आज इस पोस्ट में जानेंगे कि google drive  क्या होता है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, Google drive  के बारे में पूरी जानकारियां हिंदी में आपको मिलेगी,

 इस लेख में आसान शब्दों में इसके बारे में बताया गया है जिसे की आपको समझने में कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े इसके फीचर्स क्या है, 

इसका इस्तेमाल कैसे करें फोटो save करें और बहुत सी जानकारियां जिसके बारे में आसान भाषा में आपको समझाने का प्रयास करूंगा।


गूगल ड्राइव latest services  है जो कि user को online अपने photo ,video,  को सुरक्षित रखने का सुविधा प्रदान करता है,

 इस service से user को अपने device में स्तिथ document , photo, video, files, आदि कोई भी data को इसमें हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते है ,

 आप जब चाहे इसे देख सकते हैं यह बिल्कुल सुरक्षित रहेगा और इसे सिर्फ आप ही मैनेज कर सकते हैं इसके बहुत फीचर्स अवेलेबल है,

 सबसे बेस्ट फीचर इसका यह है कि uploading और downloading की प्रक्रिया इसमें बहुत fast होता हैं ,

 आप कोई भी file को बड़े आसानी से इसमें uploading कर सकते है, और फ़िर इसे downloading  भी बहुत fast कर सकते है , 


Google Drive को आसान सब्दो मे storage कह सकते है , जिस प्रकार आपके मोबाइल में 32GB, 64GB, 128GB, storage Availabe होता है।  ,

 ठीक उसी प्रकार Google Drive मे आपको 15 GB तक आपको Free मिलता हैं इसके बाद आपको इसका premium pay करना होता है , 

यदि 15 GB तक का file upload कर लिया है तो आप इससे ज्यादा file upload नहीं कर सकते है , 

ये छोटा सा जानकारी हुआ , अधिक से अधिक जानकारी हेतु इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े,


Google Drive क्या हैं इसे कैसे इस्तेमाल करे ?




Googel Drive क्या है ? What is Google Drive in Hindi 


Google Drive एक free stroge service provide करती है जिसे 24 April 2012 को लॉन्च किया गया था ,

Google Drive user के लिए भी  यह सुविधा 2012 को ही लांच किया गया था , इसमें सभी users को अपनी data  को online  एक जगह एकत्रित करने का और उन्हें एक्सेस करने का सुविधा प्रदान करता है, 

आप दुनिया के किसी भी देश में जाकर इसे online  access  कर सकते हैं , 

इसके अलावा गूगल ड्राइव बहुत सारे और feature  को भी प्रोवाइड करता है,

 जिसमें लोगों को अधिक से अधिक मदद मिल सके यह application के माध्यम से भी किया जा सकता है।


गूगल ड्राइव अपने users  को android.app और iOS  apk  के माध्यम से भी यह सर्विसेज provide  करता है ,

वैसे तो Google Drive के बहुत सारे प्रतिद्वंदी मौजूद है लेकिन सभी प्रतिद्वंदी में से गूगल ड्राइव सबसे बेस्ट है,


Google drive cloud storage सेवा भी उपलब्ध कराता हैं , गूगल ड्राइव को एक अरब यानी एक बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करता है,

 यह बहुत बड़ी संख्या होता है,।  Google Drive के मदद से ही हम लोग अपनी पुरानी से पुरानी है documents को इसमें देख सकते हैं और उसे printout  भी निकाल सकते हैं यहां तक की गूगल ड्राइव फाइल share का भी सेवा उपलब्ध कराता है। आइए अब गूगल ड्राइव के कौन-कौन से feature है उसके बारे में details से जानकारी प्राप्त करते हैं।


Google Drive के फीचर्स  - feature of Google Drive in Hindi


Google photo 

Ofline work 

Data sharing

File upload 

Free cloud storage 

Secure and simple ways 

All plateforms availabe Google drive

Backup 

Document scan 

Search deta 

Files का पूराना version dekhe 

Add Thirdpary app 

Gmail attachement 

Google Drive के format  पर कार्य करे 



 Google photo 


Google drive मे आपके मोबाइल के द्वारा खींचा गया फोटो को सेब करना गूगल फोटो का जाता है ,

इस सेव किए हुए फोटो को desktop  या laptop  photos. google.com पर जाकर access  कर सकते हैं गूगल ड्राइव में जितने भी photo upload  किया जाता है,

 उसे आप जब तक delete नहीं करेंगे तब तक वह delete  नहीं होगा, 

इसमें upload  करने के लिए डायरेक्ट गूगल Drive  में अपलोड कर सकते हैं या फिर गूगल photo apk के मदद से अपना फोटो upload  कर सकते हैं।


