आज इस पोस्ट में जानेंगे कि copyright material क्या होता है इससे कैसे बचें इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी आसान शब्दों में इस लेख में आपको मिलेगा , जो blogging करते हैं,

 या फिर youtube पर हो उसके idea को कोई copy past  नहीं कर सकता है यदि कोई व्यक्ति उसके कांटेक्ट को कॉपी करता है तो वह copyright उल्लंघन कहलाता है, 

आजकल हर कोई व्यक्ति हैं अपने सवालों का जवाब internet पर search करते हैं और उसका जवाब अधिक से अधिक शब्दों में और सटीक खोजता है ठीक इसी प्रकार बहुत सारे ऐसे website है जो अधिक से अधिक प्रश्नों का उत्तर लिखकर लोगों को प्रभावित कर रहे हैं,

 लेकिन वह वैसे बहुत new ब्लॉगर और यूट्यूब पर किसी दूसरे व्यक्ति का लिखा हुआ answer फिर वह लिख देता है जो उसे copyright में बदल देता है और उसका ब्लॉगर पर कॉपीराइट हो जाता है इसलिए नए ब्लॉगर हो को किसी दूसरे व्यक्ति के content को कॉपी नहीं करना चाहिए।

Copyright Material के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को deatils में पढ़ना होगा आखिरकार कॉपीराइट क्यों जरूरी है हम लोगों को इन सभी चीजों के बारे में और बहुत सारे कॉपीराइट से संबंधित प्रश्नों का उत्तर इस लेख में मिलेगा तो मेरे साथ बने रहिए चलिए शुरू करते हैं

Copyright material क्या है , ( What is copyright material )

Copyright Material क्या है ? इससे कैसे बचे

कॉपीराइट मटेरियल का मतलब होता है की किसी के द्वारा लिखा गया कंटेंट फाइल वीडियो को कॉपी करके आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर हू बहू लिखते हैं ,

 इसका प्रयोग आजकल बहुत सारे नए ब्लॉगर कर रहे हैं जिससे उसका ब्लॉग बेन हो जा रहा है इसलिए कोशिश रखें कि आसान शब्दों में अपने भाषा में जो यूजर्स को आसानी से समझ में आ सके उस तरह के content provide कर सकें, 

आसान शब्दों में यदि आप किसी वीडियो को यूट्यूब से डाउनलोड करते हैं और पुन : उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर देते हैं, तो यह copyright का उल्लंघन करता है 

और आपके चैनल के बारे में यूट्यूब से शिकायत भी कर सकता है जिससे आपका चैनल block भी किया जा सकता है ठीक उसी प्रकार जब आप कोई website को create करते हैं,

 आप उसमें अपने हिसाब से किसी क्वेश्चन का आंसर देते हैं यदि कोई दूसरा ब्लॉगर आपके दिए हुए आंसर को copy करके अपने blog पर डालता है तो वह गूगल सर्च engine को यह पता चल जाता है ,

कि आपने किसी दूसरे का आंसर को चुराकर लोगों को प्रभावित कर रहे हैं इससे आपका blog या website पूर्णतया close हो सकता है इसलिए किसी भी व्यक्ति का कोई भी डाटा जैसे इमेज वीडियो ऑडियो टेक्स्ट फाइल आदि कॉपी करके अपने ब्लॉग पर post नहीं करें नहीं तो आपका ब्लॉग बंद हो सकता है।

 Copyright Material इस्तेमाल करने से क्या नुकसान हो सकता है?

 कॉपीराइट मटेरियल का इस्तेमाल करने से हमें भारी नुकसान चुकाना पड़ सकता है आपको पता चल गया होगा कि कॉपीराइट मटेरियल क्या होता है लेकिन इसके इस्तेमाल करने से हम लोगों के यूट्यूब या ब्लॉक या कोई भी अन्य फील्ड हो जिसमें आप दूसरे की नकल करेंगे,

 तो लोग यही कहेंगे कि यह उसका नकल कर रहा है और लोग इग्नोर कर देंगे इससे बेहतर या है कि आप अपने हिसाब से किसी भी ब्लॉक यूट्यूब या अन्य फील्ड में कार्य करना प्रारंभ कर दें किसी भी व्यक्ति का copy paste बिल्कुल भी नहीं करें चलिए अब जानते हैं कि इसका नुकसान क्या हो सकता है। 

