आज इस पोस्ट में जानेंगे कि telegram क्या है telegram को किसने बनाया और इसका इस्तेमाल कैसे करें टेलीग्राम से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर आसान शब्दों में इस लेख में मिलेंगे,



इस लेख का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को सही सही जानकारी प्राप्त करना, जिससे किसी दूसरे website पर जाने की आवश्यकता ना पड़े।


आज के समय में internet के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हमें इंटरनेट पर बहुत सारे सोशल media apps मौजूद है हम लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं,


 और अधिक से अधिक कामों को आसानी से करने में सक्षम होते हैं internet पर इतने सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है उन्हें plateform में से एक सोशल media platforms का नाम है,


Telegram भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ही रूप है जिसमें कुछ ही सेकंड में किसी भी प्रकार का मैसेज, वीडियो, फोटो, टेक्स्ट file किसी को भी कुछ सेकेंड में भेज सकते है , 


Telegram apps message एप है जिसे हम लोग किसी को भी message भेजने में समर्थ होते हैं टेलीग्राम का बढ़ते उपयोगकर्ता को देखते हुए इनके privacy का भी पूरा ध्यान रखा जाता है , 


जिससे आपको किसी भी तरह का कोई परेशानी महसूस ना हो telegram पर आप अपना नॉलेज भी share कर सकते हैं,


 और साथ ही group बनाकर इससे पैसे भी कमा सकते हैं और बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया है, तो चलिए शुरू करते हैं telegram क्या है, 



Telegram क्या है, What is telegram in hindi 


Telegram क्या है , इसका इस्तेमाल कैसे करे ?



टेलीग्राम एप क्लाउड स्टोरेज मैसेजिंग पर आधारित एप्स है, जिसके द्वारा इन्टरनेट connection होने किसी को भी फ्री मे mesaage भेज सकते है , 


साथ ही यदि audio , video, image, text file , जरूरी कागजात आदि भेज सकते है टेलीग्राम के user को , टेलीग्राम के द्वारा। 


टेलीग्राम iOS और android दोनों प्रकार के apps मौजूद है इसे आप mobile में भी install कर सकते हैं और आईफोन में भी install कर सकते हैं,


 साथ ही window apps भी इसका मौजूद है यानी कि लैपटॉप डेक्सटॉप और टेबलेट में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।


टेलीग्राम  2013 में nicolia और palev durov नामक दो भाईयों ने lanch किया था   उस समय उनकी ज्यादा users नहीं था धीरे धीरे start हो गया ,


और आज के समय में फेसबुक और व्हाट्सएप के तरह यह भी popular apps बन गया है हर एक  मोबाइल में telegram अवश्य install करते हैं,


 इसमें आप हर एक तरह के वक्तव्य से मुकाबला कर सकते हैं कहने का मतलब यह है कि हर एक प्रकार के नॉलेज को improve कर सकते हैं,


 और यदि आपके पास कोई नॉलेज है तो आप telegram पर group बनाकर अपने नॉलेज को भी share कर सकते हैं और इससे थोड़ा बहुत पैसे भी कमा सकते हैं, 


टेलीग्राम में cloud storage का मतलब होता है की जितने data ,image, video , file आदि सभी cloud storage मे save होता है ,


 आप इसे कही से access कर सकते है , टेलीग्राम से आपके मोबाइल मे save करने के बाद होता है , यह बहुत ही शानदार फीचर्स है ।



Telegram के फीचर्स  ( features of telegram in hindi )


Telegram के फीचर्स के बारे मे जानते है , जिससे यह पता चलता है की telegram को use करने से कौन कौन फीचर्स मिलेंगे जो हमारे लिए उपयोगी होगा 


1  Secret Chat 


Telegram में आपके privacy का पूरा ध्यान रखा जाता है लेकिन इसके users को देखते हुए आप इसमें अलग secret चैट create कर सकते हैं और अपने पसंदीदा अनुसार व्यक्ति से Secret Chat कर सकते हैं।



2 Telegram channels 


Telegram चैनल सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स है जिसके वजह से टेलीग्राम फेमस हो रहा है, telegram का उपयोग सबसे ज्यादा टेलीग्राम channels के माध्यम से ही होता है,


