आज के समय में सरकारी नौकरी मिलना एक कठिन कार्य हो गया है मेरे गांव में एक कहावत है कि जिससे सरकारी नौकरी मिल जाए उसे साक्षात भगवान से दर्शन हो गए बड़े बुजुर्ग लोग कहते हैं चलिए आज इस लेख में एसडीएम कैसे बने इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको मिलेंगे एसडीएम की तैयारी कैसे करें जिसे हम लोगों को सरकारी नौकरी बहुत ही कम समय में मिल जाए दरअसल यदि आप बड़े लेवल की सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं,

 तो आप को बड़े नौकरी मिलने की गारंटी तो नहीं दे सकता लेकिन उससे छोटा नौकरी मिलने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है क्योंकि आजकल सरकारी नौकरी को लेकर इतने ज्यादा कंपटीशन बढ़ गया है कि एग्जामिनर छोटे से छोटे पद के लिए बड़े लेवल का क्वेश्चन पूछ रहा है,

और जो लोग छोटी पोस्ट की तैयारी कर रहे हैं उसे काफी ज्यादा समय लग रहा है तभी जाकर सरकारी नौकरी की सफलता मिल रही है चलिए आज हम लोग एसडीएम कैसे बने इसकी तैयारी कैसे करें इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं। 

SDM kaise Bane

SDM क्या है, What is SDM in Hindi

किसी भी जिले के प्रशासनिक सुविधा एवं स्वास्थ्य सुविधा और शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए उपखंड में विभाजित किया जाता है और उसको खंड और प्रखंड को नियंत्रित करने के लिए एक एसडीएम अधिकारी बनाया जाता है प्रत्येक प्रखंड में एसबीआई अधिकारी का चयन किया जाता है जो शांति व्यवस्था को कायम रखने का कार्य करता है जिसमें क्षेत्र से संबंधित है,

सभी प्रकार के कानून को नियंत्रित में रखने का कार्य एसडीएम के ऊपर निर्भर होता है यदि किसी भी तरह का कोई परेशानी संविधान के कानून के विरुद्ध होती है जो एसडीएम अधिकारी तुरंत एक्शन लेता है और उसे कानून पालन करने के लिए मार्ग प्रशस्त करता है तो आप लोग जान चुके होंगे कि एसडीएम क्यों जरूरी होता है। 

SDM ऑफिसर का क्या कार्य होता है,What is SDM officer work in Hindi 

 चलिए अब एक एसडीएम अधिकारी अपने जिले के अंदर क्या-क्या कार्य करता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं अपराधी को नियंत्रित करने के लिए और जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए इसमें यदि कोई सरकारी कर्मचारी अपना कार्य भूल जाता है तो उसकी अधिकारी उसे अपना कार्य याद दिलाने का काम करता है यदि आपका कोई कार्य प्रखंड स्तर पर नहीं हो रहा है तो आप एसडीएम से शिकायत कर सकते हैं,

 जिससे आपका कार्य बड़े ही आसानी से हो जाएगा दरअसल बहुत ऐसे कर्मचारी होते हैं जो अपनी कुर्सी का गलत इस्तेमाल करते हैं और गरीब आदमी खून चूसने का काम करते हैं वैसे कर्मचारी के विरुद्ध शिकायत अधिकारी से अवश्य करें जब तक कि आप जागरूक नहीं होंगे तब तक ऐसे कर्मचारी जागरूक नहीं होगा इसलिए जल्द से जल्द उन्हें अच्छी तरह से समझे 

राज्य के प्रत्येक जिला में और प्रखंड एवं उपखंड में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एवं जो नकारात्मक कार्य करते हैं उसे रोकने के लिए एसडीएम अधिकारी जिम्मेदार होता है। 

प्रशासनिक व्यवस्था के अलावा न्यायिक कानून व्यवस्था को लागू करने के लिए एसडीएम अधिकारी जिम्मेदार होता है। 

विवाह से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों और व्यवस्था को कायम रखने के लिए एसडीएम ऑफिसर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

किसी भी प्रकार के लाइसेंस को जारी करने और सत्यापित करने के लिए एसडीएम ऑफिस जिम्मेवार में बार होता है। 

लोकसभा विधानसभा के चुनाव करवाने एसडीम ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका होता है। 

बहुत सारे मजिस्ट्रेट का कार्य 1973 संहिता के तहत एसडीएम ऑफिसर करते हो। 

सरकार देख के द्वारा लिए गए सभी निर्णय और योजनाओं को सफल बनाने के लिए एसडीएम ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

गांव के विकास के लिए एसडीम ऑफिसर लोक अदालत का कार्य संचालन करता है। 

जनहित के लिए दिए गए आवेदन पर एसडीएम ऑफिसर गंभीरता से विचार करता है और इस कानून व्यवस्था को शांति बनाए रखने के लिए लोगों से अपील करता है। 

SDM का full form क्या होता हैं? 

