्न है आदि प्रकार के आपके मन में उठ रहे सभी प्रश्नों का उत्तर आसान शब्दों में इस लेख में मिलेंगे,


Lifi का मतलब यह होता है कि प्रकाश के उपस्थिति में इंटरनेट को एक्सेस करना किसी भी device पर उसे lifi कहते है इसके कारण बिना तार से एक रूम में प्रकाश की उपस्थिति में इंटरनेट कनेक्टेड करके इसका आनंद उठा सकते हैं वाईफाई से 1000 गुना ज्यादा स्पीड होता है यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं


 तो आपको कमरे में अंधेरा की कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि जब तक लाईफाई बल्ब on रहेगा तब तक रोशनी भी होगी और इंटरनेट का परिचालन भी होगा इसीलिए इसका इस्तेमाल एक smart तरीके से किया जा रहा है यह तो था लाईफाई का छोटी सी जानकारी लेकिन यदि आप इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें बिना देर किए चलिए शुरू करते हैं।



Lifi क्या है ( what is lifi in hindi )


Lifi क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है


 Lifi का पूरा नाम light fidelity होता है,  यह एक हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर टेक्नोलॉजी के सिद्धांत पर कार्य करता है जिसका इस्तेमाल डाटा ट्रांसमिशन करने के लिए किया जाता है इसमें लाइट की उपस्थिति में आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाटा कनेक्शन को सेटअप करके इंटरनेट का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं,


 यह बहुत ही स्पीड टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसमें 224 gb\s के डाटा ट्रांसफर होता है यानी कि आप कुछ ही सेकंड में मूवीज सॉफ्टवेयर इत्यादि बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसका एक फायदा यह भी है कि यह इंटरनेट की सुविधा देने के साथ-साथ आपके कमरे को भी रोशनी से जगमगाते रहता है,


 मेरे कहने का मतलब यह है कि जब तक आपका lifi बल्ब ऑन रहेगा तब तक इंटरनेट का इस्तेमाल बड़े ही आसानी से आप कर सकते है यह इंटरनेट के साथ-साथ रोशनी का भी प्रबंध करता है यह वाईफाई से लगभग 1000 गुना ज्यादा स्पीड होता है, उदाहरण से इसे समझते हैं ,


मान लीजिए आपने एक lifi बल्ब अपने कमरे में लगाया है और उसे ऑन कर दिया है तो आप जिस प्रकार वाई फाई से इंटरनेट चलाते हैं उसी प्रकार lifi से भी मोबाइल या लैपटॉप में इसे कनेक्ट करके लाइट की उपस्थिति में इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं जैसे ही आप लाइट से बाहर आ जाएंगे तो आप का कनेक्शन क्लोज हो जाएगा इसी प्रकार इसका इस्तेमाल किया जाता है।



Lifi कैसे काम करता है ? ( How is work lifi in hindi ) 


Lifi  मैं डाटा ट्रांसफर होने के लिए लाईफाई बल्ब का उपयोग किया जाता है जोकि लाइट कम्युनिकेशन के आधार पर कार्य करता है मान लीजिए टीवी रिमोट जिस प्रकार कार्य करता है उसी प्रकार लाईफाई भी कार्य करता है, वाईफाई और लाइफ है दोनों डाटा ट्रांसमिशन का ही काम करता है ,


लेकिन वाईफाई रेडियो रूटर के द्वारा तथा लाईफई लाइट के द्वारा डाटा को भेजने का काम करता है जो वाईफाई से बहुत तेजी से डाटा भेजने का काम करता है लाईफाई टेक्नोलॉजी में लैंप ड्राइव लीड लैंप फोटोडिटेकटर, आदि के द्वारा आधार पर कार्य करता है जिसमें लाइट ड्राइवर के अंदर लगे इंटरनेट के बल्ब से आने वाले डाटा को ट्रांसफर करता है,


 तथा यह फोटोडिटेकटर से लाइट को मिलाता है इसके बाद उसका पहचान कर डाटा सबमिट का काम करता है, lamp driver internet cable से निकलने वाले रोशनी लाइट signal की तरह कार्य करता है , इसे उदाहरण से आसानी से समझते हैं जिस कमरे में lifi लगाया जाता है,


 उससे इंटरनेट के साथ-साथ रोशनी भी निकलती है फिर रोशनी के अंदर आने वाले सभी डिवाइस को पहचान गए उसने फोटो फोटो डिफेक्टर लाइट सिगनल के द्वारा डाटा को ट्रांसफर करता है जिससे हम लोग आसानी से इसका उपयोग मोबाइल लिया लैपटॉप या डेक्सटॉप पर कर सकते हैं।



