आज इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बात करेंगे जिसको जानकर आपको हैरानी होगी जी या सॉफ्टवेयर इतना ज्यादा कमाल कैसे कर सकता है tor ब्राउज़र का बात कर रहा हूं यदि आप tor ब्राउज़र क्या है इससे का इस्तेमाल कैसे किया जाता है नहीं जानते हैं तो आप को इस पोस्ट को पूरी तरह पढ़ना होगा इसमें और ब्राउज़र से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस लेख में दिया गया है यदि आप इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें 


Tor browser एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जिसका इस्तेमाल अपने मोबाइल लैपटॉप computer इत्यादि में करते है आजकल इंटरनेट के बढ़ते हो कदम को देखते हुए इंटरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर की आविष्कार हो गया है जो बहुत हमारे लिए फायदेमंद भी है और जिसका इस्तेमाल करना हम लोगों के लिए इल्लीगल भी है ,


इसी तरह का एक सॉफ्टवेयर tor ब्राउजर का इस्तेमाल किया जाता है यह किसी भी वेबसाइट को ओपन करने मैं आसानी से सक्षम है लेकिन इसके द्वारा आपके डिवाइस का आईपी ऐड्रेस छुपा कर रखता है यह किसी भी व्यक्ति को नहीं दिखाता है यानी कि एक प्रकार से इस ब्राउज़र का इस्तेमाल गलत कार्य और सही कार्य दोनों के लिए किया जाता है यह रहे तोर ब्राउज़र के बारे में छोटी सी जानकारी यदि आप इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करना चाहते हैं तो Tor browser kya hai आपको मेरे साथ बने रहना होगा चलिए शुरू करते हैं ।




Tor browser क्या होता है ? What is tor browser in hind 


Tor browser क्या होता है ? इसे डाउनलोड कैसे करे ?

Tor ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसकी सहायता से इंटरनेट का गोपनीयता के द्वारा किसी भी प्रश्नों का उत्तर इस ब्राउज़र के द्वारा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जिसे टूर ब्राउज़र के नाम से जाना जाता है दरअसल इसका असली नाम onion router होता है जो इसी के ऊपर कार्य करता है तथा इसी के सहायता से कोई भी जानकारी को इंटरनेट के मदद से किसी दूसरे इंटरनेट यूजर्स से आसानी से छुपा सकते हैं, 


इसके साथ ही ऑनलाइन एक्टिविटी को दूसरे यूजर्स से आसानी से छुपाकर भी रखता है इसका सबसे पहले शुरुआत अमेरिका गवर्नमेंट के द्वारा किया गया था इसके द्वारा किसी भी देशों पर आसानी से उसके अधिकार के रूप में प्रयोग किया जा सकता है लेकिन यह वीपीएन से बिल्कुल अलग होता है आप चाहे तो इसका इस्तेमाल एक साथ आसानी से कर सकते हैं ,


यदि आप इसे डार्क वेब से देखते हैं तो हमेशा डार्क वेब में तोर ब्राउज़र का ही इस्तेमाल किया जाता है जिसमें इंटरनेट की मौजूदगी भी होती है इसे हम नॉर्मल ब्राउज़र में एक्सेस नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको दूसरा किसी भी प्रकार का सर्च इंजन का इस्तेमाल करना अति आवश्यक होता है इसे हम नॉर्मल ब्राउज़र के द्वारा आसानी से एक्सेस नहीं कर सकते हैं टोर ब्राउज़र का इस्तेमाल डार्क वेब के लिए आसानी से किया जाता है,


 जिसमें इंटरनेट की एक्टिविटी आपका आईपी एड्रेस और आपके लोकेशन को किसी दूसरे यूजर्स के द्वारा एक्सेस नहीं कर पाता है इसके द्वारा हम किसी भी सिक्योरिटी को गोपनीय तरीका से आसानी से दूसरे व्यक्ति से छुपा कर रख सकते हैं और यह हाई सिक्योरिटी के साथ इसका एक अपना अलग सर्वर में सभी डाटा स्टोर रहता है,


