आज इस पोस्ट में Fastag क्या है यह कैसे काम करता है से recharge कैसे करें अन्य बहुत सी जानकारियां आसान भाषा में आपको मिलेगा ,

fastag के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इसलिए पूरा पढ़ें, Fastrack का क्या क्या लाभ है और इससे हानि क्या क्या हो सकता है,

 इन सभी बातों को और बहुत से जानकारियां fastag के बारे में आपको आसान भाषा में इस लेख में देखने को मिलेगा,

हम सभी जानते हैं कि यदि national या state हाईवे पर कोई भी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Toll Plaza पर tax देना पड़ता है, 

जिससे हाईवे का मेंटेनेंस का कार्य जारी रहे Fastag में प्रत्यय का गाड़ी का अलग-अलग चार्जेज बना होता है, इससे फायदा होता है ,

कि आप किसी traffic में बहुत देर तक इंतजार नहीं करना पड़ता है , fastag यदि आपके गाड़ी में लगा हुआ है यानी कि आपके गाड़ी में  fastag का एक कोड लगाया जाता है ,

जैसे ही आप toll plaza  पर अपनी गाड़ी लेकर जाते हैं तो Automatic आपके गाड़ी में लगा हुआ फास्टैग का स्टीकर से बैलेंस कट जाता है

, और आप वहां से तुरंत जहां जा रहे हैं वहां के लिए रवाना हो जाते हैं यदि फास्टट्रैक का स्टीकर आपके गाड़ी पर नहीं लगा हुआ है तो आपको दुगना चार्जेस pay करने पड़ते हैं, 

Fastag का इस्तेमाल सभी toll plaza पर कर सकते है , जो Nayional Electronic Toll Collection के तहत काम करता है , 

और सभी गुजरने वाले गाड़ी में इस्तेमाल किया जाता है , आपको बता दें कि पहले जब fastag की सुविधा उपलब्ध नहीं थी तो गाड़ियों का लंबे-लंबे कतार लग जाता था

 और लोगों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब आपको पैसे रखने का भी जरूरत नहीं है सिर्फ आप fastag का स्टीकर अपने गाड़ी में लगा दीजिए और उसमें recharge कर दीजिए,

 या फिर आप अपने bank से भी connect कर सकते हैं इसके बाद जैसे ही आपका गाड़ी कोई टोल प्लाजा से गुजरेगा वह टोल प्लाजा का फाटक अपने आप खुल जाएगा और आपका balance भी अपने आप कट हो जाएगा। 

Fastag के बारे में यह तो थोड़ी सी जानकारी थी आइए इसे विस्तार से समझते हैं, fastag से जुड़ी हुई सभी प्रश्नों के उत्तर इस आर्टिकल में मिलेगा तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं ।


Fastag क्या है , ये कैसे काम करता है , what is Fastag in hindi


Fastag क्या है , What is Fastag in hindi 


Fastag एक बहुत ही सरल और आसानी से चार पहिया वाहनों से toll tax लेने का एक plateform हैं , यह electronic toll connection एक तकनीक है,


 जो राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट राजमार्ग से गुजरने वाले कम से कम चार पहिए वाहनों से सरकार द्वारा लिया गया टैक्स का तकनीक है, fastag के माध्यम से आसानी से किसी भी गाड़ी से पैसे वसूला जाता है,


 बहुत कम समय में कथा जो वहां बिना fastag लिऐ बीना गुजरता है तो उसे toll plaza पर दुगुना रकम अदा करना पड़ता है, 


आसान शब्दों में कहे तो fastag एक माध्यम है जितने भी चार पहिया वाहन से लेकर के अधिक से अधिक पहिए वाले वाहन से सरकार द्वारा वसूलने वाला tax  है,


 इसी के द्वारा सरकार सभी वाहन चालक से अपना रकम बसूलता हैं , इसमें बहुत ज्यादा सुविधा उपलब्ध है जोकि fast  काम करता है। Fastag को 200 toll plaza पर activate किया जा चुका है,


 जिसमे national highway और state highway शामिल है ,और आने वाले समय में इसे अलग अलग जगह पर भी activate किया जा रहा है।


also read :-




Fastag कैसे कार्य करता है , (How to work Fastag in hindi )


