आज इस लेख में गूगल असिस्टेंट क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है या हमारे दैनिक जीवन पर किस प्रकार प्रभाव डालता है इनसे संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर आज इस पोस्ट में देखने को मिलेंगे यदि आप इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरी तरह पढ़ना होगा जिससे आपके मन में इससे संबंधित है सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर आसानी से मिल जाएंगे इस लेख के माध्यम से गूगल असिस्टेंट के बारे में अधिक से अधिक जानकारी आपको मिलेगा यदि किसी भी प्रकार के कोई भी समस्या का आपके मन में आपके मन में उत्पन्न हो रहा है तो आप अवश्य हमें कमेंट करके बता सकते हैं।


आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल इतना अधिक होने लगा है कि लोग अपनी सभी जरूरत के कार्य आसानी से कुछ ही समय में करते हैं इससे लोगों की काफी समय की बचत होती है और कठिन से कठिन कार्य काली निष्पादन हो जाता है एक समय ऐसा था कि जब हमें किसी भी प्रकार के हैं प्रश्नों का उत्तर इंटरनेट में पूछना होता था तो उसके लिए हमें उस प्रश्न को लिखकर सर्च इंजन से आसानी से पूछ सकते हैं,


 थे लेकिन आजकल डिजिटल दुनिया के तरफ बढ़ाते कदम को देखते हुए यदि आप किसी भी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर इंटरनेट से चाहते हैं तो आप सिर्फ बोलकर जिस प्रकार आप किसी मनुष्य से अपने प्रश्न का उत्तर पूछते हैं ठीक उसी प्रकार इंटरनेट की मदद से आसानी से पूछ सकते हैं और वह बिना देरी किए हैं आपके प्रश्नों का उत्तर आसानी से देख सकते हैं दरअसल यह voice पर आधारित है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होता है जिसका उपयोग आजकल एडवांस टेक्नोलॉजी के आधार पर हो गया है आपको बता दें कि प्रत्येक प्रकार के डिवाइस में गूगल असिस्टेंट का ऑप्शन अवेलेबल होता है,


 जिसे इस्तेमाल करके आसानी से किसी भी व्यक्ति को टेक्स्ट मैसेज और वॉइस मैसेज सिर्फ बोलकर भेज सकते हैं इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कम पढ़े लिखे लोग भी आसानी से अपने वक्तव्य को दूसरों के सामने प्रकट कर सकता है, यह रही गूगल असिस्टेंट के बारे में छोटी सी जानकारी जो मैंने आप लोगों के सामने आसानी से रखा यदि आप इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को इस लेख को अंतिम तक पढ़ना चाहिए , तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं गूगल असिस्टेंट क्या है।



Google assistant क्या है ? What is google assistant in hindi 


Google assistant क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?



गूगल असिस्टेंट एक गूगल के द्वारा बनाया गया वॉइस कंट्रोल स्मार्ट असिस्टेंट है जो आवाज को सुनकर इसे समझ कर आपके द्वारा दिया गया वक्तव्य को उत्तर में बदलने का कार्य करता है यह दरअसल मोबाइल के सभी स्मार्टफोन और स्मार्ट उपकरण में आसानी से मौजूद होता है यह ओरिजिनल 1 एक्सटेंशन का कार्य भी करता है,


 जिसमें आपके कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल असिस्टेंट के voice permission को allow करने के बाद ही कार्य करता है इसका voice expansion ok Google के नाम से जाना जाता है , गूगल असिस्टेंट टेक्स्ट और वॉइस मैसेज को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने में सक्षम है यदि आप चाहते हैं कि हमें किसी भी प्रकार की प्रश्न लिखकर एक दूसरे के साथ शेयर करना है ,


तो आप इसे बोल कर जैसे जैसे आप बोलते जाएंगे वैसे वैसे आपका वॉइस के आधार पर आपका प्रश्न लिखा जाएगा फिर इसे आसानी से एक दूसरे के साथ है साझा कर सकते हैं, आपको बता दें कि इससे सभी प्रकार के कार्य आसानी से इंटरनेट की मदद से कर सकते हैं यह किसी भी प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं कराता है,


 बल्कि गूगल के द्वारा बनाया गया ऐसा सिस्टम है जो लगभग सभी इंटरनेट कनेक्ट डिवाइस में मौजूद रहता है दरअसल इसे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के द्वारा लॉन्च किया गया आप चाहे तो इसका इस्तेमाल अपनी लोकल भाषा मैं आसानी से कर सकते हैं या यह सभी प्रकार के इंडियन लोकल लैंग्वेज को आसानी से सपोर्ट करता है।




