चलिए आज इसीलिए हमें लोग जानेंगे कीवर्ड क्या होता है कीवर्ड रिसर्च कैसे किया जाता है केवट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस लेख में आपको मिलेंगे यदि किसी भी प्रकार का प्रश्न आपको पूछना है तो आप हमें कमेंट करके अवश्य पूछ सकते हैं दरअसल जापान दरअसल जब हम गूगल के सर्च रिजल्ट में कुछ भी सर्च करते हैं,

मान लीजिए आपने सर्च किया कंप्यूटर क्या है आपके सामने जो रिजल्ट आया उसे ही हम लोग कीवर्ड कहते हैं कंप्यूटर क्या है ये भी एक keyword है इससे सम्बन्धित जितने भी रिजल्ट आपके सामने आया उसके अंदर भी बहुत सारे कीवर्ड मौजूद है यदि आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है उसमें आप सफलता पाना चाहते हैं तो आपको कीवर्ड रिसर्च करके कंटेंट को डालना होगा,

इसके बाद ही आपके ब्लॉगर या वेबसाइट पर ट्राफिक आएगा यह किसी न्यू वेबसाइट रहे या पुराना वेबसाइट है सभी के लिए keyword research करना बहुत जरूरी होता हैं किसी भी वेबसाइट पर ट्राफिक आने के लिए कीवर्ड बहुत जरूरी भाग होता है क्योंकि जब तक उसकी बर्ड को लोग सर्च नहीं करेंगे तब तक आप के वेबसाइट पर लोग विजिट कैसे करेंगे सबसे जरूरी बात है कि कौन सा कीबोर्ड पर कितने लोग daily सर्च कर रहे हैं फिर उसकी बर्ड को यदि आप अपने blog में डालते है,

तो आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आने की संभावना बहुत ज्यादा रहता है और पेजरैंक तथा वेबसाइट की अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी अपने आपकी कीवर्ड क्या है, हिंदी में कीवर्ड क्या है अपने आप इंक्रीज होने लगता है ये रही कीवर्ड रिसर्च के बारे में छोटी सी जानकारी चलिए इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं बिना देरी किए शुरू करते हैं कीबर्ड क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है

Keyword क्या है what is keyword in Hindi

Keyword क्या है, what is keyword in Hindi 

इंटरनेट पर क्वेश्चन का आंसर ढूंढने के लिए जो भी क्वेश्चन गूगल से पूछा जाता है उसे ही कीवर्ड कहते हैं जैसे कंप्यूटर क्या है इंटरनेट क्या है मेमोरी क्या है मोबाइल फोन क्या है सीपीयू क्या है इत्यादि यह सभी कीबोर्ड के अंतर्गत आते हैं कीवर्ड बहुत प्रकार का होता है जिसमें एक शब्द का प्रयोग किया जाता है,

 उसे शार्ट keyword कहते हैं जब हम कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल का सहारा लेते हैं और उसमें अपने क्वेश्चन को लिखकर सर्च करते हैं उस प्रश्न को कीवर्ड कहते हैं। अब आपको समझ में आ गया होगा कीवर्ड क्या होता है चलिए इसके अलग-अलग प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। 

Keyword की परिभाषा क्या हैं what is defination of keyword in Hindi

Internet के द्वारा google पर search किए गए प्रश्न को ही कीवर्ड कहते है जो सभी व्यक्ति के द्वारा एक keyword के अलग अलग तरीका से सर्च करते है लेकिन उसका रिजल्ट एक ही आता है।

Keyword कितने प्रकार का होता है, what is types of keyword in Hindi

कीवर्ड मुख्य कई प्रकार के होते हैं लेकिन इस लेख में मैंने कुछ कीवर्ड के बारे में बताया है जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है। 

Fresh keyword  

फ्लैश कीबर्ड वैसे की वर्ड होते हैं जो बहुत अधिक समय तक के लिए सर्च नहीं किया जाता है जैसे कि कोई फेस्टिवल आ जाता है तो उससे संबंधित कीवर्ड बहुत ज्यादा सर्च किए जाते हैं इसके बाद उस की बर्ड को कोई भी व्यक्ति सर्च नहीं करता है।

 जैसे होली का त्यौहार आने पर हैप्पी होली होली कब है बहुत ज्यादा सर्च किए जाते हैं और इसके बाद पुणे 1 साल के बाद ही इस कीबर्ड को सर्च किए जाते हैं इस प्रकार के कीबोर्ड को फ्रेश की वर्ड या ट्रेंडिंग कीवर्ड कहते हैं। 