SDM का full form:- sub divisional magistrate

SDM का हिंदी में full form क्या है? 

उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट 

एसडीम ऑफिसर बनने के न्यूनतम उम्र सीमा क्या है? 

एसडीएम ऑफिसर बनने के लिए अलग-अलग वर्गों के लोगों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित किया गया है जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है। 

General - न्यूनतम 21 वर्ष - अधिकतम 40 वर्ष 

OBC - न्यूनतम 21 वर्ष - अधिकतम 45 वर्ष 

SC/ST - न्यूनतम 21 वर्ष - अधिकतम 45 वर्ष 

PWD - न्यूनतम 21 वर्ष - अधिकतम 55 वर्ष 

एसडीएम ऑफिसर बनने के लिए आयु में छुट की सीमा क्या है? 

General - no 

OBC - 5 वर्ष

SC/ST - 5 वर्ष 

PWD - 15 वर्ष

Sport quata - 5 वर्ष

SDM ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है? 

यदि आप एसडीएम ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री होना चाहिए इसके बाद आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। 

एसडीम ऑफिसर का मासिक वेतन कितना होता है? 

एसडीएम ऑफिसर का मासिक वेतन ग्रेड पे के अनुसार निर्धारित किया जाता है न्यूनतम ₹60000 से लेकर ₹100000 से अधिक तक हो सकता है। 

SDM ऑफिसर का एक्जाम कितनी बार दे सकते है? 

एसडीएम ऑफिसर का एग्जाम वैसे तो कई बार दे सकते हैं लेकिन सामान्य वर्ग के लोगों के लिए यह परीक्षा केवल 4 बार ही दे सकते हैं लेकिन अन्य वर्ग के लोगों के लिए परीक्षा में बैठने के लिए कोई लिमिट नहीं निर्धारित किया गया है। 

एसडीम ऑफिसर बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए

SDM officer बनने के लिए हाइट की कोई आवश्यकता नहीं होती है यदि आप सही निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं तो आप SDM ऑफिसर बन सकते हैं इसमें फिजिकल हेल्थ की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि मेंटालिटी health की आवश्यकता होती है। 

SDM officer बनने के लिए syllabus in Hindi

डीएम ऑफिसर का सिलेबस तीन भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें दो भागों में परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं अन्य भागों में माइंड रीडिंग साक्षात्कार लिया जाता है अधिकतम विद्यार्थी इंटरव्यू में ही फेल हो जाते हैं क्योंकि उसे सही निर्णय लेने की कला मौजुद नही होता है। 

SDM officer के लिए selection process

प्रारंभिक परीक्षा (pre exam)

सामान्य ज्ञान - 01             200 अंक 

सामान्य ज्ञान - 02             200 अंक 

इस परीक्षा को पास करने के लिए 33% नंबर लाना अनिवार्य होता है इसके साथ ही इस परीक्षा का नंबर मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है। 

मुख्य परीक्षा (mains exam) 

हिंदी          -    200

निबंध        -    200

GS - 1     -    200

GS - 2     -    200

GS - 3     -    200

GS - 4     -    200

Optional paper - 5   -   200

Optical paper - 6      -   200

प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार को ही मुख्य परीक्षा का आवेदन दे सकते है जिसमें इतिहास भूगोल राजनीति करंट अफेयर्स जीके जीएस भारत और विश्व का इतिहास इत्यादि विषय के प्रश्न आते हैं। 

साक्षात्कार (interview)

इंटरव्यू भी 200 अंकों का होता है जिसमें आपको अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने होते हैं इस विषय में विद्यार्थी के माइंड को अच्छी तरीका से रिसर्च किया जाता है कि आने वाले समय में उस समस्या को किस प्रकार से समाधान करेगा। 

SDM officer की तैयारी कैसे करें? 

