आज मैं आपको बताऊंगा कि Clubhouse apps  क्या है कैसे डाउनलोड करें इसे कैसे इस्तेमाल करें आदि कई तरह के प्रश्नों का उत्तर इस article में मिलेगा,

 और Clubhouse apps के बारे में आसान शब्दों में बताने का कोशिश करूंगा जो आपको पूरी तरह समझ आ जाए, 


आज internet के बढ़ती दुनिया में एप्स की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हीं सब apps  को ज्यादा मान्यता प्राप्त होता है ,


जो लोगों को आसान शब्दों में उसके समस्या को समझा सके आज के समय में सोशल नेटवर्क का कोई सीमा नहीं है ,


आपको बहुत सारे ऐसी भी apps मिलेंगे जो बिल्कुल भी सही तरीका से काम नहीं करता  है, 

Clubshouse apps  एक नई तरह की social networking  है जो कि ड्रॉप इन ऑडियो के आधार पर कार्य करता है आसान शब्दों में कहें तो,


 Clubhouse पूरी तरह से voice पर आधारित एक ऐसा plateform  है जहां पर आप लोगों से बोलकर chat कर सकते हैं ,


आपने बहुत अच्छा apps को देखा और उसे जाना भी की हमें किसी से बात करने के लिए लिखकर उसे भेजना पड़ता था ,


लेकिन अब लिखने की कोई जरूरत नहीं है clubhouse के जरिए आप सिर्फ बोलकर अपने message को पहुंचा सकते हैं ,


इसमें किसी तरह का video, photo, image,text, नहीं भेज सकते हैं आप सिर्फ बोलकर ही चैट कर सकते हैं।


Clubhouse Apps के बारे में यह तो छोटी सी जानकारी है , क्लब हाउस बाकी दूसरे एप्स से काफी अलग है ,


इसके यूजर्स दिन प्रतिदिन दोगुना होते जा रहा है,यदि आप और अधिक से अधिक जानकारियां clubhouse App  के बारे में प्राप्त करना चाहते हैं ,


तो आप इस लेख को अवश्य पढ़ें आगे आपको क्लब हाउस के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है। 


what is google drive in hindi


Clubhouse Apps क्या हैं कैसे डाउनलोड करे ,


 

Clubhouse Apps क्या हैं, What is Clubhouse in Hindi


Clubhouse Apps एक audio  पर आधारित social media platforms Apps  है इस apps का इस्तेमाल करके audio chat की जाती है,

 जिस प्रकार किसी भी व्यक्ति से बात करने के लिए टेक्स्ट का इस्तेमाल करते हैं Clubhouse से बोलकर किसी भी व्यक्ति से chat कर सकते हैं ,


क्लब हाउस में फोटो वीडियो टेक्स्ट मैसेज आदि किसी भी प्रकार का message नहीं भेज सकते हैं,केवल आप बोलकर अपने सुझावों को व्यक्त कर सकते हैं और चैट कर सकते हैं।


Clubhouse Apps को गूगल के पूर्व कर्मचारी सोहन सेठ और सिलीकान वैली के paul डेबिसन के द्वारा डिवेलप किया गया है, 


क्लब हाउस ऐप को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था उस समय इसे सिर्फ iphone users ही इस्तेमाल कर पाते थे ,लेकिन बाद में androide users को भी यह सुविधा उपलब्ध कराया गया।


क्लब हाउस का इस्तेमाल करने के लिए यूजेस के द्वारा मिला गया invite को ओपन करके पहले join होना पड़ता है ,Join होने के बाद विषय इस्तेमाल कर सकते हैं।


Clubhouse एप्लीकेशन में अलग-अलग topic room  होते हैं जहां पर यह अपने प्रॉब्लम हो शेयर करते हैं ,बोलकर या फिर किसी को अपने नॉलेज बताते हैं बोलकर या एक तरह से यह भी कह सकते हैं ,


कि क्लब हाउस में ग्रुप बने होते हैं सभी टॉपिक के अलग-अलग chat room बने होते हैं आपको जिस ग्रुप में अधिक रुचि है,


 उस ग्रुप के एडमिन को request भेज कर उसमें join कर सकते हैं।आइए अब जानते हैं कि Clubhouse के कौन-कौन फीचर है जो दूसरों से इसे अलग एप्स बनाता है।



google duo kya hai kaise istemal kare



Clubhouse Apps के feature 


Clubhouse के बेहतरीन feature को जानते है जो दूसरे इस प्रकार के apps से अलग बनाता है ,

