आज इस पोस्ट में जानेंगे कि VPN क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें इससे अपने कंप्यूटर में या मोबाइल में इस्तेमाल कैसे करें, VPN से जुड़ी है सारे प्रश्नों का उत्तर है इस आर्टिकल में आसान शब्दों में बताया गया है इस आर्टिकल को पढ़कर VPN के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें।

आज के समय में internet पर personal information को शेयर करना बहुत खतरनाक हो गया है जगह-जगह लोग इसका फायदा उठाते हैं ,Personal डाटा को प्राप्त करके किसी दूसरे व्यक्ति को blackmail करता है क्योंकि internet पर अवधिया व्यक्तियों की कमी नहीं लोग ऐसे मौका तलाशते रहते हैं ,जिसमें कि कोई भी व्यक्ति थोड़ी बहुत गलती तो करें internet पर जैसे ही आप अपने personal डाटा को कोई भी वेबसाइट में अपलोड करते हैं,

 वह व्यक्ति आपके डाटा को है कि करके आप को blackmail करने की कोशिश करता है इन्हीं सब चीजों  से छुटकारा पाने के लिए internet पर VPN का आविष्कार किया गया है,ताकि अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान हो सके VPN के द्वारा बहुत ऐसे वेबसाइट को access कर सकते हैं ,जो कि हमारे यहां ब्लॉक कर दिया जाता है उस उन सब वेबसाइट को भी VPN की मदद से एक्सेस कर सकते हैं,VPN की मदद से आप अपने आपको internet पर सुरक्षित महसूस करते हैं इसी के कारण आपका डाटा सुरक्षित रहता है, तो आज के इस लेख में जानेंगे कि VPN क्या है यह कैसे काम करता है इससे हम कैसे सुरक्षित हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

VPN क्या है , इसे कैसे इस्तेमाल करते है ।

URL kya hai ise kaise use kare

VPN क्या है , What is VPN in Hindi 

VPN एक तरह का network होता है जिसका इस्तेमाल private network या government network या wifi को secure करने के लिए किया जाता है,इसके मदद से आप अपने पर्सनल डाटा को भयंकर से बचाकर कहीं भी transfer कर सकते हैं VPN का इस्तेमाल ज्यादातर लोग ऑनलाइन काम करने वाले ट्रेडर्स ऑर्गेनाइजेशन governments एजेंसी private company  के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं,ताकि उसका डाटा Hacker से बचा रहे और किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट लिक न हो, 

VPN सभी प्रकार के डाटा को secure करता है इसके इस्तेमाल करने से आप कोई भी डाटा को transfer कर सकते हैं किसी भी Hacker  को पता भी नहीं चलेगा कि डाटा कब और कैसे transfer हो गया , इसके इस्तेमाल से आप अपने किसी भी प्रकार का डाटा Hacker से बचा सकते है इसके साथ ही block वेबसाइट को VPN के मदद से ओपन भी कर सकते हैं VPN सर्विस का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन काम करने वाले व्यापारी बड़े-बड़े कंपनी ऑर्गेनाइजर educational institute governments website को secure प्रदान करने के लिए किया जाता है ,

इसमें जो आपका जरूरी डेटा है और जो जरूरी डाटा नहीं है उसे भी VPN पूरी तरह से सुरक्षित रखता है। VPN हमारी ip address को भी बदल देता है, जिससे हमारे current location के बारे में किसी को पता नहीं चल पाता है यह हमारे identity को private और पूरी तरह secure रखता है और बहुत से रिस्ट्रिक्शन को bypass करने में भी मदद करता है।

