चलिए दोस्तों कैप्चा कोड क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं कैप्चा कोड से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर इस लेख में आपको मिलेंगे मैं यथासंभव प्रयास करूंगा कि आपके सभी प्रश्नों का उत्तर इस लेख में दे दू,

लेकिन किसी कारणवश यदि वह छूट भी जाता है, तो आप हमें कमेंट करके हम से अवश्य पूछे हम आपके प्रश्नों का उत्तर अवश्य देंगे दरअसल जब भी आप लोग कोई फॉर्म भरते हैं या फिर जीमेल अकाउंट बनाते हैं या किसी भी प्रकार की डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की कोशिश करते हैं,

 तो सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बावजूद आप को सबसे नीचे में 4 अंकों या 6 अंकों का नंबर और अक्षर अक्षर छोटी अक्षर और बड़ी अक्षर आपको दिखाई देता है इसे डालने के बाद ही आप कोई भी फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं, क्योंकि क्योंकि जब तक आप इस कोड को इंटर नहीं करेंगे तब तक आप किसी भी फोन को नहीं भर पाएंगे इसीलिए यह बहुत जरूरी होता है यह तुरंत तुरंत बदलता जाता है,

 जैसे जैसे आप अपना पेज रिफ्रेश करते जाएंगे वैसे वैसे कैप्चा कोड आपका बदलता हुआ चला जाएग यदि कोई अक्षर कैप्चा कोड में समझ में नहीं आ रहा है तो आप उसे रिफ्रेश करके दूसरा कैप्चा कोड मांगा सकते हैं जिससे जिससे आपके समझ में बिल्कुल निष्पक्ष तरीका से आने लगे और आप आगे का काम जारी रख सके। यह तो था,

 कैप्चा कोड का बहुत छोटी सी जानकारी जो मैंने आप लोगों के बीच शेयर किया लेकिन क्या आप लोग इसे बेहतरीन तरीका से इसके सभी प्रारूपों को अच्छी तरह से जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरी तरह पढ़ाई करें और पूरी तरह पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार का कोई डाउट है तो आप हमें बेहिचक कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तत्पर हैं तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं कैप्चा कोड क्या होता है/

Captcha code क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?



Captcha code क्या होता है? What is captcha code in Hindi 


दरअसल आप लोग देखते होंगे कि जब भी आप किसी वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आप अपना सभी प्रकार की डिटेल्स को उसमें भरते हैं भरने के बाद सबसे नीचे में सबमिट मारने से पहले एक चेक बॉक्स के तरह दिखाई देता होगा उस चेक बॉक्स में 4 या 6 अंकों का नंबर या अक्षर या बड़ी अक्षर या छोटी अक्षर दिखाई देता होगा उस अक्षर को ध्यान से समझकर उस नीचे बॉक्स में भरना होता है,

 भरने के बाद उसे सबमिट आराम से कर दिया जाता है जब तक इस कोड को आप उस बॉक्स में नहीं भरेंगे तब तक आप का रजिस्ट्रेशन पूर्ण नहीं होगा वही 4 या 6 अंकों का नंबर को कैप्चा कोड के नाम से जाना जाता है यह इमेज के रूप में भी हो सकता है,

 और उस इमेज में अंक या अक्षर दिखाई पड़ता है उस अंक को नीचे बॉक्स में भरना पड़ता है दरअसल यह कैप्चा कोड मशीन और रोबोट में फर्क को बताता है कि कौन सा असली रजिस्ट्रेशन है और कौन सा ऑटोमेटिक रजिस्ट्रेशन है दरअसल यदि कैप्चा कोड नहीं दिया जाता है तो रोबोट की मदद से 1 मिनट में बहुत सारे रजिस्ट्रेशन ऑटोमेटिक हो जाएंगे इसे रोकने के लिए ही कैप्चा कोड का प्रत्येक वेबसाइट में इस्तेमाल किया जाता है,

 ताकि हैकर्स के द्वारा किसी भी प्रकार की वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन ऑटोमेटिक नहीं किया जा सके इसलिए मत से रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैप्चा कोड फील करने के बाद उसे असलियत का पता चल जाता है अब आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि कैप्चा कोड क्या होता है चलिए इसकी जानकारी पूरी प्राप्त करते हैं।

also read 

कैप्चा कोड का फुल फॉर्म क्या होता है?

Captcha code का full form:- "Completely Automated public turing test to tell computers and human apart "


कैप्चा कोड का आविष्कार कब और किसने  किया गया है?


दरअसल इसे सबसे पहले सन 2000 में luis von ahn, Manuel Blum, Nicholas hopper, तथा john Langford के द्वारा किया गया है। याहू पर इस्तेमाल सबसे पहले किया गया था।  

कैप्चा कोड कितने प्रकार के होते हैं? 


चलिए अब कैप्चा कोड के सभी प्रकार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं जिससे हम लोगों को कैप्चा कोड की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके , तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं।

Image recognition captcha code

 
इस प्रकार के कैप्चा कोड में इमेज बेस्ट कैप्चा कोड होता है जो एक पजल के तरह दिखाई देता है जिसमें उसे हल करने के लिए सबसे पहले उस pazzle को हल करना होता है और उस इमेज को अच्छी तरह समझ ना होता है इसके बाद ही इसे सही तरीका से लिखा जा सके। 

Logic base captcha code 


इस प्रकार के इस प्रकार के कैप्चा कोड में लॉजिक के साथ-सथ
 पजल को भी अच्छी तरह सॉल्व करना होता है जिसस
 किसी भी प्रकार का कोई और सावधानी ना हो जाए इसमें क्वेश्चन का आंसर देना पड़ता है।