 Fastag एक प्रकार का Barcode होता है , जो चारपहिया वाहन के wind secreen मे लगाया जाता है , और इस Barcode मे  Radio - frenquency Identification ( REFID) technology पर अधारित होता हैं , 


जैसे ही गाड़ी toll plaza के पास से गुजरता  है तो toll plaza मे  सेंसर लगा होता है wind secreen मे लगा fastag सेंसर से कनेक्ट होता है , 


और fastag से पैसा अपने आप पैसा tranfer हो जाता है , toll plaza मे लगने वाले शुल्क ट्रांसफर हो जाता है , और आप toll plaza पर भीड़ लगाए बिना आप निकल जाते है , 



एक fastag का vailidity 5 वर्ष तक हो होता है इसके बाद आपको दूसरा fastag अपने गाड़ी पर लगवाना होता है ,


 यदि आपका fastag का recharge खत्म हो जाता है तो इसे फिर recharge करना होता है , fastag बैंक द्वारा लगाया जाता है बैंक में  tag account open करना पड़ता है। 


आसान शब्दों में काहा जाय fastag गाड़ी के window secreen पर लगाया जाता है जो बैंक द्वारा बनाया जाता है , इसे recharge के द्वारा control किया जा सकता है 


जैसे ही कोई गाड़ी toll plaza से गुजरता है तो अपने आप toll plaza पर लिया जाने वाला टैक्स ट्रांसफर हो जाता है , इसी तरह fastag काम करता है ।



Fastag के लाभ Benegits of Fastag 


1 लंबी लाइन एवम समय की बचत 


सड़क एवं परिवहन मंत्री ने toll plaza  में toll tax  देने के लिए लगने वाली गाड़ियों गाड़ियों की लंबी लाइन और,

 खुले पैसे होने की समस्या को हल करने के लिए Fastag  system को देश के कई टोल प्लाजा ऊपर शुरू किया गया है जिससे ट्राफिक में ज्यादा लोगों को फंसने से आजादी मिलेगी और उनके समय की भी बचत होगी।



2 ईंधन की बचत 


Fastag की सुविधा पूरे देश में लागू हो चुका है इसके लागू होने के कारण गाड़ी के इंधन पर काफी बचत होती है ।




3 SMS की सुविधा 


Fastag से लगे वाहनों को ट्रैक करने के लिए s.m.s. की सुविधा प्रदान की गई है इस सुविधा में इस सुविधा में जब भी आपका गाड़ी किसी toll plaza से गुजरेगा,


 तो आपका bank account  से पैसा tranfer हो जाएगा , जिसे message के द्वारा आपको सूचित कर दिया जाएगा , आपका गाड़ी इस toll plaza को क्रॉस किया है , जिसके आपको इतने charge लगे है ।



4 गांव के लोगो को montly pass 


यदि कोई national या state highway  पर मौजूद किसी  toll plaza  के 20 km  दायरे अंदर कोई गांव आता है , तो उस गांव में जितने भी ड्राइवर है ,


 उन्हे सिर्फ 270 ₹ का भुगतान एक महीना के लिए करना होता है इसके बाद आप अपना आधार कार्ड से इसका लाभ उठा सकते है ,


 भारत के केबल महत्वपूर्ण शहरों में toll plaza लागू किया गया है , जल्द ही इसे सड़क एवम परिवहन मंत्रालय द्वारा देश के  विभिन्न शहरों को भी जोड़ा जा रहा है ।

 


5 cashback की सुविधा 


Fastag  का recharge करने के लिए अलग-अलग bank अपने ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए cashback की सुविधा प्रदान कर रहा है ,


जिसमें अधिक से अधिक cashback देकर ग्राहक को अपनी और आकर्षित किया जा रहा है आप जाकर देख सकते हैं कि कौन सा बैंक ज्यादा से ज्यादा cashback दे रहा है।




भारत में fastag कब शुरू हुआ ?