चलिए अब समझते हैं कि एसडीएम ऑफिसर की तैयारी किस प्रकार किया जाता है सबसे जल्दी बात यह है कि चाहे एसडीएम ऑफिसर की तैयारी हो या चाहे यूपीएससी की तैयारी हो या फिर चाहे किसी का न्यू गवर्नमेंट के सरकारी नौकरी की तैयारी हो सभी में सिलेबस का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है,

क्योंकि इसी के अनुसार आप अपनी तैयारी को ग्रो कर सकते हैं जिस प्रकार आप का सिलेबस दिया हुआ रहेगा उसी प्रकार तैयारी कर पाएंगे सिलेबस के अनुसार तैयारी करने से बहुत ही कम समय में आपको नौकरी प्राप्त हो जाएगी किसी भी चीज की तैयारी करने से पहले उसे अच्छी तरह से एनालिसिस करें,

जैसे कि सैलरी कितना मिलेगा लाभ क्या क्या मिलेगा प्रमोशन की कितने प्रतिशत चांस होंगे लोगों के बीच समस्या तो उत्पन्न नहीं होगा अन्य आप अपने हिसाब से सभी प्रकार के जानकारी प्राप्त कर लें इसके साथ साथ आप यह भी देख ले की कितने वर्ष आपको इस पद पर पहुंचने में लग सकता है इसके बाद आप उसकी तैयारी में पूरे जान लगाकर भीड़ जाएं syllabus के अनुसार दिए गए विषय की तैयारी करें एक विषय को शुरू से लेकर हम तब तक 2 या तीन महीने में कंप्लीट करें,

इसके साथ ही उस सिलेबस से संबंधित प्रैक्टिस सेट को सॉल्व करें देखें कि इसमें कितना नंबर आपका आ रहा है और इस सिलेबस में इस विषय से इतने क्वेश्चन परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, जिस विषय से ज्यादा प्रश्न परीक्षा में पूछे जा रहे हैं उस विषय पर थोड़ा ज्यादा दिन रहे मैं तो बार-बार यही कहूंगा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व उसे अच्छी तरह से जान चलाएं उसका एनालिसिस पूरी तरीके से करना है इसके बाद ही उसके तैयारी में लगे आप देखेंगे कि आपको 4 से 5 साल में एक अच्छी पोस्ट की नौकरी मिल जाएगी,

 इससे ज्यादा मैं आपको क्या कहूं आप खुद समझदार हैं आप कितना घंटा इसमें पढ़ सकते हैं समझदार लोगों का इंटरव्यू देखें जो सफल हो चुके हैं उससे बातचीत करें उसके पढ़ने के तरीका के बारे में समझे। 

SDM को सरकार द्वारा कौन-सा सुविधा प्रदान किया जाता है? 

एसडीएम ऑफिसर को सैलरी मिलने के उपरांत अन्य कई तरह के सुविधा प्रदान किए जाते हैं जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित हैं। 

एसडीएम को हरान के लिए एक सरकारी आवास का मुहैया कराया जाता है। 

एसडीम ऑफिस के बाहर एक सिक्योरिटी गार्ड एवं एक बावर्ची का सुविधा प्रदान किया जाता है। 

एसडीएम ऑफिसर को बिजली की फ्री सुविधा एवं फ्री टेलीफोन दिया जाता है। 

एसडीम ऑफिसर को और उसके परिवार को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा भी प्रदान किया जाता है। 

एसडीएम को रिटायरमेंट हो जाने के बाद एक अच्छी खासी रकम पेंशन के रूप में दिया जाता है। 

एसडीम ऑफिसर फ्री वाहन की सुविधा भी दिया जाता है इसके साथ-साथ फ्री इंधन भी दिया जाता है।  

SDM ऑफिसर के साथ एक्सप्रेशनल असिस्टेंट भी दिया जाता है। 

जब एसडीएम ऑफिसर एक जगह से दूसरी जगह जाता है तो उसे आने जाने का पूरा खर्चा भी दिया जाता है। 

सभी जिले के प्रखंड एवं उपखंड में एसडीएम के बचने के लिए एक अच्छी खासी ऑफिस दिया जाता है। 

एसडीएम ऑफिसर को अपने ऑफिस के बाहर दो personal कार्ड भी दिया जाता है। 

निष्कर्ष 

हमे उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा लिखा गया यह जानकारी एसडीएम ऑफिसर कैसे बनें आपको बहुत पसंद आया होगा इससे संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें इसके साथ ही हमे अवश्य बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा और इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें 


Post a Comment