इसमें बहुत ही बेहतरीन feature दिया गया है जो आपको इस्तेमाल करने में बड़े ही आसानी महसूस होगा।


Acitivity Feed :-  Clubhouse का यह एक बेहतरीन feature है जिसमें आपको आने वाले notification की सूची को आसान बनाता है,

 नोटिफिकेशन की सूची में सिर्फ तीन ही notification के option आपको दिखाई देते हैं,

 जो स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इसे ओपन करने के बाद ही दूसरा नोटिफिकेशन वहां पर दिखाई देता है।


Connect social media :- क्लब हाउस एप्स आप अपना social media accounts add  कर सकते हैं।


Contact list :- Clubhouse apps में इस  feature की मदद से आप अलग-अलग चैट रूम में अपने contact lists देख सकते हैं ,

और उन्हें ढूंढ भी सकते हैं कि आपका कौन सा comtact किस रूप में या किस groups में जुड़ा हुआ है।


Language :- Clubhouse apps में इस feature की सहायता से आप अलग-अलग चैट रूम से अपनी भाषा में जुड़ सकते हैं।


Share link ;- उपयोगकर्ता अपने क्लब हाउस के प्रोफाइल में किसी भी प्रकार के लिंक को share भी कर सकता है।


Your interest chat room ;- क्लब हाउस ऐप मैं आप किसी भी टॉपिक से रिलेटेड चैट रूम को क्रिएट कर सकते हैं, 


और किसी भी इंटरेस्टेड टॉपिक में ऑडियो चैट कर सकते हैं इसके लिए आपको इंटरेस्टेड chat room के एडमिन को request भेजना पड़ता है ,

Request accept कर लेने के बाद आप अपने विचारों को प्रकट कर सकते हैं।


 Clubhouse Apps का आविष्कार कब हुआ ?


क्लब हाउस ऐप  April 2020 मैं lanch किया गया है , क्लब हाउस ऐप को अल्फा एक्सप्लोरेशन सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा develop किया गया है,

 और इस कंपनी का head office oakland , CA, United States मे है । इसे google के पूर्व कर्मचारी रोहन सेठ और सिलीकान वैली के उद्यमी पॉल डेविसन द्वारा बनाया गया है।



Clubhouse Apps कैसे काम करता है ।


क्या आप जानते हैं की Clubhouse apps कैसे काम करता है इसमें आप इस तरह से अपने नॉलेज को बांट सकते हैं,

 या फिर किसी से knowledge ले सकते हैं, तो चलिए इस पर बात करते हैं,

Clubhouse app सभी को अपने विचारों को प्रकट करने का मौका देता है, जहां आप अपने विचारों को किसी community में रख सकते हैं ,


यह सब chat room बनाकर इस संभव हो सकता है क्लब हाउस ऐप में आप जिस भी टॉपिक में इंटरेस्टेड है,उस टॉपिक को choose करके उसमें join हो सकते है , यदि आप चैट रूम बनाना चाहते हैं ,


तो आप चैट रूम भी create कर सकते हैं और उसमें अलग-अलग लोगों को इनवाइट कर के जोड़ सकते हैं, फिर यदि आप सभी लोगों को उस topic पर meeting करना है, तो आप चैट रूम की मदद से आप अपनी बात लोगों के beech  रख सकते हैं,


 और कोई दूसरा व्यक्ति चैट रूम की मदद से अपनी बात को रख सकता है,यदि आप किसी chat room में शामिल होना चाहते है,तो आप बनाए गए अलग-अलग कैटेगरी मैं आपके मुताबिक topic में chat room में join हो सकते हैं ,


 Join होने के लिए एडमिन को रिक्वेस्ट भेजना होता है रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेने के बाद आप अपनी बात चैट रूम में रख सकते हैं ,


और दूसरों की बात सुन भी सकते हैं। Chat room में आप अपनी बात रखने के लिए आपको हाथ खड़ा करना पड़ता है ,


उसके लिए वहां Option दिया जाता है फिर admin द्वारा approval मिलने पर आप अपनी बात को chat room में रख सकते हैं।

what is jio mart in hindi


Clubhouse Apps इतना पॉपुलर क्यों हो रहा हैं?