भारत में fastag की सुविधा सबसे पहले मुंबई और अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर 2014 में शुरू किया गया था 2015 में चेन्नई और बंगलुरु नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा शुरू किया गया ,


ई सुविधा के अंतर्गत अभी तक लगभग 400 टोल प्लाजा की सुविधा को शुरू कर दिया गया है इसका मतलब यह है कि 400 toll plaza fastag की सुविधा उपलब्ध हो गई है।




वाहन पर fastag का होना सबसे जरूरी 


अब fastag सभी गाड़ियों पर लगाना बेहद जरूरी हो गया है दिसंबर 2019 से बिकने वाले सभी गाड़ीयो पर fastag की सुविधा अति आवश्यक हो गया है 


, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सभी गाड़ियों के निर्माताओं के कंपनी और उनके मालिक को यह निर्देश दिया गया है


 कि जितने भी न्यू गाड़ी खरीदने वाले अभिकर्ता होंगे उसके द्वारा fastag जरूर से जरूर लगवाया जाए जिससे उसे यातायात में किसी भीड़ का हिस्सा बनाना न पड़े ।



Zeero balance fastag क्या है ?


राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले चार पहिया वाहन पर fastag की सुविधा उपलब्ध होने पर ही इन राजमार्गों से जाने की अनुमति दी जाती है ,


और उसमें fastag लगाया जाता है उस फास्ट टैग में मोबाइल recharge की तरह recharge किया जाता है जैसे ही आपका गाड़ी किसी toll plaza se cross करता है,



 तो आप का balance automatically transfer हो जाता है लेकिन यह सिस्टम सभी नागरिक के लिए उपलब्ध नहीं है,


 कुछ नागरिक को राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने पर किसी भी प्रकार का toll tax देने की आवश्यकता नहीं होता है जिसे हम लोग zero balance fastag tag कहते हैं ,


 इस श्रेणी में भारत के बड़े-बड़े मंत्री शामिल है, जीरो बैलेंस Fastag भारत के उन्हीं नागरिकों को यह सम्मान प्राप्त है, कौन-कौन से ऐसे व्यक्ति हैं,


 जिन्हें किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी प्रकार का toll tax देना नहीं पड़ता है। इस fastag को एक्जामटेड fastag भी कहा जाता है ।




Zero balance fastag उपयोग करने वाले अभिकर्ता 



Zero balance fastag  का सुविधा भारत के वीआईपी और वीआईपी लोगों को दिया जाता है नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा balance fastag  निर्माण किया गया है ,


इसलिए भारत के VIP लोग देश के सांसद एवं विधायक और अन्य मंत्री शामिल होते हैं जिनके दो गाड़ियों का फास्टैग zero बैलेंस फास्ट मिलता है,


 एक गाड़ी संसदीय क्षेत्र के लिए और दूसरा गाड़ी संसद सत्र में भाग लेने के लिए जब जाना होता है  अपना काफी समय बचाते हुए संसद मे सही time से पहुंच सके। 


इसके साथ ही और बहुत से ऐसे vip हैं जिनको या जीरो balance  fastag की सुविधा दी जाती है वह इस प्रकार है।



भारत के राष्ट्रपति 

भारत के उपराष्ट्रपति 

भारत के प्रधानमंत्री

भारत के सभी राज्यों के राज्यपाल 

भारत के मुख्य न्यायधीश 

भारत के लोकसभा के अध्यक्ष

भारत के सभी कैबिनेट मंत्री 

भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री 

भारत के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश 

भारत सरकार के सचिव 

थल सैना के प्रमुख 

अन्य सेना का प्रमुख 

राज्य सरकार का प्रमुख 



Fastag कैसे खरीदे ?


Fast tag को खरीदने के लिए किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर अपना I'd proof और गाड़ी का registration number देकर fastag खरीद सकते हैं ,


साथ ही आप किसी भी toll plaza में जाकर अपने गाड़ी के पंजीकरण दस्तावेजों के साथ fastag खरीद सकते है 


इसके साथ ही कुछ ऐसे एप्स हैं जिसकी मदद से fastag खरीद सकते है ।




Fastag का रिचार्ज कैसे होता है ?


Fastag को आसानी से online के द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है online किसी भी plateform से या अपने डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या mobile apps  के द्वारा इसका रिचार्ज कर सकते हैं। Fastag में 100₹ से लेकर l lakh ₹ तक का रिचार्ज कर सकते है ।



Fastag इस्तेमाल करने के क्या - क्या फायदा होते है ?