Google assistant का इतिहास history of Google assistant in hindi 


Google assistant का सबसे पुराना गूगल वॉइस सर्च एंड्राइड स्मार्टफोन और डेक्सटॉप के लिए 2011 में लांच किया था जिसका उस समय उतनी एडवांस टेक्नोलॉजी नहीं थी लेकिन समय बदलता चला गया और आज वॉइस को अच्छी तरह से सही रूप से कार्य कर रहा है आजकल इसका प्रयोग बढ़ चढ़ कर किया जा रहा है,


 लगभग सभी कार्य गूगल असिस्टेंट के माध्यम से इंटरनेट से समय को बचाते हुए आसानी से कर सकते हैं। सबसे पहले जब इसका अविष्कार गूगल के द्वारा किया गया था तो यह उतना ज्यादा पॉपुलर नहीं था क्योंकि इसमें कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम इंटरनेट स्पीड के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ता है था लेकिन आजकल इसका प्रयोग इंटरनेट स्पीड कम रहने पर भी आसानी से प्रयोग कर सकते हैं।

 


स्मार्टफोन में google assistant है या नहीं कैसे जाने?


चलिए अब जानते हैं कि आप जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें गूगल असिस्टेंट है जैसे भेजा मौजूद है या नहीं इसे किस प्रकार है अपने मोबाइल फोन में जान सकते हैं जब आप अपने मोबाइल फोन होम बटन को कुछ सेकंड के लिए hold करेंगे तो आपके सामने गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा यदि आपका मोबाइल फोन गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है तो उसने इतना करने के बाद ऑटोमेटिक उसका रिस्पांस आएगा


 फिर आप इसे आसानी से कुछ सेटिंग करके इसका इस्तेमाल कर सकती हाय यदि आपके स्मार्ट फोन में गूगल असिस्टेंट टीचर सपोर्ट नहीं करेगा तो यह रिस्पांस आपके मोबाइल पर नहीं आएगा इसे आप ओके गूगल बोल कर भी आसानी से चेक कर सकते हैं आपको याद रहेगी की जब आप इसका पहली बार इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो इसमें आपके माइक्रोफोन का परमिशन allow करने के लिए कहे जाएंगे फिर आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं,


 कि गूगल असिस्टेंट एंड्राइड वर्जन 6 से ऊपर सभी smartphone में मौजूद है, आजकल इसका फीचर्स लगभग सभी स्मार्टफोन में आसानी से आसानी से मौजूद है चाहे किसी भी प्रकार का स्मार्टफोन क्यों ना हो सभी मैं गूगल असिस्टेंट मौजूद है आप इसे अपने जरूरत के हिसाब से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।



Google assistant क्या काम करता है ?


गूगल असिस्टेंट क्या-क्या काम करता है इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में होम बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाए रखना है इसके बाद ओके गूगल बोलकर या लिखकर चालू करना है इसके बाद यह आसानी से स्टार्ट हो जाएगा ,


स्टार्ट होने के बाद यह आपके मोबाइल वॉइस को सुनकर आपके द्वारा बताए गए सभी कार्यों को आसानी से करता है तथा आपके द्वारा दिया गया सभी प्रकार की इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आपके प्रश्नों का उत्तर आसान शब्दों में देता है चलिए अब जानते हैं कि इसके मदद से कौन कौन से कार्य आसानी से कर सकते है ।


1. Voice के मदद से किसी भी प्रकार के मैसेज भेज सकते है ।


2 . इसके मदद से किसी भी application या contact लिस्ट को आसानी से खोजना 


3. इससे आप किसी भी डिवाइस को कंट्रोल कर सकते है ।


4. आप अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन को आसानी से खोज सकते है ।


5. Music , timer, reminder , contact list इत्यादि को access कर सकते हैं।


6. किसी भी मोबाइल एप्स को आसानी से ओपन कर सकते है ।


7. सभी प्रकार की जानकारी जैसे news, मौसम, notification, प्राप्त आसानी से कर सकते है ।


8. किसी भी मैसेज को बोलकर text message या voice message भेज सकते है ।


9. किसी भी कांटेक्ट लिस्ट person को बोलकर call कर सकते हैं।


10. इससे आप अपने किसी दूसरे डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते है ।



Google assistant support करने वाले device कौन कौन है ।


गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करने वाले कितने प्रकार के डिवाइस है जिसका इस्तेमाल आजकल हम लोग अपने दैनिक जीवन में आसानी से करते हैं चलिए उन सभी डिवाइसों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जिसका उपयोग हम लोग गूगल असिस्टेंट की मदद से आसानी से उस डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं।


