आज इस पोस्ट में जानेंगे कि सर्वर क्या होता है इसका इस्तेमाल हम लोग किस प्रकार करते हैं सरवर से संबंधित है सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर इस लेख में आपको मिलेंगे यदि आपको सरवर से संबंधित कोई भी जानकारी अधिक से अधिक शब्दों में चाहिए तो आप सबसे बेहतरीन वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं,


 यहां आपको हर एक पोस्ट को आसान शब्दों में लिखा गया है आपको समझने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना नहीं पड़ेगा आपने कभी कभी सुना होगा कि सरवर डाउन हो गया है या आपको इंटरनेट से कोई भी वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है,


 आप कोई भी चीज देखना चाह रहे हैं वह सब इंटरनेट से नहीं दिखाई दे पा रहा है यूट्यूब का वीडियो नहीं चल पा रहा है यह सभी सर्वर से ही कनेक्ट होता है आज इस पोस्ट में इसी सभी टॉपिक के बारे में अधिक से अधिक है जानकारी प्राप्त करेंगे जो आपको बिल्कुल ही समझने में आसानी होगी ।


सरवर की बात करें तो यह एक अलग प्रकार का कंप्यूटर होता है जो किसी भी वेबसाइट को गूगल के सर्च रैंकिंग में किसी भी विजिटर्स को आने से मैं मदद करता है यह विजिटर के द्वारा दिए गए इंफॉर्मेशन को सर्वर से कनेक्ट करके आपके इंफॉर्मेशन को दिखाता है ,


जिससे आप कोई भी रिजल्ट आसानी से देख पाते हैं सरवर अपने सभी पेजेस को स्टोर करके रखता है , और समय-समय पर वह उसका विजिटर के साथ उपयोग करवाता है। यह तो था सर्वर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी लेकिन हम लोगों को सरवर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना है इसलिए चलिए आगे बढ़ते हैं सरवर क्या है।



Server क्या है , What is server in hindi 


Server क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?


सरवर एक प्रकार का कंप्यूटर होता है जिसमें इंटरनेट के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी वीडियो फाइल टेक्स्ट ऑडियो इत्यादि इस सर्वर पर स्टोर होता है और हम लोग अपने जरूरत के हिसाब से इसका उपयोग करते हैं कभी कभी आपने सुना होगा कि सर्वर डाउन हो गया है,


 इसका मतलब यह है कि जिस एप्लीकेशन से आप काम करना चाहते हैं वह अपनी केशन ओपन नहीं हो रहा है या फिर इंटरनेट के माध्यम से जो कार्य करना चाहते हैं वह कर नहीं पाते हैं सर्वर डाउन होने की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कतें होने लगती है लेकिन आजकल इतना ज्यादा फास्ट सर्वर का उपयोग किया जा रहा है की सर्वर डाउन होने का नाम ही नहीं लेता है,


 सरवर एक प्रकार का कंप्यूटर होता है जिसमें हार्डवेयर डिवाइस या फिर कंप्यूटर प्रोग्राम शामिल रहता है जिस प्रकार आप कंप्यूटर में कोई भी फाइल को खोलने के लिए थोड़ा सा वेट करते हैं या फिर दूसरे कंप्यूटर पर भेजने के लिए थोड़ा सा इंतजार करते हैं ठीक उसी प्रकार सरवर पर कोई भी चीज को अपलोड करने या फिर सर्वर से मंगाने के लिए थोड़ा सा समय लगता है।


 सरवर का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है कि वह इंटरनेट के जितने भी यूजर्स है उन सभी का अच्छी तरह ख्याल रखना मेरे कहने का मतलब यह है कि इंटरनेट से इस्तेमाल किया जाने वाला प्रत्येक कार्य सरवर के द्वारा मैनेज किया जाता है जैसे आप कोई यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं या फिर गूगल सर्च इंजन में कोई इंफॉर्मेशन को सर्च करते हैं,