यदि आप लोग fastag का इस्तेमाल करते हैं तो इनसे बहुत सारे आपको benefit भी देखने को मिलता है चलिए उनके बारे में जानते हैं।


1 गाड़ी को toll plaza में रुकने की आवश्यकता नहीं होती है आप वहां पर थोड़ा धीरे कर लीजिए फिर आपका पैसा automatic transfer हो जाएगा इसके साथ ही traffic से भी बचत मिलती है और इंधन में भी कमी आती है।


2 fastag का इस्तेमाल करने से आपको जगह जगह s.m.s. द्वारा information दिया जाता है कि आपका टोल ट्रांजैक्शन successful  हुआ,


 या फिर आपके फास्ट टैग में balance की कमी है इसी प्रकार की जानकारी s.m.s. के द्वारा समय-समय पर मिलता रहता है।



3 fastag की validity 5 वर्ष का होता है।



4 पर्यावरण को भी benefits मिलता है इससे वायु प्रदूषण में भारी गिरावट देखा गया है।



5 fastag से social benefits भी मिलते हैं इससे आपको पैसे रखने की जरूरत नहीं होती है ना ही चेंज का झंझट रहता है,


 और हाईवे को अच्छी तरह से मैनेज किया जाता है जिससे अधिक से अधिक भीड़ को नियंत्रण किया जाए।


6 cashback का भी सुविधा उपलब्ध रहता है।


7 fastag से सभी ग्राहकों को online portal प्रदान किया जाता है।


8 fastag की मदद से आप अपने मोबाइल या किसी अन्य चीज का recharge भी कर सकते हैं।




क्या एक Fastag को एक से अधिक गाड़ी मे इस्तेमाल किया जा सकता है ?


जी नहीं , Fastag को आप ट्रांसफर नहीं कर सकते है , एक गाड़ी में केबल एक ही Fastag का इस्तेमाल किया जा सकता है । एक से अधिक इसका इस्तेमाल नही किया जा सकता है ।


NHAI ने fastag के लिए कितने मोबाइल एप्स लॉन्च किया गया है ?


Nationl Highway  Authority of India ने fastag की availability जांच  करने के लिए FASTag और FASTags को लॉन्च किया गया है , इसका काम Electronic Toll Collection करना और इसका हिसाब किताब रखना ।



Electronic Toll Collection (ETC) क्या है ,  What is Electronic Toll Collection in hindi 


 ETC का मतलब  electronic toll collection होता है etc एक ऐसी तकनीक है जिसमें हाईवे पर लगे टोल प्लाजा की किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति के साथ है छेड़छाड़ याद धोखाधड़ी नहीं कर सकता है ,


ETC system road to roadside communication technology पर आधारित है जो इलेक्ट्रॉनिक मोनेटरी transaction करती है और इसके द्वारा किसी भी व्यक्ति के साथ छेड़छाड़ होने की संभावना बहुत कम रहता है।


सरकार द्वारा चलाया गया यह ETC कार्यक्रम के तहत fastag  बहुत ही अच्छी तरह से कार्य कर रहा है,


 सरकार ने सभी तरह के चार पहिया वाहन पर toll plaza के माध्यम से national highway को cross करने पर fastag के माध्यम से toll tax  देना अनिवार्य कर दिया है ,


साथ ही सभी बनाने वाले वाहन कंपनी के साथ मिलकर सभी वाहनों पर फास्ट टैग का स्टीकर भी अनिवार्य कर दिया है


 यदि आपके वाहन पर टोल टैक्स का स्टीकर नहीं है तो आपको दुगुना चार्ज लगेगा और उसके साथ fine भी देना पड़ेगा, 


फास्ट ट्रैक क द्वारा digital payment को काफी सहारा मिलेगी और लोगों के समय भी बचाएगा तथा traffic से भी छुटकारा मिलेगा।




क्या फास्ट टैग dublicate बन सकता है।


यदि आपका fastag कहीं खो गया है या खराब हो गया है तो आप dublicate यीशु कर सकते हैं इसके लिए आपको फिर से अपने document को सबमिट करना होगा और कुछ दिनों के इंतजार करने पर वही fastag मिल जाएगा।



SBI fastag agent  का क्या काम होता है।


एसबीआई फास्टैग एजेंट का काम होता है की आप जिस भी एजेंट के द्वारा fastag खरीदे हैं यदि आपका फास्ट टैग में कुछ परेशानी नजर आ रही है,


 तो आप इसकी मदद से उसे आसानी से ठीक करवा सकते हैं और वह आपकी नई गाड़ी के लिए भी fastag का प्रावधान कर सकता है।



Fastag apply करने के लिए कौन कौन सा document की आवश्यकता पड़ती है ?


