क्या आप जानते हैं कि  CDN क्या है हमारे ब्लॉग और वेबसाइट के लिए यह कैसे उपयोगी है या हमारे वेबसाइट को कैसी सुरक्षा प्रदान करता है इत्यादि सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर इस लेख में मिलेंगे CDN के बारे में इस लेख में अधिक से अधिक जानकारी आपको देखने को मिलेगा ताकि किसी दूसरे वेबसाइट पर जाकर ऐसी INFORMATION को देखने की जरूरत नहीं होगी , अतः आप लोगों इस लेख में बने रहिए ।


आजकल दुनिया में कोई ऐसा भी व्यक्ति नहीं है जिसने इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया है लगभग सभी लोग इसका इस्तेमाल है करते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही इंटरनेट को PAISE कमाने का माध्यम बनाता है इसी माध्यम में से एक माध्यम है ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा बहुत अच्छा खासा पैसा आप आसानी से कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक Website बनाना है उसके बाद आप उसे आसानी से मोनेटाइज करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं,


 लेकिन आज के समय में इंटरनेट की बढ़ती यूजर्स की संख्या के अनुसार यह सभी कार्य बहुत ही आसान हो गया है इसी में प्रयोग किया जाता है सीडीएन का , जिससे आपका ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आने से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं हो इसीलिए हम लोग सीडीएन का प्रयोग अपने वेबसाइट को बेहतर Security और Speed को बढ़ाने के लिए किया करते है, 


आजकल लोगों की लोकप्रियता online बिजनेस करने के लिए बहुत अधिक रुचि ले रहे है , जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं और अच्छी खासी अपनी आमदनी को भी दुगना करने का कोशिश कर रहा है यदि आप ब्लॉगर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से इसमें अपना करियर बना सकते हैं,


 लेकिन इसमें थोड़ा बहुत समय आपको देना होगा , इसके बाद ही इसमें सफलता मिलेगा तो चलिए अब जानते हैं कि सीबीएन क्या होता है, अपनी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।



CDN क्या है , what is CDN in Hindi 


CDN क्या है, website और blog के लिए कैसे उपयोगी है ?


CDN का full form content Delivery Network होता है , इसका सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है वेबसाइट को अच्छी तरह से पूरी स्पीड के साथ VISITER को कुछ ही सेकंड में दिखाना या आप जिस भी वेबसाइट में सीडीएन का इस्तेमाल कर रहेंगे उस वेबसाइट का LOADING स्पीड काफी बेहतर हो जाएगा जिससे आपके वेबसाइट पर विजिटर की संख्या भी अधिक होगी और इससे आपका Erning भी अधिक होगी यदि आपने CDN का इस्तेमाल नहीं किया है ,


तो आपका वेबसाइट पर जब भी कोई विजिटर आएंगे तो उसे इस वेबसाइट पर पहुंचने के लिए थोड़ा बहुत समय का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन विजिटर के पास इतना समय नहीं होता है यदि आपका वेबसाइट ओपन नहीं हो रहा है तो वह किसी दूसरे के वेबसाइट को विजिट करके वहां से अपना इंफॉर्मेशन डिटेल्स ले सकता है,


 इस प्रकार आपको काफी हानि का नुकसान हो सकता है इसीलिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर सीडीएन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है जिससे कोई भी विजिटर यदि आपके साइट पर आना चाहता है तो वह तुरंत आपके वेबसाइट से इंफॉर्मेशन निकाल सकता है जो उसे बहुत खुशी होगी दरअसल सीडीएन का मतलब वेबसाइट के लोडिंग स्पीड होता है , 


यानी कि आपके वेबसाइट किसी भी वेब ब्राउज़र में कितने समय में ओपन हो जाता है कम से कम समय में ओपन होना चाहिए तभी विजिटर्स के आने की संख्या अधिक होगी जिससे आपकी अर्निंग भी अधिक होगी , किसी भी वेबसाइट का एक ही वेब होस्टिंग सरवर का उपयोग किया जाता है ऐसे में यदि आपके वेबसाइट पर विजिटर्स की संख्या अधिक है ,


तो आपका सरवर ओवरलोड हो जाएगा यहां तक की आपके साइड का लोडिंग स्पीड भी कम हो जाएगा वेब होस्टिंग का सर्वर भी क्रश हो जाएगा वही इन्हीं सभी परिस्थितियों को से छुटकारा पाने के लिए सीडीएन नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है इसके इस्तेमाल करने से आपके सारे कांटेक्ट सीडीएन के सभी सर्वर में store हो जाता है ,


 जिससे आपके वेबसाइट का को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होता है इस प्रकार आपके व्यवसायिक में इमेज वीडियो टेक्स्ट फाइल डाउनलोडिंग फाइल इन सभी का स्पीड सीडीएन के ऊपर निर्भर करता है यदि आप अच्छी क्वालिटी का सीडीएन सर्विस खरीद रखे हैं तो आप अपने यूजर्स को बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान कर सकते हैं ।



CDN का फुल फॉर्म क्या होता है। 

CDN का Full form ; - Content Delivery Network 


CDN क्या है, website और blog के लिए कैसे उपयोगी है ?