 तो उसके रिजल्ट पर जो आपके डिवाइस पर दिखाया जाता है वह हमारे सर पर पर पहले से ही मौजूद रहता है। दुनिया में हम कहीं भी बैठकर किसी भी सर्च इंजन का इस्तेमाल करके इंटरनेट के मदद से कोई भी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं इसके साथ ही सर्च इंजन हमारे डाटा को वेबसाइट के सर्वर से कनेक्ट करके हमार हम तक पहुंचाता है, 


हम चाहे तो अपने कंप्यूटर में सरवर का प्रोग्राम इंस्टॉल करके कंप्यूटर को सरवर की तरह कार्य करने लगता है लेकिन यह 24 घंटे तक रहकर कार्य नहीं कर पाता है क्योंकि इस प्रकार के सर्वर को हमलोग non dedicated सर्वर कहते हैं, इसका इस्तेमाल अधिकतर घर स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल किसी पर्सनल ऑफिस के लिए किया जाता है ,


लेकिन वही कुछ ऐसे कंप्यूटर सर्वर भी मौजूद है जो 24 घंटे सरवर की तरह कार्य करता है इस प्रकार के सर्वर को हम डेडीकेटेड सर्वर कहते हैं। हम इंटरनेट से गूगल पर जो भी सर्च करते हैं वह सब डेडीकेटेड सर्वर से ही प्राप्त होकर हम तक पहुंचता है।



 Server कैसे काम करता है ?


 सरवर कैसे काम करता है चलिए इसी आसान भाषा में समझते हैं इंटरनेट पर हम जितने भी कार्य करते हैं वह सभी कार्य करने की विधि पहले से ही इंटरनेट के server पर upload कर दिया जाता है, तब जाकर हम उसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं चलिए इसे एक एग्जांपल के द्वारा समझते हैं ,


मान लीजिए आपने सर्च इंजन गूगल में इंटरनेट की मदद से google.com पर जाकर सर्वर क्या है लिखकर सर्च किया, जैसे ही आप लिखकर गूगल में सर्च करेंगे तो आपका रिक्वेस्ट इंटरनेट के माध्यम से गूगल के सर्वर पर पहुंचे जाएगा और आपने जो सर्च किया है उसका जवाब सरवर में ढूंढने लगेगा क्योंकि सरवर में तो पहले से ही इसका जवाब स्टोर क्या हुआ रहता है,


 यदि पहले से स्टार्ट किय हुआ नहीं रहेगा तो आपको इसका rtesult नहीं दिखाई देगा फिर आपके जवाब को ढूंढ कर आपके सामने अलग-अलग प्रकार के result दिखाए जाएंगे आप जिस रिजल्ट को देख कर संतुष्ट हो सकते हैं तो उस रिजल्ट को देख कर संतुष्ट हो जाएंगे क्योंकि गूगल के पास इतने सारे क्वेश्चन सर्वर पर अपलोड हो चुका है,


 कि आप उसका अंदाजा ही नहीं लगा सकते किसी भी प्रकार का प्रश्न का उत्तर पहले से गूगल के सर्वर पर मौजूद है इसीलिए आपको कोई भी प्रश्न पूछ पूछते ही उसका जवाब आपके सामने हाजिर हो जाता है। 


अब मान लीजिए आपने किसी को यूट्यूब के बारे में पूछा अगर उस व्यक्ति को यूट्यूब के बारे में पता नहीं होगा तो वह आपको बिल्कुल भी नहीं बताए क्योंकि उसे मालूम ही नहीं है कि यूट्यूब क्या है,


 ठीक उसी प्रकार यदि गूगल के सर्वर को आपके प्रश्न के उत्तर पहले से पता नहीं है तो वह आपके प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाएगा इसे अधिक से अधिक प्रश्नों का संग्रह करके रखा गया है जिससे कोई भी कुछ भी पूछ सकता है और उसका जवाब तुरंत आपको मिल जाएगा ।



Server down कैसे होता है ?


Server down कैसे होता है ?

