आज इस पोस्ट में जानेंगे DMCA क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है इससे संबंधित सभी जानकारी आसान शब्दों में मिलेगा , इससे जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में हर एक प्रकार के प्रश्नों का उत्तर मिलेगा जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा इसलिए इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें

आज इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन तरीका है जिसके माध्यम से आसानी से पैसा कमा सकते हैं यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए डीएमसीए क्या है यह जानकारी आपके पास अवश्य होना चाहिए क्योंकि इस जानकारी के बिना आप सक्सेसफुल ब्लॉगर नहीं बन सकते हैं जब इंटरनेट की शुरुआत हुई तो इसमें करोड़ों अरबों इंफॉर्मेशन सर्वर पर अपलोड किया गया है 

,लेकिन यदि वही इंफॉर्मेशन फिर से दोबारा आप अपलोड नहीं कर सकते हैं चीजों के जांच करने के लिए डीएमसीए का आविष्कार किया गया है यह आपके सभी डाटा को अच्छी तरह रीड करके दूसरे इसी टॉपिक के इंफॉर्मेशन से मैच करता है और आपको कॉपीराइट कंटेंट से बचाता है मेरे कहने का मतलब यह है ,

कि किसी दूसरों के द्वारा दिया गया कोई भी कांटेक्ट आप COPY  करके अपने वेबसाइट पर नहीं डाल सकते हैं यदि आप ऐसा करते हैं तो कॉपीराइट LAW के अनुसार आप के खिलाफ डीएमसीए के द्वारा कंप्लेन या शिकायत कर सकता है इसके लिए आपका ब्लॉग या वेबसाइट बैन कर सकता है यदि आप उसके रजामंदी से उसके ऑनलाइन पोस्ट को खरीदते हैं तब आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

डीएमसीए किसी भी तरह के इंफॉर्मेशन को कॉपीराइट मटेरियल से आप को बचाता है और आपके पोस्ट को लीगली प्रोटेक्ट भी करता है आज के समय में मेहनत कोई करना नहीं चाहता है लेकिन पैसा सभी को चाहिए इसीलिए लोग इधर-उधर के कॉन्टेंट को चुराकर अपनी वेबसाइट पर डाल देते हैं और सोचते हैं कि हम पैसा कमाने लगेंगे,

 लेकिन इसी सबके तोड़ के लिए डीएमसीए का आविष्कार किया गया है तो यह थी डीएमसीए के बारे में छोटी सी जानकारी यदि आप ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरी तरह से आपको पढ़ना होगा तो चलिए बिना देर किए हैं शुरू करते हैं डीएमसीए क्या है?

DMCA क्या है ? What is DMCA in Hindi

blogging

DMCA का फूल फॉर्म digital Millennium copyright Act होता है जो एक United State का कॉपीराइट कानून है इसे 1998 में अमेरिका के प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन के द्वारा लगाया गया था इसका मुख्य कार दिया है जी कॉपीराइट चीजों को अच्छी तरह से समझ कर उसे सॉल्व करना होता है , DMCA digital media   को रेगुलेटर करने का कार्य करती है इसमें 

किसी भी प्रकार की पर्सनल इंफॉर्मेशन को कोई भी कॉपी राइट नहीं कर सकता यदि ऐसे करते पकड़ा गया तो उसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है यह लगभग 1990 के दशक में इंटरनेट पर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था प्रत्येक प्रकार के जैसे सॉफ्टवेयर मूवीज डॉक्यूमेंट डिजिटल कंटेंट इमेज वीडियो म्यूजिक इत्यादि काफी जोर-शोर से कॉपीराइट होता था

 इसलिए इसे बचाने के लिए डिजिटल कॉपीराइट नियम का निर्माण किया गया इसी को आजकल DMCA के नाम से जानते है , इस कॉपीराइट नियम के तहत यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति का कंटेंट चुराता है या उसे कॉपी करके अपने वेबसाइट पर पब्लिश करता है तो उसके खिलाफ डीएमसीए में शिकायत कर सकते हैं जिससे उसका वेबसाइट बेन पर लग सकता है ।

DMCA का फूल फॉर्म क्या है?

DMCA का full form : - Digital Millennium Copyright Act 

किसी भी वेबसाइट को डीएमसीए की जरूरत क्यों पड़ती है?