1. Mobile Phone 

Mobile phone के बारे में आप लोग तो जानते ही हैं आजकल ऐसा किसी भी प्रकार का मोबाइल नहीं है जिसमें गूगल असिस्टेंट सपोर्ट नहीं करता हो लगभग सभी प्रकार के मोबाइल जिसमें एंड्राइड 6 वर्जन मौजूद हो या उससे सभी ऊपर के एंड्राइड भजन भर्जन में गूगल असिस्टेंट आसानी से सपोर्ट करता है आजकल तो एंड्राइड 12 काम कर रहा है इसलिए सभी प्रकार के स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर मौजूद अवश्य है तो इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।


2. Maps 

Google assistant की मदद से किसी भी डायरेक्शन को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं मेरे कहने का मतलब यह है कि यदि आपको एक जगह से दूसरी जगह जाना है तो आप इसे बोल कर भी आप अपने जगह को गूगल से पूछ सकते हैं उसके बदले में गूगल मैप आपको बोलकर ही आप का मदद करता है ।


3. Home device 

Home device एक प्रकार का क्रोमकास्ट स्पीकर होता है जिसे वॉइस कंट्रोल की मदद से इसे एक्सेस आसानी से कर सकते हैं जैसे nest audio, google max, Nest mini speaker , इत्यादि इन सभी डिवाइस में जिस प्रकार आप मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार इन सभी डिवाइस में इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।


4. Smart watch 

स्मार्ट वॉच मैं भी गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है आजकल इसका विस्तार दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है और इसके द्वारा किसी भी दूसरे व्यक्ति को फोन कॉल मैसेज इत्यादि भी भेज सकते हैं इसलिए या दिखने में तो घड़ी के जैसा लगता है लेकिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन होता है जिसमें गूगल असिस्टेंट जैसी फीचर मौजूद रहता है।


5. Androide TV 

आजकल दुनिया में इंटरनेट की भर्ती संख्या को देखते हुए डिजिटल तरीका से सभी कार्य आसानी से हो रहा है इसमें अधिक से अधिक डेवलप दुनिया को किया जा रहा है जिसमें एंड्राइड टीवी का भी इस्तेमाल आसानी से किया जा रहा है इसके सहायता से ग्राहक को लुभाने के लिए एंड्राइड टीवी में अलग-अलग प्रकार की फीचर्स उपलब्ध करवा रहा है,


 लोग अधिक से अधिक इस स्मार्ट टीवी की ओर अग्रसेन ग्रसित हो गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल एंड्राइड टीवी में किया जा रहा है इसमें ऐसे बटन का प्रयोग किया जा रहा है जिसके दबाने से बोलकर इस टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। हाल ही में गूगल ने गूगल एंड्राइड टीवी का अविष्कार किया है जिस्म जिसमें आप बोलकर इसे ऑन ऑफ इसके वॉल्यूम इसके चैनल इसमें कुछ सेटिंग इत्यादि आसानी से कर सकते हैं।


6. Headphones and earbuds 

गूगल असिस्टेंट के सहायता से गूगल के मदद के द्वारा सभी प्रकार की एंड्राइड वायरलेस हेडफोन में गूगल असिस्टेंट की सुविधा प्रदन कर रही है जिसमें आप केवल एक बटन को दबाकर गूगल से बहुत सारे प्रश्नों का उत्तर पूछ सकते हैं आजकल हेडफोन बनाने वाले सभी प्रकार के कंपनियों के द्वारा गूगल से समझौता करके गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर लॉन्च कर रही है।


7. Cars

आजकल गूगल असिस्टेंट स्मार्ट गाड़ी में भी देखने को मिलता है बड़ी-बड़ी गाड़ी बनाने वाली कंपनी के साथ गूगल के समझौता के द्वारा इन सभी गाड़ियों में स्मार्टफोन और इस्मार्ट मैप के साथ गूगल असिस्टेंट का भी फीचर लॉन्च कर रही है जिससे सभी प्रकार की गाड़ियों में गाना सुनना और एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए गूगल मैप की सहायता बोलकर आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।


8. Smart home device 

आजकल बहुत सारे ऐसे स्मार्ट होम डिवाइस मौजूद है जिसकी सहायता से आप अपनी घर की देखभाल आसानी से कर सकती हैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं स्मार्ट होम डिवाइस की सूची में करीब 10,000 से ज्यादा स्मार्ट होम डिवाइस गूगल के साथ साझा कर चुका है जिसमें घरों की साफ-सफाई से लेकर घरों की देखरेख और प्रत्येक प्रकार की कार्यों का नियंत्रण अपने स्मार्टफोन में कनेक्टेड डिवाइस के द्वारा सिर्फ बोलकर इंस्ट्रक्शन कर सकता हूं बहुत सारे ऐसे डिवाइस हैं ,


