आज इस पोस्ट में जानेंगे कि Google duo  क्या है और कैसे चलाते हैं इसके कौन-कौन से नए फीचर्स है,

 इन सभी के बारे में आसान भाषा में जानेंगे कहीं भी आपको कठिन भाषा का प्रयोग नहीं किया जाएगा बिल्कुल आसान शब्दों में google duo  के बारे में इस लेख में जानेंगे।

आज के समय में इंटरनेट के बढ़ती कदम को देखते हुए हम लोगों को बहुत कठिनाई भरा काम चंद मिनटों में समाप्त हो जाता है ,

इंटरनेट से बहुत सारा काम बहुत कम समय में कर सकते हैं इसी internet का एक भाग है ,

गूगल duo  के माध्यम से इंटरनेट से बात करने  पर आपके आवाज के साथ साथ आपका clear  photo  भी उसे दिखाई देगा ,

जिसे आप बात कर रहे हैं और उसका भी फोटो आपको दिखाई देगा इसे video calling apk कहा जाता है 

, वैसे तो बहुत सारा वीडियो calling ऐप  internet पर Availabe है लेकिन गूगल डू यू की कुछ बात ही अलग है,

 यह पूरी तरह से free होने के साथ-साथ इसमें बहुत सारे ऐसे feature हैं जोकि दूसरे ऐप्स में आपको नहीं मिलेगा यही feature इन्हें दूसरे वीडियो कॉलिंग ऐप से अलग बनाता है।


 इसलिए आज इस पोस्ट में Google Duo क्या है इसके फीचर्स कौन-कौन है ,

जो हम लोग इस लेख में चर्चा करेंगे साथ ही इनसे जुड़ी सभी तरह के जानकारी हिंदी में आसान शब्दों में दी जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं।


Google Duo क्या है कैसे चलाते है ?
GOOGLE DUO KYA HAI 



Google Drive क्या है कैसे चलाते है ?


Google Duo क्या है , What is Google Duo in hindi 


गूगल के द्वारा बनाया गया video calling apps  जिसे हम लोग हैं google duo  के नाम से जानते हैं,


Google Duo एक सिंपल तरीका से इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल न्यू एंड्राइड आईओएस में available  आपको मिलेगा ,


यह दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में सुविधा प्रदान करता है Google Duo बिल्कुल फ्री ऐप है ,


जिसके लिए यूजर्स को कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है Google Duo से वीडियो कॉलिंग बात करने पर आपको क्लियर फोटो देखने को मिलेगा,


 इसका इस्तेमाल करने पर किसी भी तरह का error का सामना करना नहीं पड़ेगा।


गूगल डुओ वीडियो कॉलिंग ऐप है जिसमें आप किसी को भी वीडियो कॉल कर सकते हैं ,


उसके साथ ही chat का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आप उसे अपना रिकॉर्डेड मैसेज भी दे सकते है,


Google Duo में ग्रुप calling भी कर सकते हैं और उन सभी से अपने बिजनेस की डील भी कर सकते हैं ,


 गूगल डुओ आपके फोन नंबर पर निर्भर करता है की आपने जिस नंबर को रजिस्टर्ड किया है


 या जिसemail id को rejistered  किया है उसमें कितना contact list  पहले से मौजूद है।


अब आपको गूगल जिओ क्या है इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी,


 आसान शब्दों में यदि आप भी अभी तक इसे install नहीं किए हैं तो आप इसे install करके देख सकते हैं।


fm whatsapp क्या है कैसे डाउनलोड करे ?


Google Duo के features क्या हैं ? Manin features of Google Duo in hindi ,


Google Duo के उन सभी महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में जानते हैं जो सभी users के लिए अति आवश्यक है।

 इसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता होगा तो चलिए इसके feature  के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।

 

Google Duo किसी दूसरे के phone मे इंस्टॉल होना जरूरी नहीं है ।


जी हां बिल्कुल सही बात है ,की गूगल न्यू किसी दूसरे व्यक्ति के फोन में इंस्टॉल होने जरूरी नहीं है 


यदि आपके मोबाइल में गूगल डुओ इंस्टॉल है,तो आप किसी को भी फोन कर सकते हैं video call कर सकते हैं,


 चाहे उसके फोन में Google Duo install  रहे या ना रहे।Google Duo से video call  करने के लिए आपके Google Duo के account  में contact list  मैं से किसी व्यक्ति को video call कर सकते हैं,


 चाहे उसके पासGoogle Duo रहे या ना रहे, Google Duo से किसी को भी mesage भी भेज सकते हैं।


Google Duo के contact list मे से किसी को भी video call करने के लिए (चाहे वह व्यक्ति Google Duo का इस्तेमाल नही करता हो ) आपको androide phone का होना जरूरी है। 


