आज इस पोस्ट में जानेंगे कि chingari apps क्या है इसे कैसे download करें इसके लिए अन्य feature क्या है चिंगारी एप्स से जुड़ी सभी प्रश्नों का उत्तर इस लेख में आसान शब्दों में आपको मिलेगा तो आप लोग इस लेख को अवश्य पढ़ें जिससे आपको इससे संबंधित सभी प्रश्न का उत्तर मिल जाए इसके साथ ही इसे अधिक से अधिक social media platforms में शेयर भी करें
आज के समय में इंटरनेट पर short video apps काफी ज्यादा popular हो चुका है इसे अधिक से अधिक लोगों के द्वारा उपयोग किए जाने से इसकी मांग काफी अधिक बढ़ गई ऐसे में भारतीयों सरकार के द्वारा कई short video apps को बंद कर दिया गया , उससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा इसलिए chingari apps का develop किया गया है इसमें सभी मनोरंजन के साधन को उपलब्ध कराया गया है,
इसके माध्यम से आप short video भी बना सकते हैं और लोगों के बीच अपना जलवा भी पेश कर सकते हैं और आप धीरे-धीरे पॉपुलर होते जाएंगे जिन application को भारतीय सरकार ने बंद कर दिया गया उस एप्लीकेशन पर भारतीयों के कई सारे followers और अकाउंट मौजूद थे जो अपना कमाई का जरिया उसी पर निर्भर था,
इसीलिए उसी तरह का एक apps chingari का निर्माण किया गया जिससे आप लोगों को किसी भी परेशान का सामना करना ना पड़े यह एप्स कुछ ही समय में बहुत ज्यादा download करने वाला ऐप्स बन गया और इसे हर प्रकार के लोगों का मनोरंजन के लिए अपना साधन भी बनाया वही इसका उपयोग हर क्षेत्र में किया जाने लगा इससे प्रत्येक क्षेत्र में short video बनाने का कार्य होने लगा ,
और लोग अधिक से अधिक मात्रा में इसे पसंद भी करने लगा तो चलिए chingari apps के नए feature क्या है आप इसकी मदद से किस प्रकार घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
चिंगारी एप्स क्या है। What is chingari app in Hindi
Chingari apps को एक प्रकार से टिक टॉक वीडियो वाला app कह सकते हैं आप लोग टिक टॉक video के बारे में तो अवश्य जानते होंगे ठीक उसी प्रकार chingari apps भी short video plateform है जो लोगों को अपना मनोरंजन का साधन बना कर देता है और अधिक से अधिक इस apps की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं,
लोगों के बीच में अपना tailent को भी रख सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा popular भी हो सकते हैं इसीलिए इस apps को भारतीय के द्वारा develop किया गया है यह ऐप टिक टॉक के मुकाबले बहुत ज्यादा फीचर्स provide करता है जिसे चलाने में आप लोगों को काफी सुविधा होगी वैसे तो facebook, youtube भी एक नया feature short video profile करता है ,
जिसमें लोग अधिक से अधिक short video बनाकर यूट्यूब में भी डाला कर दे उसी तरह इस एप्स के मदद से भी आप अपने मजेदार content को लोगों के बीच प्रदर्शन कर सकते हैं उसका मनोरंजन कर सकते हैं इत्यादि और बहुत से कारण है जिसके कारण इसका इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसलिए चलिए अब जानते हैं कि इसके chingari के new features क्या है इसमें अकाउंट किस प्रकार बनाया जाता है।
चिंगारी एप्स को download कैसे करें?
चिंगारी एप्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर मैं जाना होग या फिर इसे चिंगारी ऐप के main website से भी डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं या तो आप इसे विंडो के लिए डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल के लिए download कर सकते हैं यह सभी और में उपलब्ध है ,
इसे डाउनलोड करने के लिए google play store मैं जाकर चिंगारी ऐप सर्च करके सबसे ऊपर चिंगारी एप्स का ऑप्शन दिखाई देगा उसे ओपन करके install पर क्लिक करके इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इंस्टॉल करते हैं आपके मोबाइल में download होने लगेगा इसका उपयोग आसानी से कर पाएंगे वही इसे विंडो में भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए चिंगारी ऐप्स डाउनलोड गूगल में सर्च कीजिए इसके बाद इसके मैन वेबसाइट के सहायता से इसे डाउनलोड पर click करके इसे आसानी से install कर सकते हैं।
Chingari apps में account कैसे बनाया जाता है?