 इन्हें भी पढ़े :- WWW kya hai kaise kam karta hai

VPN कैसे काम करता है। How Works VPN in Hindi

 VPN का आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण काम होता है वीपीएन इंटरनेट कनेक्शन पर जो भी काम कर रहे होते हैं उन सभी को सुरक्षित रखना इसका सबसे बड़ा काम होता है ,इसके साथ ही VPN की मदद से कुछ ऐसे वेबसाइट होते हैं जो डायरेक्टली open नहीं होता है लेकिन VPN की मदद से उसे आसानी से access कर सकते हैं इसका मतलब यह है, कि जो भी private website  होते हैं उन्हें सिर्फ उसका मालिक ही देख सकता है लेकिन VPN की मदद से आप भी उसे देख सकते हैं,  

जब आप VPN अपने Mobile या computer में इंस्टॉल करते हैं तो हमारा device local नेटवर्क पर काम करता है ,VPN लोकल network से connect हो जाता है इसके मदद से आप अपने डाटा को सिक्यॉरली कहीं भी भेज सकते हैं और किसी भी block website को open  कर सकते हैं , जब हम किसी block वेबसाइट को ओपन करते हैं तो बीपी unblock वेबसाइट को user request भेजता है इसके बाद website का सारा डाटा आपके device पर दिखा दिया जाता है,

जब आपका डिवाइस वेबसाइट के सर्वर पर एक्सेस की रिक्वेस्ट भेजता है तो वहां किसी और आईपी ऐड्रेस से tunnling  करके डिवाइस की information send करता है। इस तरह आपके device में उस website  की सारा डाट  दिखाई देने लगता है और जब आप किसी दूसरे देश के block website देखना चाहते हैं,

तो उसके लिए भी VPN का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे ही आप VPN से connect हो जाते हैं तो उसके बाद जिस देश का block वेबसाइट देखना चाहते हैं ,उस देश का भी VPN हमारे डिवाइस के VPN से कनेक्ट हो जाता है जो सिक्योर रहता है, फिर आप उस वेबसाइट को एक्सेस कर पाते हैं,

 आसान शब्दों में इसे समझिए मान लीजिए कि कोई भी ऐसा वेबसाइट है जो us में अच्छी तरह work कर रहा है लेकिन इंडिया में यह काम नहीं कर रहा है,तो आप उस वेबसाइट को किस प्रकार access कर पाएंगे, सबसे पहले us के VPN से connect कर लेते हैं कनेक्ट होने के बाद हम उसी के server से उस वेबसाइट को access कर पाते हैं, 

इस तरह connect होने से us के वेबसाइट को यह बिल्कुल पता नहीं चल पाता है कि हमारे वेबसाइट को इंडिया से access किया जा रहा है, क्योंकि VPN वहां के local network मे हमारे नेटवर्क को बदल देता है उसे लगेगा कि कहीं लो कल से ही हमारे वेबसाइट को access कर रहा है इस तरह VPN काम करता है।

VPN का इस्तेमाल करने के लिए internet पर बहुत सारे software मौजूद है जिसका आप इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं लेकिन बहुत सारे ऐसे भी software है, जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने होंगे फिर आप इसे smartphone या laptop या computer कहीं भी install कर सकते हैं 

इन्हें भी पढ़े :-broadband kya hai What is broadbnd in hindi

VPN का फुल फॉर्म क्या है?

VPN का फुल फॉर्म : - Virtual Private Network

Smartphone के लिए best VPN androide apps कौन कौन है ?

Smartphone के लिए best VPN android apps इस प्रकार है जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ,और अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते best VPN android एप्लीकेशन निम्नलिखित है।

Tiger VPN 

Safer VPN 

Buffered VPN 

Express VPN 

Windscribe VPN 

Nord VPN 

Ipvanish VPN 

Computer या Laptop के लिए Best Window VPN Software 

Internet पर बहुत सारे ऐसे software मिलेंगे जो VPN software है और software का चुनाव करना बहुत मुश्किल होता है , लेकिन मैं कुछ ऐसे भी पीएम software के बारे में बताऊंगा जो बिल्कुल best VPN software है इसे आप अपने विंडो में install कर सकते हैं,और अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते लेकिन इन software में से कुछ ऐसे software होंगे जो फ्री में available होंगे और कुछ ऐसे software होंगे,जिसके पैसे देने होंगे आप अपने हिसाब से इस software का इस्तेमाल कर सकते हैं VPN बेस्ट विंडो software इस प्रकार है।