Text recognition captcha code 


इस प्रकार के कैप्चा कोड में टेक्स्ट बेस कोड का इस्तेमाल किया जाता है यह बहुत ही आसान होता है इसमें सिर्फ आपको नीचे लिखे गए टेक्स्ट फको बॉक्स में लिखना होता है फिर आप आसानी से इसे सबमिट कर सकते हैं। 

Social authentication captcha code 


इस प्रकार के कैप्चा कोड में जो pazzle आता है वह सोशल मीडिया वेबसाइट मैं ज्यादा का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह प्रोफाइल पिक्चर को पहचानने का काम करता है इसके बाद ही वेबसाइट में आप पहुंच सकते हैं।

Audio captcha code 


ऑडियो कैप्चा कोड के बारे में आप लोग तो जानते ही हैं कि वहां एक ऑडियो क्लिप दिखाई देता है जिसे बजाकर उसमें अंकों में शब्दों की ध्वनि उत्पन्न होती है उसे सुनकर टेक्स्ट बॉक्स में भरना होता है। 
 

Math question captcha code


इस प्रकार के कैप्चा कोड मैथ का क्वेश्चन पूछा जाता है जिसमें आपको उसके क्वेश्चन का हल करके उसमे लिखना अनिवार्य होता है जैसे 1+1 = 2 लिखना होता है।

Captcha code का लाभ क्या क्या होता हैं? 


चलिए आप जानते हैं कि कैप्चा कोड का इस्तेमाल करने से हम लोगों को किस प्रकार की सुविधा प्रदान होती है हमें इस से क्या-क्या लाभ उत्पन्न हो सकता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं,

 सबसे पहले बात यह है कि कृपया कोड का इस्तेमाल करने से आपका वेबसाइट में किसी भी प्रकार का कमेंट स्पैम नहीं हो पाएगा जिससे आपके वेबसाइट को हैकर्स के द्वारा कोई खतरा नहीं होगा इसके बाद आपके वेबसाइट के के पंजीकरण की प्रत्यक्ष रूप से रक्षा करता है और ईमेल एड्रेस के ईमेल इस्पेक्टर से आसानी से बचाता है,

 इसके साथ साथ आपके वेबसाइट को किसी भी डायरेक्टली अटैक से आसानी से बचाता है आपकी वेबसाइट को spammers से भी बचाता है और आपकी वेबसाइट में आने वाले बड़े-बड़े स्पैमर को आने से रोकता है।

 आजकल ऑनलाइन की दुनिया में सिक्योरिटी का होना बहुत जरूरी है क्योंकि सिक्योरिटी के बिना हमारा सारा डाटा लेख होने का खतरा रहता है इसलिए कैप्चा कोड अपना व्यवसाय के लिए अवश्य बनाना चाहिए।


Captcha code को सॉल्व कैसे किया जाता है।


चलिए अब कैप्चा कोड को किस प्रकार सॉल्व किया जाता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं दरअसल आप लोग कब चकोर के बारे में अब इतना दूर आर्टिकल पढ़ने के बाद समझ ही गए होंगे कि कैप्चा कोड क्या होता है इसे सॉल्व करने में किसी भी प्रकार का समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा क्योंकि जो कैप्चा कोड स्पष्ट रूप से दिखाई देता है,

 वही कैप्चा कोड को सॉल्व करने के लिए आपको बोला जाता है। हालांकि कई ऐसे कंडीशन है कई ऐसी वेबसाइट है जिसमें आपको समझ में नहीं आता है कि इस कैप्चा कोड में आखिर वर्ड क्या लिखा गया है लेकिन उसे ध्यान से देखने के बाद आपको समझ में आ जाता है,

 कि कौन सा वर्ड है यहां लिखा गया है फिर उसी वर्ड को उस बॉक्स में लिख कर सबमिट कर दिया जाता है हालांकि ऐसा है कर्ज से बचने के लिए किया जाता है।

किसी भी वेबसाइट में captcha code कैसे ऐड करें? 


यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप बड़े ही आसानी से उसमें कैप्चा कोड को बनाकर ऐड कर सकते हैं आप अपनी वेबसाइट के लिए किसी भी प्रकार के कैप्चा प्रोवाइडर को फॉलो करके गूगल की मदद से कैप्चा कोड जनरेट कर सकते हैं,

 इसके अलावा यदि आपको स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज की जानकारी है तो आप अपना कैप्चा खुद से बना सकते हैं यदि कोडिंग की जानकारी आपको नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं है आप बिना कोडिंग के भी गूगल की सहायता से आसानी से अपनी वेबसाइट के लिए कैप्चा कोड जनरेट कर सकते हैं जिससे आपका वेबसाइट सुरक्षित हो जाए।

निष्कर्ष 


हमें उम्मीद है कि मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख कैप्चा कोड क्या है इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है आपको बहुत पसंद आया होगा इसके साथ ही इससे संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर जानने के लिए आप हमें कांटेक्ट अवश्य करें,

 और इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें यदि आपको इस लेख में किसी भी प्रकार की त्रुटि नजर आए तो आप हमें कमेंट करें हम उसे सुधारने में पूरी कोशिश करेंगे,

 मुझे आशा है कि यह लेख आपके लिए लाभदायक साबित हुआ होगा इसी तरह के लेख को पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो अवश्य करें जिसे कोई भी नया लेख लिखने के बाद आपके पास नोटिफिकेशन तुरंत पहुंच जाए और आप उसका लाभ तुरंत उठा पाएं। 




1 Comments

  1. Very Beautifully Written
    https://hindimeguru.com/captcha-code-kya-hota-hai/

    ReplyDelete

Post a Comment