 1 कॉपीराइट करने से आपका website block हो सकता है।

2 कॉपीराइट के इस्तेमाल से आपकी यूट्यूब का अकाउंट भी suspend हो सकता है।

 3 कॉपीराइट के इस्तेमाल करने से आपके वेबसाइट में आने वाले ट्रैफिक कम हो जाएगा।

4 copyright के इस्तेमाल से सर्च इंजन में आपकी पोस्ट रैंक नहीं करेगी जिससे आपका earning भी कम होगा।

5 कॉपीराइट के इस्तेमाल से आपके वेबसाइट को blacklist कर दिया जाएगा।

6  कॉपीराइट के इस्तेमाल से adsense ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

7 आपके वेबसाइट या ब्लॉग का Alexa rank धीरे-धीरे कम होती जाएगी 

8 लोग आपके वेबसाइट को ज्यादा विजिट नहीं करेंगे आपने जहां से कॉपीराइट किया है उसे लोग अधिक से अधिक फॉलो करेंगे

9 इस प्रकार आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर नहीं बन सकते हैं /

10 कॉपीराइट का प्रयोग करने पर अधिक समय तक blogger को चला नहीं पाएंगे आप थक जाएंगे इसीलिए आपका जिस फील्ड में ज्यादा experience है उसी चीज के ऊपर लोगों को service provide करें 

 Copyright material से किस प्रकार बच सकते हैं?

Copyright Material क्या है ? इससे कैसे बचे

कॉपीराइट से बचने के लिए एक सही और सटीक तरीका यह है कि आप अपने article को खुद से लिखना शुरू कर दें और उसमें Royalty फ्री इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं ,

आप अपने आर्टिकल को लिखकर उसे कॉपीराइट chacker पर जाकर चेक कर अपनी गलतियों को सुधार कर उन्हें पब्लिश कर सकते हैं आप unique content को लिखें जो internet पर आपके जैसा किसी और का article लिखा हुआ अभी तक google में नहीं है,

 इसे चेक करने के लिए plagiarism का इस्तेमाल कर सकते है  , इसके द्वारा फ्री में आप अपने कंटेंट को चेक कर सकते हैं कि कितना प्रतिशत unique content आपने लिखा है। यदि कोई इधर होगा तो वह आपको बता देगा कि या किस website के द्वारा आप से copy किया गया है। 

कॉपीराइट मटेरियल से अपने content को कैसे बचाएं?

 कॉपीराइट मटेरियल से अपने कंटेंट को बचाने के लिए हमें DMCA का इस्तेमाल करना चाहिए , जिससे हमारे कंटेंट को कोई भी कॉपी नहीं कर सकेगा यदि वह कॉपी करता है तो हम DMCA को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं , 

आज के समय में इंटरनेट से COPY करके कुछ लिखना बहुत ही मुश्किल होता है वैसे लोग जो अपने Content को दूसरे के सहारे लिखता है वह कुछ दिन लिखकर अपने आप छोड़ देता है परेशान होकर वह इसे छोड़ देता हैै

 इसलिए हम लोगों को नए ब्लॉगर की कोई चिंता नहीं करना चाहिए फिर भी हम लोग DMCA rejistered करके अपने पास यह प्रूफ रख सकते हैं की सबसे पहले इंटरनेट पर यह आर्टिकल मैंने पब्लिश किया है। इसके सहारा लेने से कोई भी व्यक्ति हमारे मटेरियल को copy नहीं कर सकता है।

कॉपीराइट अकाउंटेंट को यूनिक content कैसे बनाएं?

