चलिए आज जानते हैं आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड क्या होता है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसे हम कहां से खरीद सकते हैं इससे संबंधित आपके मन में बहुत सारे प्रश्न आएंगे जिन्हें आज इस आर्टिकल के माध्यम से सारे प्रश्नों के उत्तर आसान शब्दों में देखने को मिलेगा तो इस लेख को अवश्य पढ़ें और इससे संबंधित सवालों के लिए हमें अवश्य कांटेक्ट करें , 


आजकल आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल अधिक हो रहा है इसका इस्तेमाल एप्पल के मार्केटप्लेस की चीजें आसानी से खरीद सकते हैं जैसे आप समझ लीजिए यदि आपको किसी भी कंपनी के द्वारा गिफ्ट कार्ड मिलता है या खरीदते हैं तो उस पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जाता है ,


और फिर आप उसका इस्तेमाल उसी कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आसानी से कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड भी होता है एप्पल कंपनी के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है और एप्पल के मार्केटप्लेस से संबंधित किसी भी प्रोडक्ट का परचेज इस आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड के द्वारा आसानी से कर सकते हैं,


 यदि आप इसे अच्छी तरह से समझना चाहते हैं तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा मैंने इस लेख में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की है तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड क्या होता है।



itunes gifts card क्या होता है, ( What is itunes gifts card in hindi )


itunes gifts card क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?


दरअसल iTune gift card का इस्तेमाल एप्पल आईट्यून स्टोर किया जाता है जिसमें एप्पल की मीडिया सॉफ्टवेयर इंटरटेनमेंट मार्केटप्लेस इत्यादि आसानी से बहुत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं इसके साथ ही एप्पल कंपनी के द्वारा दिया गया सभी प्रकार के चीजों को आसानी से खरीद सकते हैं ,


और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड 1 फिजिकल कार्ड या डिजिटल कार्ड की तरह होता है जिसे ईमेल अकाउंट्स के द्वारा डिलीवर किया जाता है आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड को केवल वही इस्तेमाल कर सकता है जहां से इसे खरीदा गया है इसका मतलब यह है,


 कि यदि आपने आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड इंडिया में खरीदा है तो आप हो इंडिया के एप्पल स्टोर नहीं मैं ही इस्तेमाल किया जा सकता है किसी दूसरे एप्पल स्टोर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है  , अब आपको समझ में आ गया होगा कि आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड क्या होता है 



iTune gift card कैसे खरीदे ?


आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए नीचे दिए गए स्टेप टो फॉलो करके स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से खरीद सकते हो इसे खरीदने के लिए कोई कठिन परेशानी से गुजर ना नहीं पड़ता है तो चलिए इसे खरीदने के नियम के बारे में चर्चा करते हैं । 


आप चाहे तो ऑनलाइन किसी भी एप्पल स्टोर से आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड आसानी से खरीद सकते हैं इसे खरीदने के लिए एप्पल के एप स्टोर लॉन्च किया गया है और फिर उसमें यूजर icon पर क्लिक करना होगा और फिर सेंड गिफ्ट कार्ड के लिए आपको एक ईमेल आदिवा डालना होगा फिर आपके ईमेल एड्रेस पर यह अपने आप सेंड हो जाएगा , 


यदि आप विंडो मैं ऑडियो में खरीदना चाहते हैं तो स्टोर tab पर क्लिक करके buy आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड सेलेक्ट करें ईमेल आईडी पर खरीदा गया गिफ्ट कार्ड भेज दिया जाएगा आप चाहे तो किसी भी रिटेलर से भी संपर्क करके इसे आसानी से खरीद सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि इंटरनेशनल itunes स्टोर से गिफ्ट कार्ड खरीदना चाहते हैं तो आपके पास क्रेडिट कार्ड होना अति आवश्यक होता है फिर आप चाहे तो इसे अमेज़न से भी खरीद सकते हैं।



itunes gift card balance wallet मे कैसे add करे ?


