आज इस पोस्ट के माध्यम से आप लोग जानेंगे गी की Jio Mart क्या है Jio Mart के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी जो बिल्कुल आसान शब्दों मेंसमझाने का प्रयत्न करूंगा
तथा इसके बारे में A to Z जानकारी हिंदी मेंआसान शब्दों में आपको यहां देखने को मिलेगा जिसके लिए आप इस पोस्टको जरूर से जरूर पढ़ेंगे इतने सारे छत्र में सफलता पाने के बाद Jio केमालिक मुकेश अंबानी अब e-comerce क्षेत्र को अपना निशाना बनाने जा रहा है ।
इसके साथ ही इसके प्रतिद्वंदी amazon और Grofers पहले से इन्हें चुनौती देरहा है क्योंकि यह ई-कॉमर्स website ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अपना जलवा बिखरे हुए हैं, लेकिन अब मुकेश अंबानी के इस Jio Mart वेबसाइट कोलांच हो जाने से इन सभी कंपनियों के लिए एक नई मुसीबत सामने खड़ी हो गई है ,Jio Mart का मुख्य उद्देश्य है कि सही product को Customer तक सही समय में ,समय को बचाते हुए पहुंचाना
जिससे अधिक से अधिक लोग इसWebsite की ओर जुड़ने का काम करेंगे साथ ही इसमें किसी भी Productको Return करने पर आपसे कोई भी सवाल जवाब नहीं पूछा जाएगा बिना कुछ पूछे हुए आपके Product को Return कर लिया जाएगा ,इसलिए E-comerce के क्षेत्र में जो जो कंपनियों ने अभी तक महारत हासिल किए हुए हैं उन सभी के लिए एक नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा ,
रिलायंस जिओ मार्ट भारत के सभी राज्य में अपना यह बिजनेस धीरे धीरे फैल जाएगा अभी फिलहाल कुछ राज्यों में ही इसे लॉन्च किया गया है लेकिन आने वाले समय में सभी राज्य में लॉन्च होने का संभावना है इनका लक्ष्य है कि 5 crore reatilar के साथ 50 crore customer तक Jio Mart से जुड़ने में मदद हो सके/
Jio Mart से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने तथा उन्हें अन्य Company की तरह इन पर भी विश्वास दिलाना की उससे किसी भी तरह का कोई Froud नहीं होगा जिओ मार्ट का लक्ष्य है। तो चलिए शुरू करते हैं ,
Jio Mart क्या है? What is jio mart in hindi
Jio Mart एक e-comerce वेबसाइट है जो कि Customer को अपने घर बैठे किराना सामान मोबाइल से आर्डर कर सकते है तथा यह सामान घर मंगा सकता है,
Amazon और Grofers के तरह ही जिओ मार्ट से Grocery product को घर बैठे मंगवा सकते हैं
जिस प्रकार आप लोग अमेज़न और Grofers से मंगवाते हैं ठीक उसी प्रकार Jio Mart से भी मंगवा सकते हैं।
Jio Mart अपनी सेवाएं फिलहाल मुंबई में ही जिओ मार्ट website और Jio Mart apps के द्वारा दोनों ही तरीका से समान Order सकते हैं, आगे चलकर Jio Mart पूरे देश में धीरे धीरे करके लागू हो जाएगा।
आपको बता दें कि जिओ मार्ट के product Whatsapp के जरिए भी Order कर सकते हैं।
जिओ मार्ट लोकल retailar को अपने प्रोडक्ट या सामग्री को जिओ मार्ट के portal पर शामिल कर सकते हैं साथ ही उन्हें ग्राहकों को बेच भी सकते हैं,
जिओ मार्ट अमेज़न से बिल्कुल अलग है इसके कुछ terms & Condition और अमेज़न के terms & condition कंडीशन दोनों में बहुत फर्क है
इसलिए जिओमार्ट से Order करने पर offers और payment का भी पूरा ध्यान रखेगा , क्योंकि आपको पता होगा कि जो New Company होती है
वह ग्राहक को कई तरह के Offer प्रदान करता है ताकि अधिक से अधिक ग्राहक से जुड़ सकें इसलिए इससे काफी अधिक लाभ मिल सकता है।
Jio Mart की Tagline क्या है ?
Jio Mart का Tagline - "Desh ki Nayi Dukan" ( देश की नई दुकान )
Jio Mart का Bussiness Model क्या है?
Jio Mart का Bussiness Model Online के माध्यम से Ofline मॉडल पर आधारित है
जिसमें ग्राहक Jio Mart app की मदद से अपने पास के विक्रेताओं (Distribitor)से सामान खरीद सकता है। तथा कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर पूरे देश में अपने सामान को भेज सकता है,
Jio Mart की विशेषता क्या है ?