 इसलिए इसे कोई भी ट्रैक करने की कोशिश करता है लेकिन वह कर नहीं पाता है इसलिए आजकल इसका इस्तेमाल दिन प्रतिदिन किसी भी चीज को सुरक्षित रखने के लिए प्रयोग किया जाता है इसमें इनलीगल कार्य लीगल तरीके से आसानी से किया जाता है , और इसके बारे में किसी को पता भी नहीं चल पाता है।


इसे आसान भाषा में समझते हैं टर ब्राउजर एक गोपनीय मुक्त ओपन सोर्स ब्राउज़र है इसका इस्तेमाल अमेरिकी नौसेना के द्वारा 2006 में किया गया था इसके साथ ही इसका प्रयोग इंटरनेट के डार्क वेब में सूफी सभी तरह के  वेबसाइट पर पहुंचने के लिए गोपनीय ब्राउज़र है ,


यह वर्ल्ड वाइड वेब को पूरी तरह से एक्सेस करने में सक्षम रहने के कारण इसे कई देशों में बैन कर दिया गया है इसके साथ इसे अभी गैर लाभकारी संस्था के द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है इसे बहुत से देशों में बंद कर दिया गया है क्योंकि यह आपकी अनुमति के बिना भी आप के डाटा को एक्सेस कर पाने में सक्षम है और गोपनीय वेबसाइटों की जानकारी भी इससे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जिससे कि नॉर्मल ब्राउज़र से कर पाना बहुत मुश्किल होता है।



Tor browser का इतिहास history of tor browser in hindi 


Tor ब्राउजर का अबिस्कार paul syverson , Michael gree , Nick Mathewson नामक तीन प्रमुख व्यक्ति के द्वारा united states naval research laboratory  1990 में किया गया था , tor browser को the onion routing project जिसे roger dingledine और nick mathewson के द्वारा 20002 में लॉन्च किया गया था इसका अभी देखभाल tor project Inc के द्वारा किया जा रहा है ,


जो की गैर लाभकारी संस्था के अंतर्गत आता है इसे अभी के समय में us और स्वीडिश के सरकार के द्वारा मैनेज किया जा रहा है यह मुख्य रूप से onion router के आधार पर आधारित है इसे सबसे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के navy के द्वारा प्रयोग किया गया था जिसे 2006 में पहले प्रयोग किया गया था।



टोर ब्राउज़र कैसे कार्य करता है । How Works tor browser in Hindi 


Tor browser किस प्रकार कार्य करता है इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं सबसे पहले तोर ब्राउज़र का कार्य आपके द्वारा इंटरनेट पर सर्च किए गए इंफॉर्मेशन को सुरक्षित तरीका से आप तक पहुंचाना और आपके द्वारा दिए गए इंफॉर्मेशन को सुरक्षित रखना इसका सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, 


यह अपने यूजर के डाटा को हमेशा इंक्रिप्ट करके भेजता है जिससे वह टोर सरवर का इस्तेमाल किया टोर नेटवर्क का इस्तेमाल करता है, जिसस जिससे सभी यूजर्स के आइडेंटी सुरक्षित रहता है इसमें अनेक प्रकार के इंक्रिप्शन बनके तैयार करते रहता है और अपने डाटा को आगे ट्रांसफर भी करते रहता है ताकि वह किसी दूसरे सरवर पर पहुंचना न सकें इससे किसी भी तोर ब्राउज़र के यूजर्स को ट्रैक करना बहुत ही मुश्किल का कार्य होता है,


 इसके सभी आईडेंटिफिकेशन हाइडेन सर्विस पर कार्य करता है । टर ब्राउजर का इस्तेमाल करते समय आपका डाटा तोर ब्राउज़र के विभिन्न सरवर के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचता है इस प्रकार सभी प्रकार के डाटा को इंक्रिप्शन किया जाता है यह आम ब्राउज़र के तुलना में काफी धीमी गति से कार्य करता है क्योंकि यह कई प्रकार के इंक्रिप्टेड लेयर से होकर गुजरता है और यह काफी धीमी गति से कार्य करता है यह इंटरनेट कनेक्शन काफी लंबी गति तय करता है। 



