आज इस पोस्ट में Yo WhatsApp क्या है इसे कैसे डाउनलोड करें इन सभी जीजा के बारे में बताया जाएगा

 इससे जुड़ी लगभग सभी जानकारी को इस पोस्ट में लिखने का कोशिश करूंगा Yo WhatsApp को बिल्कुल आसान शब्दों में 

आप को समझाने का प्रयास करूंगा किसी भी तरह का परेशानी का सामना करना बिल्कुल नहीं होगा।


Internet banking kya hai kaise chalu kare


आज के समय में WhatsApp को कौन नहीं जानता है जिसके पास स्मार्टफोन है

 उसके मोबाइल में कुछ रहे ना रहे व्हाट्सएप तो जरूर install रहेगा लेकिन क्या आप जानते हैं 

WhatsApp के बहुत ऐसे version है जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे जैसे Yo WhatsApp, GB WhatsApp , FM WhatsApp आदि कई प्रकार के WhatsApp पर आपको मिलेगा 

लेकिन इन सब WhatsApp ko official व्हाट्सएप के Code में कुछ चेंज करके बनाया गया है

 इसलिए यह सब व्हाट्सएप आपको Google Play Store में बिल्कुल भी नहीं मिलेगा

 क्योंकि यह सब WhatsApp Google Play Store के terms and conditions को follow  नहीं करता है, 

तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि Yo WhatsApp  क्या होता है इसे कैसे download करना है इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको लेख में मिलेगा,


YO WhatsApp क्या है, कैसे डाउनलोड करे ?




 IRCTC kya hai id kaise banaye



YO WhatsApp क्या है ? What is yo whatsapp in hindi


Yo WhatsApp official WhatsApp की तरह ही एक message apk हैं 

जो की आप किसी दूसरे व्यक्ति को इंटरनेट के जरिए मैसेज भेज सकते हैं तथा उसे फोटो वीडियोस इमेज आदि बहुत जरूरी document को भी yo WhatsApp के द्वारा भेज सकते हैं , 

हालांकि official WhatsApp  की तुलना में Yo WhatsApp बहुत अधिक सुविधा उपलब्ध कराता है ,

 तथा हमें उन सारे setting करने का अनुमति भी प्रदान करता है।

यो व्हाट्सएप official WhatsApp का mod apk है , इसे Yowa Apk के नाम से भी जाना जाता है ,

 हालांकि officel  का बहुत सारे version उपलब्ध है लेकिन उन सभी भजनों में से Yo WhatsApp सबसे बेहतरीन भर्जन है 

यदि आप WhatsApp के अधिक version को खोज रहे हैं तो Yo WhatsApp सबसे बेहतरीन version है 

हालांकि यह ऑफिशियल व्हाट्सएप का अनऑफिशियल वेरिएंट है। जिसे yosef Al Basha ने डिवेलप किया है इसी के द्वारा बनाया गया है , 



Yo WhatsApp कैसे डाउनलोड करें ?


Yo WhatsApp को download करने के लिए आपको गूगल सर्च इंजन का मदद लेनी होगी 

यह एप्लीकेशन Google Play Store पर नहीं मिलेगा इसे आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं,

 गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप के किसी भी veriyant  को लिस्टेड नहीं किया गया है 

व्हाट्सएप के सभी वेरिएंट को डाउनलोड करने के लिए इसके official website से ही download  किया जा सकता है।


Yo WhatsApp में account कैसे बनाएं ?


Yo WhatsApp में Account बनाने के लिए Mobile Number की आवश्यकता होगी 

जिस प्रकार आप oficial  WhatsApp में अकाउंट बनाते हैं ठीक उसी प्रकार yo WhatsApp में भी अपना अकाउंट बना सकते हैं ,

जैसे Yo WhatsApp को सबसे पहले Install इंस्टॉल करने के बाद, Open करें , Open करने के बाद Rejistered पर Click करें 

इसके बाद ,मोबाइल नंबर ,फिर OTP, फिर skip ,करे आपका Yo WhatsApp  में Account बनकर तैयार हो जाएगा 



Yo WhatsApp अपडेट कैसे करे?


