यदि आप computer networking के बारे में सब कुछ जानना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको टोपोलॉजी क्या है इसके कितने प्रकार हैं यह जान लेना बहुत आवश्यक है यह कितने प्रकार का होता है computer network का कौन-कौन सा हिस्सा है 

इसके लिए आप हो topology से संबंधित सारे प्रश्नों को एक-एक करके समझना होगा जिससे किसी भी technology के टॉपिक में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो।


आज इस आर्टिकल में टोपोलॉजी से संबंधित आपकी सारे सवालों का जवाब यह मिल जाएगा

 किसी दूसरे Website पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है, इससे संबंधित है सारे notes को एक-एक करके आपको बताऊंगा । तो चलिए शुरू करते हैं।


WWW kya hota hai what is wold wie web


टोपोलॉजी क्या है?  What is Topology In Hindi



TOPOLOGY क्या है - TOPOLOGY के कितने प्रकार होते है । types of topology


इकोलॉजी का मतलब होता है नेटवर्क की आकृति या layout । आसान शब्दों में इसका मतलब यह है 

कि नेटवर्क से चलने वाले कंप्यूटर या अन्य device एक दूसरे से connect होती है, और जिस प्रकार आप अपने डाटा को 

किसी दूसरे कंप्यूटर के डाटा में transfer करते हैं इसी प्रकार के layout को नेटवर्क Topology कहा जाता है।  


Network Topology क्या होता है ?


नेटवर्क टोपोलॉजी का मतलब यह होता है कि जब एक कंप्यूटर या  अन्य डिवाइस किसी दूसरे कंप्यूटर के साथ जोड़ते हैं

 और किसी तरह का डाटा शेयर करते हैं तो नेटवर्क कहलाता है लेकिन computer जिस प्रकार से आपस में जोड़ते हैं 

उसे ही network topology कहा जाता है यानी कि आसान शब्दों में कहें तो एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ना network topology कहा जाता है।


Topology दो प्रकार के होते है ।types of topology in hindi 


 1 Phusical topology 


2 Logical Topology 


what is mutual funds


1 physical topology 

फिजिकल टोपोलॉजी का मतलब होता है की जो कंप्यूटर या अन्य डिवाइस आपने अपने ऑफिस में लगाया है 

वह बाहर से किस प्रकार दिख रही है यानी कि उसका फिजिकल स्टैंडर्ड सही है या नहीं इसे ही फिजिकल टोपोलॉजी कहा जाता है।


2 Logical Topology


लॉजिकल टोपोलॉजी का मतलब होता है कि कंप्यूटर या अन्य डिवाइस internal कैसे दिख रही है । 

मतलब यह है कि बाहर से जो डिवाइस दिख रही है वह अंदर से कुछ और दिख रहा है यानी कि अंदर के सभी डिवाइस कम्युनिकेशन कर रही है सभी एक दूसरे से कनेक्टेड है 

आपको इसमें लॉजिक नजर आ रहा है इसे ही logical  Topology कहा जाता है।


 Network Topology कितने प्रकार के होते हैं? Types of topology 


Network Topology कई प्रकार के होता है , जो सबसे महत्वपूर्ण है उन्हें जानेंगे ,


Bus Topology 


बस टोपोलॉजी में सारे computer एक ही केवल के द्वारा जुड़ा रहता है इसमें एक ही केवल से प्रत्येक network डिवाइस भी जुड़ा रहता है 

इसके शुरुआत और अंत में एक terminator लगा रहता है जो सिग्नल को कंट्रोल में रखता है 

इसमें सारे कंप्यूटर straight bus  की तरह दिखाई देता है इसलिए इसे bus topology कहा जाता है ,

 इससे जुड़े  computer connector के जरिए एक दूसरे से जुड़ा रहता है ।


Bus topology का लाभ 


Bus topology  के network को लगाना बहुत ही आसान होता है  /

Bus topology में एक ही connector केवल का प्रयोग किया जाता है ।

Bus topology में कोई एक computer में अगर problem आ जाएं तो दुसरे computer कोई effect नहीं पड़ेगा 

Bus topology में कोई भी problem आ जाए तो solve करना काफ़ी easy होते है।


Bus topology के हानि 


Bus topology मे अगर किसी जगह cable cut हो जाए तो पूरा network बंद हो जाएगा 


Bus topology मे कोई भी computer में कुछ भी send कर रहे है तो network से जुड़ी सभी computer मे send हो जायेगी 


Bus topology मे कोई computer को add या remove करना चाहते हैतो इस समय पूरा network shout down हो जायेगा 


 Bus topology मे computer के quantity की संख्या जितनी ज्यादा होगा , उतना ही slow काम करेगा 


Ring topology क्या है ?


