आज इस पोस्ट में आप लोग जानेंगे कि social media क्या है सोशल मीडिया के लाभ क्या होता है social media किस प्रकार हम उपयोग कर सकते हैं यह हमारे जीवन पर कैसे असर डालता है,

इन सभी प्रश्नों का उत्तर आसान शब्दों में इस लेख में आपको मिलेगा मेरा हमेशा से यही उद्देश्य रहता है कि आप लोगों को हर एक topic के बारे में अधिक से अधिक जानकारी आसान शब्दों में दिया जाए जो बिल्कुल आप को समझने में कठिनाई ना हो। 

इन्हे भी पढ़े:-what is share market in hindi

Social media ko सभी कोई जानता है जहां तक की आजकल इसका इतना ज्यादा उपयोग हो रहा है कि लोग इसके side effects को भी नजरअंदाज कर रहे हैं,

सोशल मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनते जा रहा है लगता है आने वाले समय में इसके बिना कोई भी आदमी एक पल नहीं रह पाएगा इतना अधिक प्रचलन हो रहा है कि कभी-कभी इसमें लोगों के जान माल का भी छती हो जाता है,

तो कभी-कभी इससे किसी की सुरक्षा भी हो जाता है कोई बेइज्जती का सम्मान पाता है तो कोई prize का सम्मान पाता है हर एक तरह से 1 लोगों से दूसरे लोगों में connect अच्छी तरह हो जाता है।

Social media का प्रचलन से लोगों को किसी भी चीज के बारे में अधिक से अधिक जानकारी उसके हाथ में तुरंत पहुंच जाता है जैसे आप के पैकेट में कोई भी समान हो तो वह आपका है। 

उसी तरह कोई भी जानकारी अच्छी जानकारी हो या बुरी जानकारी हो आपके mobile में कुछ मिनट में पहुंच जाता है, हम लोग यह भली-भांति जानते हैं कि mobile के बिना और internet के बिना जीवन जीना असंभव हो गया है,

इसीलिए कोई भी जानकारी हमारे मोबाइल में कुछ मिनट में ही पहुंच जाता है जैसे यूट्यूब , फेसबुक, टि्वटर, टेलीग्राम ,क्लब हाउस ,इंस्टाग्राम ,लिंकडइन पिंटरेस्ट, WhatsApp आदि यह सभी बहुत प्रचलन में है इसी के माध्यम से किसी का जिंदगी संवर जाता है,

तो किसी का जिंदगी बर्बाद भी हो जाता है बस कुछ सेकड में, सोशल मीडिया बहुत ही खतरनाक माध्यम बनते जा रहा है लोग अच्छे से अच्छे लेकर बुरा से बुरा काम को social media पर डालने का काम कर रहे हैं,

जिससे उन्हें मदद भी मिल रहा है। तो चलिए सोशल मीडिया के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं, social media क्या है उसका हमारे जीवन पर क्या असर पड़ता है इन सभी बातों को समझते हैं।

Social Media क्या है, जानिए social media की संपूर्ण जानकारी हिंदी में

सोशल मीडिया क्या है , What is social media in hindi 

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जो इंटरनेट के माध्यम से एक virtual world और एक अलग ही दुनिया बनाते हैं, सोशल मीडिया एक अलग ही दुनिया है जिसमें पूरे world के सामग्री को समय आ गया है,

 यहां पर आपको पूरे विश्व के भ्रमण करने का मौका आसानी से मिलेगा जगह-जगह की information उसकी news सभी तात्कालिक घटना आदि के बारे में प्राप्त होते रहेगा , 

आसान शब्दों में सोशल मीडिया ऐसा सोशल मीडिया सर्विस है जिसम internet की मदद से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपनी सूचनाओं का आदान प्रदान करते है , इसके साथ ही विश्व में हो रही सारी घटनाओं का क्रियाकलाप तत्काल सोशल मीडिया के द्वारा जान सकते हैं,

सोशल मीडिया बहुत सारे एप्लीकेशन का समूह है जिससे personal information से लेकर news , files, data, media आदि जिस apps के माध्यम से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाते हैं,

उन सारे एप्लीकेशन को सोशल मीडिया कहा जाता है उदाहरण के तौर पर WhatsApp पर हम अपनी बहुत सारी चीजों को अपने friends और रिश्तेदारों को भेजते हैं तो यह सोशल मीडिया हो गया इसी प्रकार दुनिया में बहुत सारे apps है जिसके माध्यम से इस प्रकार के data को share करते हैं उसे social media कहा जाता है, 