Ofline work 


गूगल ड्राइव में online work भी कर सकते हैं आपको internet की कोई आवश्यकता नहीं है,

 मगर आप जितने भी work ofline में करेंगे डाटा ऑन होते हैं आपका ऑफलाइन वर्क ऑटोमेटिक गूगल ड्राइव में अपलोड हो जाएगा फिर आप उसे कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।


Data sharing 


गूगल Drive को Web link  के जरिए सार्वजनिक उपलब्ध करवाया जा सकता है,

यदि आप चाहें तो किसी एक व्यक्ति तक है सीमित रख सकते हैं यदि आपके पास कोई अतिरिक्त जानकारी है,

 और इसे लोगों तक अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं ,

तो आप ही से शेयर रेबल link प्राप्त करके आसानी से कर सकते हैं,

 जो link आपको प्राप्त होगी उस link को पब्लिक में share कर दीजिए और आपका document पब्लिक लिए उपलब्ध हो जाएगा।


File upload 


गूगल Driver में किसी भी प्रकार का file हो अपलोड कर सकते हैं तथा उन्हें कहीं से भी access कर सकते हैं।



Free cloud storage 


Google Drive के साथ 15gb तक मुफ्त data storage मिलता है जिसका इस्तेमाल file document और अन्य प्रकार के data को save करने के लिए किया जाता है,

Gmail  google photo जैसे आपको भी गूगल ड्राइव में स्टोरेज को जोड़ा जाता है ,इसलिए गूगल drive के साथ आपका e-email और गूगल photo हमेशा के लिए जुड़ा होता है,

 और आप इसे कहीं से भी access कर सकते हैं यदि आप 15gb से अधिक data save करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको premium  लेना होगा।



Secure and simple way 


गूगल ड्राइव में mobile से या किसी अन्य online device आपके पास इंटरनेट connected device होना चाहिए,

 गूगल drive में log in  करके आप अपने photo को upload कर सकते हैं ,

और आप इसका सुरक्षित डाटा backup भी बना सकते हैं गूगल ड्राइव कड़ी सुरक्षा को मद्देनजर देखते हुए users को सुरक्षित और fast ऑनलाइन data service उपलब्ध कराता है।


All plateforms availabe Google drive


गूगल ड्राइव में बहुत सारे अन्य apk को भी add कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं,

 गूगल ड्राइव मैं जाकर chake कर सकते हैं कि आप इसमें कौन-कौन से work कर सकते हैं ,

इसमें work करने का एक फायदा यह होता है कि यह automaric आपके work को सेव कर देता है ।


Google drive किसी भी plateform पर आसानी से उपल्ब्ध है आप चाहे तो इसे web browser, Andriode, iOS , window version , और latest operating system मे भी उपलब्ध है ।



Backup 


यदि गूगल ड्राइव का gmail account  चेंज करना चाहते हैं या फिर आप किसी दूसरे के account में आप अपना सारा data save करना चाहते हैं, 

तो उसके लिए गूगल drive में backup का option दिया जाता है बैकअप कर लेने के बाद एक फाइल आपको अपलोड होगी,

 फिर उस फाइल को गूगल ड्राइव में upload कर देना है आपका data स्वत: बचा रहेगा ।



Document scan 


गूगल ड्राइव में किसी भी document को scan करने का भी सेवा प्रदान करता है,

 किसी भी डॉक्यूमेंट को scan करके उसे pdf format में या other format में सेव कर सकते हैं ।



Search data 


यदि आप अपने गूगल drive में बहुत सारे file को upload  कर दिया है तो पुराने file को search में बहुत सारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है,

 इसलिए गूगल ड्राइव में सर्च data का भी option दिया रहता है जिसे आप search बार में टाइप करके search करके उन्हें ढूंढ सकते हैं,

 यदि आपको उस file का नाम नहीं पता है तो आप उससे संबंधित किसी भी अक्षर को search करके document प्राप्त कर सकते हैं



File का पूराना version देखे 


गूगल ड्राइव में save document पर काम करने के बाद भी उसका पुराना version  automatic save रहता  है,

 जिसे हम डॉक्यूमेंट्री history कहते हैं। इसमें जाकर आप अपने old file को एक-एक करके चेक कर सकते हैं।



Add third party App 


गूगल ड्राइव के साथ G Suite पैकेज में मिलने वाले सभी ऐप्स का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं ,

