चलिए आज इस लेख में हम लोग जानेंगे कि गूगल सैंडबॉक्स क्या है और यह हमारे वेबसाइट के लिए किस प्रकार खतरनाक साबित होता है गूगल सैंडबॉक्स से संबंधित है किसी भी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें और कोई डाउट रह जाए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें darasal Google send box ko समझना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि इसमें फंसे वेबसाइट को 1 साल से भी ज्यादा समय लग जाता है,

इससे निकलने के लिए यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं या फिर कोई ब्लॉक बनाने की सोच रही है तो सबसे पहले आपको गूगल सैंडबॉक्स के सभी मैथड को आसानी से समझना होगा क्योंकि यदि आप इसे नहीं समझते हैं तो आपका वेबसाइट गूगल में रैंक नहीं कर पाएगा आपका वेबसाइट गूगल में रैंक करने के लिए कम से कम 1 से 6 महीना का समय अवश्य लग जाएगा यदि आप गूगल सैंडबॉक्स की मदद से गूगल को समझना चाहते हैं,

 तो आप इस लेख को पूरी तरह से पढ़ें अपनी वेबसाइट को क्रिएट करने में काफी मदद मिलेगा तो चलिए इसी आसानी से धीरे-धीरे करके सभी स्टाफ को फॉलो करके समझने का प्रयत्न करते हैं बिना देर किए ही शुरु करते हैं गूगल सैंडबॉक्स क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें? 
Google sandbox kya hai

Google sandbox क्या है? What is Google sandbox in Hindi

हालांकि गूगल सैंडबॉक्स गूगल सर्च इंजन से संबंधित है इसके माध्यम से ब्लॉगिंग की दुनिया में जब भी कोई न्यू वेबसाइट लांच होती है तो उस पर गूगल इतना ज्यादा भरोसा नहीं रहता है जितना कि पहले से मौजूद रहे वेबसाइट पर होता है इसलिए गूगल सैंडबॉक्स की मदद से उस पर लिखे गए सभी कांटेक्ट को जांचने के लिए नए ब्लॉगर के द्वारा लिखे गए कांटेक्ट गूगल सैंडबॉक्स में ट्रांसफर कर दिया जाता है,

अब गूगल सैंडबॉक्स उस लिखेगा आर्टकिल को जांचने के लिए 6 से 1 साल का समय लगा देता है क्योंकि वह अच्छी तरह से इस कांटेक्ट को जांच कर परख कर संतुष्ट हो जाता है तभी अपने यूजर्स के सामने प्रदर्शित करता है गूगल चाहता है कि हमेशा अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा प्राप्त हो इसलिए वह पुराने वेबसाइट पर ज्यादा ट्रस्ट देता है जिससे उसके यूजर्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़े हालांकि गूगल के द्वारा किसी भी प्रकार की ऑफिसियल नोटिस में या नहीं कहा गया है कि गूगल सैंडबॉक्स का कार्य नए ब्लॉगर के कंटेंट को जांचने के लिए होता है,

 लेकिन बड़े बड़े seo एक्सपर्ट के द्वारा यह पता लगा पाया है कि गूगल सैंडबॉक्स न्यू क्रिएट कंटेंट को जांचने के लिए होता है हालांकि इसका इस्तेमाल बहुत पहले से किया जा रहा है जिससे इसका शिकार लगभग सभी ब्लॉगर हुए हैं गूगल किसी भी प्रकार के गलत इंफॉर्मेशन को अपने यूजर्स को दिखाने में हिचकी चाहता है अपने यूजर्स को ओल्ड वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक भेजता है यदि आप एक नए ब्लॉगर है तो आपको बहुत दिन तक wait करना होगा तभी जाकर आपका वेबसाइट गूगल सर्च इंजन पर अच्छे से रैंक करेगा जब तक आप की वेबसाइट पर लिखे गए कांटेक्ट को गूगल सैंडबॉक्स द्वारा चाचा नहीं जाता है

 तब तक आपका कांटेक्ट किया वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में नहीं दिखाया जाएगा इसलिए आप जब भी कोई कांटेक्ट लिखें तो एक सौ प्रतिशत यूनिक कांटेक्ट लिखें जिससे गूगल को यह लगेगी इस प्रकार का कांटेक्ट गूगल में है ही नहीं। 

Google sandbox का इस्तमाल कब किया गया? 