Amazon Prime Now, Grofers तथा BigBasket की तरह Jio Mart भी Online Grocery Plateform है
इसमें Retailar और किराना दुकानों को अनुमति प्रदान करता है कि वह अपने प्रोडक्ट को Online किसी बड़े ब्रैंड से भी के साथ बेच सकें तथा ग्राहक को कम कीमत में अच्छे से अच्छे Product मिल सके।
Jio Mart किसी भी प्रोडक्ट के खरीदने पर Free Home Delivery का सुविधा उपलब्ध कराता है,
चाहे कोई भी product को खरीद सकते है कम से कम कीमत या ज्यादा से ज्यादा कीमत पर कोई product खरीदने पर free Home Delivery का सुविधा प्रदान करता है ।
Jio Mart से किसी भी product को रिटर्न कर सकते हैं बिना कोई सवाल जवाब के यदि आपने कोई प्रोडक्ट Jio Mart से Buy किया है
उसमें कुछ error है तो आप उसे Return कर सकते हैं आपसे Return के बारे में कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।
Jio Mart पर 50000 से भी ज्यादा Grocery Product उपलब्ध है और अधिक से अधिक product को जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है ।
Jio Mart को कैसे download करे?
Jio Mart को Download करने के लिए Play Store के Search Box में जाइए और वहां Jio Mart टाइप कीजिए
आपको नीचे की ओर बहुत सारे Result देखने को मिलेगा जिओ मार्ट वाले ऑप्शन पर Click करके इसे Download कर सकते हैं।
जिओ मार्ट वेबसाइट के द्वारा भी Download कर सकते हैं और IOS Plateform पर भी इसे Downlosd कर सकते हैं।
JioMart App download करने के बाद क्या करे ?
JioMart डाउनलोड करने के बाद आपको यहां Rejister करना होगा और एक Account बनाना होगा
इसके बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जिस प्रकार आप Amazon पर Account Create करते हैं
ठीक उसी प्रकार Jio Mart app में भी अकाउंट Create कर सकते हैं इसके लिए आपको Mobile Number चाहे किसी भी कंपनी का हो Email I'd और Internet की आवश्यकता होगी।
Jio Mart की Popular Categories
Jio Mata की Popular Categories के बारे मे जानते है जो add किया गया है ।
Grocery
Personal care
Home care
Baby care
Dairy & bakery
Fruits and vegetables
Staples
Snacks and branded foods
Beverages
Jewellery
Bath and hand wash
Cleaning & household care
Beauty and hygiene
Eggs
Foodgrains, oils and masala
Indian sweets
Noodle, pasta Vermicelli
Ready to Cook & Eat
Chocolates & Candies
Biscuits & Cookies
यह सभी Category JioMart पर आपको देखने को मिलेगा हो सकता है कि और अधिक Category को Jiomart में समय परिवर्तन के साथ जोड़ा जा सकता है।
Jio Mart Distrubutor कैसे बने ?
Jio Mart Distributor बन्ना बहुत ही आसान तरीका है बशर्ते आपको जिओमार्ट के Terms and Conditions को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा
इसके बाद आप भी इसके साथ ही बनकर और अधिक लाभ कमा सकते हैं Distributor बनने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होगा जो जिओमार्ट के टर्म एंड कंडीशन के द्वारा दिया गया है।
Jio Mart Distrubutor बनने के लिए आपके पास वांछित इक्विटी होनी चाहिए और आपको खुदरा विक्रेता के साथ अच्छा संबंध भी होना चाहिए।
और स्थानीय बिक्री टीम को Distributor के मानदंडों के अनुसार वितरक को मंजूरी देनी होगी
इच्छुक खुदरा विक्रेता के पास Jio Mart के साथ व्यापार करने के लिए बुनियादी ढांचा और वित्त का वांछित स्तर होना चाहिए।
Jio Mart Distrubutor बनने के लिए वर्तमान में प्रसिद्ध ब्रांड के साथ डिस्ट्रीब्यूटर का व्यवसाय करना होगा
और JioMart के साथ व्यापार करने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा की जरूरत है साथ ही आपके पास अधिक से अधिक खुदरा विक्रेताओं का समूह होना चाहिए।
JioMart Refunds & Return Policy 2021
JioMart अपने ग्राहक को Website & Apps के द्वारा खरीदा गया किसी भी Products की सर्वोत्तम गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है,
इसलिए जिओ मार्ट कोई सवाल किए बिना आपके प्रोडक्ट को Return & Refunds Policy के तहत वापस ले लिया जाएगा
Return & Refunds Policy का अर्थ है की ग्राहक किसी भी Product को डिलीवरी करते समय उसे वापस कर सकता है यदि वह प्रोडक्ट है की सही गुणवत्ता और ताजा माल की स्थिति में नहीं है।
JioMart Delivery Boy कोई सवाल किए बिना आपके Order को Return करेगा और जिस माध्यम से आपने Payment किया है
उसी माध्यम से आपको Refunds किया जाएगा यदि आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई या डिजिटल वॉलेट से पेमेंट किया है तो इसी पर 24 hour में आपके पैसे को Return कर दिया जाएगा ।
Jio Mart के फायदा क्या क्या है ?