 इसका मुख्य उद्देश्य चैनल बनाकर content उस में डाल कर लोगों को अधिक से अधिक जोड़ना इसलिए telegram चैनल में अधिक से अधिक मेंबर को जोड़ सकते हैं ,


और अपने नीच के अनुसार लोगों को ज्ञान का प्रदर्शन करवा सकते हैं या फिर किसी अन्य चैनल में join होकर उसके साथ काम कर सकते हैं। 


टेलीग्राम चैनल में private टेलीग्राम चैनल का भी यूज कर सकते हैं यह private telegram चैनल में सीधे तौर पर कोई join नहीं कर सकता ,


इसे ज्वाइन करने के लिए invite link या फिर एडमिन का परमिशन होना चाहिए साथ ही चैनल का मैसेज analytic feature भी उपलब्ध होता है जिसमें message के बारे में पूरी जानकारी admin को समय समय पर प्राप्त होते रहता है।



3 Large file size limit 


Telegram channel में यदि आप बड़ी file वीडियो या image डालना भेजना चाहते हैं तो आप telegram channel के मदद से 2GB तक की file को send सकते हैं ऐसा feature अभी तक किसी भी messages apps में available नहीं है।



4 Cloud storage 


यह बहुत ही कमाल का feature है, telegram का सबसे महत्वपूर्ण feature है जिसमें किसी को भी आप message भेजते हैं तो या message receive करते हैं,


 तो आपके mobile में वह image वीडियो save नहीं होता है बल्कि Mobile के cloud storage में save हो जाता है यह सुविधा किसी भी अन्य message apps में उपलब्ध नहीं है,


 Telegram में तो mobile में save हो जाता है, लेकिन ग्राम में Cloud strong में सेव होता है cloud storage का मतलब यह होता है,


 कि आप दुनिया के किसी भी कोने से internet connected device के द्वारा अपने डेटा को Access कर सकते हैं साथ ही अगर back-up लेना चाहते हैं तो backup का भी सुविधा इसमें उपलब्ध रहता है।



5 Self Customisation 


Telegram customisation  भी मौजूद होता है , जिसमे आप dominant app color choose कर सकतें है, साथ ही टेलीग्राम को एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए chatbot intergration भी मौजूद होता है ।



6 multiple devices


Telegram को एक से अधिक Device में भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें दोनों device एक साथ आसानी से काम कर सकता है साथ ही एक ही Mobile नंबर से दो device को connect कर सकते हैं।



7 protocol 


Telegram अपने उपयोगकर्ता को  privacy  देने के लिए MT proto protocol का सुबिधा प्रदान करता है, जिससे टेलीग्राम users को अधिक से अधिक प्राइवेसी मिल सके।



8 password 


Telegram अपने उपयोगकर्ता को password set करने का भी मौका अवश्य देता है जिसस जिससे उसके प्राइवेसी पर कोई खतरा ना हो वह अपने telegram apps  को password से connected करके सुरक्षा कवच लगा सकता है।



9 Encryption


Telegram में 3 layer encryption होता है जो दूसरों की तुलना में बहुत अधिक secure माना जाता है, टेलीग्राम के अलावा मैसेजिंग एप्स में इंक्रिप्शन के 2 लेयर उपलब्ध होता है जो security के तुलना में telegram से कम है इसलिए टेलीग्राम बहुत अधिक secure भी है।



Telegram का इतिहास  ( history of telegram in hindi )



Telegram का आविष्कार 2013 में किया गया था टेलीग्राम को दो भाइयों  निकोलाई और पावेल डुरोब  ने sofware के आधार पर लॉन्च किया था ,


 Telegram एप एमटीप्रोटो protocol से बनाया गया मैसेजिंग एप है जिसमें digital fortress के द्वारा एप्स को बिल्डिंग करने financial support किया था ,


 दोनों भाई ने मिलकर telegram से पहले एक रूस के सोशल नेटवर्क VK बनाया था, फिर बाद मे उन्होन इसे छोड़ दिया , सबसे पहले telegram को ios plateform के लिए launch किया गया था , 