तथा इसमें अन्य उपयोगी apps send सकते हैं आप गूगल chorme में मौजूदा extention के जरिया जोड़कर आप अपने काम को बदल सकते हैं तथा उसमें speed ला सकते हैं।



Gmail attache ment 


 जब भी आपको कोई e email send  है या आप किसी को भी ईमेल भेजते हैं ई-मेल में यदि document को भेजता है ,

या कोई document आपको भेजता है तो वह डॉक्यूमेंट डायरेक्ट गूगल drive में जाकर ओपन होता है गूगल ड्राइव की मदद से ही ईमेल ,

मैं भेजे गए documemt को हमेशा के लिए सेव कर सकते हैं और उन्हें देख भी सकते हैं



Google Drive के format पर कार्य 


 गूगल ड्राइव से बहुत प्रकार के गूगल एप्स फॉर्मेट जुड़ा हुआ रहता है जो G Suite का मुख्य हिस्सा भी है ,

 गूगल ड्राइव में एक से अधिक apk जुड़े रहते हैं जिस पर आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार अपना कार्य संपन्न कर सकते हैं जैसे 


Google Docs - यह गूगल का वर्ड प्रोसेसिंग ऐप है इसके जरिए आप डॉक्यूमेंट को बना सकते हैं और इसे सीधे microsoft word  से कनेक्ट भी कर सकते हैं।


Google sheets - यह गूगल का ऑनलाइन गूगल शीट प्रोग्राम ऐप है जिसमें आप जरूरी डॉक्यूमेंट को बना सकते हैं।


Google slide - यह google का ऐसा program हैं जो बिलकुल microsoft powerpoint की तरह कार्य करता है । जितना work powerpoint मे कर सकते है उतना कम इसमें भी कर सकते है ।


Google form - यह गूगल का ऐसा प्रोग्राम है जिसमें ऑनलाइन फॉर्म कॉन्टैक्ट फॉर्म बहुत तरह के फॉर्म बना सकते हैं।


Google Drowning - यह गूगल का ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आप ऑनलाइन किसी की चित्र या पेंटिंग बना सकते हैं।


Note : -  और बहुत सारे एप्स मौजूद है जिससे गूगल ड्राइव में डायरेक्ट कनेक्ट कर सकते हैं और इसे access भी कर सकते हैं आप अपनी जरूरत के मुताबिक Google drive  में पसंदीदा एप्स को ऐड कर सकते हैं।

 



Google Drive का use कैसे करे ।


Google Drive को यूज करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है इसे बड़ी आसानी से use कर सकते हैं,

 गूगल ड्राइव को यूज करने के लिए आप किसी भी device का उपयोग कर सकते हैं ,

जो internet से connected हो गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना है बहुत ही आसान है,

 इसे मोबाइल या लैपटॉप या desktop या इंटरनेट connect  device के सहायता से इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं,

 साथ ही इसका इस्तेमाल करने के लिए गूगल ड्राइव का एप्स भी मौजूद है आप apks की मदद से भी गूगल drive को यूज कर सकते हैं ।

वही गूगल ड्राइव का desktop apks भी उपलब्ध है लेकिन इसे कुछ दिन के बाद बंद कर दिया गया,

 गूगल ड्राइव को गूगल ड्राइव के main website से ही access किया जा सकता है ,

आप chrome browser में जाकर इसे ओपन कर सकते हैं और इसका उपयोग अच्छी तरह से कर सकते हैं।




Google Drive किस प्रकार के data को save करता है ?


गूगल ड्राइव में आप word document से लेकर programming files को भी सेव कर सकते है ,

 साथ ही अन्य third party app को google driver में add करके बहुत प्रकार के file format को upload कर सकते है ,

