क्या आप जानते हैं की ITI full form iti का फुल फॉर्म क्या होता है या फिर आईटीआई किसे कहते हैं आज के समय में ज्यादातर स्टूडेंट आईटीआई को क्यों यूज़ करते हैं इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में आपको मिलेगा अक्सर लोग आईटीआई और आईआईटी में कंफ्यूज हो जाते हैं जो कि दोनों अलग अलग चीज है आईटीआई प्रोफेशनल ट्रेनिंग का कोर्स होता है जबकि आईआईटी एक इंजीनियर का कोर्स होता है तो आज आईटीआई के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे ।
आईटीआई का फुल फॉर्म industrial training institute hota hai
अब हम लोग जानेंगे की आईटीआई पर बहुत सारे स्टूडेंट क्यों ज्यादा जोड़ देते हैं अधिक से अधिक स्टूडेंट इस कोर्स को क्यों करते हैं आईटीआई के बारे में पूरा जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को मिलेगा तो बने रहिए इस पोस्ट में लास्ट तक।
ITI पूरा नाम क्या है। what is iti full details in hindi
ITI का फुल फॉर्म insdustrial training institute है वही हिंदी मे इसका फुल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है ITI का कोर्स एक से दो साल तक होता है . यह कोर्स वैसे विद्यार्थी करते हैं जो न्यूनतम दसवीं कक्षा पास कर चुके हैं वह विद्यार्थी सरकारी या प्राइवेट आईटीआई इंस्टिट्यूट में एडमिशन करा कर अपना कोर्स पूरा करते हैं सरकारी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के लिए एग्जाम देने की आवश्यकता होती है जो प्रत्येक साल फरवरी से मार्च माह मैं नोटिफिकेशन रिलीज किया जाता है।
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए क्या क्राइटेरिया है।
वैसे तो सभी दसवीं कक्षा पास छात्र एवं छात्रा आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन इस में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको एक एट्रेंस एग्जाम पास करने की आवश्यकता होती है enterence एग्जाम pass होने के बाद पूरी प्रक्रिया के तहत admission ले सकते है । एग्जाम देने के लिए आपको सबसे पहले फॉर्म भरा जाता है इसके बाद एग्जाम का डेट तय किया जाता है फिर आप एग्जाम देने जाते हैं उसमें क्वालीफाई करने के बाद आप आसानी से एडमिशन ले सकते हैं।
read also :- online paise kmaye bikluk free
प्राइवेट या सरकारी आईटीआई कॉलेज में क्या अंतर है किस कॉलेज में हमें एडमिशन लेना चाहिए?
यह कॉलेज सर्टिफिकेट तो प्रदान कर देता है लेकिन हमारे अंदर ज्ञान को प्रकाशित नहीं कर पाता है साथ ही आपके पैसे भी बहुत अधिक खर्च करवा देते हैं आइए अब बात करते हैं सरकारी आईटीआई कॉलेज के बारे में इसके बारे में तो कौन नहीं जानता है सरकारी आईटीआई कॉलेज है बहुत ही मान्यता प्राप्त होता है,
अगर आप सरकारी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन करवाते हैं तो आपको पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है साथ ही आपके अंदर ज्ञान को भी प्रकाशित कर देता है आपको स्किल सीखने की भी जानकारी प्रदान कर देते हैं अब मैंने आपको दोनों कॉलेज एस के बारे में बताया जिसमें आपको उचित लगे उसमें आप एडमिशन करवा सकते हैं।
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए कौन सा ट्रेड का चुनाव करें ?
आईटीआई का कोर्स या ट्रेड लिस्ट
इंजीनियरिंग ट्रेड
Trade name Course time years
Turner 2
Wireman 2
Tool die maker 3
Tool die maker 2
Tool die maker 2
Surveyor 2
Radiology 2
Product and manufacturing 2
Painter 2
mechanic cum operator 2
Mechanic radio tv 2
Mechanic rac 2
Machnic moter vehicle 2
Mechanic consumer electronics 2
Machnist 2
Mechanic computer hardware 2
Instrument mechanic 2
Information technology 2
Information communication technology system maintanace 2
Food production general 2
Fitter 2
Fitter and welding 2
Electronics machanic 2
Electronic 2
Electrician 2
Electrical 2
Draughtsman 2
Draughtsman civil 2
Wood working 2
Boiler attendent 2
Automobile 2
Architectural assistant 2
STO 1.5
Pasaa 1.5
Moulder 1.5
Upholster 1
Lab assistant 1.5
Welder 1
Sheet metal worker 1
Pump operator 1
Plumber 1
Plastic processing operator 1
Mechnic diesel engine 1
Mechanic 1
Motercycle 0.5
Building maintanace 1
Carpentar 1
Foundry man technician 1
Non engineering trade for iti
Trade name Course time years
Computer aided embroidery 0.5
Data entry operator 0.5
Dental laboratory technician 2
Apparel 2
Travel 1
Stenographer 1
Sewing technology 1
Plate maker 1
Photographer 1
Litho offset 1
hospital house keeping 1
Health safety 1
Fire technology 1
Fashion design 1
Dressmaking 1
Digital photographer 1
Dairying 1
Computer operator 1
Business management 1
Basic cosmetology 1
Network technician 0.5
Library information 0.5
प्राइवेट आईटीआई कॉलेज का फीस कितना है ।
बहुत सारे ऐसे प्राइवेट आईटीआई कॉलेज है जो छात्र एवं छात्राओं का आईटीआई में एडमिशन लेते हैं बिना कोई एंट्रेंस एग्जाम लिए सभी छात्र एवं छात्रा इसके लिए प्राइवेट आईटीआई कॉलेज को एक मोटी रकम देती है कुछ कॉलेज की फीस ज्यादा है,
तो पूछ कॉलेज की फीस उससे थोड़ा कम है लेकिन फीस सभी प्राइवेट आईटीआई कॉलेज द्वारा लिया जाता है एक अनुमान के मुताबिक कम से कम ₹30000 एक छात्रा का लेते हैं लेकिन बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज बोलते कुछ और हैं करते कुछ और हैं यानी कि एक तरह का जाल बिछाकर छात्र एवं छात्रा को
छात्रा को उसमें फंसाते हैं जब आप एडमिशन ले लेंगे तो चाहे जितना भी पैसा लग जाए आप उससे आईटीआई का सर्टिफिकेट लेकर ही वापस आएंगे इसलिए मेरी राय में तो सरकारी आईटीआई कॉलेज से ही आईटीआई की डिग्री हासिल करें।
भारत के सर्वश्रेष्ठ आईटीआई सरकारी कॉलेज के लिस्ट इस प्रकार है?