Jio Mart से बहुत से फायदा है जिनके विषय में हमलोग जानते है ।
जिओमार्ट से किसी भी Grocery Product को free home delivery में मंगवा सकते है
Return policy में आपसे कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।
Express delivery की सुविधा उपलब्ध होगी।
जिओ मार्ट में किसी भी प्रकार का minimum order नहीं होता है
Jio mart मे 50000 से भी ज्यादा Grovery product की सुविधा ग्राहक को मिलती है ।
इसका इस्तेमाल Apps या Website के द्वारा भी कर सकते है ।
JioMart में Order Whatsapp के द्वारा भी कर सकते हैं।
इसमें आपको offer की सुविधा बहुत अधिक मिलेगी ।
JioMart के Customber Care नंबर क्या है ।
1800 890 1222
JioMart से online contact कैसे करे ?
JioMart के whatsapps नंबर क्या है ?
8850008000
JioMart Distributor बनने के लिए क्या क्या documents की जरूरत होता है ?
जिओमार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज जो इस प्रकार है।
दो पासपोर्ट साइज फोटो
फार्म सर्टिफिकेट
जीएसटी सर्टिफिकेट
पैन कार्ड
आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
पता
Income certificate
JioMart में whatsapps से ऑर्डर कैसे करे ?
जिओ मार्ट में व्हाट्सएप से आप बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल से ही बस कुछ मिनटों में ऑर्डर कर सकते हैं
व्हाट्सएप और जिओमार्ट की साझेदारी के कारण यह संभव हो सका है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप में जिओमार्ट के whatsapps number को सेव करना होगा।
(व्हाट्सएप नंबर ऊपर दिया गया है) सेव करने के बाद Hi लिखकर भेजना होगा जैसे ही Hi लिखकर आप भेजेंगे तुरंत ही आपको JioMart के मेन website दिखाई देगा ।
इसके बाद आपको जिओमार्ट के वेबसाइट पर Visit करना है Visit करने के बाद jiomart के website पर आप पहुंच जाएंगे
और पहुंचने के बाद यदि आपने पहले से Account बना रखा है तो ठीक है उसमें आप Sign in करके कोई भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं
यदि आपने Account नहीं बना रखा है तो आप सबसे पहले अकाउंट बनाने का काम करेंगे Account बनने के बाद फिर कोई भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
JioMart क्या है ?
जिओ मार्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप घर बैठे घरेलू सामान आसानी से Order देकर खरीद सकते हैं
इसे ही Grocery Product कहते हैं। जो घरेलू कार्य मे प्रतिदिन काम होता है ।
क्या JioMart की मदद से घर बैठे सामान मंगवा सकते हैं?
हां आप घर बैठे जिओमार्ट की मदद से घरेलू सामान मंगवा सकते हैं।
क्या JioMart की मदद से कोई प्रोडक्ट रिटर्न किया जा सकता है?
जी हां जिओमार्ट की मदद से कोई भी प्रोडक्ट को रिटर्न कर सकते हैं?
क्या जिओ मार्ट की मदद से रिटर्न किए हुए सामानों पर सवाल जवाब देने होंगे?
बिल्कुल नहीं
JioMart से सामान किस तरह ऑर्डर कर सकते हैं?
JioMart website या JioMart apps के द्वारा
जिओ मार्ट एप Play Store पर उपलब्ध है?
जी हां
क्या जिओ मार्ट पर अपना सामान बेच सकते हैं?
जी हां जिओमार्ट पर disributor कर आप अपने सामान को बेच सकते हैं
क्या जिओ मार्ट के बारे में आप शिकायत कर सकते हैं?
जी हां
JioMart का tegline क्या है ?
देश की नई दुकान
Jio Mart के whatsapps नंबर क्या है ?
8850008000
जिओमार्ट के Customber care number क्या है ?
1800 890 1222
JioMart के बारे मे और कोई भी सवाल पूछ सकते है ?
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि JioMart क्या है , JioMart की पूरी जानकारी हिन्दी मे आपको मिल गई होगी
इसके बारे में आपको अधिक से अधिक जानकारी मिल गई होगी आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पूरी तरह समझ में आ गया होगा
अगर फिर भी कोई Topic या किसी शब्द की जानकारी अधूरी हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपकी सेवा में तत्पर है
ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जानकारी उपलब्ध हो सके इसलिए अधिक से अधिक लोगों तक Share करें
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletePost a Comment