Ring topology मे last के computer frist के computer के साथ कनेक्ट रहते है , रिंग टोपोलॉजी में प्रत्येक कंप्यूटर एक सर्कल बनाकर अन्य कंप्यूटर से जुड़ा रहता है 

इसमें डाटा ट्रांसफर करने का तरीका या है जी कोई भी कंप्यूटर पहले कंप्यूटर से डाटा प्राप्त करके उसके आगे वाले कंप्यूटर को डाटा भेजता है इस कंप्यूटर में डाटा clock wise  ट्रांसफर होता है। 


Ring topology का लाभ 


Ring topology के computer को लगाने में खर्च बहुत कम आता होता है ।


Ring topology में कोई problem होने तुरन्त slove हो जाता है ।


Ring topology में किसी भी तरह के central device का जरूरत नही पढ़ता है ।



Ring topology के हानि 


इस कंप्यूटर में अगर कोई कंप्यूटर खराब है तो इस वजह से पूरा नेटवर्क खराब हो जाता है


इस प्रकार के कंप्यूटर में अगर कहीं केबल cut हो जाए तो पूरा network close हो जाता है।


इस प्रकार के कंप्यूटर में भी अगर कोई कंप्यूटर को जोड़ना या हटाना हो तो पूरा नेटवर्क को डाउन करना होता है।


Ring topology में computer की quantity की जितना ज्यादा होगा data speed slow जाएगी ।

 


Star Topology क्या है ?


स्टार टोपोलॉजी का प्रयोग आज के समय में सबसे ज्यादा होता है क्योंकि इसमें लाभ बहुत ज्यादा होता है 

और हानि बहुत कम देखने को मिलती है इस प्रकार के टोपोलॉजी में एक center device या सेंटर कंप्यूटर होता है

 इस कंप्यूटर से सारे कंप्यूटर कनेक्ट किया जाता है सेंटर डिवाइस का काम होता है सारे कंप्यूटर को आपस में जोड़ना ,

और सभी computer को access कराना, लगभग सभी जगह इस प्रकार के computer का प्रयोग किया जाता है। 

office, bank, Broadband, connection, home,  सभी जगह इसी प्रकार के कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है।


How to make a new website in hindi


Star Topology का लाभ 


Star Topology को install करना बहुत आसान होता है , 


Star Topology का  प्रयोग अधिकतर किया जाता है,


Star Topology के मदद से बड़े नेटवर्क भी बनाया जा सकता है।


Star Topology मैं कोई प्रॉब्लम आ जाए तो इसे आसानी से solve कर सकते हैं।


Star Topology मे कोई computer को add या remove करने पर इसके network पर कोई फर्क नहीं पड़ता है ,


Star Topology मे cable बहुत कम लगते है ।


Star Topology  बहुत आसान होता है , इसे आप आसानी से समझ सकते है ,

 

jio mart kya hai what is jio mart


Star Topology के हानि 


Star Topology को install करना ज्यादा खर्च होता है ।


Star Topology मे अगर central computer खराब हो जाए तो पूरा network रुक जाता है ,



Tree topology क्या है ?


Tree topology मे bus topology और star Topology को मिलाकर बनाया जाता है , जिस प्रकार star Topology में एक मुख्य कंप्यूटर होता है

 उसी प्रकार tree topology में भी होता है ट्री टोपोलॉजी बस टोपोलॉजी और स्टार टोपोलॉजी के तरह ही कार्य करता है। इसका node पेड़ की तरह ही जुड़े रहते रहते है । 


Tree topology  के लाभ


Tree topology मे गलती ढूंढना और रखरखाव करना काफी आसान होता है


Tree topology bus topology और star topology का संयोजन होता है ,


Tree topology मे एक कंप्यूटर के क्षति होने पर अन्य नेटवर्क पर कोई प्रभाव नहीं पढ़ता है ।