CDN की परिभाषा क्या है ।


सीडीएन एक ऐसा साधन है जो किसी भी वेबसाइट के कांटेक्ट की अलग-अलग लोकेशन के सर्वर पर स्टोर करके रखता है जिससे किसी भी वेबसाइट का स्पीड अधिक बढ़ जाता है इसका मुख्यतः इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट किए स्पीड को बढ़ाने के लिए किया जाता है जिससे दुनिया के लाखों करोड़ों वेबसाइट के कंटेंट वैव स्टिंग के सर्वर पर स्टोर नहीं होकर सीडीएन के सर्वर पर स्टोर होता है , 


यदि आपके वेबसाइट पर कोई अदर कंट्री से विजिटर आते हैं तो उसे आपके इंफॉर्मेशन को लोड होने में काफी समय लगता है जिससे आपकी वेबसाइट थोड़ी स्लो हो जाती है लेकिन यदि आपने सीडीएम से आपने वेबसाइट को कनेक्ट करके रखा है तो इससे आपके वेबसाइट के डाटा की एक कॉपी जिस देश से आपके विजिटर आ रहे हैं 


उसके सर पर पर स्टोर हो जाएगा और इस प्रकार आपकी वेबसाइट की लोडिंग टाइमिंग बढ़ जाएगी और आपके एल्बम होस्टिंग के मुख्य सर्वर पर भी असर नहीं पड़ेगा जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड दुगनी हो जाएगी।


इसे उदाहरण से समझते हैं जैसे मान लीजिए आपने यूट्यूब पर कोई वीडियो देखना चाहा तो आप यूट्यूब के वीडियो को आसानी से देख रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं यूट्यूब का मेन सर्वर अमेरिका में स्थित है 


और अमेरिका से आप जहां हैं वहां तक इस सर्वर पर डाटा को पहुंचने के लिए काफी लंबा समय लग सकता है इतना लंबा समय लग जाएगा कि आपका एक वीडियो यूट्यूब से देखने में काफी अधिक समय बिताना हो सकता है,


 इसीलिए सीडीएन का आविष्कार किया गया जिससे आप जहां हैं वहां से यूट्यूब के वीडियो को आसानी से देख सकते हैं यानी कि जैसे ही आप यूट्यूब के वीडियो को देखना चाहते हैं तो आपका यूट्यूब का डाटा का एक कॉपी आप जहां वीडियो देखना चाहते हैं


 उस कंट्री के सर्वर पर भी अपलोड हो जाता है जिससे आप अपने लोकल सर्वर के मदद से इंटरनेट से किसी भी प्रकार की जानकारी कुछ सेकंड में निकाल सकते हैं। 



वेबसाइट के लिए CDN का लाभ क्या होता है ।


चलिए अब जानते हैं कि CDN हमारे वेबसाइट के लिए किस प्रकार लाभदायक होता है जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित हैं , आइए इसे आसानी से एक-एक करके समझते हैं ।


1 Page speed 


आपके वेबसाइट का डाटा डीएनएस सर्वर पर अपलोड होने के कारण आपके वेबसाइट का स्पीड में बढ़ोतरी होती है जिससे आपकी वेबसाइट का कॉन्टेंट लोडिंग स्पीड अधिक होती है , वेबसाइट का पेज बहुत जल्द ओपन हो जाता है और आपके पेज से मिलने वाले इंफॉर्मेशन को यूजर्स को सेटिस्फाइड भी करती है इसीलिए डीएनए सर्विस वेबसाइट के बेहतरीन स्पीड के लिए अधिक कामगार है।



2 Ranking improve 


यदि आपके वेबसाइट का स्पीड बहुत अच्छा होगा तो गूगल आपके वेबसाइट का रैंक भी ऊपर करते जाएगा टॉप 10 रिजल्ट में आपका वेबसाइट शो होने लगेगा जिससे आपके earning काफी अधिक होगी इसके इस्तेमाल से आपको बहुत ज्यादा रैंकिंग आने की संभावना होती है।