यह केबल androide mobile को ही support करता है ।Google Duo  लेटेस्ट एंड्राइड फोन में ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह आईओएस version उपलब्ध नहीं है,


 बिना गूगल डुओ के install किए ही आपको Google Duo का यूजर video call कर सकता है आप इसे disable या enable नहीं कर सकते है ,


 क्योंकि यह latest androide versions में डाला गया है , लेकिन ios versions मे google duo वाले user google duo वाले user को ही video call कर सकता है ,


इसमें दोनो user मे google duo install होना जरूरी है , Google Duo के account में contact list  में उस व्यक्ति का number show  नहीं हो रहा है,


 जिसे आप video call  करना चाह रहे हैं, उसके लिए आपको ऐसे contact पर request  भेजना होगा की वह व्यक्ति Google Duo को install कर ले फिर आप video call कर सकते हैं।

 Google account का होना जरूरी नहीं होता है ।


Google Duo का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार के google account  की जरूरत नहीं होती हैं , 

Google Duo को आप सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और country coe  डालकर इसे rejitered कर सकते हैं,

 जिस प्रकार whatsapps में rejistered करते हैं ठीक उसी प्रकार Google Duo  में किसी भी प्रकार का गूगल अकाउंट्स की आवश्यकता नहीं होती है ।


 video message 


Google Duo से आप वीडियो मैसेज आसानी से भेज सकते हैं इसके लिए आपको 30 सेकंड का video messag  भेजने का permition allow करता है,

 Google duo account पर लॉन्ग प्रेस करके video को रिकॉर्ड करके 30 सेकंड तक का मैसेज या फिर वॉइस मैसेज फोटो या अपनी मोबाइल गैलरी का वीडियो या फोटो भेज सकते हैं।


Rock solid Security Layer 


Google Duo आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखता है गूगल डू यू के द्वारा बनाया गय ,

वीडियो कॉलिंग ऐप जो end to end encryption और webrtc के साथ बनाया गया है जहा video और voice डाटा को बीना किसी plugin के transmit किया गया है,

 आपके data को किसी दुसरे व्यक्ति के पास से अधिक सुरक्षित रखता है।  इसे किसी संस्था के द्वारा access नहीं किया जा सकता है , 

इसे बनाने में हाई क्वालिटी version का इस्तेमाल किया गया है।


 knock - knock Features  कौन कहा है?


Google Duo  द्वारा ये बहुत ही कमाल का फीचर्स है जिसकी मदद से गूगल डुओ से receive करने वाले लोग live feed देख सकते है 


, जैसे मान लीजिए आपके मोबाइल में गूगल डुओ इंस्टॉल है और आपको कोई अन्य व्यक्ति गूगल न्यू से वीडियो कॉल कर रहा है,


 यदि उस व्यक्ति का कांटेक्ट आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव है तो जैसे ही उसका वीडियो कॉल आप पर आएगा वीडियो कॉल के आने के साथ-साथ उसके कैमरा भी ऑन हो जाता है,


 और जिसको फोन किया है उसके पास उस कैमरे का फोटो भी चला जाता है जिससे गूगल डुओ में वीडियो कॉल रिसीव करने से पहले वह आपको देख लेगा कि आप क्या कर रहे हैं ,

किसके साथ हैं यह सब वह वीडियो कॉल रिसीव करने से पहले जान जाएगा , 


 block call 


Google Duo में ब्लॉक का भी feature  provide करता है जिस प्रकार जीमेल अकाउंट अपने यूजर्स को अनचाहे ई-मेल को spam list मे डाल दिया जाता है , 

Google Duo यू में ब्लॉक करने के लिए आपको contact list  में जाकर जिस contact को block करना है ,

उस पर थोड़ा देर hold pres करें इसके बाद बहुत सारे option दिखाई देंगे उनमें से आपको block नंबर पर क्लिक करना है,

 फिर आपका contact block number में add  हो जाएगा।


 YO WhatsApp क्या है, कैसे डाउनलोड करे ? 