इसके बाद इसे androide के लिए launch किया गया , आपको बता दें कि telegram रूस का एक ऐप्स है लेकिन वहां के रूल के हिसाब से telegram टीम को दुबई में शिफ्ट होना पड़ा दुबई से पहले उन्होंने कई जगह अपने office रखा था telegram रूस का apps है,


 लेकिन इसका मुख्यालय दुबई में स्थित है, इसका मतलब यह है कि प्ले ग्राम को दुबई से access किया जाता है, जब telegram को 2013 में launch किया गया था ,


उस समय इसके कुल उपभोक्ता एक लाख  थे लेकिन 2016 आते-आते इसके उपभोक्ता 10 करोड़ हो गए और रोजाना 200 करोड़ संदेश का आदान-प्रदान होने लगा,


 2018 तक टेलीग्राम का 20 करोड़ उपभोक्ता हो गया वही 2019 में 24 घंटा के अंदर 30 लाख नए उपभोक्ता ने telegram पर Singn up किया जो कि एक रिकॉर्ड बन गया ,


2020 आते आते telegram में 40 करोड़ users जुड़ गए, इस प्रकार टेलीग्राम में users की संख्या बढ़ती गई और अब तक लगभग 100 करोड़ का आंकड़ा पहुंचने वाला है,


 Telegram के users को देखते हुए यह बहुत बड़ी चुनौती है telegram के लिए कि उन्होंने इतने कम समय में अपने इतने उपभोक्ता को अपने साथ जोड़ लिए हैं इस प्रकार telegram की उपयोगिता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।



Telegram दूसरे apps से अलग कैसे है ?



Telegram अन्य दूसरे मैसेजिंग एप्स से बिल्कुल अलग है इसका कारण यह है कि telegram अपने users को उनके privacy  का पूरा ध्यान रखता है,



 साथ ही इनके डाटा फाइल मल्टीमीडिया file वीडियो इमेज एक्स आदि encrypted है , telegram मे message बहुत फास्ट devilry होता है , 


इसके साथ ही यह एक Cloud best storage है यानी कि उसे आप कहीं से भी अपने डाटा को access कर सकते हैं telegram आजकल education परस के लिए अधिक यूज किया जा रहा है,


 Telegram का दूसरे मैसेजिंग एप्स से अलग होना telegram चैनल है जिसमें आप unlimited members को जोड़ सकते हैं जबकि किसी दूसरे मैसेजिंग एप्स में इसका limit दिया हुआ है,


 Telegram में secret Chat भी आप कर सकते हैं यानी कि आप Secret chat को भी create कर सकते हैं और यह Cloud storage में भी सेव नहीं होता है और बहुत से कारण है जो telegram को अन्य मैसेजिंग apps से अलग बनाता है।



Telegram download कैसे करे ?( How to download telegram in hindi )


Telegram को Download करने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आप इसे Play  Store से आसानी से download कर सकते हैं यदि आप laptop या desktop में इसे install करना चाहते हैं,


 तो बहुत सारे ऐसे website से हैं जिसके मदद से आप telegram  को window apps के options में जाकर इसे आसानी से download कर सकते हो यदि आप mobile में download करना चाहते हैं,


 तो आप Play Store में जाइए और उसके search बार में telegram  लिखकर करके search कीजिए सर्च करने के बाद install पर click कीजिए,


 आप इसे थोड़ी देर में देखेंगे कि आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो गया टेलीग्राम का web भर्जन भी इस्तेमाल कर सकते हैं, 


किसी भी विंडो में जाकर बिना डाउनलोड किए telegram के मैन website पर जाकर अपना mobile number डालकर उसे access कर सकते हैं।




क्या हमे telegram use करना चाहिए ?