अब हम जान चुके हैं कि डीएमसीए क्या है इसलिए अब हम लोगों को थोड़ा-थोड़ा समझ में आने लगा होगा कि एकदम साइड के लिए यह किस प्रकार उपयोगी साबित हो सकता है फिर भी उन सारे तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त है करेंगे जिससे कि इसका जरूरी क्यों पड़ता है। यदि आपका वेबसाइट के कांटेक्ट कोई चोरी करता है और वह आपके परमिशन के बिना तब आप उसके खिलाफ है ,

डीएमसीए में कंप्लेंट करके अपना कांटेक्ट को वापस हासिल कर सकते हैं इसके बाद आप अपनी वेबसाइट के सभी पेजेस को डीएमसीए के मैन वेबसाइट पर सिक्योर कर सकते हैं यदि आपने अपने वेबसाइट के लिए डीएमसीए प्रोटेक्शन प्राप्त कर लिए हैं,

 तो आपके वेबसाइट से कोई भी कांटेक्ट चोरी करने से डरेगा यदि आपने डीएमसीए के एडवांस लेबल का इस्तेमाल कर रहे हैं तब आपको अच्छी तरह से पता चल जाएगा कि आपके कांटेक्ट के साथ कौन व्यक्ति छेड़छाड़ कर रहा है और कौन ऐसा व्यक्ति है जो आपके कांटेक्ट को चोरी करना चाहता है इन सभी चीजों के लिए डीएमसीए की आवश्यकता पड़ती है।

किसी भी वेबसाइट के लिए डीएमसीए का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है क्योंकि इसमें आसान शब्दों में इसके इस्तेमाल के बारे में पूरी तरह से समझाया गया है आप पढ़ना जारी रखिए आपको एक एक स्टेप के बारे में जानकारी प्राप्त मिलेगी इसका इस्तेमाल करने के लिए डीएमसीए के मैन वेबसाइट dmca.com पर visit कीजिए इसके बाद आप को यहां एक अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा ,

अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और वेबसाइट का एड्रेस इत्यादि अच्छी तरह से भरकर अपने content को बचा सकते है , इसके बाद जब आप अकाउंट क्रिएट कर लेंगे तो आपके पास दो ऑप्शन मौजूद होगा एक फ्री प्लान और दूसरा पैड प्लान यदि आप चाहते हैं कि डीएमसीए का इस्तेमाल फ्री में कर सकें ,

तो आप आसानी से इसका इस्तेमाल फ्री हो कर सकते हैं इसमें फर्क सिर्फ इतना होता है कि सिर्फ आप एक ही dmca takedown कर सकते है , लेकिन paid DMCA मे जितना चाहे उतना take down कर सकते हैं , आप अपने बजट के अनुसार डीएमसीए का चयन आसानी से कर सकते हैं।

DMCA protection badge क्या है ?

ययदि आप डीएमसीए प्रोडक्शन बजट के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं सबसे पहले आपको बता दें कि डीएमसीए प्रोटेक्शन  badge एक प्रकार का icons है  जिसका इस्तेमाल आप आपने वेबसाइट में आसानी से कर सकते हैं यह आपके वेबसाइट मैं मौजूद रहने से यह सूचित करता है,

 कि आपका वेबसाइट या ब्लॉग पर उपस्थित सभी कांटेक्ट आपका कॉपीराइट law के अंतर्गत आता है , यानी कि आपके वेबसाइट का कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है बेस्ट प्रोटेक्शन पाने के लिए डीएमसीए में रजिस्टर्ड कर लेना होता है , कभी-कभी आप देखेंगे कि जो व्यक्ति आपसे डाटा चुरा कर अपने वेबसाइट पर डीएमसीए प्रोडक्शन लगाता है आप उसके खिलाफ भी टेकडाउन नोटिस भेज सकते हैं , 

किसी भी वेबसाइट मे DMCA protection Badge का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

 इसका इस्तेमाल आजकल किसी भी वेबसाइट में मुख्य रूप से दो कारणों के लिए आसानी से किया जाता है सबसे पहला इसका एक लिंक के द्वारा भी उपयोग किया जाता है जिससे की वेबसाइट की कंट स्टेटमेंट सर्टिफिकेट वेबसाइट के ऑनर तक आसानी से पहुंच सके दूसरा बात यह है कि इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट के वेब पेजेस में किया जाता है,