Tor browser का उपयोग कैसे किया जाता है।


ययदि आपने अपने मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटॉप में इसे डाउनलोड कर लिए हैं तो इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है आपको बता दें कि यह हर एक प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है इसका समय समय पर अपडेट्स भी आते रहता है, फिर इसके बाद टर ब्राउजर को इंस्टॉल करें इंस्टॉल करने के बाद इसे डायरेक्ट अपन भी कर सकते हैं,


 या फिर इंस्टॉल किए हुए फाइल लोकेशन मैं जाकर इसे स्टार्ट वहां से भी कर सकते हैं जैसे ही आप स्टार्ट और ब्राउज़र पर क्लिक करते हैं तो आपका ब्राउज़र tor network के sarvar से directly connect हो जाता है कनेक्ट होने के बाद यदि आप वीपीएन का ऑप्शन चूज करते हैं तो इसे सेटिंग में जाकर वीपीएन सर्वर से सेलेक्ट करना है इसके बाद आपका ब्राउज़र आसानी से कनेक्ट हो जाता है ,


फिर आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आपको विश्वास नहीं है तो आप इसमें जाकर माय आईपी ऐड्रेस डाल कर चेक कर सकते हैं आप देखेंगे थी आपका ओरिजिनल आईपी ऐड्रेस नहीं दिखाई देगा अब आपको समझ में आ गया होगा की डोर ब्राउज़र का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

  


Tor browser को download कैसे करें ?


Tor browser को डाउनलोड करने के लिए बिल्कुल आसान तरीका अपनाकर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसे डाउनलोड करने के लिए आप इसके मैन वेबसाइट पर जाकर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसे किसी दूसरे ट्रस्टेड वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप मोबाइल में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं ,


तो गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आसानी से डाउनलोड अलग अलग कर सकते हैं इसके साथ ही इसे एंड्राइड मोबाइल और आईफोन के लिए भी डाउनलोड कर सकते हैं इसे डाउनलोड करने के लिए www.torproject.org पर visit कर सकते है ।




Tor browser का फायदा advantage of Tor browser in hind 



टोर ब्राउज़र के फायदा के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जिससे आपके इसे उपयोग करने में काफी आसानी होगी तो चलिए बिना देर से शुरु करते हैं , 


Ip address को hidden कर सकते है ।


इससे किसी भी प्रकार के block website को आसानी से एक्सेस कर सकते है ।


इससे आपका डाटा पूरी तरह से secure रहता है ।


इससे किसी भी प्रकार के हैकर की कोई टेंशन नहीं रहता है ।


आपके current location को find करना बहुत मुश्किल होता है ।


इससे security के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है ।


इसका इस्तेमाल किसी डाटा को इंटरनेट पर आसानी से छुपा सकते है ।




टोर ब्राउज़र के हानि  disadvantage of Tor browser in Hindi 


टर ब्राउजर के इस्तेमाल करने से किस प्रकार हानि होती है इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं इसके साथ ही हम लोगों को इसके इस्तेमाल करने से क्या क्या परेशानी हो सकती हैं इसके बारे में जानते हैं।


 यदि आप और ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो इससे किसी भी प्रकार की बड़ी फाइलों को डाउनलोड करना असंभव होता है क्योंकि यह जनरल ब्राउज़र की तुलना में बहुत ज्यादा धीरे कार्य करता है।


यदि आप इसके इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार का गलती करते हैं तो इसे ज्ञात करने में कठिनाई होती है।


इसके इस्तेमाल करने पर बहुत सी नेटवर्क और बहुत से देश रोक लगाता है।


यदि आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके ऊपर संदिग्ध गतिविधियों लग सकता है ।


यदि tor browser का इस्तेमाल गलत तरीका से इस्तेमाल कर रहे है तो आपको कार्य करने को रोका जा सकता है ।



कंप्यूटर या लैपटॉप में टोर ब्राउजर install कैसे करें ?