जी हां बिल्कुल हम लोगों को telegram यूज़ करना चाहिए इसके privacy को लेकर इतने ज्यादा यह popular होते जा रहा है कि अधिक से अधिक इसमें लोग निरंतर जुड़ते जा रहे हैं,


 इसके feature भी बहुत कमाल के हैं इसलिए इसमें लोग अधिक से अधिक मात्रा में जुड़ रहे हैं, आपने तो ऊपर पढ़ा ही होगा कि Telegram में कितने  feature मौजूद है जो हम लोगों को निरंतर सेवा प्रदान कर रहा है,



 Telegram एप बहुत ही अधिक Popular होते जा रहा है क्योंकि उसके एक कारण यह भी है कि या दूसरे message apps से बिल्कुल अलग है इसमें users को ज्यादा से ज्यादा और आसान feature उपलब्ध करवा रहा है,


 जैसे कि इसमें cloud storage का होना यह भी एक बहुत बड़ा कारण है आप कहीं से भी अपने डाटा को access कर सकते हैं दूसरा कारण यह भी है कि इससे 2GB तक  फाइल को send कर सकते हैं , 


Telegram के ग्रुप में दो लाख से अधिक सदस्यों को भी आप जोड़ सकते हैं उनसे बातचीत कर सकते हो मैं अपने विचारों को को समर्थन कर सकते हैं,


 इसके साथ ही आपके privacy  पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा telegram में आप password भी लगा सकते हैं अन्य बहुत सारे ऐसे feature है इसे जानने के बाद शायद आप telegram का यूजर्स बन जाय ,



Telegram channel क्या है ?


Telegram channel के कारण ही ज्यादातर लोग telegram को download कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं,


 Telegram channel के माध्यम से बहुत कुछ जैसे न्यूज़ teching इन्वेस्टिंग आदि बहुत प्रकार के topic के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,


 आजकल telegram channel का उपयोग बहुत ही ज्यादा हो रहा है यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर साबित हो रहा है telegram channel में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर उसमें अपना ज्ञान को शेयर करते हैं,


 साथ ही अपने Idea  को लोगों के साथ शेयर करते हैं जिसके कारण लोगों का अधिक से अधिक समय बर्बाद नहीं होता है लोग search नहीं करते हैं ,


सिर्फ टेलीग्राम चैनल से ही अपना आइडिया को drop करते हैं इसलिए telegram channel आज के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर होते जा रहा है।



Telegram में कितने प्रकार के channel होते है ?


Telegram channel को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा गया है जिसके usages अपने अपने हिसाब से इस चैनल को उपयोग करते हैं।


1 punlic channel 


Public channel उन चैनल को कहा जाता है जिसमें कोई भी usages इंटरनेट पर telegram में जाकर सर्च करके उसमें join  कर सकते हैं यह सर्वसाधारण के लिए खुला हुआ रहता है।



2 privte channel 


Private  channel उन channel को कहा जाता है जोकि आसानी से open नहीं होता है इन चैनल को टेलीग्राम में खोजना नामुमकिन होता है इसे केवल invite link या फिर Admin के द्वारा ही जोड़ा जा सकता है।



Telegram group क्या है ?


टेलीग्राम में channel के अलावा group भी बना सकते हैं टेलीग्राम में ग्रुप बनाने का भी Feature मौजूद है, यहां पर ग्रुप बनाकर group member के साथ बातचीत कर सकती हो,


 टेलीग्राम में फैमिली group भी बना सकते हैं जिसमें फोटो वीडियो document अपने फैमिली को शेयर कर सकते हैं साथ ही उसके साथ बातचीत भी कर सकते हैं ,


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीग्राम ग्रुप में 100000 member तक की group बना सकते हैं आजकल telegram group भी अपना धीरे धीरे स्थान बना रहा है 


जिसमें अपने personal लोगों को साथ टेक्नोलॉजी और ज्ञान की बातें discuss किया जाता है वही अधिक दूरी पर रहने के बावजूद भी telegram Group से आपस में बातचीत भी कर सकते हैं।



Telegram मे ग्रुप कितने प्रकार के होते है?