यदि आप इंटरनेट की मदद से कोई भी कार्य कर रहे हैं तो आपका कार्य बीच में ही अटक रहा है अच्छी तरह से आपको रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है मान लीजिए आपने youtube पर कोई वीडियो देखना चाहा और वह वीडियो चल नहीं रहा है बीच-बीच में फेल हो जा रहा है तो हम लोग कहते हैं कि सरवर डाउन हो गया है चलिए अब जानते हैं,


 कि सर्वर डाउन कैसे होता है दरअसल सर्वर डाउन होने के बहुत सारे कारण है इसके कुछ टेक्निकल इश्यू भी हो सकते हैं क्योंकि यह सब मशीनी का कमाल है तो कहीं मशीन में कुछ खराबी आने के कारण सर्वर डाउन हो जाता है यह आपके लोकल नेटवर्क ठीक से कार्य नहीं कर रहा है,


 या फिर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर server के प्रोग्राम में कोई दिक्कत आई हो इसीलिए समय-समय पर इस शो को जल्दी से जल्दी समाप्त करने के लिए स्टाफ लगे हुए रहते हैं यदि सरवर की कैपेसिटी के बाहर उस पर लोड का भार ज्यादा हो जाता है तो सर्वर डाउन होने का खतरा बढ़ जाता है,


 मेरे कहने का मतलब यह है कि एक ही लोकल नेटवर्क पर बहुत सारे इंटरनेट यूजर्स मौजूद है तो इसलिए सरवर का प्रॉब्लम क्रिएट हो जाता है लेकिन इसे ठीक करने के लिए जगह-जगह नेटवर्क का प्रावधान किया जा रहा है और सभी के नेटवर्क को अलग अलग तरीका से विभाजित कर दिया गया है।



Server कितने प्रकार के होते है, types of server 


सरवर बहुत प्रकार के होते हैं लेकिन इसमें महत्वपूर्ण सरवर के बारे में बताया गया है इसके साथ ही सरवर के टाइप्स के बारे में आसान शब्दों से समझाने का प्रयास किया गया है , प्रत्यक्ष अलग-अलग कार्य करने के लिए अलग-अलग सर्वर का इस्तेमाल किया जाता है,


 जैसे मान लीजिए आपने अपने कंप्यूटर में कुछ इंफॉर्मेशन डाटा स्टोर करके रखा है तो वह आपका कंप्यूटर सर्वर के अंतर्गत आएगा इसी प्रकार दुनिया में जितने भी महत्वपूर्ण कार्य को स्टोर करके रखा जाता है उसे उस नाम के आगे सरवर को लगा दिया जाता है चलिए इसके बारे में अधिक से अधिक शब्दों में जानने का प्रयास करते हैं।


1 application server 

एप्लीकेशन सर्वर वैसे सरवर को कहते हैं जो एप्लीकेशन को इंफॉर्मेशन के डाटा को स्टोर करके रखता है और इसे एक्सेस करने में हम लोगों को मदद पहुंचाता है ,

एप्लीकेशन सर्वर का ज्यादातर इस्तेमाल सॉफ्टवेयर डेवलपर के द्वारा किया जाता है एप्लीकेशन को बनाने के लिए और उसे रन करवाने के लिए उसमें एक स्पेशल स्टोर दिया जाता है जिससे एप्लीकेशन के सभी डाटा और इंफॉर्मेशन उसके सर्वर पर अपलोड रहता है।


2 Web server 

वेब सर्वर के बारे में कौन नहीं जानता है वेब सर्वर तो हमारे वेब पेजेस कंटेंट टेक्स्ट इमेज वीडियो इत्यादि को अपने सर्वर पर स्टोर करके रखता है जब भी कोई यूजेस वर्ल्ड वाइड वेब की मदद से इस सर्वर के लिए रिक्वेस्ट भेजता है तो उसे http या https का इस्तेमाल करना पड़ता है।