 

आइए अब tor ब्राउज़र को कंप्यूटर या लैपटॉप या आईफोन आईओएस अथवा किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम में किस प्रकार डाउनलोड और इंस्टॉल किया जाता है इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं जब तक आप इसके डाउनलोड की प्रक्रिया और इसे शुरू होने की प्रक्रिया को नहीं समझेंगे तब तक इसका इस्तेमाल किस प्रकार कर पाएंगे वैसे तो इसे डाउनलोड करना बहुत ही आसान है जो मैंने नीचे दिए गए step में बताया है ,


Step 1 सबसे पहले आपको tor ब्राउज़र के मैन वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड करना है जैसे ही आप इसके वेबसाइट पर विजिट करेंगे तब आपको दाहिनी साइड स्क्रीन पर इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा वहां क्लिक करके इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।


Step 2 फिर इसके बाद आप अपने जिस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसे डाउनलोड करना चाहते हैं उस ऑपरेटिंग सिस्टम को सेलेक्ट करें जैसे विंडो लिनक्स आईओएस इत्यादि को सेलेक्ट करें और आप अपने भाषा को सेलेक्ट करें आप जिस भी भाषा में इसका प्रयोग करना चाहते हैं उस भाषा को सेलेक्ट करें।


step 3  इसके बाद आप देख पाएंगे कि आपके कंप्यूटर में एक प्रकार का फाइल डाउनलोड हो जाएगा फिर उस फाइल को ओपन करने के बाद इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी फिर से आप अपने क्षेत्रीय भाषा के अनुसार इसका चयन करके चुनाव कर सकते हैं और ओके बटन पर क्लिक करें


step 4 इसके बाद tor ब्राउजर के फाइल एक्सटेंशन को सेलेक्ट करें यदि आप इसे सेलेक्ट नहीं करेंगे तो यह आपके कंप्यूटर में किसी भी फोल्डर में इंस्टॉल हो जाएगा इसलिए आपसे जिस फोल्डर में इंस्टॉल करना चाहते हैं उस फोल्डर को सेलेक्ट करें 


Step 5 इसके बाद डोर ब्राउज़र को स्टार्ट पर क्लिक करें फिर आप देख पाएंगे कि आपके सामने यह ब्राउज़र इंस्टॉल हो जाएगा अब इसका इस्तेमाल आप अपने अनुसार आसानी से कर सकते हैं।



Tor browser को उपयोग करते समय सुरक्षा कैसे करे? 


यदि आप tor ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपनी सुरक्षा कायम रखने के लिए नीचे दिए गए शब्दों को ध्यान पूर्वक समझ कर उसे फॉलो अवश्य करें अन्यथा आपके सुरक्षा मैं कमी महसूस हो सकती है इसलिए इस ब्राउज़र का इस्तेमाल करने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान हमेशा रखेंं


1 सबसे पहले आप अपने सामान्य खाता को फेसबुक या गूगल प्लस में साइन इन कभी नहीं करें


2 आप हमेशा याद रखें कि कोई भी वेबसाइट को विजिट करते हैं तो एचटीटीपीएस वाले वेबसाइट में ही विजिट करें एचटीटीपी वाले वेबसाइट पर कभी भी भेजना करें 


3 दरअसल जब भी कोई फाइल को डाउनलोड किया जाता है तो इसमें बहुत सारे टेंपरेरी फाइल भी डाउनलोड हो जाता है उसे हमेशा डिलीट करते रहें


4 इसे कभी भी अपने ओरिजिनल ईमेल आईडी के साथ लॉगिन नहीं करें इसे लोगिन करने के लिए एक टेंपरेरी ईमेल आईडी का चयन कर सकते हैं।


5 Tor browser का इस्तेमाल हमेशा डक डक गो सर्च इंजन के साथ ही करें क्योंकि इसमें ट्राफिक बहुत कम आता है और याद रखने की गूगल का इस्तेमाल इस ब्राउज़र पर कभी ना करें। 


6 इसमें किसी भी दूसरे प्रकार के ब्राउज़र का प्रयोग ना करें जिसके बारे में आप बिल्कुल भी नहीं जानते हैं।


7 सबसे जरूरी बात यह है कि tor browser को या इसमें add extention को हमेशा अपडेट करते रहे ।


8 tor browser में BitTorrent का इस्तेमाल कभी भी नहीं करे 



Tor browser को इन्टरनेट से connect कैसे करें ?