टेलीग्राम को मुख्य रूप से दो हिस्सों में बांटा गया है जो इस प्रकार है।


1 Basic group 


बेसिक ग्रुप ग्रुप्स को कहा जाता है जिसमें maximum members की संख्या 200 तक होता है यह बहुत ही छोटा ग्रुप family group  के लिए बहुत ही बढ़िया है , इसमें आप केवल अपने फैमिली members को ज्वाइन करके अपने personal information  को निष्कर्ष कर सकते हैं ।


2 Supergroup 


सुपर ग्रुप उन ग्रुपों को कहा जाता है जिसमें members की संख्या एक लाख तक होती है इसमें बड़े-बड़े  कम्युनिटी को जोड़ सकते हैं , 


इस ग्रुप को ज्वाइन करने से आप अपने personal idea  को लोगों के सामने प्रकट कर सकते हैं और उन्हें समझा सकते हैं इस ग्रुप में message miss होने पर भी आप उन्हें advance Admin tool के मदद से फिर से पढ़ सकते हैं, इसलिए यह ग्रुप बहुत अधिक महत्वपूर्ण ग्रुप होता है।



Telegram channels join करने से क्या लाभ होता है ?


telegram channels को ज्वाइन करने से बहुत लाभ होता है जो इस प्रकार है आप अपने topic के अनुसार telegram channel को ज्वाइन कर सकते हैं और उससे interested जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


1 telegram channel के माध्यम से आप अपने आईडिया को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं।


2 टेलीग्राम चैनल के माध्यम से हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है।


3 टेलीग्राम चैनल में content के अलावा कुछ दूसरा चीज दिखाई नही देता है । 


4 टेलीग्राम चैनल में इंटरनेट ज्यादा खर्च नहीं होता है।


5 टेलीग्राम चैनल में आप अपने product को भी प्रमोट कर सकते हैं।


6 इसका fun purpose के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।


7 Telegram channel में अधिक लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं और अपना सुझाव रख सकते हैं।


8 इसमें आप private channel  का भी निर्माण कर सकते हैं उसके साथ ही आप अपने personal काम को भी डिस्कस कर सकते हैं।


9 यह बहुत ही secure होता है।


10 telegram channel में secure chat भी कर सकते हैं।


11 टेलीग्राम चैनल का डाटा cloud में ही store होता है।


12 telegram Androide , iOS, Window, सभी plateform मे availlable है ।


13 पूरी तरह से free  होता है इसमें किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना पड़ता है। 


14  इसमें आप बड़ी से बड़ी file भी send kar सकते हैं।


15 टेलीग्राम channel में उपस्थित डाटा को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।


16 टेलीग्राम में एक ही नंबर से अलग-अलग device में एक ही समय पर एक से ज्यादा टेलीग्राम accounts create  कर सकते हैं।


Telegram channels का हानि क्या होता है ?


टेलीग्राम channel के हनी इस प्रकार है जो नीचे लिखे कथन में उल्लेखित है,



 1 इसमें voice message की facilities  नहीं होती है।


2 इसमें एक साथ Multiple files को download करने की सुविधा नहीं है।


3 इसमें किसी के स्टेटस के बारे में पता नहीं लगा सकते।


4 इसकी यूजर्स database बाकी apps की तुलना में काम है। 


5 टेलीग्राम से भेजा गया मैसेज telegram users  को ही दिखाई देता है।


6 टेलीग्राम में admin द्वारा कई प्रकार के प्रतिबंधित लगाया जाता है।


7 टेलीग्राम में aids show नहीं होते हैं।



निष्कर्ष 


उम्मीद है कि मेरे द्वारा लिखा गया या पोस्ट telegram क्या है telegram के feature क्या है इसका इस्तेमाल किस प्रकार किया जाना चाहिए, 


Telegram से जुड़ी सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आसान शब्दों में मिल गया होगा मुझे आशा है कि यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा अधिक से अधिक social media पर इस post को share करें,


 मैं जानता हूं कि telegram को हर कोई यूज़ करना अवश्य जानता है लेकिन क्या आप इसके feature के बारे में भी जानते हैं ,


मेरे हिसाब से बहुत कम ही लोग इसके feature  के बारे में जानते होंगे इसलिए मेरे द्वारा दिया गया टेलीग्राम फीचर्स को आसान शब्दों में इस लेख में बताया गया है,


 अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें और किसी भी तरह का कोई सवाल है, कमेंट अवश्य करें,


also read :-









Post a Comment