दरअसल गूगल सेट बॉक्स का इस्तेमाल 2004 में सबसे पहले किया गया था बड़े-बड़े ब्लॉगर ने यह अनुभव किया कि गूगल एकदम न्यू वेबसाइट को रैंक नहीं करने देता है चाहे वह कितना भी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करके अपने कांटेक्ट को बना दे आपकी वेबसाइट को गूगल में रैंक करने के लिए कुछ ना कुछ समय तो अवश्य लगेगा ,

इसीलिए गूगल सैंडबॉक्स का इस्तेमाल किया जाने लगा हालांकि गूगल किसी भी न्यू ब्लॉगर पर भरोसा नहीं करता है जिससे उसके द्वारा लिखे गए सभी कांटेक्ट को सैंडबॉक्स में भेज देता है जहां उसके आर्टिकल की कांसेप्ट की जांच की जाती है इसके बाद गूगल सर्च रैंकिंग में दिखाया जाता है।

Google सैंडबॉक्स में वेबसाईट या ब्लॉग क्यों रखा जाता है? 

गूगल सैंडबॉक्स में किसी भी प्रकार के ब्लॉग या वेबसाइट क्यों रखा जाता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं हालांकि जब आप कोई नया वेबसाइट लॉन्च करते हैं तो गूगल को उस पर भरोसा नहीं होता है, आपके सभी आर्टिकल को अच्छी तरह से जांचने के लिए गूगल सैंडबॉक्स का इस्तेमाल करता है आपका द्वारा लिखा गया आर्टिकल कही से कॉपी किया हुआ है या किसी से चुराया गया है या गूगल सर्च इंजन में पहले से मौजूद है ,

इन सभी बातों को जांचने के लिए गूगल सैंडबॉक्स का प्रयोग किया जाता है और कुछ महीनों तक आपके वेबसाइट को गूगल सैंडबॉक्स पर रखा जाता है, सभी प्रकार के कंटेंट की अच्छी तरह से जांच हो सके, यदि आप सोचते हैं कि कोई भी कमेंट लिखकर गूगल में डाल देंगे तो वह गूगल में रैंक करने लगेगा तो आप लोग गलत सोचते हैं आपके द्वारा लिखे गए शब्दों को बारीकी से जांचा जाता है और कहीं भी कोई परेशानी होने पर आपके वेबसाइट को गूगल में रैंक नहीं होने देता है,

जब भी आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाए तो उसमें हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखकर सही सही इंफॉर्मेशन अवश्य दें जिससे आपके ब्लॉग पढ़ने वाले व्यक्ति को विश्वास हो कि यह व्यक्ति सही सही जानकारी दे रहा है अब आपको समझ में आ गया होगा कि गूगल नए ब्लॉगर और वेबसाइट पर लिखे गए आर्टिकल को गूगल सैंडबॉक्स में क्यों ट्रांसफर करता है।  

अपनी वेबसाइट को google sandbox में कैसे पता करे? 

यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपके मन में यह सवाल अवश्य आता होगा कि हम अपनी वेबसाइट को गूगल सैंडबॉक्स में जांचने के लिए किस प्रकार की विधि का इस्तेमाल करें इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हैं यदि आपका वेबसाइट नया है और आपके वेबसाइट पर विजिटर्स बहुत कम आ रहे हैं आपने लो कंपटीशन की वर्ड लिख रहे हैं फिर भी आपका वेबसाइट गूगल में रैंक नहीं कर रहा है तो इसका सीधा सा मतलब यह है,

 कि आपका वेबसाइट गूगल सैंडबॉक्स में हालांकि इसकी कोई चिंता नहीं करना चाहिए क्योंकि गूगल यह स्पष्ट नहीं कहता है कि मेरे पास गूगल सैंडबॉक्स नाम का कोई चीज भी है लेकिन बड़े-बड़े ब्लॉगर और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के एक्सपर्ट के द्वारा पता लगाया गया है कि यदि आपके वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक नहीं आ रहा है और आप अपनी वेबसाइट पर लोग कंपटीशन की वर्ड लिख रहे हैं फिर भी रैंक नहीं कर रहा है या फिर अचानक से किसी की वर्ड पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ जाता है और उसके बाद कुछ समय बाद बिल्कुल भी ट्राफिक नहीं आता है आपने अच्छे से हर एक कांटेक्ट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अच्छी तरीका से किया है,

यदि आपके आर्टिकल में मौजूद कीबोर्ड को सर्च करने के बाद भी गूगल पर रैंक नहीं कर रहा है आपने बैकलिंक क्रिएट कर लिए है, इतना सारा कार्य करने के बाद आपका वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में रैंक नहीं कर रहा है तो आप अपने आप समझ जाएगी आपका वेबसाइट गूगल सैंडबॉक्स में मौजूद है कुछ समय बाद इसे अपने आप निकाल दिया जाएगा आप निरंतर अपनी वेबसाइट पर कार्य करते रहें। 

Google sandbox से वेबसाइट को कैसे निकालें? 

Google send box से आप अपनी वेबसाइट को किस प्रकार बाहर निकाल सकते हैं चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं दरअसल यदि आपका वेबसाइट गूगल सैंडबॉक्स में मौजूद है आपको ऐसा अनुभव होता है तो आप इसे बाहर निकालने के लिए बहुत मेहनत करें दिन-रात उस पर आर्टिकल लिखें हाई क्वालिटी कंटेंट रेगुलर पब्लिश करें हमेशा यूनिक आर्ट के लिए लिखें किसी दूसरे वेबसाइट को कॉपी पेस्ट नहीं करें हमेशा याद रखें कि नियमित तौर पर अपना आर्टिकल डालते रहें,

अपने वेबसाइट पर अच्छी प्रकार से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करें हमेशा लो कंपटीशन कीबोर्ड का ही इस्तेमाल करें अपनी वेबसाइट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर अवश्य करें , backlink अवश्य बनाएं, और लगातार अपनी वेबसाइट पर मेहनत जारी रखें, यदि आप इस तरह 1 साल तक कार्य कर लेंगे तो आपका वेबसाइट अवश्य ही गूगल में रैंक करने लगेगा।
 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Google सैंडबॉक्स क्या है? 

न्यू वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक का नहीं आना 

Google sandbox से वेबसाईट कितने दीन में बाहर निकलता है? 

3 महीने- 1 साल तक 

Google sandbox कब से लागू हुआ? 

2004 लगभग 

क्या सभी प्रकार के ब्लॉगर google sandbox से ग्राषित हुआ है? 

हां

Google sandbox के बारे में google क्या कहता है? 

Google का कहना है google sandbox का इस्तेमाल नही करते है। 

Google sandbox से ब्लॉगर को सीख क्या मिलता है? 

अपने ब्लॉग पर high quality Content को लिखना और नियमित रूप से पोस्ट लिखना 

Google sandbox को सॉल्व करने का कोई शॉर्टकट तरीका मौजूद है? 

नहीं 

क्या google sandbox होना चाहिए? 

हां 

क्या google न्यू वेबसाइट को रैंक करने देता है? 

3- 4 महीना तक नहीं 

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा लिखा गया यह लेख google sandbox क्या है इसका समस्या क्या है आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा इससे संबंधित किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए हमें contact अवश्य करें इसके साथ ही हमें जरूर बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें?
 

Post a Comment