चिंगारी ऐप् में अकाउंट बनाने के लिए बहुत ही आसान तरीका अपनाना पड़ता है सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से या इसके मैन वेबसाइट से अपने मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड करना है उसके बाद इसे ओपन करना के बाद आपके सामने भाषाओं का को सेलेक्ट करना है भाषा को सेलेक्ट करने के बाद चिंगारी ऐप शुरू हो जाएगा और आपको अपना प्रोफाइल में कुछ सेटिंग्स करना है ,
इसे आप अपने मोबाइल नंबर के थ्रू या गूगल अकाउंट के द्वारा लॉगइन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन आएगा जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर्ड पर क्लिक करना फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर सबमिट करें इसके बाद आप अपना नाम और एड्रेस और अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन को सिलेक्ट करके चिंगारी एप्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
चिंगारी एप्स का इतिहास history of chingari app in Hindi
Chingari apps एक भारतीयों के द्वारा develop किया गया है यानी कि पूरी तरह से भारतीय एप्स है , इसका विकास विश्वात्मा नायक और सुमित घोष नामक दो व्यक्तियों के द्वारा किया गया है इसे 29 नवंबर 2018 में लांच किया गया था इसे अलग-अलग 11 क्षेत्रीय भाषाओं में launch किया गया थ ,
लेकिन आजकल इसे अधिक भाषा में इसका प्रयोग कर सकते हैं , चिंगारी एप्स का last update 2020 को आया था , इसे अधिक से अधिक लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है इसका आविष्कार बंगलौर के रहने वाला दो व्यक्तियों के द्वारा किया गया है इसमें आप अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं के अनुसार शार्ट वीडियो का आनंद उठा सकते हैं ,
इसलिए इसमें काफी अधिक संख्या में यूजर्स डाउनलोड कर रहा है। यदि इसके डाउनलोड की बात की जाए तो इसे करीब 10 मिलियन से भी ज्यादा भारतीय लोगों ने डाउनलोड कर चुका है इसके साथ ही इसके यूजर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन दोगुना होती जा रही है।
चिंगारी एप्स के फीचर्स क्या है?
Short video देखना
चिंगारी एप्स को डाउनलोड करने के बाद ओपन करते हैं आप जिस जितने व्यक्ति को फॉलो किए हैं उसका साथ वीडियो आपके सामने दिखाई देगा या फिर आपने फोन नहीं किया है तो आप आपके सामने इस एप्स पर ज्यादा चलने वाली वीडियो या ज्यादा पॉपुलर वीडियो आपको दिखाई देगा फिर आप उसे आसानी से देखकर आनंद उठा सकते हैं।
साउथ वीडियो डाउनलोड करना
ययदि चिंगारी का स्कोर यदि चिंगारी एप्स में वीडियो को देखते देखते कोई वीडियो यदि पसंद आ गया है आप उसे अपने फेसबुक या व्हाट्सएप में स्टेटस लगाना चाहते हैं तो उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसे अपने अनुसार स्टेटस भी लगा सकते हैं।
साउथ वीडियो कॉम दूसरों के साथ साझा करना
इसमें या फिर चर्च सबसे महत्वपूर्ण है जिससे आप लोग कोई भी वीडियो को पसंद आ जाने पर उसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते हैं और अपने दोस्तों को इसके लिए इनवाइट भी कर सकते हैं।
Create username
इसमें आपको प्रोफाइल बनाने के साथ-साथ आप अपने यूजर्स के लिए अपने मनचाहे यूजरनेम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ ही यदि आप कोई ब्लॉग या यूट्यूब का चैनल इसमें लिंक करना चाहते हैं तो उसे आसानी से आप नहीं कर सकते हैं और उसमें अपना गुजरने सेट कर सकते हैं,
इसमें आपका फेसबुक पेज दिए ऐड कर सकते हैं जिससे आप के वीडियो पर डायरेक्ट यूजर्स आ जा सके। इसके साथ ही आपका जब भी मन चाहे तो आप अपने यूजरनेम में बदलाव भी कर सकते हैं।
न्यूज़ पढ़ना
इइसका इस्तेमाल ज्यादातर साउथ वीडियो को देखने के लिए ही किया जाता है लेकिन यदि आप न्यूज़ में भी इंटरेस्टेड रखते हैं तो आप इस एप्स की मदद से आसानी से किसी भी न्यूज़ वेबसाइट को ओपन कर यहां से न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं तथा इसे होम पेज के नीचे तरफ सब्सक्राइब करके हमेशा के लिए न्यूज़ को अपने एप्स पर ऐड कर सकते हैं ,