इन्हे भी पढ़े:- FM Whatsapp kya hai kaise download kare

सोशल मीडिया के परिभाषा (definition  of social media in Hindi)

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा पूरी दुनिया को एक दूसरे से जोड़ता है यह लोगों को एक दूसरे से मिलाने का काम करता है इसके साथ ही लोग अपने बड़े से बड़े और छोटे से छोटे विचारों को एक दूसरे के सामने प्रकट करते हैं,

और उनसे अपना सुझाव अपने bigness के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से विचार विमर्श करते हैं एक-दूसरे को जोड़ने की से बड़ी मुहिम है जिसमें लोग दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर किसी भी व्यक्ति से आसानी से जुड़ सकते हैं,

 और अपने आइडिया को या अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। Social media apps के माध्यम से या website के माध्यम से लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है वही एक दूसरे को participate करने के लिए social media network के द्वारा किया जाता है ।

Social media कितने प्रकार के होते हैं?

आम तौर पर देखा जाए तो सोशल मीडिया को दो भागों में बांटा गया है ऐसे तो इससे बहुत सारे अनुरूप हैं लेकिन इसे उपयोगिता को आसान बनाने के लिए 2 category में बांटा गया है।

internal social media 

यह एक प्रकार का private सोशल मीडिया होता है इसमें लोगों के निजी जानकारी से संबंधित कार्य किया जाता है इस network से जुड़ने के लिए एडमिन की approval की जरूरत पड़ती है,

बड़ी बड़ी कंपनी अपने employees को सजेशन सोशल मीडिया के द्वारा ही देता है जो एम्पलाई उनके संपर्क में नहीं रहता है उन्हें सोशल मीडिया के द्वारा ही instructions दिया जाता है,

उसमें एक ग्रुप बना दिया जाता है कोई भी इंफॉर्मेशन हो जो कंपनी के के लिए फायदेमंद हो उस में डाल दिया जाता है वह सारे employees के पास पहुंच जाता है इसी तरह बहुत सारे ऐसे government काम भी होता है

 Private institute भी होते हैं इत्यादि अधिक से अधिक कंपनी अपना कार्य internals social media के द्वारा करता है।

इन्हे भी पढ़े:- google duo kaise kam karta hai

external social media

External social media पब्लिक के लिए ओपन जाता है जहां से बड़ी मात्रा या बड़े धारा में में लोग जुटे हुए रहते हैं external सोशल मीडिया में हजारों करोड़ों लोग जूरहे हुए रहते हैं।

और अपनी कंपनी का कोई भी product  एक्सटर्नल सोशल मीडिया के द्वारा ही लोगों तक पहुंचाया जाता है लोगों को जागरूक किया जाता है अपने प्रोडक्ट के बारे में, इस plateform में लोग एक दूसरे के साथ friends भी बनते हैं

और अपनी अपनी मनोरंजन भी इसके द्वारा प्राप्त करते हैं। जैसे व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम टेलीग्राम यूट्यूब इत्यादि इन सभी social media accounts में हजारों करोड़ों लोग एक दूसरे से जुड़े हुए रहती है, और अपनी जानकारी को एक दूसरे के साथ share करते हैं।

सोशल मीडिया के विशेषताएं क्या है ?

सोशल मीडिया के कुछ महत्वपूर्ण विशेषता इस प्रकार है।

सोशल मीडिया एक web services है जो लोगों को पब्लिकली प्रोफाइल बनाने के लिए system प्रदान करता है , एक दूसरे से जुड़ने के लिए। 

Social media लोगो को ऐसी facilities प्रदान करती है जो एक दूसरे के सुख दुख में हिस्सा आसानी से बन सके,

Social media में लोगो अपने रिश्तेदार और friends के साथ सीधा संपर्क बनाता है। 

Social media से लोगो के privacy का भी ध्यान रख सकते है इसके साथ ही इनके privacy को क्षति पहुंचता है ।

Social media से product के बारे मे अधिक से अधिक लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते है । 

इससे एक दूसरे के वेबसाइट या app से इसके साथ मिलने मे सहायता करता है । इसके साथ ही जो problem बोलकर नही बता सकते है उन्हे comment लिखकर आसानी से बता सकते है ।

Social media के प्रकार  (Types of Social Media) 

