ANM के बारे में जानना हर कोई चाहता है क्योंकि बहुत से लोगों को ए एन एम कोर्स क्या है इसके बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है लेकिन आज हम आपके सभी कन्फजन को इस लेख के माध्यम से दूर कर देंगे हर किसी व्यक्ति खासकर लड़कियों का यह सपना होता है कि पैसे कमाने के  करने के साथ-साथ सामाजिक कार्य कर सके,

 लेकिन आज की लड़कियों को लड़कों के बराबर नहीं माना जाता है बहुत से ऐसे जगह अभी भी है जहां की लड़कियां सिर्फ घर की चार दीवारों में ही कैद रहता है और अपने समाज और देश के लिए कुछ नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें हीनता के भावना से देखा जाता है लेकिन एएनएम कोर्स करके लड़कियां आजकल अपने परिवार और समाज का कल्याण कर रहा है,

यह एक प्रकार का 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है जिसके द्वारा सिर्फ मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना आसान होता है तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं एएनएम कोर्स क्या है इसके आवेदन से लेकर जॉइनिंग तक सभी प्रकार की जानकारी इस लेख में आपको मिलेंगे तो चलिए देर किस बात की शुरू करते हैं। 

ANM कोर्स क्या है, इसका फूल फॉर्म क्या होता हैं?

ANM कोर्स क्या है? What is ANM course in Hindi

ANM का फूल फॉर्म Auxiliary nursing midwifery होता है इसका सीधा मतलब यह होता है कि भारत के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा एएनएम कोर्स करने को प्रेरित करता है,

जिससे लड़कियां इस कोर्स करने के बाद स्वास्थ्य केंद्र में नर्स का जॉब आसानी से पा सकते हैं इसके द्वारा रोगी को पुन: स्वस्थ करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। और डॉक्टर के साथ लाकर सभी कार्यकलापों को एएनएम की ट्रेनिंग के दौरान सीखता है इसमें सभी प्रकार की ट्रेनिंग दिया जाता है,

जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े एएनएम कोर्स का सीधा मतलब यह होता है कि स्वास्थ्य उप केंद्र में नर्स बनने के लिए एएनएम कोर्स किया जाता है जिस प्रकार इंजीनियर बनने के लिए बीटेक की डिग्री लेनी पड़ती है ठीक उसी प्रकार नर्स बनने के लिए एएनएम का डिग्री प्राप्त करना होता है,

 इसका प्रत्येक साल फार्म और राज्य सरकार के द्वारा निकाला जाता है इसके बाद एट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद काउंसलिंग के द्वारा स्कूल का चयन किया जाता है और 2 वर्षीय कोर्स के बाद आप नर्स के फॉर्म को भरने के लिए इलेजिबल हो जाते हैं। 

ANM course के लिए क्या क्राइटेरिया होता है? 

ANM कोर्स करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती है। 

Matric marksheet

Inter mark sheet

Age limit-  17-35 saal 

Fees -10000-60000

School leaving certificate

Birthday certificate

Passport size

Domicile certificate 

Medical fitness

Time - 2 saal 

ANM का फुल फॉर्म क्या होता है, what is full form ANM in Hindi

ANM का फुल फॉर्म - Auxiliary Nursing midwifery

ANM में प्रवेश की क्या प्रक्रिया होता है? Entree process of ANM course in Hindi 

यदि आप एएनएम कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले टेन प्लस टू में 45% कम से कम मार्क्स होना चाहिए इसके बाद आप एएनएम फॉर्म को भर सकते हैं और एक एंट्रेंस एग्जाम देकर इस एग्जाम में पास होने के बाद ही विभिन्न कॉलेज में एडमिशन आसानी से ले सकते हैं,

यदि आप प्राइवेट कॉलेज से एएनएम कोर्स खरीदना चाहते हैं तो आसानी से पैसे की मदद से सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं या फिर प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं बहुत सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेज मौजूद है जिसमें एंट्रेंस एग्जाम की आवश्यकता नहीं होती है डायरेक्ट पैसे के बल पर एडमिशन हो जाता है लेकिन यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज से एएनएम कोर्स करना चाहते हैं तो आपको एट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना ही होगा 

ANM course की फीस कितनी होता हैं? 

यदि आप सरकारी कॉलेज से एएनएम का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको थोड़ी बहुत पैसे जमा करना होता है जैसे कि फॉर्म भरना रजिस्ट्रेशन करवाना इत्यादि कामों में थोड़े बहुत पैसे की आवश्यकता होती है लेकिन यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज छोड़कर प्राइवेट कॉलेज में एएनएम कोर्स करना चाहते हैं,

तो आप को कम से कम 60,000 से लेकर 2,00,000 तक पैसे खर्च हो सकता है आप तो जानते ही हैं कि प्राइवेट कॉलेज में पैसे का सिर्फ बहाना चाहिए किसी भी प्रकार से आपके द्वारा अधिक से अधिक पैसे का मांग करता है। 

ANM का कार्य क्या है? What is work ANM in Hindi 

ANM कोर्स करने के उपरांत आपको नर्स के द्वारा बताए गए सभी कार्य को करने पड़ते हैं क्योंकि आप नर्स का दाहिना हाथ हो जाते हैं उसी से आपको सीखना पड़ता है आपको स्वास्थ्य से संबंधित सभी कार्यों को सिखाया जाएगा और कोई डाउट है तो आप नर्स या टीचर्स की मदद से उस बात को क्लियर आसानी से कर सकती हैं। 