 Data plan को लंबे समय तक चला सकते है ।


Video call एक seriously network intensive activity होती है , जहा की video और audio को real time instantaneously send किया जाता है ,

 जिस कारण आपका data तुरंत खत्म होने का खतरा बना रहता है , लगभग google duo से call करने पर 10 mb\minute डाटा खत्म होता है , 

इसलिए गूगल डुओ के सेटिंग में जाकर limit mobile data usage को enable करना होगा और फिर डाटा को लंबे समय तक video call कर सकते है ।


 group video call की सुविधा 


Google Duo मैं आप लोग ग्रुप video call  भी कर सकते हैं और ग्रुप video call  में लगभग 32 लोगों को जोड़ सकते हैं,


 ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए सभी contact को add करके सभी को एक बार video call करना होता है ,


इसके बाद सभी के पास video call पहुंच जाता है इसके साथ ही उन सभी से chat भी कर सकते हैं,


 और message भी भेज सकते हैं किसी भी तरह के mesag ग्रुप में बेफिक्र होकर भेज सकते हैं।,


 उसके लिए आपको एक group बनाना है फिर group बनाकर उसे अपनी सुविधा अनुसार चलाना है।


 low light limitation 


Google Duo सबसे बेस्ट video call app है जिससे आप low light या fast light भी kar सकते है जैसे 


मान लीजिए आपको किसी का गूगल डू यू से वीडियो कॉल आया है लेकिन उसका इमेज कुछ खास दिखाई नहीं दे रहा है ,


तो आप automatically adjusts को on कर सकते है जिससे आपको उसका फोटो clear दिखाई देने लगेगा ।


Google Duo से कॉल करने पर किसी भी प्रकार का fast network का इस्तेमाल नहीं होता है ,


इसे slow network पर भी आसानी से video call कर सकते है ये network के हिसाब से video call को automatic manager करती है ।



Google Duo के लाभ क्या है ?


Google Duo के बहुत से लाभ है हमारे दैनिक जीवन , Google duo के अधिक से अधिक लाभ के बारे मे चर्चा करेंगे ,

 

1 Google Duo से face to face बात कर सकते है ।

2 यह सभी plateform मे उपलब्ध है ,

3 इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री होता है ,

4 Google Duo में google account जरूरी नहीं है ।

5 Google Duo का सभी call encrypted होता है ।

6 Google Duo मे किसी अन्य Google Duo से  video call  करने पर उसका face call receive नहीं करने पर भी दिखाई देता है ,

7 Google Duo में किसी को video message भी भेज सकते है ।

8 Google Duo में group video call भी कर सकते है ।

9 Google Duo में किसी भी प्रकार का Gmail account की जरूरत नहीं होती है ।

10 Google Duo में chat भी कर सकते है ।

11 Google duo  मे किसी दूसरे यूजर को उसके मोबाइल में गूगल guo नहीं install है फिर भी video call उससे कर सकते है ।

12 Google Duo में video call करने के लिए limit data का भी सर्विस प्रोवाइड करती है ।

13 Google Duo में gallery का photo , video, आदि भी भेज सकते है ।



अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 



 क्या google duo safe हैं ।


हां बिल्कुल google duo safe है , इसे हाई security encrypted से बनाया गया है । जिससे किसी भी प्रकार का data लीक होने का खतरा नहीं होता है ।


अगर video call करे तो नंबर show होगा ।


Google Duo से video call करने पर number show होता है यदि user के contact list मे आपका number save है, 



बीना whatsapp के Google Duo से कॉल किया जा सकता है ।


हां बिल्कुल बीना व्हाट्सएप से video call कर सकते है ।


क्या Google Duo free हैं ।


हां बिल्कुल google duo free है 


Google Duo से voice call कर सकते है ।


हां बिल्कुल इससे  voice call कर सकते है ।


क्या Google Duo से ग्रुप वीडियो कॉल किया जा सकता है ।


हां बिल्कुल google duo से video call किया जा सकता है ।


Google Duo से conference video call कैसे करे ?


Conference calls करने के लिए group बना कर video call कर सकते है 


क्या Google Duo के knock knock feature को बंद किया जा सकता है ।


हां 


Kya Google Duo पर बिना नंबर के साइन अप किया जा सकता है । 


हां web website ke dwara email id 


Kya Google Duo से video call के लिए Google account होना जरूरी है ।


नहीं 


Kya Google Duo से किसी को भी block किया जा सकता है ।


हां 

Kya slow network पर Google Duo से वीडियो कॉल कर सकते है ।


हां इसमें network speed की कोई परवाह किए बिना 


Google Duo से कितने देर तक के message भेज सकते है ।


Video message 30 second 



निष्कर्ष 


हमें उम्मीद है कि Google Duo  क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें और इसके न्यू फीचर्स क्या है ,

इन सभी के बारे में आसान शब्दों में आपको जानकारी मिल गई होगी हमें आशा है ,

कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आया होगा, इस लेख में आसान से आसान भाषा का प्रयोग हुआ है , यदि कोई शब्द समझने में दिक्कत आई हो तो हमें अवश्य बताएं,

 मैं आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें ,

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस जानकारी को प्राप्त कर सकें। हमें Coment करके अवश्य बताएं यह लेख कैसा लगा।



also read 


Post a Comment