3 Mail server 

मेल सर्वर उसे कहते हैं जो ई-मेल को रिसीव या फिर सेंड करने के लिए जो स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाता है उसे mail सर्वर के नाम से पुकारा जाता है mail server इंटरनेट के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सभी ईमेल के लिए होता है।


4 Proxy Server 

प्रोक्सी सर्वर वैसे सरवर को कहा जाता है जिसके द्वारा हम इंटरनेट की मदद से कोई भी वेबसाइट को एक्सेस यदि नहीं कर पाते हैं तो प्रोक्सी सर्वर के इस्तेमाल से इसे आसानी से देख सकते हैं।


5 Data base server 

डाटाबेस सर्वर सरवर होते हैं जो सर्वर पर स्टोर किए गए डाटा फाइल वीडियो इत्यादि को मैनेज करते हैं और इसके द्वारा सिर्फ उसके यूजर को ही टेक्स्ट करने की अनुमति दी जाती है इस सरवर के द्वारा हमेशा रेगुलर ली बैठक भी किया जाता है।


6 FTP server 

एफटीपी सर्वर इंटरनेट का सबसे पुराना पुराना सरवर है जो यूजर्स के फाइल को एक जगह से दूसरे जगह तक ट्रांसफर करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है इसके साथ ही सभी लोग को उपयोग करवाता है।


7 File server 

फाइल सर्वर लोकल नेटवर्क में बहुत अधिक  प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसका प्रयोग आपके इंफॉर्मेशन डाटा को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।


8 Fax server 

फैक्स सर्वर का उपयोग सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के लिए किया जाता है जिसके द्वारा कहीं से भी आप किसी को फैक्स के द्वारा कोई भी इंफॉर्मेशन भेज सकते हैं इसका इस्तेमाल अक्सर सरकारी विभागों में किया जाता है।


9 News server 

न्यू सबवे सर्फर को कहा जाता है जो एक जगह से दूसरी जगह कंप्यूटर या इंटरनेट की मदद से न्यूज़ को इधर-उधर पहुंचाता है।


10 List server 

लिस्ट सर्वर अनाउंसमेंट एडवरटाइजमेंट इत्यादि को मैनेज करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।


11 Chat server 

चैट सरवर का इस्तेमाल कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा किसी भी व्यक्ति से चैट मैसेज कर सकते हैं इसके द्वारा आप अपने प्राइवेट मैसेज एक जगह से दूसरी जगह अपने रिश्तेदारों को आसानी से कुछ ही टाइम में इंटरनेट की मदद से भेज सकते हैं आजकल इस सर्वर का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जा रहा है।


12 Virtual Private server

वर्चुअल प्राइवेट सर्वर को अपने ब्लॉग या वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है जैसे कि शेयर होस्टिंग डेडीकेटेड होस्टिंग इत्यादि का इस्तेमाल वर्चुअल प्राइवेट सर्वर के द्वारा ही किया जाता है।


13 print server 

प्रिंट सर्वर कंप्यूटर और प्रिंटर के नेटवर्क को कांटेक्ट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है जो प्रिंटिंग मशीन से कंप्यूटर द्वारा प्रिंट करने पर इंफॉर्मेशन को किसी पेज में निकाल सकते हैं यह प्रिंट सर्वर के द्वारा एक दूसरे से कनेक्टेड रहता है।



 निष्कर्ष 


हमें उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा लिखा गया यह लेख सर्वर क्या है यह कैसे काम करता है आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा यदि किसी भी प्रकार का प्रश्न आपके मन में है तो आप हमसे कमेंट करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,


 मैंने इस लेख को अपनी भाषा में समझाने का प्रयास किया है मुझे आशा है कि सर्वर क्या है आपको बहुत पसंद आया हूं इसे अपने दोस्तों के बीच में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक दोस्तों के बीच शेयर करें इसके साथ ही आप हमें अवश्य बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा यदि इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है तो आप हमें बेहिचक बताएं हम उसे सुधार करने के लिए तैयार हैं। 


also read :-




Post a Comment