ट्री topology मे अगर कोई केबल टूट जाए तो बाकी अन्य कंप्यूटर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 


ट्री टोपोलॉजी का डिजाइन बहुत आसान होताहै इसे आप आसानी से समझ सकते हैं



Tree topology का हानि 


इस प्रकार के त्रिपोलॉजी में अलग-अलग कंप्यूटर की आवश्यकता होती है इसमें कॉस्ट बहुत ज्यादा लगता है।


Tree topology मे अगर hub फेल हो जाता है तो पूरा network बंद हो जाता है ।


Tree topology मे अधिक से अधिक कंप्यूटर को जोड़ने पर डाटा slow काम करने लगता है।


Tree topology मे frist lable के computer में कोई problem आने पर next lebel मे भी problem हो जाता है ।


Mesh topology क्या है ?


Mesh topology मैं यूज होने वाली कंप्यूटर एक कंप्यूटर दूसरे कंप्यूटर के साथ dedicated line  के द्वारा कनेक्ट रहता है 

इस प्रकार के टोपोलॉजी में अगर कोई कंप्यूटर दूसरा कंप्यूटर से बात करना चाहता है तो 

उसके लिए dedicated line  लाइन का इस्तेमाल किया जाता है। तथा इस प्रकार के टोपोलॉजी में कनेक्शन के लिए router से router का इस्तेमाल किया जाता है ।



Mesh topology का लाभ 


Mesh topology मैं data speed बहुत fast होता है ।


Mesh topology मे कोई  computer को add या remove करने पर network मे कोई फर्क नहीं पड़ता है ।


Mesh topology सभी tepology के अपेक्षा secure होता है ।


Mesh topology मे अगर cable कट हो जाए तो  सारे computer पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ।



Mesh topology का हानि 


Mesh topology को समझना बहुत कठिन होता है 


Mesh topology को इंस्टॉल करना थोड़ा कठिन होता है ।


Mesh topology मे ज्यादा cost लगता है ।


Mesh topology मे अगर कोई problem है तो उसे find out करना थोड़ा मुश्किल होता है ।


paise kaise kamaye with online


Hubrid topology क्या है?


Hybrid topology को समझना बहुत आसान होता है क्योंकि आप लोग जानते ही हैं अगर एक से ज्यादा चीजों को मिलाकर एक ही में जोड़ दिया जाए तो वह हाइब्रिड बन जाता है

 ठीक उसी प्रकार अन्य तरह के topology को मिलाकर जोड़ दिया जाए तो वह hybrid topology कहलाएगा । 

इस प्रकार के topology का प्रयोग बैंकों में किया जाता है छोटे-छोटे बैंक को मिलाकर एक बड़ा बैंक का निर्माण करना जिसमें Hybrid topology का इस्तेमाल किया जाता है।


Hybrid topology का लाभ 


Hybrid topology मे कोई अन्य कंप्यूटर को add या remove करने पर network पर कोई फर्क नहीं पड़ता है ।


इस प्रकार के नेटवर्क में किसी तरह की खराबी आने पर इसे खोजना बहुत ही आसान होता है।


Hybrid topology को आप जितना चाहे उतना expand कर सकते है ,


Hybrid topology मे आप जितना चाहे उतना बड़ा सकते है ।


 Hybrid topology का हानि 


Hybrid topology को स्थापित करने में बहुत cable की जरूरत पड़ती है ।


Hybrid topology का deaign करना बहुत कठिन होता है ।


Hybrid topology मे अगर कोइ problem होता है तो उसे slove करना थोड़ा complicate होता है ।


Hybrid topology को install करने में बहुत cost खर्च होता है । 


what is computer know all feature


निष्कर्ष 


उम्मीद करता हूं कि Topology क्या है topology कितने प्रकार के होते हैं इस post को पढ़ने के बाद आपका topology  से संबंधित सवालों का जवाब मिल गया होगा

 मैंने topology को आसान भाषा में समझाने का प्रयत्न किए हैं आशा है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पूरी तरह पसंद आई होगी

 यदि फिर भी किसी तरह का इनसे संबंधित सवाल है तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताएं , 

अगर पसंद आया है तो भी हमें comment कर अवश्य बताएं ताकि हमारे टीम को इस तरह के और article लिखने में motivate मिल सके ।


what is computer full form computer part






Post a Comment