Google Drive support file format इस प्रकार है ,


Image file - .jpeg , .png, . gif, .tiff, .webp, .bmp,


Video format - .mov, .avi , .3gpp, .webm, .mpeg4 , .mpeg, .wmv, .flv, .ogg 


Text File - .txt, .doc , .pdf, .xls , .xlsx , .pptx, .ppt , .docx, 


Graphics - .ai, .psd , .dfx, .svg ,


Audio Files - .mp3, .m4a, .wav, .ogg,


Programming - .pages, .eps, .ps , .py, .ttf, .xps, 


Arichive file - .zip, .rar , .tar , .gzip, 


Google docs, slide, sheets, Form, Dwawing आदि 



Google Drive की Subscription pack कितनी है ।


Google drive मे 15 GB storage और सभी इसके feature free होती है,

100 GB - 1.99$ \ month 

200 GB - 210₹ \ month 

1 TB - 9.99 $ \ month 

2 TB - 650 ₹ \ month 

10 TB - 99.99$ \ month

20 TB - 13000 ₹ \ month 

30 TB - 19500 ₹ \ month 



Google Drive मे कितनी size तक के file को upload कर सकते है ।


गूगल ड्राइव में अधिकतम 5GB तक का फाइल अपलोड कर सकते हैं।

यदि फाइल को अन्य फॉर्मेट में बदल दिया जाए तो उसके लिए सीमा अलग-अलग है । जैसे 

Documents - इनका साइज 50 MB से ज्यादा का document size नहीं होना चाहिए , यदि कैरेक्टर की बात करे तो 10 लाख से ज्यादा caractor का upload नहीं होगा ।

Spareadsherts - 20 लाख से ज्यादा  बढ़ी spareadsherts  अपलोड नहीं कर सकते है ।


Presentations - presentations 100 MB तक upload कर सकते है जो .gslide file मे convert करके करना होगा।



Google Drive मे file save करना सुरक्षित है ।


जी हां बिल्कुल गूगल ड्राइव में फाइल को सेव करना सुरक्षित है यदि आप कंप्यूटर या मोबाइल में अपने डाटा को store करके रखते हैं ,

तो हो सकता है कि मोबाइल या computer क्रश हो जाए और आपका सारा डाटा खत्म हो जाए,

 लेकिन गूगल ड्राइव में सेव कर देने से किसी भी प्रकार का कोई भी खतरा नहीं है ,

आपका फाइल वर्षों तक उसमें अपलोड रहेगा आपका जब मन हो उसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।


Google Drive मे किस प्रकार का file store कर सकते है ।


Google Drive पर multimedia , audio, video , file , text, sheet, आदि प्रकार का डेटा store कर सकते है ।



 Google drive में add file को delete करे ।


यदि आप google driver से file या data को remove करना चाहते है ,

तो उसे trash मे डालना होगा जब तक आप trash को empty नहीं कर देते है तब तक ये file trash में ही रहेगा । 

यदि आप उस file को ऑन करते है तो आप जिनके साथ उन्हें शेयर किया है ,

वे उसे भी कॉपी कर सकते है । यदि फाइल को ऑन नहीं किए है तो इसे remove करते है तो यह remove हो जाता है ।



Google Drive back up को कैसे ले ?


गूगल ड्राइव में बैकअप लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में google drive apk install करना है,

 उसके बाद आपको अपनी e mail id  के साथ लॉगइन करना है फिर ठीक-ठाक तरीका से set up कर लेना है,

 फिर ऊपर में आइकॉन दिखाई देगा आइकॉन में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे,

 उन्हें option में से एक option backup का भी दिखाई देगा उसी ऑप्शंस पर click करके आप बैकअप ले सकते हैं ,

और फिर दूसरे अकाउंट में जाकर backup लिया हुआ data को download करके अपनी data को save  कर सकते हैं।



Google Drive मे कोई documents किसी के साथ sare कैसे करे ?

 

गूगल ड्राइव में document को sare करना बहुत ही आसान काम है इसे शेयर करने के लिए सबसे पहले आपको फाइल को select करना है,

 फिर उसे शेयर ऊपर क्लिक करें शेयर पर क्लिक करके आपसे ईमेल एड्रेस पूछेगा जिस व्यक्ति को आप या डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं ,

उसका ईमेल inter करें और उसे send करें यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसके द्वारा गूगल ड्राइव से किसी भी व्यक्ति को कोई भी document send  सकते हैं ।


Google Drive का क्या काम होता है ।


Google Drive एक निशुल्क cloud storage sevices है जो users को अपनी file को store करना ,

तथा उसे access करने का अनुमति प्रदान करता है google driver file को online सुरक्षित रखने में सक्षम है ,

जो save  प्रकार के फाइल को दुनिया के किसी भी देश मे जाकर इसे access कर सकते है ।



निष्कर्ष


हमें उम्मीद है कि google drive क्या है उसे कैसे इस्तेमाल करें इसका पूरा जानकारी हिंदी में आसान शब्दों में लिखने का प्रयास किए हैं,

 Google Drive से जोड़ी सभी जानकारी को इसमें एकत्रित किए हैं ,

हमें आशा है कि यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा यदि कोई शब्द समझ में नहीं आ रहा है तो आप हमें बताइए मैं उसे फिर से आसान शब्दों में अपनी भाषा में लिखने का प्रयास करूंगा ,

हमें जरूर बताएं की यह लेख आपको कैसा लगा, अवश्य कमेंट करके,

दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें।








Post a Comment