मिस्त्र का राजा और उसके हमशक्ल

 बीरबल अपनी बुद्धि और चतुराई को लेकर विश्व भर में प्रसिद्ध हो चुका था मिस्र के राजा ने भी बीरबल की चतुराई के किस्से सुने थे सच्चाई परखने के लिए उसने एक बार बीरबल को मिस्त्र आने का न्योता दिया ।

बीरबल मिश्र के लिए रवाना हो गया।

इधर मिस्र के राजा ने अपने साथ आठ हमशक्ल तैयार करवाएं और उन्हें सिंहासन पर बैठा दिया। राजा खुद भी उन्हीं हमशक्ल के बीच जा बैठा।

मिस्र पहुंचकर बीरबल सीधा राजा के दरबार में हाजिर हुआ हालात देखकर वह चकराया अवश्य किंतु थोड़ी देर सोचने और सभी राजा बने लोगों को ध्यान से देखने के बाद असली राजा के निकट पहुंचा और उसका अभिवादन किया।

अब हैरान होने की बारी राजा की थी वह बोला बीरबल तुमने इतनी आसानी से कैसे जान लिया कि हम ही असली राजा हैं।

बीरबल ने उत्तर दिया हुजूर जब मैंने आप के दरबार में प्रवेश किया तो देखा कि नकली राजा बने सभी लोग आपकी और देख रहे हैं आप ही अकेले ऐसे थे जो पूरे विश्वास के साथ सिंहासन पर विराजमान थे और लोगों का भेष जरूर राजा जैसा था लेकिन उनका पूरा ध्यान आपकी और था क्योंकि आप असली राजा है।

या सुनकर राजा बेहद प्रसन्न हुआ।

कुछ देर बाद उसने अपने एक मंत्री के साथ बीरबल को महल में भेज दिया उस मंत्री ने बीरबल को पूरा महल दिखाया ।

माल की सुंदरता तारीफ के काबिल थी बीरबल मन ही मन माल की सुंदरता की तारीफ करता जा रहा थ।

मंत्री ने बीरबल को साही शौचालय भी दिखाया ।

बीरबल ने देखा कि उस सोचालय की दीवार पर बादशाह अकबर का आदम कद चित्र टंगा है उसे देखते ही बीरबल तुरंत बोला वाह बिल्कुल ठीक जगह लगाया है आपने हमारे बादशाह का चित्र चित्र भी ऐसा है कि देखने वाला पहली नजर में ही डर जाए।

फिर भी अगर उस मंत्री से संबोधित हुआ मुझे ऐसा लगता है कि तुम्हारा राजा कब्ज से परेशान रहता है रोज रोज जुलाब लेने से बचने के लिए उसने हमारे बादशाह किया तस्वीर यहां शौचालय की दीवार पर टंगावाई है ।

उस मंत्री से कोई जवाब देते ना बना । वह समझ गया था कि बीरबल के कहने का आशय क्या है जब राजा को यह पता चला तो वह बोला बेवर तुम्हारे बादशाह का अपमान करने के लिए यह तस्वीर हमने यहा नहीं लगाई है । हम तो केवल तुम्हारे सूज भुज परखना चाहते थे इसके बाद बीरबल जब मिस्र से विदा हुआ तो उसे कोई कीमती उपहार वस्त्र व आभूषण भेंट किए गए वहां के राजा ने बादशाह के नाम का एक पत्र भी दिया उसमें लिखा था आपके पास बहुत से कीमती रत्न होंगे लेकिन उनमें बीरबल  जैसा कीमती कोई ना होगा


Post a Comment