Yo WhatsApp को update करने के लिऐ इसके setting मे जाकर auto update को on करे , 

 on करने के बाद latest update अपने आप हो जाएगा , आप चाहे तो इसे of भी रख सकते है

 of  रखने के बाद आपको setting मे जाकर  update पर क्लिक करके इसे अपडेट कर सकते है

 या फिर यो व्हाट्सएप के वेबसाइट में जाकर वहां से latest version  डाउनलोड कर सकते हैं। 



what is world wide web in hindi



Yo WhatsApp का feature 


Yo WhatsApp मैं official WhatsApp के अपेक्षा बहुत अधिक फीचर्स देखने को मिलता है 

जिसके मदद से आप अपने व्हाट्सएप को और अधिक smart तरीके से उपयोग कर सकते हैं ,

ऑफिशियल व्हाट्सएप में बहुत कम ही फीचर्स मौजूद है जो हम लोग इस्तेमाल कर रहे हैं 

ये  wahi व्हाट्सएप है , yo WhatsApp  में इतना अधिक है फीचर्स मौजूद है

 कि आप देख कर चौक जाएंगे और इस तरह का फीचर है जो शायद ही आपने कहीं देखा होगा,

 तो चलिए इसके बारे में एक-एक करके जानते हैं,


1  Message without saving number 


Yo WhatsApp  में यह बहुत ही कमाल का feature है इस feature की मदद से आप किसी भी नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं 

उन्हें बिना number save किए हो आप save  नहीं भी करेंगे फिर भी आप उन्हें इमेजेस वीडियो और महत्वपूर्ण जानकारी send kar  पाएंगे।



2 Hide blue trick 


यह feature बहुत कमाल का feature है इस फीचर्स को ON  कर देने पर यदि आपको कोई मैसेज भेजता है 

तो आप उसे पढ़ भी लेते हैं फिर भी मैसेज भेजने वाले को यह पता नहीं चल पाता है ,

कि आप ने मैसेज पढ़ा है या नहीं पड़ा है उन्हें जो पहले blue trick दिखाई पड़ता था 

अब दिखाई नहीं देगा उन्हें ऐसा दिखाई देगा कि आपने message को पढ़ा ही नहीं हैं। 



3 Anit delete message 


 Yo WhatsApp  में इस feature को ON  कर देने से यदि आपको कोई messages भेजता है 

और message भेजते ही वह delete कर देता है फिर भी आपके Mobile से या message delete नहीं होगा उन्हें लगेगा ,

 कि मैंने अपना send हुआ मैसेज वापस लौटा लिया है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होगा इस feature की मदद से आपका message delete नहीं होगा।



4 Hide status 


Yo WhatsApp  में इस feature के इस्तेमाल से आप किसी के भी Status देख सकते हैं,

 और उन्हें भनक भी नहीं लगेगा कि आपने उसका status देखा है या बहुत ही कमाल का feature है।



5 Send any type file 


Yo WhatsApp में इस feature की सहायता से आप किसी दूसरे व्यक्ति के WhatsApp में ,

किसी भी तरह का File बड़ी आसानी से send kar  सकते हैं जो कि अभी तक ऑफिशियल व्हाट्सएप में संभव नहीं है।



6 Dowload any status 


Yo WhatsApp  में इस feature की मदद से अगर कोई व्यक्ति अपने WhatsApp में कोई Status लगाया है तो आप उसे download  कर सकते हैं, 

Yo WhatsApp में status के सामने download का Option दिखाई देना इस पर Click करके download कर सकते हैं



7 Do Not distrub 


Yo WhatsApp में इस faeture की मदद से Do not distrub  को On  रख सकते है 

जिसके मदद से यदि आपको कोई बार-बार कॉल करके डिस्टर्ब कर रहा है ,

तो आप इस feature को Active करके call बंद कर सकते हैं।



8 call blocking 


Yo WhatsApp  में इसके द्वारा किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं 