यह तो सिंपल बात है की यदि कोई सेलिब्रिटी किसी भी चीज को यूज करते हैं तो वह popular बन जाता है,

 अन्य लोग भी उसे यूज करने लगते हैं ठीक उसी प्रकार Clubhouse apps को famous होने में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी बड़े-बड़े राजनेता एवं उद्योगपति क्लब हाउस एप्स को इस्तेमाल करते हैं।


कुछ ही दिनों की बात है Alen Mask ट्विटर पर क्लब हाउस के बारे में जानकारी देकर इसे और ज्यादा पॉपुलर बना दिया है।,

 यदि download की बात की जाए तो आप Play Store में जाकर देख सकते हैं कि 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं।



Clubhouse Apps को डाऊनलोड कैसे करे?


Clubhouse apps को download करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है, सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Play Store को open कर लीजिए, 

search box में clubhouse type कीजिए फीर install पर क्लिक करके download कीजिए , 



Clubhouse Apps किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है ?


क्लब हाउस जब लांच किया गया था तो यह सिर्फ iOS platform पर ही उपलब्ध था यानी कि iphone  वाले उपयोगकर्ता ही उसे इस्तेमाल कर पाते थे,

 लेकिन कुछ समय बाद यह androide पर भी उपलब्ध हो गया है । अब iphone और एंड्राइड दोनों plateform पर आसानी से उपलब्ध हो चुकी है।



क्या  clubhouse का इस्तेमाल करना सुरक्षित है ?


क्लब हाउस के बारे में आप लोग तो जान ही चुके हैं लेकिन क्या क्लब हाउस का इस्तेमाल करना सुरक्षित है,

 किसी भी प्रकार का data लीक होने का खतरा है इन सभी प्रश्नों का उत्तर जानते हैं,

Clubhouse एक ऑडियो चैटिंग की सुविधा प्रदान करता है लेकिन क्लब हाउस सिर्फ आपके ip-address के आधार पर लोकेशन का पता लगा सकता है ,

वह किसी  उपयोगकर्ता का बहुत ही कम जानकारी अपने पास रखता है क्लब हाउस आपके photo ,camera तक नहीं पहुंच सकता है, 

Clubhouse apps  में उपयोगकर्ता का सिर्फ voice या audio अस्थाई रूप से store किया जाता है ,सुरक्षा के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए आपके आवाज को स्टोर करता है जैसे आतंकवादियों की धमकी या किसी उपयोगकर्ता की अभद्र बातें हैं , 


किसी उपयोगकर्ता को मिला धमकी आदि प्रकार का audio को क्लब हाउस अस्थाई रूप से store करता है।ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ आपका Mobile number की ही जरूरत होती है,


 Clubhouse apps में किसी भी प्रकार का एक veryfication नहीं किया जाता है, चाहे तो 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति भी इसका इस्तेमाल कर सकता है , उसके कुछ terms and conditions मौजूद है।



Clubhouse Apps क्या है।


Clubhouse Apps एक प्रकार का  Audio only social networking aap है ,जिसमें audio chatting के द्वारा लोगो  से connect हो सकता है ,



Kya clubhouse को डायरेक्ट use कर सकते है ?


नही आप जब तक इसका इस्तेमाल नही कर सकते जब तक इसमें मौजूदा यूजर आपको invitation नहीं भेजता है ।


Clubhouse को use कैसे करे। 


Clubhouse apps को यूज करने के लिए इसे install करें और इसमें अलग-अलग topic के chat room बने होते हैं,आप जिस topic के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ,


उस टॉपिक में join हो सकते हैं ,यदि आप अपनी नॉलेज को share करना चाहते हैं तो आप chat room create करके उसमें लोगों को invite कर के जोड़ सकते हैं और फिर अपनी नॉलेज को share कर सकते हैं।



निष्कर्ष  


हमें उम्मीद है कि Clubhouse apps क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें इसे डाउनलोड कैसे करें, 

इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको मिल चुका होगा मैंने क्लब हाउस एप क्या है ,

को आसान शब्दों में समझाने का प्रयत्न किए हैं हमें आशा है कि यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा,

 यदि कोई शब्द को समझने में दिक्कत आई हो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी  ,

हमें अवश्य बताएं उस शब्द को आसान शब्दों में बनाकर उसे फिर से आपके सामने प्रस्तुत करने का कोशिश करेंगे,

 अधिक से अधिक दोस्तों को भी क्लब हाउस क्या है इसके बारे में अवश्य बताएं तथा उन्हें यह लिंक अवश्य शेयर करें कमेंट करके,

 हमें अवश्य बताएं कि हमारा यह आलेख कैसा लगा जिससे हमारे टीम को कुछ मोटिवेट मिल सके।


also read :


Post a Comment