चलिए अब जानते है की social media का इस्तेमाल कितने तरीका से किया जा सकता है। 

Business के लिए 

Social media का इस्तेमाल business के लिए किया जाता है इसमें अधिक से अधिक लोग एक दूसरे से connected रहते है , यदि आप कंपनी के कोई भी प्रोडक्ट को share करते है तो सभी लोगो के पास इस product की जानकारी पहुंच जाता है,

इसके साथ ही विदेश मे भी आप अपने product को promotion कर सकते है social media के माध्यम से , इसके साथ ही business करने का मॉडल बहुत अच्छे तरीका से तैयार कर सकते है। 

Research करने में मदद 

Social media का इस्तेमाल research करने के लिए भी आज कल किया जा रहा है जिससे negative लोगो को खोजने के लिए इसका इसका इस्तेमाल बढ़ चढ़ कर किया जा रहा है,

police को investigation करने में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। और किसी website के information निकलने के लिए आदि बहुत प्रकार से social media का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

Medical application 

आज कल लगभग सभी काम social media के द्वारा किया जा रहा है , इसमें कुछ ऐसे mobile apps है जिसके द्वारा medical घर बैठे मंगवा सकते हैं, 

इसके साथ ही health के ऊपर tips समय समय पर दिया जाता है , आप इसे follow कर सकते हैं । तथा doctor के द्वारा instructions पर भी दिया जाता है।

Education application 

आज कल social media का इस्तेमाल education परपस के लिए भी किया जाता है इसमें education post डालकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है,

 इसके साथ अच्छी अच्छी ज्ञान की बातों को आपस मे डिस्कर्स किया जाता है , social media platforms मे group के माध्यम से लोग अपने question का answer ढूंढते है , social media platforms का इस्तेमाल education के लिए अधिक किया जा रहा है।

सोशल मीडिया के फायदा ( advantage of social media in Hindi )

चलिए अब जानते है सोशल मीडिया के फायदा के बारे मे, जिसका इस्तेमाल से हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है ।

Social media  का उपयोग education के लिए किया जा रहा है। 

Social media का उपयोग teaching के लिए किया जा रहा है।

Social media का इस्तेमाल discussion , debout , को solve करने के लिया जा रहा है। 

Social media का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए किया जा रहा है। 

Social media का इस्तेमाल new friends बनाने में किया जा रहा है। 

Social media का इस्तेमाल diverse file को भेजने मे किया जा रहा है। 

Social media का इस्तेमाल किसी दूर स्थित दोस्त और रिश्तेदार से contact करने में किया जा रहा है।

Social media का इस्तेमाल product को promotion करने में किया जा रहा है।

Social media का इस्तेमाल police investigation मे किया जा रहा है।

Social media का इस्तेमाल political party अपना promotion करने में किया जा रहा है।

 इसका इस्तेमाल लोगो को online समान, खरीदना बेचना, second hand समान बेचना आदि मे किया जा रहा है।

Social media का इस्तेमाल आज कल पैसे कमाने के लिए भी किया जा रहा है ।

Social media का इस्तेमाल अपना data हमेशा के लिए save करने के लिए भी किया जा रहा है ।

इसके द्वारा बैंकिंग system  का प्रयोग के लिए भी किया जा रहा है ।

इसके द्वारा दुनिया के किसी भी व्यक्ति को अपना फ्रेंड्स बना सकते है 

Social media का इस्तेमाल कोई चीज की advertise करने के लिए किया जा रहा है।

Social media के द्वारा किसी भी व्यक्ति से face to face  बात कर सकते है। 

Social media के द्वारा पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है। 

Social media के द्वारा किसी भी व्यक्ति के current location के बारे मे भी पता कर सकते है। 

लोग social media का इस्तेमाल online हथियार के रूप कर रहे है

भ्रष्ट लोगो का वीडियो social media पर आए दिन आते रहते है । जिससे अनेक भ्रष्ट लोग का विचार बदलने लगा है

और बहुत से उपयोग सोशल मीडिया के द्वारा कर सकते है। 

सोशल मीडिया के हानि ( disadvantage of social media in hindi )

 अब चलिए social media के नुकसान के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Social media में privacy का विशेष महत्व नहीं है?