Ever green keyword 

इस प्रकार के कीवर्ड वैश्य कीवर्ड होते हैं जो हमेशा प्रतिदिन सर्च किए जाते हैं इसकी वर्ल्ड को बहुत समय से सर्च करते आ रहे हैं जैसे पैसा कैसे कमाए सरकारी नौकरी कैसे पाएं सबसे बढ़िया नौकरी कौन कौन है इत्यादि यह सभी कीबर्ड हमेशा सर्च किए जाते हैं इसका इस्तेमाल सर्च वॉल्यूम को इनक्रीस करने के लिए किया जाता है। 

Aria keyword

इस प्रकार के कीवर्ड किसी खास लोकेशन को टारगेट करके किया जाता है इस प्रकार के कीबोर्ड का इस्तेमाल न्यूज़ वेबसाइट अक्सर किया करता है अलग-अलग कैटेगरी में न्यूज़ डाला जाता है जैसे सभी राज्यों का केटेगरी अलग अलग होता है सभी शहरों का न्यूज़ अलग-अलग category-wise बनाकर लोगों को प्रदर्शित किया जाता है। 

Customer Target keyword

इस प्रकार के कीवर्ड को किसी पॉपुलर कस्टमर को टारगेट करके किया जाता है जैसे मोबाइल फोन बेस्ट मोबाइल फोन अंडर 6000 शूज वूमेन शूज इत्यादि इसमें कस्टमर के प्रत्येक दिन यूज होने वाले सामानों को लिस्ट किया जाता है और उन कीवर्ड को टारगेट किया जाता है। 

LSI keyword 

इस प्रकार के कीबोर्ड मेन की वर्ड में इस्तेमाल किया जाता है मुख्य कीबोर्ड में इस्तेमाल करने का सिर्फ एक ही मकसद होता है कि हमारा आर्टिकल इन कीबोर्ड पर आसानी से रैंक कर सकें अच्छा खासा ट्राफिक आ सके। 

Product targeting keyword

इस प्रकार के कीवर्ड को प्रोडक्ट किसी विशेष प्रोडक्ट को टारगेट करके किया जाता है जैसे डेल लैपटॉप एचपी लैपटॉप आईफोन इत्यादि जिसमें किसी खास नाम लेकर उस प्रोडक्ट को लिखना प्रोडक्ट टारगेटिंग कीवर्ड कहलाता है। 

Keyword research क्या है? What is keyword research in Hindi

बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से कोई भी कीवर्ड पर कितना सर्च वॉल्यूम है आसानी से पता लगा सकते हैं मेरे कहने का मतलब यह है कि कंप्यूटर क्या है इसकी बर्ड को 1 दिन में कितने लोग सर्च करते हैं गूगल पर जाकर इसकी जानकारी आप aherf और ubersuggest जैसे कई वेबसाइट पर जाकर आसानी से पता लगा सकते हैं,

इसे ही हम लोग कीवर्ड रिसर्च कहते हैं इसकी क्रिया विधि बहुत अधिक होता है लोग बहुत ऐसे कीवर्ड रिसर्च आसानी से करते हैं जिसका फायदा उन्हें आर्टिकल लिखने में आसानी होता है। 

Keyword research के आधार पर keyword कितने प्रकार के होते है? 

कीवर्ड रिसर्च के आधार पर कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं इनके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है। 

Short keyword

शॉर्ट कीवर्ड ऐसे कीबोर्ड होते हैं जो एक से लगभग 3 शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है इसका सर्च वॉल्यूम भी बहुत अधिक होता है और इसका कंपटीशन भी बहुत अधिक होता है इसकी बर्ड पर रंग करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि ऐसे कीबोर्ड का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। जैसे फ़ोन क्या है? 

Long कीवर्ड

लॉन्ग कीवर्ड वैसे कीबर्ड होते हैं जो 5 से अधिक शब्दों का इस्तेमाल करने से बना होता है जिसका सर्च वैल्यू बहुत कम होता है इसमें कंपटीशन भी बहुत कम होता है यदि आप long-tail कीबोर्ड पर काम करते हैं तो आपको रैंक होने में संभावना बहुत अधिक होती है अक्सर नए ब्लॉगर long-tail की वर्ड का इस्तेमाल बहुत अधिक करता है। 

Mid keywords  

ऐसे कीवर्ड जिसकी लंबाई 3 से 5 शब्दों के बीच होती है उसे अपनी डिटेल कीवर्ड करते हैं इसका सर्च वॉल्यूम और कंपटीशन शॉर्ट कीवर्ड से थोड़ा कम होता है, जैसे youtube से पैसे कैसे कमाए 

Keyword website के लिए क्यों जरूरी है? 