जिससे जब भी आप कोई शार्ट वीडियो एप देखेंगे तो उसके नीचे न्यूज़ की हेडलाइंस भी दिखाई देगी यदि आपको पसंद आ गया है तो आप उसे आसानी से उस न्यूज़ के बारे में जान सकते हैं इसके साथ ही और बहुत सारे पिक्चर जो आप इसे यूज करते करते हैं आसानी से सीख सकते हैं ।
Select Language
यह एप्स अनेक भाषाओं का संग्रह है जोकि इसमें कई प्रकार के भाषाओं को सेलेक्ट करके आप उस भाषा में अपना वीडियो को देख सकते हैं इसमें लगभग सभी क्षेत्रीय भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है जिससे आप अपने क्षेत्रीय भाषा के अनुसार इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं इसलिए यह बहुत सारे भारत की अलग-अलग भाषाओं को भी सपोर्ट करता है।
Game zone
इस पिक्चर्स की मदद से चिंगारी एप्स काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है इस एप्स में कई सारे अलग-अलग तरह के गेम्स भी का ऑप्शन दिया जाता है जो आप बिल्कुल फ्री में खेल भी सकता है और इसे आसानी से देख भी सकते हैं ।
Profile देखना
यदि आपके किसी दूसरे व्यक्ति के साथ वीडियो बहुत अच्छा लग रहा है तो आप उसके प्रोफाइल में जाकर उसकी संपूर्ण जानकारी को देख सकते हैं कि उसके कितने फॉलोअर हैं और उसमें कितने वीडियो को पब्लिश कर रखा है वह दिन प्रतिदिन कितनी वीडियो डाल रहा है इन सभी जानकारी को आप उसके प्रोफाइल में जाकर देख सकते हैं इसके साथ ही उसे सब्सक्राइब भी कर सकते हैं और उसी तरह का आप अपना एक अलग का प्रोफाइल भी बना सकते हैं।
Video create करना
एप्स वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से इस ऐप की मदद से शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं बस आपको कोई भी वीडियो को बनाकर सिर्फ आपने प्रोफाइल में अपलोड कर देना है और उसे पब्लिश करना है इसके बाद वह वीडियो अपने आप दूसरे लोगों के साथ कनेक्ट हो जाएगा या फिर आप चाहते हैं ,
कि live कोई वीडियो बनाएं तो आप कैमरा परमिशन को ऑन कर आसानी से इसी वीडियो बना सकती हैं इसके साथ ही इसमें आप अपनी वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं उसमें कई सारे ट्रैक्टर को ऐड भी कर सकते हैं और उसे अच्छी तरह बना सकते हैं।
Search करना
यदि आप अपने फ्रेंड्स को इसमें खोज रहे हैं तो आप ही से आसानी से सर्च बार के ऑप्शन में जाकर फ्रेंड्स का प्रोफाइल नाम सर्च करके इसे आसानी से फॉलो कर सकते है इसके साथ ही आप अपने वीडियो उसके साथ कनेक्ट भी कर सकती हैं ।
क्या chingari apps इंडियन एप्स है ?
बिल्कुल सही चिंगारी एप्स इंडियन एप्स है जिसे सिद्धार्थ नायक और विश्वात्मा नायक के द्वारा 2018 में गूगल प्ले स्टोर में लॉन्च किया गया था जो जो बेंगलुरु का रहने वाला है इसे दोगुनी तेजी से व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा रहा है अधिक से अधिक लोगों के डाउनलोड होने से यहां 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किया गया है।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि मेरे द्वारा लिखा गया या पोस्ट चिंगारी एप्स क्या है इसे कैसे डाउनलोड करें इसके फीचर्स क्या है इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आसान शब्दों में मिल गया होगा यदि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं सिर्फ यही Post के लिए नहीं बल्कि किसी दूसरे पोस्ट के लिए भी आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए तत्पर हैं ,
हमें उम्मीद है कि मेरी टीम द्वारा बनाया गया लेख चिंगारी एप्स क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा और अधिक से अधिक जानकारी जानने को मिला होगा तो आप इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया plateform पर दोस्तों के साथ शेयर करें
किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए आप हमसे कॉन्टैक्ट अवश्य करें इसके साथ ही हमें अवश्य बताएं कि यह पोस्ट आपको कैसा लगा ।
Post a Comment