Lifi का इतिहास history of lifi in hindi 


लाईफाई का विकास स्कॉटलैंड में किया गया था जो edinburgh विश्व विद्यालय  में 2011 में  Harald hass के द्वारा किया गया है , इसका पहली बार प्रयोग एलईडी के प्रकाश के द्वारा डाटा को ट्रांसफर करने के लिए किया गया था जो सेल्यूलर टावर की तुलना में बहुत तेजी से डाटा को संचारित कर सकता है ,


यह VLC visible light communication के आधार पर कार्य करता है , जिसमे 400-800 Htz के प्रकाश का उपयोग करता है , आने वाले समय में वाईफाई का जगह लाइव भाई लाइव भाई अच्छी तरह से ले सकता है जो पूरी दुनिया को रोशनी के साथ-सथ इंटरनेट का आनंद उठाने का लाभ मिलेगा या वायरलेस डाटा ट्रांसमिशन का समायोजन होगा जो भविष्य में लाइट बल्ब की जगह लाइव भाई बल्ब का प्रयोग किया जाएगा,


 और दुनिया को एक तरह से चौका देगा जिससे लोग जगह-जगह पहुंचेंगे तो उसे इंटरनेट के बारे में सोचने की कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि आजकल रोशनी तो हर जगह है लाइट बल्ब तो हर जगह लगे हुए हैं उसी प्रकार लाइट बल्ब को हटाकर लाइव भाई बल लगा दिया जाएगा,


 और तब दुनिया पूरी तरह से डिजिटल रोशनी से चकाचौंध हो जाए जाएगा 2011 मे global talk के माध्यम से स्टॉकिंग लागी का इस टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन दुनिया भर में किया था उसी समय इस कंपनी का विस्तार किया गया था आने वाले समय में इसकी स्पीच लगभग 5 gb\s हो सकती है और यह लोगो को बहुत पसंद आने वाले भी है।



Lifi का full form क्या होता है ?


Lifi का full form : - Light Fidelity 



Lifi का इस्तेमाल कैसे किया जाता है । How to use lifi network in hindi 


Lifi मे एक led बल्ब लगा रहता है जिसमे इंटरनेट का कनेक्शन बल्ब के on रहने पर रौशनी और इंटरनेट सेवा प्रदान करता है , इसका इस्तेमाल तब तक कर सकते है जब तक led बल्ब जलता रहेगा , इसके बाद रोशनी बंद होने के बाद  internet का इस्तेमाल नही कर सकते है , 


यानी कि रोशनी और इंटरनेट दोनों का इस्तेमाल एक ही समय पर आसानी से किया जा सकता है , घर के पूरे एरिया को light spot से जगमगा देता है , इस एरिया में लगे device को एक्सेस कर उसमे internet connected कर इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है ,


 इसमें जिस जगह पर रोशनी कम होता है उस जगह पर internet थोड़ा slow होता है लेकिन जहा इसका रोशनी अधिक रहता है वहा internet connection wifi की तुलना मे बहुत अधिक रहता है , इस प्रकार आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है ।



Lifi और Wifi मे अंतर क्या है । What is difference of lifi and wifi in hindi 


वाईफाई और lifi में बहुत अंतर है लेकिन इसके कुछ सामान गुण भी है तो चलिए एक-एक करके जानते हैं किlifi और वाईफाई में क्या अंतर है दोनों ही हालांकि डाटा ट्रांसफर करने की एक टेक्नोलॉजी है लेकिन सभी का अलग-अलग रूल रेगुलेशन है तो चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं 


 LiFi  


Lifi क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है


1 lifi का full form light friendly होता है।


2 इसमें डाटा ट्रांसफर करने का माध्यम light होता है ।


3 lifi में Led bulb का इस्तेमाल किया जाता है।

4 इसमें किसी भी प्रकार का इंटरफेस problem नहीं होता है ।


5 इसमें interference बहुत कम होता है यह water मे भी वर्क करता है ।


6 इसमें data transmission secure रहता है ।


7 इसमें  1 GB \ S Data ट्रांसमिट होता है ।


8 इसकी अधिकतम रेंज लाइट पर निर्भर करता है ।

9 इसका कनेक्शन एलइडी बल्ब के लाइट के द्वारा किया जाता है। 

10 यदि स्पीड की बात की जाय तो इसमें रेडियो वेब से10  गुना ज्यादा होता है ।



Wifi 


1 इसका full form wireless fidelity होता है ।

2 वाईफाई में डाटा ट्रांसमिशन  रेडियो वेब के द्वारा किया जाता है।


3 इसमें डाटा ट्रांसमिट करने के लिए वायरलेस रूटर का इस्तेमाल किया जाता है।


4 वाईफाई में रूटर के साथ इंटरफ़ेस प्रॉब्लम देखने को मिलता है।


5 वाईफाई मैं इंटरफ्रेंस ज्यादा होता है इसके कारण वाटर में यह काम नहीं करता है।


6 वाईफाई में नेटवर्क ओपन रहने के कारण डाटा ट्रांसमिशन सिक्योर नहीं रहता है।


7 इसकी स्पीड 150MBPS से ज्यादा हो सकता है ।


8 इसमें वायरलेस कनेक्शन की क्षमता 32 मीटर तक होती है जो ट्रांसमिशन पावर और एंटीना पर निर्भर करता है।