Advance training institute ati kampur
Mool chand govt instrial training institute ambala
Goverment woment industrial training institute gurgaon
Government industrial training institute women tohana
Government industrial training institute Gurgaon
Government industrial training institute Jhajjar
Government industrial training institute Faridabad
Government industrial training institute Paharipur
Government industrial training institute Bharanpur
Government industrial training institute women Faridabad
Ch. Brahm Parkash industrial training institute delhi
Government industrial training institute haryana
Ki industrial training institute Delhi
Director general of employment and training Delhi
Government industrial training institute women Ambala
आईटीआई का sarkari ya private naukari मे क्या भूमिका है ।
आईटीआई का सरकारी या प्राइवेट नौकरी में बहुत अधिक भूमिका अदा करता है अगर आप आईटीआई स्किल के साथ सीखते हैं तो आपको सरकारी हो या प्राइवेट सभी जगह मदद मिलेगा लेकिन यदि आप केवल आईटीआई का डिग्री खरीदे हैं तो यह किसी काम का नहीं है,
किसी भी फील्ड में जाने के लिए आपको इस स्किल की जरूरत अति आवश्यक होना है इसका प्रयोग आपके जॉब पर सीधा असर डालता है इसमें आपको प्रोमोशन बहुत जल्द मिल जाता है आईटीआई का स्किल रहने पर आपको किसी से मदद लेने की कोई जरूरत नहीं होगी आप खुद उसके मास्टर कहलायेंगे।
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स
चलिए अब जानेंगे कि आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए कौन-कौन से document ki avashyakta hota hai ,
10th / 12 th ka marksheet aur provisinal certificate
Admit card ( enterence exam diye hai tab )
Result
Allotment letter
SLC certificate
Cast certificate
Domicile certificate
Incomes certificate
Identity proof
Instructions ke हिसाब से जरूरी डॉक्यूमेंट ।
Ncvt ट्रेड और scvt ट्रेड मे अंतर ?
Ncvt और scvt ट्रेड मे वैसे तो कुछ खास अंतर नही होता है दोनों ही ट्रेड बहुत अच्छी है एनसीवीटी ट्रेड का value पूरे इंडिया में होता है आप कहीं भी जाकर प्राइवेट सेक्टर में भी इस एनसीवीटी ट्रेड को दिखाकर आसानी से जॉब पा सकते हैं लेकिन एससीवीटी ट्रेड की बात करें तो इसका वैल्यू उसी राज्य में होगा जहां से आपने कॉलेज ड्रॉपआउट किया है यह केवल पूरे राज्य भर में ही मान्य होता है इसे लेकर दूसरे राज्य में नही जा सकते है वहा इसका वैल्यू कम हो जाता है,
अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
आईटीआई का फॉर्म कब निकलता है?
march aprail
NCVT का फुल फॉर्म क्या होता है?
National council for vocational training
Scvt ka ful form kya hota hai?
State council of vocational training
Fitter का फूल फॉर्म क्या होता है?
F- fitness
आईटीआई course करने मे कितना पैसा खर्च होता है?
10000- 500000
टी आई का फुल फॉर्म क्या होता है?
Industrial training institute ( औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान)
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि आपको ये मेरी पोस्ट ITI का फुल फॉर्म क्या होता है पसंद आया होगा मैने आईटीआई के सारे सवाल का जवाब इस लेख में दिया है । मुझे आशा है की अब आपको किसी भी दूसरे वेबसाइट पर नही जाना होगा मैने सारे informatiom को इसमें add किया है ।यदि आपके मान में इस लेख को लेकर या अन्य कोई लेख को लेकर सवाल है तो आप कॉमेंट कर सकते है ।
Post a Comment