3 Server Crash से बचाना 


यदि आप की वेबसाइट पॉपुलर हो गई है तो आपके वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्राफिक होने लगता है जिसके कारण आपके वेबसाइट का सर्वर क्रैश होने का भी खतरा रहता है क्योंकि मेन सरवर में अधिक loading आ जाता है , लेकिन सीडीएन का इस्तेमाल करने पर आपके सर्वर को crash होने से बचाता है, और आपके वेबसाइट का डाटा अलग-अलग लोकेशन के सरवर पर सेव कर दिया जाता है इस प्रकार आपके सरवर का क्रैश होने की संभावना बहुत कम होती है।



4 Traffic को संभालना 


यदि आपका व्यवसाय वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्राफिक आने लगता है तो डी सीडीएन के प्रयोग से चाहे कितना भी ट्रैफिक क्यों ना आए उसे अच्छी तरह से संभालने का काम करती है यदि आप इसका प्रयोग नहीं करते हैं तो आपके व्यवसायिक वेबसाइट बहुत स्लो हो जाता है जिसे धीरे-धीरे ट्राफक की कमी हो जाती है।



5 Website secure 


Cdn के प्रयोग करने से आपके वेबसाइट को बेहतर सिक्योरिटी प्रदान करता है जिससे आपका वेबसाइट को कोई इनलीगल एक्सेस नहीं कर सकता इसलिए हम लोगों को सीबएन का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।



6 Experience को बढ़ाना 


यदि आपके वेबसाइट पर लाखों-करोड़ों में ट्रैफिक आते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके लिखा गया आर्टिकल से आपके यूज़र को संतुष्टि मिलता है या फिर एक ही यूजर्स आपके वेबसाइट पर बार बार विजिट करता है तो इसका मतलब यह है कि आपके द्वारा लिखा गया आपके आपके यूजर को काफी पसंद आ रहा है इसे यूजर एक्सपीरियंस करते हैं


 इसके लिए भी आपको सीडीएन का प्रयोग करना चाहिए ताकि आपका वेबसाइट दूसरे वेबसाइट की तुलना में अधिक तेजी से खुले हैं और यूजर्स को अधिक से अधिक जानकारी भी प्राप्त करवाएं।



7 Free SSL certificate 


CDN का प्रयोग करने से आपके वेबसाइट के लिए या फ्री में एसएसएल सर्टिफिकेट प्रोवाइड करता है जिससे आपको अलग से एसएसएल सर्टिफिकेट को खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं होती है इसलिए ब्लॉगर को एसएसएल सर्टिफिकेट प्रोवाइड करता है।



8 Bounce rate decrease 


यदि आपका वेबसाइट काफी स्लो है तो आपके यूजर्स को आपके वेबसाइट पर आने के लिए काफी समय का इंतजार करना पड़ता है और आपके वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पाता है इस कारण वेबसाइट का बाउंस रेट भी बहुत अधिक बढ़ जाता है इसलिए ब्लॉगर को सीडीएन का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए । 




किसी भी वेबसाइट में कौन सा CDN सबसे अच्छी है।


यदि आप CDN का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जिसके द्वारा फ्री CDN का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन ऐसी वेबसाइट है जो बिल्कुल भी फ्री नहीं है इसके लिए आपको पैसे देने होंगे फिर आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे बहुत सारी ऐसी कंपनी मौजूद है जो फ्री और paid सर्विस प्रोवाइड करता है , तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से ऐसी वेबसाइट हैं जो फ्री और paid सर्विस का CDN इस्तेमाल करवाता है। 


Free aur Paid CDN service list 


Maxcdn 

Cloudflare 

Amazon Cloudfront 

KeyCDN 

Arvancloud 

Site accelerator 

Netlify 

Hostry

 


निष्कर्ष 


 हमे उम्मीद है कि सीडीएन क्या है वेबसाइट के लिए क्यों उपयोगी है , इससे संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर आपको मिल गया होगा ,  साथ ही मुझे कमेंट करके अवश्य बताएं की या पोस्ट कैसा लगा


इसे अधिक से अधिक इन लोगों तक सोशल मीडिया के द्वारा अवश्य शेयर करें तथा इससे संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए अवश्य कमेंट करें मेरे इस ब्लॉग का केवल एक ही मकसद है कि अधिक से अधिक शब्दों में आपको अच्छी जानकारी दि जाय ताकि किसी दूसरे वेबसाइट पर इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछने की संभावना बहुत कम हो ,


मुझे आशा है कि मेरे द्वारा लिखा गया या पोस्ट CDN क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा उम्मीद करते हैं कि अधिक से अधिक लोगों तक अवश्य पहुंचाएंगे 


Post a Comment