एएनएम कोर्स के उपरांत गर्भवती महिलाओं और बच्चों को कैसे देखभाल किया जाता है स्वास्थ्य संबंधित सलाह कैसे दीया जाय सबसे पहला कर्तव्य होता है। 

बच्चों के टीके बच्चों के मां के पोषण सुई लगाना दवाई खाने के प्रयोग को समझाना इत्यादि कार्य करने पड़ते हैं। 

अधिकतर एएनएम सामुदायिक स्वास्थ्य की देखभाल करता है इसे प्राइमरी हेल्थ केयर के अंतर्गत रखा जाता है। 

समय-समय पर एएनएम को सामुदायिक स्वास्थ्य की साफ-सफाई बीमारी दूर करने के उपाय के बारे में जानकारी प्राप्त करना होता है। 

ANM के द्वारा सामुदायिक प्राथमिक उपचार भी किया जाता है और कभी कभी एंबुलेंस का सेवा उपलब्ध नहीं हो जाने की स्थिति में होम डिलीवरी की भी सुविधा प्रदान करता है।  

ANM कोर्स का subject के बारे मे बताएं 

ANM course एक प्रकार का 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता होता है जिसमें आपको अलग-अलग पढ़ाई करनी पड़ती है जो इस प्रकार है। 

Frist year

चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग child health nursing 

प्राइमरी हेल्थ नर्सिंग केयर primary health nursing care 

हेल्थ प्रमोशन health promotion 

कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग community health nursing

Second year 

Midwifery 

Health centre management

ANM की सैलरी कितनी होती है? 

एएनएम कोर्स करने के दौरान किसी भी प्रकार की सैलरी नहीं मिलती है बल्कि कॉलेज को समय-समय पर कोर्स भी देना होता है लेकिन यदि आप एनम कोर्स कंप्लीट कर लिए हैं और कहीं जॉब कर रहे हैं तब आपकी सैलरी 20 से ₹50000 प्रति माह हो सकता है,

 इसके बाद अनुभव के साथ ही आ सैलरी बढ़ती जाती है लेकिन याद रहे कि यदि आप प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का कार्य कर रहे हैं तो आपको बहुत कम सैलरी मिलेगा यह सुविधा प्राइवेट हॉस्पिटल के ऊपर डिपेंड करता है लेकिन गवर्नमेंट हॉस्पिटल में यदि आप नर्स का कार्य करते हैं तो आपके सामने अच्छा खासा पैकेज दिया जाएगा। और बड़े ही तेजी से आपका सैलरी इनक्रीस भी होगा। 

ANM कोर्स के best training institute

Patna , up, mp , ap , इत्यादि भारत के लगभग सभी शहरों में उपलब्ध है? 

ANM में Apply कैसे करे? 

ANM मैं अप्लाई करने के लिए आप जिस भी राज्य से हैं उस राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एएनएम कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं सभी राज्यों का परीक्षा शुल्क अलग-अलग होता है,

सिर्फ आपको मैट्रिक का इंटर का मार्कशीट लेकर जाएं और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ हिंदी इंग्लिश सीखने सर और एग्जामिनेशन फीस लेकर किसी भी साइबर कैफे पर जाएं और वहां से आसानी से आवेदन करें,

ANM course के बाद करियर के रास्ते 

एएनएम कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है जिसके करने के बाद समय-समय पर सरकारी अस्पतालों में नर्स की भर्ती की प्रक्रिया होती रहती है इसके बाद आप अपने उसमें क्वालीफाई होने के बाद जॉब आसानी से कर सकते,

इसके साथ साथ प्राइवेट में भी आसानी से जॉब कर सकते हैं यदि आपके पास ज्यादा अनुभव है तो आप किसी अच्छे हॉस्पिटल में जाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं चलिए किस प्रकार विकल्प के रास्ते खुलते हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते। 

विभिन्न सरकारी संस्थाओं

 विभिन्न एनजीओ

 प्राइवेट अस्पताल

 हेल्थ केयर नर्स 

चाइल्ड हेल्थ नर्स 

होम केयर नर्स 

ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र 

नर्स ट्यूटर

आईसीयू नर्स 

स्टाफ नर्स 

समुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

ANM का FULL FORM क्या है? 

AUXILIARY NURSING MIDWIFERY 

ANM कोर्स कितने दिन का होता है? 

2 साल 

ANM कोर्स का इंटर्नशिप कोर्स कितने दिन का होता है? 

6 माह 

ANM कोर्स के लिए न्यूनतम प्रतिशत कितना चाहिए ? 

INTER 50% 

ANM कोर्स के लिए उम्र सीमा क्या है? 

17 -35 साल 

ANM कोर्स के कार्य क्षेत्र क्या होता है? 

सरकारी एवम निजी क्षेत्र 

ANM कोर्स के बाद किस क्षेत्र में जॉब मिलता है? 

स्वास्थ्य क्षेत्र 

ANM कोर्स के लिए डिग्री कितनी होनी चाहिए? 

10th या 12th 

क्या लड़के ANM COURSE कर सकते हैं? 

हां

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा लिखा गया यह जानकारी ANM कोर्स क्या है आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा किसी भी प्रकार के प्रश्नों के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें इसके साथ इसे अपने दोस्तों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक दोस्तो के बीच शेयर जरूर करें 

Post a Comment