Fake account बनाने के संभावना अधिक बढ़ गया है।

 Social media से real relation को बहुत नुकसान पहुंचता है। 

Social media के ज्यादा इस्तेमाल से health पर बुरा असर डाल रहा है। 

Social media आपको धीरे धीरे अपने ओर आकर्षित करता है। 

Social media पर बहुत समय बर्बाद हो रहा है। 

इसका इस्तेमाल गलत कार्य के लिए अधिक किया जा रहा है। 

यदि आपका privte information Data लीक हों गया है तो आपको blackmail कर सकते हैं। 

इस पर कोई भी unknown और dangerous आपके personal data को एक्सेस कर इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। 

Social media से cyber crime होता है। 

Social media से किसी भी व्यक्ति के जीवन तुरंत बर्बाद हो जाते है। 

Social media के और बहुत से कारण है जिससे हमलोगो को बहुत नुकसान होता है। 

Social media का भविष्य क्या है ?

आज कल social media का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है , इससे अनुमान लगा सकते है की इसका भविष्य कितना उज्जवल है social media का भविष्य बहुत ही बेहतर होने वाला है,

जिससे लोग अपनी हर एक समस्या का निवारण social media पर खोजेंगे , बहुत जल्द सभी लोगो इसके द्वारा अनेक समस्या का निवारण करने को मिलेंगे , आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है की जितने भी smartphone user है,

उन सभी मे social media apps अवश्य मौजूद है , इसलिए इसका विस्तार पूरी दुनिया में इतना अधिक हो रहा है , की लोग आने वाले समय मे इसके बिना एक क्षण भी नही रह पाएंगे ।

सोशल मीडिया के इस्तेमाल से क्या क्या नुकसान हो सकता है?

आजकल social media का इस्तेमाल करना जितना फायदेमंद है इतना रिस्की भी है इसलिए इसका इस्तेमाल सोच समझ कर करना चाहिए आजकल online में बहुत ऐसे product हमें मिल सकते हैं,

 जो हमारे दोस्त बनने के नाटक करके हमें फंसा सकते हैं और हम से गलत काम करवा कर हमें blackmail कर सकता है वही social media का इस्तेमाल है दोस्तों के साथ contact बनाना दुनिया के विषय में को नजदीक से जानना इत्यादि चीजों के बारे में नजदीकी से जानकारी प्राप्त करवाता है,

 लेकिन इसका इस्तेमाल यदि सही तरीका से नहीं किया गया तो हम लोगों को भारी नुकसान छुपाना भी पड़ सकता है कई बार तो हम लोगों का bank account शून्य कर देता है इस प्रकार के hackers हमें बहुत मिलते हैं,

 जो हमसे मीठी मीठी बातें करके हमारे bank से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेते हैं फिर हमें वित्तीय क्षति पहुंचाता है , ऐसे लोगो से हमलोगो को सावधान रहना चाहिए ।

 आए दिन सोशल मीडिया पर अनेक प्रकार के लिंक भी हम लोगों को दिखाई पड़ता है जिस पर click करते हैं तो हमारा सारा information hacker के पास पहुंच जाता है इसलिए हम लोगों को किसी भी प्रकार के अननोन व्यक्ति से संपर्क नहीं बनाना है और ना ही अननोन चीजें पर click करना है।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल bigness के लिए कैसे किया जा सकता है?

हम लोग भली-भांति इस बात से अवगत है कि जहां पर भीड़ इकट्ठा होता है वहीं पर bigness के product के बारे में जानकारी देने से हमारे बिजनेस में मुनाफा होता है अधिक से अधिक product बेचने का अवसर मिलता है,

 ठीक उसी प्रकार सोशल मीडिया account मे लाखों करोड़ों लोग इकट्ठा रहते हैं इसी बीच कोई कंपनी के product share करने से अधिक से  अधिक लोग इनके बारे जानकारी प्राप्त करते है ,

और यदि product अच्छा है तो उसे आप purchase भी अवश्य करेंगे , इस प्रकार कोई भी कंपनी के बिजनेस सोशल मीडिया के द्वारा अच्छी तरह आसानी से चलता है।

निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है कि Social media क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें इसका उपयोग क्या है हमारे दैनिक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है इन सभी प्रश्नों का उत्तर आसान शब्दों में मिल गया होगा,यदि किसी भी प्रकार का समझने में कोई कठिनाई महसूस हुआ है तो इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं,

आप इसके बारे में हमें अवश्य बताएं हम उन्हें आसान शब्दों में करने का कोशिश करेंगे,आशा है,कि मेरे द्वारा यार लिखा गया लेख social media क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा अपने दोस्तों के साथ और अपने रिश्तेदारों के साथ अवश्य share करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी का गौरव प्राप्त हो सके।

Post a Comment