यदि आप वॉलेट में गिफ्ट कार्ड का बैलेंस ऐड करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से ऐड कर सकते हैं बस आपको कुछ दिए गए इस step को फॉलो करना होगा , सबसे पहले आप अपना गिफ्ट कार्ड redeem करे इसके बाद आप अपने आईफोन के एप स्टोर को लंच करें,\


 और उसके ऊपर टुडे टेप पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद यूज़र आइकन पर क्लिक करें फिर आप अपने नेम को टाइप करें , इसके बाद आप अपने एप्पल आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन इन करें इसके पश्चात आप देखेंगे कि आपके पास एक ऑप्शन मौजूद होगा जिसमें add itunes to wallet को सेलेक्ट करें सिलेक्ट करने के बाद आप देखेंगे कि आपका आइट्यून बैलेंस वॉलेट में ट्रांसफर हो चुका होगा , 



एप्पल म्यूजिक के लिए आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें?


यदि आप चाहते हैं कि आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का प्रयोग एप्पल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन को परचेंज कर लें तो आसानी से कर सकते हैं सबसे पहले आप अपने आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड को रिडीम कर सकते हैं और रीडिंग करने के बाद एप्पल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन को स्टार्ट करें यदि आप अपने आईफोन में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं,


 तो उसमें म्यूजिक सेट करें और यदि आप कोई कंप्यूटर में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां आप आईटीओ सेलेक्ट करें फिर आप देखेंगे कि ऑटोमेटेकली आपके एप्पल मोबाइल में मंथली म्यूजिक सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट हो जाएगा इसके लिए आप तो प्रत्येक महीना उसके द्वारा लिया गया कट होता रहेगा यदि आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से बंद कर सकते हैं।

 


आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का प्रयोग क्रेडिट कार्ड के रूप में किया जा सकता है?


बिल्कुल बिल्कुल सही बात है आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड के लिए किया जा सकता है जब आप अपने एप्पल आईडी से साइन करते हैं तब आपको एक अपॉर्चुनिटी प्रदान की जाती है जिसमें आपको किसी भी प्रकार का पेमेंट मेथड चुनना होता है कुछ ऐसे एप्पल स्टोर है जिसमें आपको बैलेंस ऐड करने के लिए गिफ्ट कार्ड से साइन इन करने की जरूरत पड़ती है,


 यह हमेशा याद रहे की आइक्यू हमेशा आइट्यून बैलेंस का इस्तेमाल करता है आपके क्रेडिट कार्ड को चार्ज करने से पहले आइट्यून बैलेंस का ही इस्तेमाल करता है आप आइट्यून बैलेंस को सब्सक्रिप्शन के चार्ज को क्रेडिट कार्ड से पे नहीं कर सकते उसे पैक करने के लिए आपको आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल करना ही होगा जब आप एप्पल आईडी से साइनिंग करते हैं तब आपको पेमेंट मेथड के लिए जाते हैं अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकती हैं।



Itunes gift card से क्या खरीदा जा सकता है ?


iTune gift card से नीचे लिखें सभी प्रकार के चीजों को आसानी से खरीद सकते हैं चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं कि इससे कौन-कौन सी चीजें खरीद सकते हैं। 


icloud storage space 

Subscription ले सकते है 

itunes account से wallet account में transfer 

itunes मे मौजूद music , tv show, Movies , 

iOS store Apps या mac app store 



iTunes gift card का बैलेंस कैसे check करे ?


आआइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास एप्पल आईफोन का होना बहुत जरूरी होता है इसके इस्तेमाल से आप आसानी से आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते हैं चलिए बैलेंस करने के आसान तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ,


सबसे पहले आपको अपने आईफोन में एप्पल स्टोर को ओपन करना है ओपन करने के बाद टुडे टाइम पर यूज़र आइकन पर क्लिक करना है जो टॉप राइट साइड में स्थित होता है इसके बाद आप देखेंगे कि आपके पास जितना भी आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का बैलेंस होगा वह आपके सामने दिखाई देगा ।


यदि आप आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का बैलेंस है विंडो एप्पल स्टोर में देखना चाहते हैं तो इससे मैं देखने के लिए सबसे पहले आपको आइट्यून ओपन करना होगा ओपन करने के बाद आप अपना अकाउंट साइन इन करें साइन इन करने के बाद स्टॉप पर क्लिक करें ,


फिर आप देखेंगे कि आपके सामने टॉप राइट कॉर्नर में आपका आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का बैलेंस दिखाई देगा यदि आपके पास कोई बैलेंस नहीं पहले से मौजूद है तब आपको गिफ्ट कार्ड रिडीम करने के लिए कहा जाएगा फिर रेडी होने के बाद आप का बैलेंस itunes अकाउंट में ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगा  , 



itunes gift card को reedem कैसे करे ?


आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड को रिडीम करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है बहुत ही आसान तरीका है आप ही से आसान तरीका से अपना बैलेंस आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड में ऐड कर सकते हैं सबसे पहले आपको अपने आईफोन में एप स्टोर को ओपन करना है,


 ओपन करने के बाद टुडे टैब पर क्लिक करके यूज़र आइकन पर सेलेक्ट करें फिर आप देखेंगे कि आपके टॉप राइट साइड में  रिडीम का ऑप्शन दिखाई देगा फिर आप अपने गिफ्ट कार्ड को रिडीम करें रिडीम करने के बाद आपका बैलेंस ऑटोमेटिक सो हो जाएगा


यदि आप चाहते हैं कि आपका आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड विंडो में एक्टिवेट है तो चलिए जानते हैं विंडो मे redeem किस प्रकार किया जाता है, सबसे पहले आप अपने एप्पल लैपटॉप में आइट्यूंस को ओपन करें और store टैब पर क्लिक करें , क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर राइट साइड redeem बटन का ऑप्शन दिखाई देगा , 


फिर आप अपने एप्पल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके इसमें लॉगिन करें लॉग इन करने के बाद आप देखेंगे कि आपका रिडीम आपके सामने दिखाई देगा और उससे स्क्रैच करने के बाद आपका बैलेंस show हो जाएगा । 



एप्पल स्टोर में आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।


बिल्कुल नहीं आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड का ही इस्तेमाल है एप स्टोर , itune , ibook store के लिए कर सकते हैं , एप्पल स्टोर में केवल एप्पल स्टोर गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल आप कर सकते हैं आप चाहे तो इसे ऑनलाइन तरीका से ऑफलाइन तरीका से किसी भी प्रकार के तरीका से इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।




क्या itunes का प्रयोग apple apps purchase के लिए कर सकते हैं ?


बिल्कुल itunes का इस्तेमाल एप्पल एप परचेज करने के लिए आसानी से कर सकते हैं और इससे संबंधित app store , itunes, इत्यादि के लिए भी कर सकते है ?



निष्कर्ष 


हमें उम्मीद है कि मेरे द्वारा लिखा गया या लेख आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा अरे किसी भी प्रकार का कोई कठिनाई का सामना करना पड़ा है तो आप हमसे कांटेक्ट अवश्य करें हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने के लिए तत्पर हूं मुझे आशा है कि मेरी टीम द्वारा लिखा गया,


 यह पोस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा इसके साथ ही आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं कि यह पोस्ट आपको कैसा लगा इसके साथ ही अधिक से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट इसे शेयर करें ताकि उन्हें भी इस प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सके इस ब्लॉग का एक ही मकसद है ,


कि आपको पूरी तरह से जानकारी मिल सके जिसके लिए किसी भी प्रकार के दूसरी वेबसाइट को आपको visit करना नहीं पड़े , इसे समय की काफी बचत होगी इसी प्रकार के और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें ।

Post a Comment