जब आप तोर ब्राउज़र को डाउनलोड कर लिया है तो उसे इंटरनेट से कनेक्ट करना पड़ता है जब आप इसे आसानी से कनेक्ट कर देते हैं तब इसका इस्तेमाल आप अपने अनुसार कर सकते हैं सबसे पहले जब तू और ब्राउज़र को ओपन किया जाता है तो उसमें कनेक्ट टू इंटरनेट का ऑप्शन दिखाई देता है या स्टार्ट पर क्लिक करना होता है,


 क्लिक करने के बाद ऑटोमेटिक कॉन्फ़िगर सिस्टम अपडेट होने लगता है, कॉन्फ़िगर होने के बाद स्टार्ट पर क्लिक करें, जब यहां इंटरनेट से कनेक्ट हो रहे होते हैं तब भी इसे ओपन कर सकते हैं और ओपन होने के बाद कनेक्ट पर क्लिक करना होता है कुछ समय तक इंतजार करने के बाद यह आसानी से इंटरनेट से कनेक्ट हो जाता है और यह ऑटोमेटिक सर्च इंजन का भी चयन कर लेता है फिर आप स्वतंत्र रूप से इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।



Tor browser और VPN service मे क्या अंतर है ?


जब भी पी एन सर्विस इसका बात आती है तो यह तोर ब्राउज़र की तुलना में बहुत ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है इसके साथ ही बीपीएन से बहुत प्रकार के आपके डाटा को या आपके इंफॉर्मेशन हो सुरक्षित करता है वहीं यदि तोर ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जाए तो इसे आपकी गलती होने पर आपको आसानी से ट्रैक भी किया जा सकता है ,


और आपके इंफॉर्मेशन को भी चुरा सकता है लेकिन वीपीएन में इस तरह की गड़बड़ी का सामना नहीं करना पड़ता है। वीपीएन पॉइंट टू पॉइंट सर्विसेस टनल होता है जिसमें इसके सर्वर के द्वारा सभी प्रकार की डाटा को सुरक्षित रखा जाता है इसमें tor ब्राउज़र के समान कार्य करता है, यदि हम वीपीएन सर्वर शेष की बात करें,


 तो इसमें किसी भी बड़ी फाइल को डाउनलोड करना टूर ब्राउज़र की तुलना में सबसे ज्यादा कार्य करता है इसमें आसानी से बड़ी फाइल और वीडियो को डाउनलोड किया जाता है यदि इसकी बात करें तो जहां वीपीएन सर्वर का इस्तेमाल किया जाता है वहां tor ब्राउजर का सरवर कहीं-कहीं पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है।


 बीपीएन का इस्तेमाल करने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि या नो लॉगइन पॉलिसी के तहत कार्य करता है इसमें किसी भी प्रकार के विज्ञापन के लिए किसी भी अकाउंट में लॉग इन करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है और आप के डाटा को सुरक्षित रखा जाता है। इस प्रकार आपको समझ में आ गया होगा की वीपीएन और tor ब्राउज़र में कितना अंतर है।



Tor browser का इस्तेमाल करना सही है ?


यदि आपने ऊपर दिए गए सभी निम्नलिखित कथनों को ध्यान पूर्वक पढ़ लिया है तो आपको समझ में आ गया होगा कि टूर ब्राउज़र का इस्तेमाल करना कितना सही है और कितना गलत है फिर भी मैं इसके बारे में अवश्य बताऊंगा टूर ब्राउज़र का इस्तेमाल करना जितना सही है उतना गलत भी है यदि आप इसका इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं ,


तो आपके एक मिस्टेक के कारण आपका डाटा लीक होने के चांसेस बहुत ज्यादा रहता है हालांकि इसका प्रयोग लीगल कार्यों के लिए किया जाता है लेकिन बहुत से लोग इसका कार्य इल्लीगल कार्यों के लिए भी करते हैं जो की बहुत ही खतरनाक हो है इसलिए इसका प्रयोग आप लोग अच्छी तरह से करें इसमें भले ही आपके आईपी एड्रेस और आपके लोकेशन के बारे में पता नहीं चलता है लेकिन जैसे ही आप कुछ गलती करेंगे तो आप हो इसके लिए कभी ना कभी भरपाई जरूर करनी पड़ेगी।




 FAQ 


क्या टोर ब्राउज़र का उपयोग करना गैर कानूनी है ?