ZPN connect VPN     

Surf Easy VPN 

Open VPN 

Finch VPN 

CyberGhost VPN 

Zenmate VPN 

Tunnel VPN 

Windsribe VPN 

Hotspot VPN 

Total VPN 

Ipvanish VPN 

Nord VPN 

Pure VPN 

VPN के लाभ  (Advantage of VPN)

चलिए अब जानते हैं कि VPN  के advantage क्या क्या है इसके इस्तेमाल करने से हमें कौन सी सुविधा उपलब्ध होगी

फ्री VPN में आपको कोई पेमेंट देने की जरूरत नहीं पड़ता है इसके साथ ही फ्री VPN software के सभी feature का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

यदि आप कोई block वेबसाइट को access करना चाहते हैं तो VPN की मदद से इसे access कर सकते हैं।

VPN के इस्तेमाल करने से कोई भी Hacker कर आपके डाटा को चुरा नहीं सकता है।

Paid VPN में फुल बैंड विथ मिलता है जिससे आप हाई स्पीड डाटा को transfer कर सकते हैं।

VPN के इस्तेमाल करने से आप अपनी identity को छुपा सकते है और safely browser का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

VPN  के मदद से आप अपने online data को secure कर सकते हैं।

VPN के मदद से block website के data  को भी download  कर सकते हैं। 

VPN के हानि  ( Disadvantages of VPN )

चलिए आप जानते हैं VPN के  disadvantages क्या  है , जो इस प्रकार निम्नलिखित है।

 यदि आप free VPN software का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आपको बहुत ज्यादा ad show होता है ।

फ्री VPN software में limited वैलिडिटी मिलेगी

High confidential डाटा के लिए free VPN का इस्तेमाल नही करना चाहिए क्योंकि free VPN software से डाटा leak होने के chance रहता है ।

 फ्री VPN software का इस्तेमाल एक limit डाटा दिया जाता है जिसे खर्च करने के बाद पैड वर्जन subscription का इस्तेमाल करना होगा।

फ्री वीपीएन सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से आपके network traffic को encrypte किया जा सकता है।

सभी VPN software पर trust नहीं कर सकते हैं।

Free  VPN software को set up करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

VPN कंप्यूटर में कैसे set करे ? How to set up VPN in computer 

VPN का इस्तेमाल यदि आप अपने computer में करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको ओपेरा मिनी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा,सबसे पहले आप opera mini  software को install करें अपने कंप्यूटर में,

Setp 1 ओपेरा डेवलपर को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें, इसके बाद अपने computer में इसे इंस्टॉल करें,

 Install करने के बाद आपको ऊपर की साइड में menu में click करें फिर setting में click करें ,

Step 2 सेटिंग में जाने के बाद आपको प्राइवेसी एवं सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा ,

उस पर क्लिक करें उसके बाद आपको भी VPN के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद tick  करना है

Step 3 VPN के ऑप्शन में टिक लगाने के बाद आपके ओपेरा ब्राउजर में VPN setting active हो जाएगा 

अब आप इसमें सभी block किए हुए website को आसानी से देख सकेंगे 

Step 4 जैसे ही आपका VPN active होगा तो आपको ओपेरा browser के URL  के पास VPN का ऑप्शन दिखाई देगा, आप चाहे तो उसे वहां से on या off  कर सकते हैं इससे आप अपने location को भी बदल सकते हैं।

Smartphone मे vpn कैसे setup करे ?