 जो वेरीफाइड अनवेरीफाइड और अनऑथराइज्ड प्रकार से होता है। इस प्रकार वेबसाइट के ओनर को डीएमसीए का प्रोटेक्शन सर्विस आसानी से प्राप्त होता है जो भी व्यक्ति उसके कांटेक्ट को कॉपी करना चाहता है तो वह कॉपी नहीं होता है लेकिन यदि उसके जैसा हुबहू यदि लिख दिया जाए तो डीएमसीए के द्वारा आपको सूचित किया जाता है कि आपका डुप्लीकेट कंटेंट किसी के द्वारा कॉपी किया गया है फिर आप उसके खिलाफ कंप्लेन या शिकायत कर सकते हैं।

डीएमसीए प्रोटेक्शन अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर कैसे लगाएं ? 

चलिए आप जानते हैं की डीएमसीए प्रोटेक्शन अपने वेबसाइट में किस प्रकार लगाएं और अपने वेबसाइट के कंटेंट को सुरक्षित कैसे कर सकें चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं?

ससबसे पहले आपको डीएमसीए डॉट कॉम के वेबसाइट पर विजिट करना होगा इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको वहां दो ऑप्शंस दिखाई देंगे फ्री प्लान और pro प्लान आप अपने हिसाब से इन दोनों प्लाटों में से कोई एक को यूज करना है वही याद रहे की फिर प्लान फ्री प्लान मैं किसी भी प्रकार का पैसा देना नहीं पड़ता है ।

फिर आपके सामने डीएमसीए का मैन वेबसाइट और उसका मैन पेज ओपन होगा उसमें आपको साइन अप का चयन करना है और उसकी डिटेल्स को अच्छी तरह भरकर जैसे नाम वेबसाइट का नाम ईमेल ऐडस इत्यादि सबमिट पर क्लिक करें इसके बाद इसे वेरीफाई करें

इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा जिसमें बहुत सारे डीएमसीए बजट दिए होंगे उनमें से कोई एक डीएमसीए बजट पर क्लिक करें और उस बजट के कोड को कॉपी करना है ।

कॉपी करने के बाद आप अपने वेबसाइट के फूटर में जाकर इस कोड को ऐड कर दें यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर मौजूद है तब इस कोड को एचटीएमएल में ऐड कर दें यदि वर्डप्रेस पर मौजूद है तब आप इसे DMCA plugin का प्रयोग कर सकते है ।

यदि आपने अपने ब्लॉग पर इस कोड को ऐड कर दिया है तब आप डीएमसीए बजट पर क्लिक करके इसे कंफर्म करें कि आपका वेबसाइट इससे प्रोटेक्ट है या नहीं है वहां क्लिक करने के बाद आपके सामने डीएमसीए का सर्टिफिकेट दिखाई देगा और उसमें सर्टिफिकेट नंबर भी दिखाई देगा

इसे अप्रूवल होने में थोड़ा सा समय लगता है यदि आपका अप्रूवल नहीं हुआ है तो थोड़ा वेट करना फिर इसके बाद चेक करें कि आपका डीएमसीए सर्टिफिकेट एक्टिव हो गया होगा आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि free DMCA protection केबल 30 दिन ही मान्य होगा इसके बाद pending दिखाई देने लगेगा यदि आप इसे चालू रखना चाहते हैं तो इसके लिए पैसा पे करने पड़ेंगे ।

DMCA Protection का लाभ advantage of DMCA protection in hindi 

 चलिए डीएमसीए प्रोडक्शन के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं किया हमारे वेबसाइट को किस प्रकार मदद पहुंचाता है और हम लोगों के कॉन्टेंट को लाभ क्या-क्या होता है ।

इसका इस्तेमाल करने से किसी भी व्यवसाय का वेबसाइट का कंटेंट को सुरक्षित रखता है और उसे समय-समय पर इसकी सूचना भी दी जाती है।

D m c a के तहत सभी बड़ी बड़ी कंपनी कार्य करता है और अपने दुबलीकेट क्रिएटर को आसानी से ढूंढने में भी मदद करता है उसके खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं।

यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट से कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का कंटेंट को कॉपी करता है तो इसका सूचना वेबसाइट के मालिक को प्राप्त हो जाती है। 

यदि किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग साथ कांटेक्ट आपके परमिशन के बिना करता है तो आप उसके खिलाफ टेकडाउन फाइल कर सकते हैं , और आप अपने कॉन्टेंट को उसके वेबसाइट से रिमूव भी कर सकते हैं।

डीएमसीए के द्वारा हम अपने सभी कांटेक्ट को एक टूल्स के मदद से मॉनिटर आसानी से कर सकते हैं यदि कोई आपके कंटेंट का इस्तेमाल करता है तो इसकी सूचना आपको तुरंत दी जाती है।

डीएमसीए के इस्तेमाल करने से आपके वेबसाइट का सिक्योरिटी लेवल भी बढ़ जाता है।

DMCA के इस्तेमाल करने से लोगों को आपके कंप्लट को कॉपी करकरने में बहुत परेशानी होती है लोग डर से भी आपके कांटेक्ट को कॉपी नहीं करता है।

यदि आपने इसका इस्तेमाल अपने वेबसाइट पर कर रखा है तब आपके कांटेक्ट को कोई print या save करता है तो इसकी सूचना आपको तुरंत दी जाती है।

यदि आप DMCA का pro प्लान का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से अपने कांटेक्ट को स्कैन भी कर सकते हैं और यदि कहीं कॉपी पेस्ट किया गया है तो इसके खिलाफ टेकडाउन भी कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल करने से आप अपने वेबसाइट के सभी प्रकार के पेज को आसानी से मॉनिटर भी कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल करने से आपके वेबसाइट का लोगों के बीच एक तरह से प्रोफेशनल इमेज क्रिएट करती है।

DMCA के प्रयोग करने पर आप अपने वेबसाइट में किसी भी प्रकार की इमेज में वाटर मार्क भी लगा सकते हैं।

ईसका प्रयोग के द्वारा आपको इसके लिए डीएमसीए का सर्टिफिकेट दिया जाता है।

इस सर्टिफिकेट में आपको अपने वेबसाइट के पूरी जानकारी ओरिजिनल कंटेंट होने का प्रमाण पत्र मिलता है।

DMCA मे takedown क्या होता है ?

चलिए अब डीएमसीए टेकडाउन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं कि आखिरकार डीएमसीए टेकडाउन क्या होता है जब आप की वेबसाइट हो से किसी भी प्रकार के कंटेंट को उस वेबसाइट के मालिक के बिना अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति कॉपी करता है तो उसके खिलाफ है डीएमसीए में जाकर शिकायत कर सकते हैं जिसे हम लोग टेकडाउन के नाम से जानते हैं यदि आप किसी भी वेबसाइट का टेकडाउन कर दिए हैं ,

तो आपके कांटेक्ट वापिस आपको मिल सकता है फिर उसके ब्लॉग या वेबसाइट पर कार्रवाई होती है यहां तक की कॉपी करने वाले वेबसाइट को ब्लॉक भी कर सकता है इसीलिए मेरी राय है कि किसी भी प्रकार की वेबसाइट से किसी भी प्रकार के कंटेंट को कॉपी नहीं किया जाए यदि आप यह सोचते हैं कि इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो आप एक डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर उसमें कॉपी पेस्ट करके चेक भी आसानी से कर सकते हैं।

DMCA का notice कैसे लिखते है?

ययदि आप डीएमसीए का नोटिस किसी भी वेबसाइट के खिलाफ लिखना चाहते हैं तो आसानी से लिख सकते हैं चलिए इसे लिखने में किस-किस चीजों की आवश्यकता पड़ती है जो आपको करने में आसानी होगी सबसे पहले आपका सिग्नेचर लिया जाएगा या तो आप इलेक्ट्रॉनिक या फिजिकल किसी भी तरीका से दे सकते हैं ,

इसके बाद आपके कॉपीराइट कंटेंट की डिटेल देनी होगी इसमें आपको उसका यूआरएल को इस्तेमाल करना होगा इसके बाद आप अपने कांटेक्ट का यूआरएल की इंफॉर्मेशन देना पड़ता है फिर आपको विश्वास दिलाना होता है कि आपका कंटेंट के साथ छेड़छाड़ हुआ है फिर उसके बाद आप अपने स्टेटमेंट के अनुसार उसमे सारा इंफॉर्मेशन डालकर उसे भेजनी पड़ती है इस प्रकार आप किसी के भी खिलाफ नोटिस लिख सकते हैं।

जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए डीएमसीए का नोटिस आता है तो क्या करना चाहिए? 