Fast tag खरीदने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है आप किसी भी बैंक , toll plaza , mobile apps ,agent, aur e-comerce website के द्वारा fastag खरीद सकते है उनके लिए निम्न document की आवश्यकता पड़ती है ।



1 गाड़ी का rejistration certificate (RC)

2 Passport size photograph 

3 Driving license 

4 adhar card 

5 mobile number 

6 email id




Fastag के कितने पैसे लगते है ?


फास्ट टैग रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी का अलग-अलग चार्ज होता है वही कछ बैंक ₹200 registration charge करती है,


 तो वही कुछ bank  इससे भी ज्यादा फीस charge करती है सभी ऐप्स के लिए भी अलग-अलग charge available होते हैं आप अपने जरूरत के हिसाब से fastag registration करवा सकते हैं।




Petrol का भुगतान Fastag के जरिए 


 हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने , fastag cashless भुगतान के लिए petrol के साथ सहयोग किया गया है,


 अब fastag उपयोगकर्ता इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के retail आउटलेट हैं वहां पर जाकर अपनी लंबी लाइन से छुटकारा पाने के लिए यह लाभ उठा सकता है ,


यह प्रक्रिया fastag और पेट्रोल के मालिक के द्वारा सहयोग किया गया एक प्रक्रिया है जिसमें गाड़ी के मालिक पेट्रोल डलवाने के लिए इसी fastag से पैसे pay कर सकता है। ,


 आपको बता दें कि भारत में मौजूद लगभग 5000 indian oil corporation के retail को fastag के जरिए लोगों के गाड़ी में petrol  भरवाने का सुविधा प्रदान कर रहा है,


 जिससे अब किसी को भी petrol भरवाने के लिए लंबी लाइनों का इंतजार करना नहीं होगा गाड़ी में लगे fast tag को scan करने के लिए आपके मोबाइल पर एक OTP  आएगा ,


यह otp आपको बताएगा कि आपके गाड़ी में कितना पेट्रोल भरना है आदि जानकारी आपको शेयर करेगा फिर मशीन पर OTP डालने पर पूरी तरह से online payment हो जाएगा।




अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


1 zero balance fastag का इस्तेमाल कहां कहां हो सकता है?


भारत में मौजूद सभी नेशनल हाईवे और राज्य स्तरीय हाईवे पर बने toll plaza पर इस fastag का इस्तेमाल किया जा सकता है।


2 फास्ट टैग का helpline number क्या है?



3 fast tag Active कैसे करे ?


 Fastag और myfastag apps ke द्वारा


4 फास्ट टैग का रिचार्ज कैसे करें?


किसी भी apps के द्वारा जिसमें यह सेवा उपलब्ध हो।


5 fastag का validity कितने दिन की होती है।


5 वर्ष 


6 fastag के charge कितने होते हैं?


200₹ बैंक के ऊपर निर्भर करता है


7 fastag को एक्सेस कैसे करें?


Points of sell location पर 


8 यदि fastag से ज्यादा रकम reduce हो जाए तो क्या करें?


Bank customer care से contact 


9 यदि fastag पुराना हो जाए तो क्या करें?


यदि fastag पुराना हो गया है तो नया फास्ट टैग के लिए अप्लाई करें उसमें पुराना fastag का balance transfer हो जाएगा।


10 क्या  Fastag का पूरी तरह Secure  है ?


जी बिलकुल 


11  RFID का FULL FORM क्या होता है ?


Radio frequency identification 


12 NETC का full form क्या होता है ?


National Electronic Toll Collection 


13 यदि toll plaza मे कुछ खराबी आ जाए तो क्या करे ?


यदि fastag से amount नहीं कटता है तो आपको किसी भी प्रकार का पैसा देने की जरूरत नहीं है।



निष्कर्ष 


हमें उम्मीद है कि fastag क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करें से जुड़ी सारी जानकारी आसान शब्दों में आपको मिल गई होगी,


 fastag से जुड़े सभी जानकारी को मैंने इस आर्टिकल में लिखने का प्रयास किए हैं यदि इससे जुड़ी कोई सवाल है तो आप हमें coment करके बता सकते हैं,


 मुझे आशा है कि यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा इसे अपने friends के साथ अधिक से अधिक share करें  


also Read :-







Post a Comment