जिसमें गूगल असिस्टेंट ईसुविधा गूगल के साथ समझौता करके प्रयोग किया जा सकता है जैसे अपने घर की लाइट ऑन ऑफ कर सकते हैं अपने घर की साफ सफाई को चालू या बंद कर सकते हैं अपने घरों में स्मार्ट टीवी को ऑन या ऑफ , एसी on/off , temperature on/ off  आप अपने घरों में जिस प्रकार की डिवाइस का इस्तेमाल करेंगे उस प्रकार का कार्य आपका आसानी से होगा।



Google assistant कैसे डाउनलोड करे ?


यदि आपके एंड्राइड मोबाइल में गूगल असिस्टेंट डाउनलोड नहीं किया गया है तो इसे डाउनलोड करना बहुत ही आसान होता है लेकिन अधिकतर आज का सभी इस्मार्ट फोन में गूगल असिस्टेंट पहले से ही डाउनलोड किया हुआ रहता है लेकिन यदि किसी कारण बस वह ओपन नहीं हो रहा है तो चलिए इसमें इसे चालू करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करना होगा सबसे पहले या जान लेते हैं ,


कि आपकी मोबाइल फोन की की कैपेसिटी कितनी है आपके मोबाइल फोन में कम से कम 1 GB RAM होना चाहिए इसके साथ साथ 720p के साथ secreen होना चाहिए और काम से काम androide 5 या उससे अधिक androide system होना चाहिए आप अपने एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर मैं जाकर गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है यदि पहले से डाउनलोड है तो उसे अपडेट करना होगा अपडेट करने के बाद आप देखेंगे कि ओपन का ऑप्शन आएगा,


 फिर उसे ओपन करेंगे तो आपके सामने गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा फिर आप उससे किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछ सकते हैं , यदि आप आई फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट का आईओएस भजन डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप इसे ओपन करें फिर अपने जरूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।



Google assistant को on/off  कैसे करे ?


यदि आप अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को बंद करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से बंद कर सकते हैं फिर इसी तरीका का इस्तेमाल करते हैं इसे चालू भी कर सकते यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं या फिर बंद रखना चाहते हैं निम्नलिखित कथनों का इंस्पेक्शन फॉलो करके google assistant को on/off आसानी से कर सकते है ,


Step # 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के settings में जाए  


Step # 2. Settings में जाने के बाद Google मे जाए 


Step # 3. इसके बाद account services में जाए 


Step # 4 .  Account services में जाकर सर्च कीजिए assistant & voice ,


Step # 5 . इसके बाद google assistant tab पर क्लिक करके इसे on/ off कर सकते हैं। 


Step # 6 . यदि आप भविष्य में कभी भी गूगल असिस्टेंट को फिर से चालू करना चाहते हैं तो इन सभी ऑप्शन को फॉलो करके आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं।



Google assistant का उपयोग कैसे किया जाता है ?


गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के होम बटन को लोंग प्रेस करना होगा करने के बाद आपके सामने गूगल असिस्टेंट का टाइम ओपन हो जाएगा उसने आपको ओके गूगल बोलना होगा इसके बाद उधर से आपके पास मैसेज आएगा हाउ कैन आई हेल्प यू मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं फिर आप अपने सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर इससे आसानी से पूछ सकते हैं,


 आप चाहे तो उसका इस्तेमाल किसी भी लोकल लैंग्वेज में आसानी से कर सकते हैं आप किसके सेटिंग में जाकर अपने लोकल लैंग्वेज को सेलेक्ट करके इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।आप चाहे तो इसमें कुछ लिखकर इससे पूछ सकते है गूगल assistant बहुत सारे ऐप्स के साथ कनेक्ट होकर हमारे द्वारा लिखा गया प्रश्न का उत्तर आसानी से देता है 




निष्कर्ष 


हमें उम्मीद है कि मेरी टीम द्वारा लिखा गया यह लेख गूगल असिस्टेंट क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा यदि किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने के लिए तत्पर हैं इसके साथ ही किसी भी प्रकार का इस लेख से संबंधित या इस वेबसाइट से संबंधित कोई डाउट है तो आप हमें बेहिचक कांटेक्ट कर सकते हैं,


 हमें आशा है कि गूगल असिस्टेंट क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा साथ ही हमें अवश्य बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मैं अधिक से अधिक दोस्तों के साथ जरूर से जरूर शेयर करें।



Post a Comment