बिना उसके नंबर को अपने Mobile में सेव किए आप उसे तुरंत block कर सकते हैं 

Block करने पर आपको यह पता अवश्य चल जाएगा कि उसने आपको कितनी बार call किया है 

लेकिन उन्हें बिल्कुल पता नहीं चलेगा कि आपने उसे block कर दिया है।




9 Image quality without Losing sare 


अक्सर आपने देखा होगा कि official website में कोई भी image को भेजने पर उसके original image नहीं जाता है 

उसमें कुछ quality reduce होकर जाता है लेकिन यो व्हाट्सएप के मदद से आप original  इमेज उसे भेज सकते हैं 

आपके image पर किसी भी तरह का quality reduce नहीं होगा।



10 Theme 


इस पिक्चर की मदद से yo WhatsApp में umlimited theme उपलब्ध कराता है ,

जिससे कि आप अपने पसंदीदा image को theme को setting कर सके तथा आपने डिफॉल्ट इमेज को भी लगा सकते हैं।



11 Dual WhatsApp 


यो व्हाट्सएप में आप dual व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं

 इस व्हाट्सएप को install करने के बाद उसमें dual WhatsApp का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।



12 Chose font 


Yo WhatsApp में बहुत सारे font का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन official Whatsapp में कुछ चुनिंदा font को ही यूज कर सकते हैं,

 लेकिन यो व्हाट्सएप में आप जितना चाहे अपने मनमर्जी के हिसाब से इस व्हाट्सएप  font का इस्तेमाल कर सकते है ।



13 Lock Advance 


Yo WhatsApp में सिक्योरिटी का भी बहुत ध्यान रखा गया है इसमें एडवांस लेवल लॉक लगाया गया है,

 जिसके मदद से आप अपने मोबाइल में advance lock लगा सकते है ?



Yo WhatsApp ka latest Version के बारे मे जानें ?


Application name :- Yo whtsapp

Latst version ;- v17.10

app size ;- 35 MB 

Requirement :- Anroide v4 or Higher 



Yo WhatsApp Download करने का direct link 


download ;-  click hare 



Yo WhatsApp किस देश की कंपनी है ?


यो व्हाट्सएप इराक देश की कंपनी है जिसे नॉर्मल व्हाट्सएप के code कुछ चेंज करके बनाया गया है 

जिसके चलते इसमें new features देखने को मिलता है।

यह ऑफिशियल व्हाट्सएप का मोड Version है जिसे official WhatsApp के code को कुछ चेंज करके बनाया गया है ।



क्या Yo WhatsApp का इस्तेमाल करना safe हैं?


 Yo WhatsApp का इस्तेमाल करना है पूर्णता सेफ नहीं है लेकिन यदि इन्हें आपस सही तरीका से इस्तेमाल करते हैं 

तो कोई दिक्कत नहीं हो ज्यादातर लोगों को यह अक्सर लगता है कि यदि मैंने yo WhatsApp का है इस्तेमाल करना है शुरू कर दिया है तो मेरा व्हाट्सएप Account बैन हो सकता है  

बिल्कुल सही बात है हो सकता है कि हमेशा के लिए आपका WhatsApp बैन कर दिया जाए इसलिए इन्हें Temporary  number  से ही इस्तेमाल करें,

 इसे चलाने में उस WhatsApp की अपेक्षा है बहुत अधिक आनंद मिलेगा, एक कारण और भी है

 कि यदि यह पूर्णत safe होता तो google Play Store में अवश्य मिल जाता लेकिन वहां नहीं होने के कारण यह सेफ पूर्णता बिल्कुल भी नहीं है।


paise kaise kamaye


निष्कर्ष 


हमें उम्मीद है कि Yo WhatsApp क्या है इसे कैसे Update, इनका feature क्या  है,

Yo WhatsApp से जुड़ी सभी  प्रश्न के उत्तर आपको मिल गया होगा, मैं आशा करता हूं ,

कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा हमें  coment करके अवश्य बताएं ,

की या लेख आपको कैसा लगा जिससे हमारी टीम को Motivate मिल सके यदि इससे जुड़ी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।


what is topology in hindi

Post a Comment