आपको याद रहे कि यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए डीएमसीए का नोटिस आता है तो आपको उस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए इसमें घबराने की कोई बात नहीं है सबसे पहले आप यह जानने की कोशिश करें कि आपका कंटेंट मैं कहीं गलती से किसी भी वेबसाइट का कॉपी पेस्ट तो नहीं हो गया है यदि आप से मिस्टेक हो गया है,

 तो उसे जल्द से जल्द उस कंटेंट को दूसरे शब्दों में बदल दें लेकिन उसका अर्थ वही रहना चाहिए या फिर आप उस कंटेंट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट से रिमूव भी आसानी से कर सकते हैं आपको याद रहेगी किसी भी वेबसाइट के अकाउंटेंट का कॉपी पेस्ट अपनी वेबसाइट पर कभी भी नहीं करना चाहिए अन्यथा आपको इसके लिए अपने ब्लॉग को खोना पड़ सकता है यदि आप से मिस्टेक हुआ है तो आपको एक मौका जरूर दिया जाएगा कि आप अपने कांटेक्ट में सुधार लाएं

डीएमसीए कॉपीराइट में शिकायत कैसे किया जाता है? 

आप हमेशा याद रखने की किसी भी कांटेक्ट को कॉपी करके अपने वेबसाइट पर पब्लिश नहीं करना है यदि आपके कंप्लेंट को कोई कॉपी पेस्ट करता है तो आप डीएमसीए कॉपीराइट एक्ट के तहत उसके खिलाफ शिकायत आसानी से कर सकते हैं, बहुत सारा ऐसा व्यवसाय किया कंपनी होता है जो दूसरों से पैसे लेकर अपने कंटेंट और वेबसाइट का दुबलीकेट कंटेंट कॉपी करने की अनुमति दे देता है, 

लेकिन यह निर्णय वेबसाइट के मालिक के द्वारा लिया जाता है आप यदि चाहते हैं कि आप भी इसी तरह का कंटेंट का इस्तेमाल करना तो आप भी किसी भी व्यवसाय पॉपुलर वेबसाइट को कुछ पैसे देकर उसके कांटेक्ट को अपने वेबसाइट पर कॉपी करके पब्लिश कर सकते हैं इससे यह होता है कि उसको इसके कॉपीराइट के बारे में सूचना अवश्य दी जाती है लेकिन वह इसके खिलाफ शिकायत नहीं करता है,

 क्योंकि आपने इसके बदले में पैसे दिए हैं यदि आपने उसके खिलाफ कांटेक्ट को कॉपी करते हैं तो आपको इसका नुकसान हो सकता है सबसे पहले शिकायत करने के लिए गूगल के टर्म्स एंड कंडीशन को अवश्य जानकारी लेना इसके बाद ही किसी भी वेबसाइट के खिलाफ कॉपीराइट का एक्शन ले सकते हैं ,

मान लीजिए आपके कांटेक्ट का कुछ आईडिया को फॉलो करके उसने अपना कंटेंट क्रिएट कर लिया है और वह गूगल सर्च रिजल्ट में आपके वेबसाइट के ऊपर दिखाई दे रहा है तो ऐसी स्थिति में उसके खिलाफ आप कोई शिकायत नहीं कर सकते हैं क्योंकि जब तक आपके कंटेंट का हूबहू कॉपी नहीं किया जाए तब तक आप किसी भी वेबसाइट के खिलाफ कॉपीराइट शिकायत नहीं कर सकते है ।

निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा दिया गया या जानकारी डीएमसीए क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा यदि किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तत्पर हैं ,

मुझे आशा है कि डीएमसीए क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा इसके साथ ही कमेंट करके आप हमें अवश्य बताएं की यह लेख आपको कैसा लगा इसे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें

Post a Comment