9 इसमें अधिकतम 2.4 GHz se 4.9 GHz तक रेंज हो सकता है ।


10 इसे एक्सेस करने के लिए वाईफाई हॉटस्पॉट के जरिए एक्सेस कर सकती है । 


11 कभी-कभी इसमें काफी प्रॉब्लम स्पीड को लेकर होता है। 




Lifi टेक्नोलॉजी में आने वाले मुख्य कंपोनेंट्स कौन-कौन है ?


इसमें मुख्य रूप से तीन प्रकार के कंपोनेंट्स का प्रयोग किया जाता है जो हमारे इंटरनेट कनेक्शन को आसान बना देता है, इसी कंपोनेंट्स के द्वारा हम लोग इसका प्रयोग आसानी से कर सकते हैं जिसके द्वारा वाईफाई नेटवर्क से एक सौ गुना ज्यादा स्पीड से कार्य करता है और हम लोगों को इंटरनेट का बेहतर सुविधा प्रदान कराता है ।

A Lamp Driver 

B LED Lamps 

C Photo detector 



Lifi का लाभ  ( advantage of LiFi in hindi )


आइए अब lifi के लाभ के बारे में जानते हैं जिसका इस्तेमाल करने से हम लोगों को क्या-क्या सुविधा बड़े ही आसानी से उपलब्ध होता है तो चलिए lifi के एडवांटेज के बारे में जानते हैं।



1 यह बहुत speed internet connection provide करता है ।


2  इसमें समय की बचत होता है ,तेजी के साथ कोई फाइल डाउनलोड कर सकते है ।


3 इसका इस्तेमाल led बल्ब के साथ किया जाता है ।


4 इसमें light के साथ साथ हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन भी प्रोवाइड करता है।


5 इसके जरिए high speed data send और receive कर सकते हैं ।


6 यह बहुत ही सिक्योर होता है जिसके कारण दूसरा कोई भी व्यक्ति इस network को एक्सेस नहीं कर सकता है।


7 इसमें light दीवार के दूसरी तरफ कोई भी internet access नहीं कर सकता है ।


8 इसमें एक से ज्यादा डिवाइस को कनेक्ट करने से स्पीड पर कोई फर्क नहीं पड़ता है ।



 Lifi के हानि (disadvantage of LiFi in hindi )


चल गई अब लाईफई से किस प्रकार हानि है इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं इसके इस्तेमाल से हम लोगों को क्या-क्या प्रॉब्लम क्रिएट हो सकता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।


1 इसका इस्तेमाल करने के लिए LiFi एल ई डी बल्ब को हमेशा रखना होगा जिसके कारण बिजली बिल की संभावना अधिक हो जाती है।


2 Lifi बहुत महंगे होते है ।


3 इसमें इंटरनेट कनेक्शन स्पीड अधिक होने के कारण कोई दूसरा सॉफ्टवेयर भी आपके कमतर में डाउनलोड हो जाने का संभावना अधिक रहता है।


4 इसका इस्तेमाल केवल घर या ऑफिस जहां एलईडी बल्ब लगे हुए हैं वही इसकी इस्तेमाल किया जा सकता है।


5 इसमें lifi light बल्ब की रोशनी के सीमा होता है। 


6 इसका इस्तेमाल कोई दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता है। 


7 इसे एक जगह से दूसरे जगह आसानी से नहीं ले जा सकते हैं।


8 नया वाईफाई नेटवर्क कनेक्शन के लिए एक अलग से नेटवर्क इसमें बनाना पड़ता है।


9 इसका रोशनी जहां तक पहुंचता है वहां तक इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं इसके बाद इसका प्रयोग नहीं कर सकती इसका मतलब यह है कि यह एक लिमिट रेंज की है। 


10 इसमें इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए हमेशा आपको light का सामना करना पड़ेगा यदि लाइट ऑफ कर देंगे तो इंटरनेट का कनेक्शन खत्म हो जाएगा।



निष्कर्ष 


हमे उम्मीद है कि LiFi क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है इस सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आसान शब्दों में इस लेख में मिल गया होगा , यदि किसी भी प्रकार के सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है, जिससे हम आपके सवाल का उत्तर आसानी से दे पाएंगे,


 मुझे आशा है की LiFi क्या है, यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा ,  अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक शेयर करे , और हमें कमेंट करके अवश्य बताएं किया पोस्ट आपको कैसा लगा यदि किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि इसमें है तो आप हमें अवश्य बताएं हम उसे सही करने का कोशिश अवश्य करेंगे।



Post a Comment