Smartphone में VPN setting करना बहुत ही आसानी होता है आसानी से आप अपने smartphone में VPN को set up कर सकती हो, इसके लिए आपको अपने Mobile के play store  में VPN apps  को पहले download  करना है फिर उसे install करना है ,फिर आप इसका उपयोग आसानी से कर पाएंगे ध्यान रहे fake VPN को डाउनलोड नहीं करना है, 

VPN androide और ios दोनो version मे apps मौजूद है , इसका इस्तेमाल ios मे भी कर सकते है Mobile  में play store में जाकर VPN apps  लिखकर search करें सर्च करने के बाद आपके पास ढेर सारा application मौजूद होगा ,

उसमें से कोई एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है फिर उसे install करके आप अपने मनचाहे मुताबिक location को set up  कर सकते हैं ,इसके बाद internet से connect हो सकते हैं connect होने के बाद smartphone में vpn network active हो जाएगा ।

Mobile VPN क्या है ? 

जब आप अपने मोबाइल या smartphone से कई तरह के कार्य करते हैं तो आपको डाटा को सुरक्षित रखने के लिए vpn सर्विस लेना पड़ता है, जिसे मोबाइल vpn कहते हैं मोबाइल VPN के द्वारा बैंकिंग और बड़े बड़े bignessman के डाटा को secure रखने का काम करता है ,यदि आप किसी public wifi का इस्तेमाल करते हैं तो आपके डाटा को खतरा बना रहता है ,

इसके लिए आप paid vpn का इस्तेमाल करके कहीं से भी internet connection पाकर आप अपने bignessको आगे बढ़ा सकते हैं ,यह iOS और android दोनों version  में मौजूद है आजकल internet पर fake vpn सर्विस ज्यादा मौजूद हो रहा है , इस सभी से बचकर रहना है ।

Fastest VPN क्या है , What is fastest VPN in hindi 

जब भी हम VPN सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो हमें कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यदि हम free vpn service  का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें internet की connection काफी कम होती है जिससे डाटा को transfer करने में बहुत ज्यादा परेशानी होता है ,यह फ्री vpn बहुत अधिक समय तक के लिए आप के डाटा को secure नहीं कर सकता है।,

यदि आप paid VPN  सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलग-अलग चीज के लिए अलग-अलग vpn सर्विस का इस्तेमाल करना चाहिए, जैसे कि यदि आपको internet की connection को बढ़ाना है आप अपनी डाटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो उसके लिए Nord VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं ,यदि यदि आप किसी अन्य काम के लिए वीडियो या डाटा transfer करने के लिए vpn सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं ,

तो उसके लिए अलग अलग तरह की मौजूद है , VPN के main website पर जाकर आप उससे जुड़ी सारी जानकारी निकाल सकते हैं ,कौन सा VPN software किस चीज के ज्यादा फायदेमंद होता है , इसी तरह अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग vpn सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं,.इससे आपके connection पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और आपकी fastest VPN सर्विस मौजूद होगा।

VPN को इस्तेमाल करना चाहिए ?

जी हां VPN का इस्तेमाल हमें जरूर करना चाहिए क्योंकि इससे हमारे online data  को सुरक्षा कवच प्रदान करता है शायद किसी भी network का इस्तेमाल क्यों ना कर रहे हैं। 

VPN सेटिंग क्या है ? 

Vpn सेटिंग आपके mobile  या  laptop मे install  vpn main  vpn setting होता है उसे ही vpn setting करते हैं, आप अपने apps में जाकर या देख सकते हैं कि आप कहां का server इस्तेमाल कर रहे हैं आप खुद इन setting पर click  करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि VPN क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें VPN से जुड़ी सभी प्रश्नों का उत्तर इस लेख में आपको अच्छी तरह जानकारी मिल गई होगी, VPN  से संबंधित सभी जानकारी को मैंने आसान शब्दों में उल्लेखित किया है मुझे आशा है जी मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा, फिर भी कोई sawal है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके comments का उत्तर देने के लिए तत्पर हैं।

Post a Comment