नही tor ब्राउजर का इस्तेमाल करना गैर कानूनी नहीं है क्योंकि यह अधिकांश देशों में पूरी तरह से कानूनी है लेकिन कुछ जगह इसका इस्तेमाल अवैध रूप से किया जाता है जो की गैर कानूनी के अंतर्गत आता है। यदि इसका इस्तेमाल गैर कानूनी रूप से किया जाता है तो सरकार के द्वारा इस पर कड़ी कार्रवाई भी की जाती है।



Tor browser किस सर्च इंजन का इस्तेमाल करता है ?


हालांकि tor ब्राउज़र का इस्तेमाल अधिकतर डक डक गो सर्च इंजन के द्वारा आसानी से किया जाता है क्योंकि इसमें कम से कम ट्राफिक आता है हालांकि सर्च इंजन का चयन आप अपने हिसाब से कर सकते हैं लेकिन डिफॉल्ट duckduckgo सर्च इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।

 


क्या टोर ब्राउज़र से कोई भी ट्रैक कर सकता है ?


जी हां और ब्राउज़र से आपको कोई भी ट्रैक कर सकता है यदि आप अपने से कोई गलती जब तक नहीं करते हैं तब तक आपको कोई भी ट्रैक नहीं कर पाएगा आपको बता दें कि यहां   अनाम विशेषताएं पर कार्य किया जाता है। यदि आप अपनी जानकारी किसी वेबसाइट में तोर ब्राउज़र के द्वारा दे रहे हैं तो हो सकता है कि आप की जानकारी लीक हो सकता हो जाएगा इसीलिए आप अपना जानकारी किसी के साथ भी साझा ना करें



क्या टोर ब्राउज़र मेरी ip address को छुपाता है ?


हां tor browser मेरी ip address को छुपाता है जब तक आप अपनी से किसी भी प्रकार की गलती नहीं करती हैं तब तक आपके ip-address को कोई भी ट्रैक नहीं कर पाएगा दरअसल आईपी एड्रेस लीक होने का सबसे बड़ा कारण आपके टूर ब्राउज़र के plugin tool हो सकता है , किसी ऐसे अनजान वेबसाइट में sign up नहीं करना चाहिए ।


क्या चीन मे tor browser का इस्तेमाल किया जा सकता है?


नही चीन में टोर ब्राउज़र का इस्तेमाल करना बहुत ही मुश्किल का कार्य है क्योंकि चीन के ग्रेट फायरवाल बाहरी सभी देशों से आने वाले कनेक्शन को रोकता है , और सिर्फ इस्तेमाल किए जाने वाला है कनेक्शन को ही अपने अंदर आने देता है लेकिन यदि आप अच्छी बीपीएन सर्विस का इस्तेमाल करते हैं और चीन के बंद वेबसाइट ओं को आसानी से एक्सेस करते हैं तो आप इसके सहायता से टोर ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की बहुत ही कठिन होता है।



 निष्कर्ष 


हमे उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा लिखा गया यह पोस्ट tor ब्राउज़र क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है आपको बहुत पसंद आया होगा यदि इससे संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बता सकते हैं हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तत्पर हैं इसके साथ ही इस वेबसाइट से संबंधित किसी भी प्रकार का डाउट के लिए हमें अवश्य कांटेक्ट करें हम आपसे आवश्यक कांटेक्ट करेंगे ,


हमें आशा है कि Tor ब्राउज़र क्या है आपको समझ में आ गया होगा मेरी इस ब्लॉग का सिर्फ एक ही मकसद है कि इसमें हर एक टॉपिक पर पूरी तरह जानकारी यानी कि अधिक से अधिक जानकारी मिल सके जिससे किसी भी प्रकार के दूसरे वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता ना पड़े इसके साथ ही हमें कमेंट करके अवश्य बताएं कि यह पोस्ट आपको कैसा लगा और अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें 




Post a Comment