चलिए आप जानकारी प्राप्त करते हैं कि किसी भी वेबसाइट के लिए कीवर्ड क्यों जरूरी होता है दरअसल जब भी आप कोई वेबसाइट क्रिएट करते हैं तो उसमें सबसे जरूरी बात यह है कि आप उसमें किस प्रकार का इंफॉर्मेशन लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं और उन इंफॉर्मेशन के द्वारा लोगों को संतुष्ट कर पाते हैं कि नहीं किस टॉपिक पर आप वेबसाइट क्रिएट करते हैं जब आप वेबसाइट क्रिएट कर लेते हैं तब उसमें जरूरी होता है,

कीवर्ड रिसर्च करने का जितना ज्यादा कीबोर्ड आपके वेबसाइट पर होंगे उतना ही ज्यादा लोग आपके वेबसाइट पर आएंगे और उतनी ही ज्यादा उन्हें आपके कंटेंट के द्वारा जानकारी प्राप्त होगी जिससे आपकी कमाई दुगनी चौगुनी होती जाएगी और आपका स्किल भी बेहतर होता जाएगा इसलिए कीवर्ड वेबसाइट के लिए बहुत ही जरूरी होता है,

उसकी keyword अच्छी तरीका से लिखना जो लोगों को पसंद आए उसकी पूरी जानकारी होना चाहिए जैसे ही कोई व्यक्ति आपके वेबसाइट पर विजिट करता है तो उसे किसी दूसरे वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड अपने वेबसाइट के लिए कीबोर्ड क्रिएट कर सकते हैं। 

Keyword  density क्या है what is keyword density in Hindi

कीवर्ड डेंसिटी का मतलब यह होता है कि किसी भी मेन कीवर्ड पर आपने कोई भी 1000 वर्ड की आर्टिकल लिखें है इसके बाद उस आर्टिकल के बीच में दो या तीन बार उसमें कीबोर्ड को भी दर्शाया है जितनी बार आप उसकी बर्ड को बीच-बीच में दर्शाए गे उसी को कीवर्ड डेंसिटी कहा जाता है,

 यदि आप उसे बार-बार दर्श आएंगे तो उसे कीवर्ड स्टफिंग कहते हैं यदि आप की वर्ड स्टार्टिंग से बचते हैं तभी आपका लेख गूगल सर्च कंसोल में सबमिट हो पाएगा और सर्च रिजल्ट में दिखाई देने लगेंगे इसलिए ज्यादा से ज्यादा long-tail की वर्ड का इस्तेमाल करें और मेन की वर्ड का इस्तेमाल दो या तीन प्रतिशत से ज्यादा नहीं करें।  

Keyword placement कैसे करें? 

कीवर्ड प्लेसमेंट ब्लॉगिंग के लिए सबसे जरूरी चीज है क्योंकि इसका इस्तेमाल यदि आप इधर-उधर कर देते हैं तब आपका आर्टिकल गूगल के सर्च में नहीं आएगा सबसे पहली बात तो यह है कि कीवर्ड प्लेसमेंट सीखना चाहिए जिससे कि आप के ब्लॉगिंग करते समय कोई परेशानी नहीं आए,

फिर आप अपने आप धीरे-धीरे सीख जाएंगे सबसे पहली बात यह है कि कीबोर्ड को टाईटील में रखे इसके बाद पहले paragraph के शुरू में और अंत में कीबोर्ड का इस्तेमाल करें इसकी इमेज में कीबोर्ड का इस्तेमाल करें हेडिंग और सब हेडिंग का इस्तेमाल करें इत्यादि बहुत सारे पॉइंट्स को ध्यान में रखने होते हैं। 

निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है कि मेरी टीम द्वारा लिखा गया यह लेख कीवर्ड क्या है कीवर्ड रिसर्च कैसे किया जाता है आपको बहुत पसंद आया होगा इससे संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप हमें कमेंट अवश्य करें इसके साथ ही इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें और हमें अवश्य बताएं कि यह आलेख आपको कैसा लगा 

Post a Comment