यदि आपने किसी टॉपिक पर कोई आर्टिकल लिखा है तो आप उसे plagiarized tool की मदद से सर्च करके आप अपने आर्टिकल के कॉपीराइट को पहचान सकते हैं, 

फिर आप अपने हिसाब से उस कॉपीराइट शब्द को बदल सकते हैं जैसे ही आप उस शब्द को बदलेंगे तो वहां से plagiarized हट जायेगा और आर्टिकल यूनिक कान्वेंट के रूप में परिवर्तन हो जाएगा कभी-कभी आर्टिकल री राइट के जरिए भी आप अपने पोस्ट को यूनिक पोस्ट में बदल सकते हैं,

 इसमें आपको आर्टिकल रराइटर टूल के मदद से अपने आर्टिकल को सर्च करके री राइट पर क्लिक करेंगे तो आपका पोस्ट यूनिक हो जाएगा उसका शब्द अपने आप बदल जाएगा लेकिन उसका अर्थ same ही होगा,

 इस प्रकार आप अपने कॉपीराइट post को यूनिक पोस्ट में बदल सकते हैं यदि आप गूगल पर सर्च करेंगे आर्टिकल रराइटर टूल का तो आपको बहुत सारे टूल मिलेंगे। आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं बहुत सारे tool free भी होंगे और बहुत सारे ट्यून के लिए आपको premium pay भी खरीदना होगा ।

Free image Royalty क्या होता है कैसे डाउनलोड करे ?

इंटरनेट पर आपको बहुत सारे फ्री वेबसाइट से मिल जाएंगे जिससे फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं को आप अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करेंगे तो कॉपीराइट image नहीं कहलाएगा,

 आप अपने हिसाब से edit कर manage कर सकते हैं अपने ब्लॉग के लिए प्रोफेशनल इमेज बना सकते हैं, यदि आप डायरेक्ट google के द्वारा अपने blog के लिए इमेज download करते हैं तो कॉपीराइट meterial के भीतर पहुंच सकता है, 

क्योंकि जो इमेज आप डाउनलोड कर रहे हैं वह पहले से किसी ने अपने ब्लॉग में प्रयोग कर लिया है इसीलिए रॉयल्टी फ्री डाउनलोड इमेज के कुछ ऐसी वेबसाइट है जिसके द्वारा आप अपने blog post के लिए image download कर सकते हैं किसी भी प्रकार का कॉपीराइट का प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलेगा।

Royatly free image website list कौन कौन है?

चलिए अब जानते हैं कि  royatly free image download इमेज website कौन है इन सभी वेबसाइटों पर जाकर अपने ब्लॉग के लिए Hd में फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं वहीं कुछ ऐसे वेबसाइट भी हैं जिसके लिए आपको प्रीमियम buy करना पड़ सकता है 

Freephoto 

Pexels 

Freerange 

Unsplash

Flickr 

Life of fix

Stocksnap

Pixabay 

Wikimedia 

Brust 

Reshot 

Negative space 

Libreshot  

Gratisography 

Kaboompics 

Vintage stock photos

क्या हम लोगों को copyright material का इस्तेमाल अपने blog में करना चाहिए ?

क्या हम लोगों को copyright material का इस्तेमाल अपने blog में करना चाहिए ?

बिल्कुल नहीं हम लोगों को अपने ब्लॉग पर copyright material का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके इस्तेमाल करने से कई प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ,

कॉपीराइट का उल्लंघन अक्सर नए blogger किया करते हैं जो नए-नए ब्लॉग लिखना चालू करते हैं वह दूसरे के post को कॉपी करके अपने blog पर post करने का काम करते हैं फिर बाद में अपने आप को कोसते हैं ,

कि मुझे success नहीं मिला इसमें बहुत मेहनत करना पड़ता है बिना सैलरी के कम से कम 1 साल तक मेहनत करना पड़ता है तब जाकर थोड़ा बहुत पैसा आना शुरू होता है कॉपीराइट करने से ब्लॉक का traffic भी कम हो जाता है,

 यदि आपको ऐडसेंस का approval मिल भी गया है कुछ दिन के बाद adsense का अप्रूवल खत्म हो जाएगा हां आप दूसरे के ब्लॉग से post को पढ़कर उसे अपने हिसाब से लिख सकते हैं यह कॉपीराइट के अंतर्गत नहीं आता है।

निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है कि copyright material क्या है इससे कैसे बचे आपको पूरी तरह समझ में आ गया होगा copyright से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर इस लेख में मैंने आसान शब्दों में समझाने का प्रयत्न किया गया है ,

 मुझे आशा है कि मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस post को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं और social media sites मैं भी इसको share करें मेरे इस blog का मकसद यह है कि आपको अधिक से अधिक जानकारी किसी भी arctical मे देखने को मिलेगा ।

Post a Comment